Sunday, September 22, 2024
Breaking News

शि़क्षा से जलता ज्ञान का दीप -राजेश दिवाकर

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। बच्चे ही देश का स्वर्णिम भविष्य होते है। और शिक्षक स्वर्णिम भविष्य का निर्माता होता है। सेवानिवृत्त के बाद तो दायित्व और भी बढ़ जाते है। क्योकि विद्यालय के बाहर फैली सामाजिक विकृति और पनपते दुराचार की समाप्ति के लिए समाज को जागृत करने का काम ऐसे ही अवकाश प्राप्त शिक्षक ही कर सकते है। जो दीप्तमान सूर्य की तरह ज्ञान की उजाला चारों और फैलाते है।
ये उद्गार मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद भाजपा सांसद राजेश दिवाकर ने सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज के शिक्षकों के विदाई समारोह में व्यक्त किए। शनिवार को सासनी विद्यापीठ इंटर कालेज में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रधानाचार्य पद से सेवा निवृत्त हुए डा. प्रमोद उपाध्याय शिक्षक रमेश रावत,एंव विद्यालय के निष्ठावान कर्मचारी लेखराज को विद्यालय स्टाफ द्वारा सम्मानित कर भावभीनि विदाई दी गई। कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य ने स्वर विस्तारक यंत्र व दस हजार रुपए विद्यालय को भेंट किए। वही लेखपाल ने विद्यालय को इन्वेटर बैट्ररी समर्पित कर कार्यक्रम की गरिमा बढाई। कार्यक्रम का संचालन क्रमल वाष्र्णेय व अध्यक्षता डी. पी. उपाध्याय द्वारा की गई।

Read More »

विधायक जसराना ने सुनी तहसील दिवस में समस्याएं

संबंधित अधिकारियों को दिए समाधान के आदेश
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना के तहसील दिवस में अधिकारियों के साथ जसराना विधायक ने समस्यायों को सुना। कई समस्यायों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। वहीं अधिकारियों से कहा कि तहसील दिवस में शिकायतों पर मार्क तो किए जा रहे हें लेकिन उनका निस्तारण नहीं हो रहा है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का निस्तारण प्रमुखता से एवं गुणवत्ता के आधार पर करें।
तहसील दिवस में ओसपाल पुत्र रामवीर सिंह निवासी जेडा झाल थाना एका ने कहा कि गुंडागर्दी एवं दबंगई के दम पर गांव के ही एक दबंग ने एक सरकारी नल को बाउंडीबाल में कर लिया है। जलदेवी निवासी चिडरई ने कहा कि उसके भतीजे ने उससे 40 हजार रुपए लिए थे लेकिन दे नहीं रहा है। रामपाल निवासी फरिहा ने कहा कि प्रार्थी के खेत पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। बडा गांव निवासी पार्वती पत्नी चम्पाराम ने कहा कि उसका न तो राशन कार्ड बना है और न ही उसे पेंशन मिल रही है। बुजुर्ग महिला को सरकारी सहायता न मिलने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विधायक ने लेखपाल पवन कुमार एवं पूर्ति निरीक्षक एसपी सिंह को दो दिन के अंदर राशन कार्ड बनाने के साथ पेंशन की पक्रिया शुरु करने का आदेश दिया। अगर महिला को दो दिन में राशन कार्ड नहीं मिला तो खुद अधिकारियों की शिकायत करेंगे। वहीं खेरीएमा निवासी श्रीनिवास ने बताया कि तहसील में फर्द लेने आ रहे थे कि तभी पार्किंग ठेकेदार ने उससे बाईक खडी करने के 50 रुपए मांगे। न देने पर उसने गाली गलौज करने के साथ धक्का दिया। वहीं उसने हेलमेट छीन लिया है।

Read More »

