लखनऊ। राजधानी के थाना महानगर के अंतर्गत शनिवार को अकबर नगर द्वितीय बंधे के किनारे एवं नाले के किनारे झोपड़ी बनाकर रह रहे 150 से अधिक मज़दूर,रिक्शा चालक, घरेलू कामगार,पत्थर कारीगर मज़दूरों के घरों की महिलाओं एवं बच्चों में गर्म कम्बल,बिस्कुट एवम नमकीन का वितरण किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे अल्पसंख्यक कल्याण विभाग उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक आर पी सिंह के द्वारा वितरण किया गया। क्षेत्र की सामाजिक कार्यकर्ता सुमन पाण्डेय की अगुवाई में वितरण होना निश्चित हुआ था। गर्म कम्बल वितरण में मुख्य रूप से राम सागर सेवा समिति से शिव दयाल, आचार्य श्याम सहगल, सुरेश जैसवाल, ब्रिजेन्द्र बहादुर मौर्या, मीना बिष्ट, काजल पाण्डेय, स्नेह बिंदल, एवं विनय रहे। वितरण व्यवस्था में स्थानीय चौकी इंचार्ज राजमणी यादव, बीट आरक्षी जगपाल सिंह एवम कॉन्स्टेबल रघुवर का विशेष सहयोग रहा।
Read More »कुपोषित होते जा रहे शिक्षण संस्थान
जी हाँ ,मैं किसी सरकारी शिक्षण संस्थान की नहीं बल्कि छोटे-मोटे निजी विद्यालयों की बात कर रही हूँ l गत लगातार दो वर्षों से कोरोना अपना रंग दिखा रहा है, नए-नए तरीकों से परेशान कर रहा है l जब शुरुआत कोरोना नमक वैश्विक महामारी की लहर तो उसके साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में में भी जबरदस्त बदलाव देखने को मिला l जहां बच्चों को मोबाइल से दूर रहने की हिदायत दी जाती थी और शिक्षकों को कक्षा में मोबाइल फोन का इस्तेमाल वर्जित था ,वही ऑनलाइन क्लास नामक तत्व संजीवनी बूटी बनकर सामने आया। ऑनलाइन कक्षा चलना विकल्प तो बहुत अच्छा था । हम ऐसे कक्षाओं के परिचालन की कभी परिकल्पना किया करते थे । और चाह कर भी हम इस तरह के प्रयोग में वर्षों लगा देते शायद ,लेकिन समय और परिस्थितियों ने सब कुछ तुरंत ही कर दिया । शिक्षा जगत में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से एक बदलाव भी आया बच्चों और शिक्षकों के पास स्मार्ट फ़ोन होना अनिवार्य हो गया ।
Read More »ससुराल में प्रताड़ित हुई महिला ने न्याय के लिए कोतवाली में दी तहरीर
ऊँचाहार/रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। कोतवाली क्षेत्र के सरपतहा निवासी महिला ने ससुरालीजनों पर मायके में आकर दहेज की खातिर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।गाँव निवासी पूजा देवी की शादी प्रतापगढ़ जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के कोराली गांव में हुई है।जिसका आरोप है कि आये दिन ससुरालीजन उसके साथ दहेज की खातिर मारपीट करते हैं।
Read More »मकर संक्रांति पर गंगा तटों में स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालु
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। मकर संक्रांति के अवसर पर शनिवार को क्षेत्र के गंगा तटों पर आस्था का सैलाब उमड़ा। कड़ाके की भीषण ठंड में लोगों की भारी भीड़ गंगा तटों पर जमा हो गई। स्नान दान का सिलसिला दोपहर बाद तक चलता रहा।आज दिनांक 15 जनवरी 2021 को दक्षिण वाहिनी मां गंगा गोकर्ण ऋषि की तपस्थली गोकना घाट पर कड़ाके की ठंड के बावजूद मकर संक्रांति के शुभ अवसर पर तहसील प्रशासन व पुलिस प्रशासन की देखरेख में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान कर पूजा अर्चना करके पुरोहितों को दान दक्षिणा दिया। ऊंचाहार क्षेत्र के गंगा घाट गोकना सहित ,पूरे तीर ,कोटरा बहादुर गंग में भी शनिवार सुबह से ही भीड़ एकत्र होना शुरू हो गई।
Read More »रैन बसेरा, गौवंश आश्रय स्थल एवं टीकाकरण शिविरों का नोडल अधिकारी ने किया निरीक्षण
फिरोजाबाद। शुक्रवार को न्यायिक राजस्व परिषद के सदस्य एवं जनपद के नोडल अधिकारी सुधीर एम. बोबडे़ ने अपने तीन दिवसीय जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान अस्थाई गौवंश आश्रय स्थल सन्दलपुर, प्राथमिक विद्यालय इन्दुमई में कोविड-19 टीकाकरण शिविर एवं रैन बसेरों, अलाव, गौआश्रय स्थलों आदि का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को जाना और उपस्थित अधिकारियों को मौके पर ही दिए आवश्यक दिशा निर्देश।उन्होंने सबसे पहले शिकोहाबाद स्थित राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत निर्मित शहरी बेघरों के लिए स्थायी आश्रय भवन का निरीक्षण किया।