अवैध रूप से ठेकेदार के कर्मचारी बसूल रहे है धनराशि

विद्युत अधिकारी ने कहा जनता से किसी प्रकार का नही लिया जा रहा है पैसा
केबिल निशुल्क विभाग द्वारा डाली जा रही हैै – अधीक्षक अभियंता सुनील कुमार
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। दक्षिण क्षेत्र पेमेश्वर गेट स्थित मालवीय नगर में विद्युत विभाग द्वारा केबिल बदलवाने का कार्य ठेकेदार द्वारा कराया जा रहा है। ठेकेदार के कर्मचारी क्षेत्रीय लोगो से अवैध बसूली के साथ अतिरिक्त केबिल का भार उनके ऊपर डालने का कार्य कर रहे है। जिसका क्षेत्रीय लोगो ने जमकर विरोध किया। वही विभागीय अधिकारी ने जाॅच कर कार्यवाही का अश्वासन भी दिया है।
बताते चले कि शहर में बिजली चोरी की घटनायें लगभग विभाग के अनुसार 60 प्रतिशत की जा रही है। जिसको रोकने के लिए विभाग द्वारा मोटी केबिल डाने का कार्य चालू कर दिया गया है। जिसको ठेका प्राईवेट लोगो को दिया गया। इसी क्रम में विगत तीन चार दिन से रोहित शर्मा नामक ठेकेदार की टीम मालवीय नगर में मीटर से सील तोडकर पुरानी विद्युत केविल को हटाकर मोटी केबिल डालने का कार्य कर रहे है। जो कि मीटर सील लगाने के नाम पर 50 से 200 रूपये तक घरों से बसूले जा रहे है। वही केविल को सडको पर ही छोड कर उनमें करंट को भी दौडा दिया गया। जिससे क्षेत्रीय लोगो में काफी रोष देखा गया। विद्युत विभाग के लोगो के खिलाफ आज सुबह क्षेत्रीय लोगो ने नारे बाजी करते हुए विरोध प्रकाट किया। विरोध करने वालों में मनोज कुमार ने बताया कि उनके मकान की दूरी पोल से मात्र पांच मीटर है जबकि सील फार्म पर 30 मीटर केबिल डालना दर्शाया गया है। यह एक व्यक्ति की शिकायत नही दिनेश , गौरव, बन्टी, मुन्नी देवी, नत्थोदेवी आदि अन्नो पण्डित, अनिल दीपचन्द्र कुशवाह आदि दर्जनों लोगो की शिकायत थी कि पोल से दरवाजे की दूरी मात्र 10 से 20 मीटर है लेकिन अधिकाश लोगो की सीट फार्म पर 30 से 45 मीटर केबिल डालना दर्शाया गया है।

Read More »

विधायक ने किया शिकायत पर स्थलीय निरीक्षण, मिली खामी लगायी फटकार

चकिया, चन्दौलीः दीप नारायण यादव। भाजपा सरकार प्रदेश मे चल रहे विकास कार्यो पर कितनी संजीदा है इसकी बानगी मंगलवार को बन रहे लेवा वाया इलिया मार्ग पर देखने को मिली। बता दें कि भारत सरकार के गृह मंत्री राजनाथ सिंह के पहल पर उक्त मार्ग का 19 कि0मी0 लम्बा चैडीकरण का काम लोक निर्माण विभाग द्वारा कराया जा रहा है। जिसमें स्थानीय विधायक शारदा प्रसाद को ग्रामीणों द्वारा शिकायत मिली की विभाग द्वारा सड़क चैडी करण का काम अनियमितताओं के साथ मानक के विरुद्ध आनन फानन मे कराया जा रहा है जिस पर विधायक जी ने मौके पर पहुच कर उक्त शिकायत की जांच की तो उन्हें भी गिट्टी के साइज व पत्थर के किस्म में अनियमितता समझ में आयी। जिस पर उन्होंने वही मौजूद विभाग के एई को जम कर फटकार लगायी तथा गट्टी के सेम्पल को जांच में भेंजने की भी बात कही। बता दें कि उक्त मार्ग के लिए 32करोड़ का इस्टीमेट बना हुआ है। विधायक जी ने बताया कि अगर सही काम कराया गया तो यह मार्ग वर्षो तक चलेगा। उन्होंने कहा कि यहां लगने वाली गिट्टी सुकृत से मगांनी थी लेकिन यह गिट्टी अहरौरा के पहाड़ की प्रतीत होती है जिसकी दर भी सस्ती है।

Read More »

एसी/एसटी. एक्ट में बदलाव के फैसले पर नही रुक रहा आन्दोलन

चकिया, चन्दौलीः जन सामना ब्यूरो। अनुसूचित जाति / अनु0 जनजाति के उत्पीड़न को रोकने के लिए बने कानून एसी.एसटी एक्ट में उच्चतम न्यायालय द्वारा 20मार्च को अनु0 जाति /अनु0 जनजाति के कर्मचारियों पर गैर अनुसूचित जाति द्वारा उत्पीड़न करने पर एफआईआर दर्ज न करने तथा अभियुक्तों को गिरफ्तार न करने के फैसले के सम्बन्ध में विधान सभा चकिया के दलित अधिवक्ताओं द्वारा उक्त फैसले के विरोध में प्रदर्शन किया गया तथा प्रदर्शन के माध्यम से भारत सरकार से मांग की गयी कि पुर्नविचार याचिका दाखिल करके विरोधी आदेश को निरस्त किया जाये। अधिवक्ताओं ने इस आशय का एक पत्र महामहिम राष्ट्रपति को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौपा। ज्ञातव्य हो कि दलित आन्दोलन कई राज्यो में हिंसक रुप ले लिया है। सोमवार से किये जा रहे प्रदर्शन ने कई प्रान्तों को अपने आगोश मे ले लिया है जिसमें अब तक कई लोगो को अपने जान से भी हाथ धोना पडा है। अधिवक्ताओ ने यहा इस फैसले के विरोध में लामबन्द होकर नारे लगाते हुए दोपहर में नगर भ्रमण भी किया तथा बाद में उपजिलाधिकारी को एक पत्रक भी सौपा।

Read More »

तहसील दिवस में सुनीं शिकायतें

हाथरसः जन सामना। अपर जिलाधिकारी रेखा एस0 चैहान कि अध्यक्षता में आज सासनी में आयोजित तहसील समाधान दिवस में जनसमस्याओं की सुनवाई करके समस्याओं का निस्तारण किया। अपर जिलाधिकरी रेखा एस0 चैहान ने क्षेत्रीय जनसमस्याओं को गंभीरता से लेकर उनका गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने के लिये अधिकारियों को कडे निर्देश दिये। तहसील समाधान दिवस में दर्ज 178 प्रार्थना पत्रों मंे से 06 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत दी गई।
अपर जिलाधिकारी ने जनसमस्याओं के निस्तारण में कोताही न बरतने के लिये अधिकारियों को आगाह किया और कहा कि लापरवाही मिलने पर जिम्मेदार लोगों के विरूद्ध सख्त एक्शन लिया जायेगा। उन्होंने शासन की अपेक्षा के अनुसार जिले में जनसमस्याओं के समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिये संवेदनशील रवैया अपनाकर पीडित लोगों को राहत पहुंचाने के लिये अधिकारियों से स्पष्ट अपेक्षा की। अपर जिलाधिकारी ने सभी प्रार्थनापत्र को अधिकारियों को संदर्भित कर गुणवत्ता सहित एक सप्ताह में निस्तारण करके पीडित लोगों को राहत पहुॅचाने हेतु कडे निर्देश दिये।
इस मौके पर विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाकर लोगों को विभागीय योजनाओं के बारे में जानकारी दी गयी। वृद्धावस्था, विधवा, विकलांग पेंशन योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही पात्र लोगों को फार्म उपलब्ध कराये गये। कृषि, उद्यान, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किसानों को आधुनिक ढंग से खेतीबाडी करने, फसल उत्पादन में वृद्धि हेतु वैज्ञानिक तौरतरीके अपनाने तथा पशु चिकित्सा विभाग द्वारा पशुओें में होने वाले रोगों तथा उनके निदान हेतु आवश्यक उपायों के बारे में पशुपालकों को जानकारी दी गयी।

Read More »

विद्युत समस्यों को लेकर एमएलसी ने दिया अधीक्षण अभियन्ता को ज्ञापन

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। समाजवादी पार्टी के सदस्य विधान परिषद ने अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने विधान परिषद में उठायी जनपद की विद्युत समस्यों का विवरण दिया साथ ही तत्काल प्रभाव से समस्यों को निस्तारण करने की माॅग भी की गयी।
समाजवादी पार्टी के एमएलसी डा0 दिलीप यादव के नेत्त्व में आज दर्जना सपा नेताओं के साथ लेबर कालौनी स्थित विद्युत कार्यालय पहुचे। जहां अधीक्षण अभियन्ता सुनील कुमार को एक ज्ञापन सौपा जिसमें उन्होने जनपद के ग्राम जलोपुरा, फिरोजाबाद राकेश पुत्र अशर्फी लाल हबलदार सिंह एव मुरारीलाल आदि लोगोे के मकान के ऊपर से निकल रही पाॅवर लाइन जर्जनर तार आदि समस्यों को तत्काल सही कराने, टूण्डला ब्लाक फिरोजाबाद ब्लाक क्षेत्र में टयूबैल कनेक्शन बिल अधिक आना। आपूर्ति बराबर न मिला। शहर के बिजली चैकिंग के नाम पर अराजक तत्ब विभाग की मिली भगत से घरों में घुस कर डरा धमकारक पैसे बसूलने का काम आदि को बन्द कराया जाये। मटसैना क्षेत्र में फरौल फीडर के अन्तर्गत शेरपुर से सौराम गढ़ी के बीच दतावली फीडर के अन्तर्गत हरदासपुर खेरिया कन्दरपुर फीडर जर्जर तारों के कारण होने वाली घटनाओं को रोका जाये।