ट्रेन से कटकर शराबी युवक की मौत
फिरोजाबाद। थाना लाइनपार क्षेत्र नई आबादी के समीप रेलवे लाइन से कटकर एक युवक की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची इलाका पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना लाइनपार क्षेत्र नई आबादी के समीप रेलवे लाइन पर आज सुबह एक युवक का शव लोगों ने पडा देखा, कुछ ही देर में लोगों को हुजूम लग गया।
Read More »दिव्यांगों को मतदान व पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। छारबाग स्थित क्षेत्रीय वन अधिकारी रेंज कार्यालय परिसर में दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से आये हुए दिव्यांगों को मतदान व पर्यावरण के साथ-साथ कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। इस दौरान जनआधार कल्याण समिति संस्थापक के पिता स्व.हरिश्चन्द्र शर्मा की स्मृति में कम्बल, सेनेटाइजर व मॉस्क का वितरण किया गया।कार्यक्रम का शुभारम्भ प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी प्रभाग वीरेन्द्र कुमार सिंह ने फीता काटकर, तहसीलदार सदर सुरेन्द्र कुमार सिंह एवं ब्रांड एंबेसडर स्वीप कल्पना राजौरिया ने वृक्ष पर रेड टेप बांधकर किया।
सूर्य नमस्कार का कराया अभ्यास
फिरोजाबाद। आजादी का 75 वा अमृत महोत्सव के अंतर्गत मकर संक्रांति और सूर्य उपासना के महापर्व के उपलक्ष में 14 जनवरी को आयुष मंत्रालय के साथ मिलकर योगाचार्य अंकित वर्मा के द्वारा विश्व में होने वाली इस महामारी से बचने के लिए और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन सूर्य नमस्कार का अभ्यास कराया गया था। योगाचार्य अंकित वर्मा ने सूर्य नमस्कार से शरीर में होने वाले लाभों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूर्य नमस्कार से शरीर में लचीलापन लाता है वजन को कंट्रोल करता है। शारीरिक दुर्बलता से छुटकारा और हड्डियों को मजबूत करता है। तनाव, कब्ज, अनिद्रा, उच्च रक्तचाप, डायबिटीज जैसी निम्न बीमारियों में लाभ देता है।
तिलकुटी की मिठास के साथ मनाया गया मकर संक्रंति पर्व
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में मकर संक्रति का पर्व बडे ही धूमधाम के साथ मनाया गया। मकर संक्रति पर जगह-जगह खिचडी वितरण का आयोजन किया गया। वही इस दिवस दान की महिमा को देखते हुये लोगो ंने जरूरतमंद लोगों दिल खोल कर दान देकर पुन्या आर्जित किया। सूर्यदेव के मकर राशि में प्रवेश करने पर सुहागनगरी के लोगों ने सूर्य देव को अर्ध्य देकर मकर संक्राति का पर्व बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर सुहाग नगरी में सुबह से लेकर शाम तक सामाजिक लोागों के द्वारा खिचडी वितरण का आयोजन किया। घरों में महिलाओ ने पूजा अर्चना कर तिलकुटी, वस्त्र, तिल आदि का दान देकर मकर संक्रति का त्योहार मनाया।
जरूरतमंदों को बांटे कम्बल
फिरोजाबाद। रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा असहाय व जररूतमंदों को शीत लहर बचाव हेतु रात्रि में कम्बल वितरण किये गये। इस अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के महासचिव विश्व विमोहन कुलश्रेष्ठ, रक्तवीर अमित गुप्ता संयोजक यूथ व रक्तवीर समिति इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी ने कहा कि असहाय व जररूत मंदों की सेवा सच्ची मानवसेवा नर नारायण सेवा है इससे बढ़कर कोई भी मानवसेवा कार्य नही है। इस गलनभरी सर्दी में इन असहाय, बेसहारा, निराश्रितों व जरूरतमंदों के गर्म कम्बल की व्यवस्था वास्तव मे ही पुनीत कार्य है। इस दौरान नितेश अग्रवाल अनुपमा शर्मा, विकास पालीवाल, मनोज शर्मा, रीतेश आर्य, परमहंस तेनगुरिया, आस्था कुलश्रेष्ठ, आकांक्षा कुलश्रेष्ठ आदि मौजूद रहे।