Read More »

तहसीलों में दो दिवसीय लोक कल्याण मेला शुरू

तहसील सदर में आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का शुभारंभ मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने फीता काटकर किया
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार के सफल एक वर्ष पूर्ण होने पर शासन के निर्देशानुसार दो दिवसीय लोक कल्याण मेले का आयोजन जनपद के सभी तहसीलों के प्रागढ़ में किया जा रहा है। अकबरपुर तहसील में आयोजित दो दिवसीय लोक कल्याण मेला-एक साल नई मिसाल का उद्घाटन/शुभारंभ कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने फीता काटकर किया। मेले के उद्घाटन के समय आईजी जोन कानपुर आलोक सिंह, विधायक प्रतिभा शुक्ला, डीएम राकेश कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक रतन कान्त पाण्डेय ने भी उपस्थित थे, मण्डलायुक्त, आईजी जोन कानपुर, विधायक, जिलाधिकारी, एसपी ने दो दिवसीय लोक कल्याण मेले में विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये विकास संबंधी स्टालों का निरीक्षण किया एवं संबंधित विभागों से उनके द्वारा चलायी जा रही योजनाओं की भी जानकारी ली। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने श्रम विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग, स्वास्थ्य विभाग आदि विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सरकार द्वारा प्रत्येक तहसील, ब्लाक, जनपद स्तर पर दो दिवसीय लोक कल्याण मेला लगाने का उद्देश्य सरकार द्वारा एक वर्ष में जो कल्याणकारी, लाभ परक कार्य किये गये है उनको जनमान्य को परिचित कराना तथा योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाना है। सरकार के एक वर्ष एक साल नई मिसाल कार्यक्रम के दौरान प्रदेश में कृषि, सहकारिता के क्षेंत्र में, पशुपालन एवं बागवानी के कार्यक्रमों पर सरकार द्वारा कानून व्यवस्था में सुधार, शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत मिशन, उज्जला योजना, मुख्यमंत्री सम्रग विकास योजना, विद्युतीकरण, सौभाग्य योजना, एलईडी बल्ब का वितरण, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सेवा का विस्तार, पारदर्शिता के प्रतिमान स्टाम्प एवं रजिस्टेªशन, खाताधारकों के लिए सुगम तकनीकी, कृषक दृघटना बीमा योजना, सम्पूर्ण समाधान दिवस, भू-मानचित्रों का डिजिटाइलेशन, दिव्यांगजन सशक्तीकरण, पिछड़ा अल्पसंख्यक, दिव्यांगजन कल्याण, दुग्ध विकास, सहकारिता आदि क्षेत्रों में बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की गयी है तथा समाज के सभी वर्ग सबका विकास सबका साथ लेकर विशेष ध्यान आकर्षित किया गया है। विधायक प्रतिभा शुक्ला, जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी तहसीलों में आयोजित लोक कल्याणकारी मेले का आयोजन किया जा रहा है इसका उद्देश्य सरकार की एक वर्ष की उपलब्धियों से जनसामान्य को अवगत कराना है। लोक कल्याण मेले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा निःशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर आमजन का परीक्षण के साथ ही डायबिटिक, बीपी, बजन आदि का परीक्षण भी किया गया।

Read More »

आदेशों को दरकिनार कर खोले गये विद्यालय

नहीं दिखा सरकारी आदेश का असर
शिक्षाधिकारी भी ऐसे मामलों में कार्रवाई से कतराये
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जसराना में सरकारी आदेशों को दरकिनार करते हुए विद्यालय को खोला गया। ग्रामीण क्षेत्रों में निजी स्कूल चलते रहे। निजी स्कूल के संचालकों को केवल प्रवेश के नाम पर खोलने से मतलब रहां बच्चों की सुरक्षा के प्रति उदासीनता रही। वहीं शिक्षाधिकारी भी ऐसे मामलों में कार्रवाई करने के नाम से कतराते हैं।
पूरे देश में चल रहे दलित आंदोलन को देखते हुए सरकार ने मंगलवार को स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया। आदेश के बाद सरकारी विद्यालयों के साथ शहरी क्षेत्र के विद्यालय बंद रहे। जबकि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय खुले रहे। जसराना के अतुर्रा में रोज वैले एकेडमी खुला हुआ था। दिन में 11 बजे बच्चें बाहर खेल रहे थे। एक अध्याकिा उन्हें स्कूल के अंदर ले जा रही थी। एक बच्चे के द्वारा देरी करने पर उसने बच्चे का कान पकड लिया और उसे अंदर ले गई।

Read More »

मंडलायुक्त, आईजी व डीएम ने फरियादियों की समस्याओं को सुना

मण्डलायुक्त ने वृद्ध महिला को आगे कर उसकी फरियाद सुनी, वृद्ध महिला बोली बउवा जांच कराईलो मण्डलायुक्त ने कहा कि माता जी परेशान न हो समस्या का शीघ्र निस्तारण करा दिया जायेगा
कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। तहसील अकबरपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर कानपुर मण्डल के मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह, डीएम राकेश कुमार सिंह ने शामिल होकर फरियादियों को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये।
तहसील अकबरपुर में मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा, आईजी कानपुर जोन आलोक सिंह ने तहसील में आयोजित तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता से करना सुनिश्चित करे। उच्च अधिकारियों द्वारा 200 से अधिक फरियादियों की समस्याओं को संवेदनशीलता के साथ सुना। मण्डलायुक्त सुभाष चन्द शर्मा ने 85 वर्षीय वृद्ध महिला को लाइन से अलग बुलाकर पूछा माता जी क्या बात हो गयी है इस पर वृद्ध महिला ने कहा कि हमने आधी जमीन जिसको बेची है अब वह व्यक्ति पूरी जमीन कब्जा करने की कोशिस कर रहा है, जमीन पर घूरा आदि भी जबरदस्ती डाल रहा है बउवा चाहो तो जांच कराईलो दूध का दूध पानी का पानी अलग हो जहिये, इस पर मण्डलायुक्त ने एसपी और सीओ को निर्देश दिये कि प्रकरण की जांच करें जो इस तरह का कार्य कर रहा है उस पर ऐसी नियमानुसार कार्यवाही करे ताकि वह भविष्य में सबक ले। पातेपुर की महिला ने फरियाद करते हुए कहा कि उसको उसके पति को विगत माह एक नेता ने लात घूसो से मारकर अधमरा कर जिससे अस्पताल ले जाने पर उसकी मृत्यु हो गयी। कई बार प्रार्थना पत्र दिया कोई कार्यवाही नही हुई। मौके पर जाकर जांच कर कार्यवाही करें। अकबरपुर की नेहरू नगर की 7 महिलाओं ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसके घर के पास दो दिन पूर्व किसी ने देशी शराब की दुकान खोल ली है शराब पीने वाले आये दिन बबाल करते है तथा अराजकतत्वों का जमावड़ा भी लगा रहता है। उक्त दुकान को अन्य जगह खुलवाई जाये इस पर आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये गये कि प्रकरण को गंभीरता से लेकर जांच कर नियमानुसार कार्यवाही की जाये। अकबरपुर से आयी एक सास बहू ने प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि उसका ससुर और उसका पति दोनो ही गलत संगत में पडे है तथा परिवार की जमीन बेच रहे है इससे पहले वह पांच बीघा जमीन बेच चुके है। कुछ दिन पहले वह किसी केस में बन्द भी हो गये थे पुलिस ने उन्हें छोड दिया अचल सम्पत्ति नष्ट न हो तथा परिवार बदहाली पर न आये इसको रूकवाकर ससुर और पति पर कार्यवाही की जाये। इस पर निर्देश दिये गये कि जांच कर कार्यवाही करें। शहजादपुर के एक व्यक्ति ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि वह निजी शौचालय बनवा रहा है परन्तु दबंग बनने नही दे रहे है इस पर मण्डलायुक्त ने बीडीओ को निर्देश दिये कि जांच कर कार्यवाही करें। एक महिला फरियादी ने फरियाद करते हुए बताया कि उसका पति उसको जंजीरांे से मारता पीटता है समझाने पर किसी की बात नही मानता है। एक जगजीवनपुर की दो महिलाओं ने कहा कि राशन नही मिल रहा है, सरवनखेडा की एक महिला ने प्रधानमंत्री आवास योजना हेतु आवास की मांग करते हुए कहा कि उसका मकान कच्चा है।

Read More »