फिरोजाबाद। राष्ट्रीय युवा वाहिनी गो प्रकोष्ठ की टीम द्वारा जिला उपाध्यक्ष नरेश शंखवार के नेतृत्व में शनिवार को करबला गली नं.10 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री का पुतला दहन किया गया। जिसमें पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। हिंदूवादी नेता प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. हृदेश शर्मा ने कहा पाकिस्तान के सिंध प्रांत के जिला रहिमन नगर के शहर भोग शरीफ के कट्टरपंथियों द्वारा अल्लाह हो अकबर के नारे लगाते हुए भगवान श्रीगणेश के मंदिर को तोड़कर आग लगा दी गई। मंदिर के अंदर विराजमान देवी देवताओं की मूर्ति को खंडित कर दिया गया। पाक के पीएम इमरान खान व सरकार की शह पर वहां पर रह रहे हिंदू परिवार के साथ अमानवीय व्यवहार करके उनके ऊपर अत्याचार कर रहे हैं। हिंदू बहन बेटियों के साथ जबरदस्ती धर्मांतरण कराकर उनके साथ निकाह कर रहे हैं। अभी हाल में सिंधु प्रांत में 60 हिंदू परिवारों का जबरन धर्म परिवर्तन कराया गया।
नौ को केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार कांग्रेसी
फिरोजाबाद। अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी की महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी व प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर अगस्त क्रांति पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी कांग्रेस महानगर अध्यक्ष हाजी साजिद वेग, एआईसीसी सदस्य प्रकाशनिधि गर्ग ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए दी। उन्होंने कहा कि नौ अगस्त को देश के स्वतंत्रता आंदोलन के इतिहास में एक ऐतिहासिक दिन के रूप में याद किया जाता है। गांधीजी के आह्वान पर देश की जनता ने काले शासन से आजादी के लिये अगस्त क्रांति के नाम से मशहूर अंग्रेजों भारत छोडो नामक आंदोलन चलाया था। हमे भी इस ऐतिहासिक दिन नौ अगस्त को 11 बजे से भाजपा की केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा देश व प्रदेश में लगातार बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, दिन-प्रतिदिन खराब होती कानून व्यवस्था एवं किसानों के मुद्दे पर विधानसभा स्तर पर चार किमी के भाजपा गद्दी छोड़ो मार्च का आयोजन करना है। ये मार्च रसूलपुर टंकी स्थित अंबेडकर पार्क पर डा. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला पहनाकर शुरू होगा।
किशोरियों एवं महिलाओं को वितरित किये सैनटरी पैड
फिरोजाबाद। कोमल फाउंडेशन, प्रोजेक्ट बाला व क्यूआरजी फाउंडेशन के सहयोग से माहवारी स्वच्छता जागरूकता एवं सैनेटरी पैड वितरण कार्यक्रम का आयोजन कबीर नगर पर किया गया। कार्यक्रम में किशोरियों एवं महिलाओं को माहवारी प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित जानकारी विस्तार से प्रदान की गई।
Read More »झमाझम बरसात से सुहागनगरी के सड़के हुई जलमग्न
लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत, युवाओं ने उठाया बारिश का आनंद
फिरोजाबाद। सुहागनगरी में देर शाम हुई बरसात से शहर की सड़के जलमग्न हो गई। चारो तरफ सड़कों पर जलभराव हो गया। जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं अचानक हुई बरसात से लोग सुरक्षित स्थान तलाशते दिखाई दिए। शाम लगभग चार बजे मौसम ने अचानक करवट बदल ली। तेज घटाओं के साथ झमाझम बरसात शुरू हो गई। तेज बरसात के कारण शहर की सड़कों पर जलभराव के हालत उत्पन्न हो गये। वहीं अचानक हुई बारिश से बचने के लिए लोग सुरक्षित स्थान तलाशते दिखाई दिए। किसी ने दुकानों की टीन शेड, किसी नगर निगम के बने रैन बसेरा में पनाह ली। वहीं कई लोग बारिश का आनंद लेते नजर आए। वहीं युवतियां भी बारिश का लुफ्त लेती नजर आई।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई 164 शिकायतें में से 12 का मौके पर हुआ निस्तारण
सदर तहसील में मण्डलायुक्त व आईजी एवं जसराना में डीएम-एसएसपी ने सुनी लोगों की फरियाद
फिरोजाबाद। शनिवार को तहसील सदर में संपूर्ण समाधान दिवस मण्डलायुक्त अमित गुप्ता व आईजी नवीन अरोड़ा तथा तहसील जसराना में जिलाधिकारी चंद्रविजय सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार शुक्ला ने जनता की समस्याओं को गम्भीरतापूर्वक सुना और सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। शनिवार को तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए मण्डलायुक्त अमित गुप्ता ने अवैध कब्जों से सम्बन्धित शिकायतों के सम्बन्ध में उपस्थित थानाध्यक्षों को सख्त निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों के पट्टे की भूमि एवं चकरोड, चारागाह तथा अन्य सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले भूमाफियों के विरूद्व एंटी भूमाफियां एक्ट की धाराओं में कार्यवाही करते हुए जेल भेजें।
बाढ़ पीड़ितों की दिया भोजन व तिरपाल

सपा की सरकार बनी, तो गरीबों को मिलेगी मुफ्त सुविधाएं:इंद्रजीत सरोज
सलोन,रायबरेली| समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव उत्तर प्रदेश सरकार के ताकतवर मंत्रियों में से एक रहे इंद्रजीत सरोज का सलोन आगमन पर सपा नेताओं ने जोरदार स्वागत किया।सपा के राष्ट्रीय महासचिव सरोज लखनऊ से प्रतापगढ़ जाते समय कुछ देर सलोन में रुक कर कार्यकर्ताओं से रूबरू हुए। मिशन 2022 के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि उत्तर प्रदेश के दलित,किसान,नौजवान,छात्र,विरोधी सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने के लिए सभी कार्यकर्ता जी जान से जुट जाएं एवं एकजुट होकर के अखिलेश यादव को पुनः उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाएं। सपा सरकार आने पर महिलाओं को समाजवादी पेंशन,युवाओं को लैपटॉप ,बेरोजगारों को रोजगार, किसानों को फ्री सिंचाई ,फ्री दवाई, फ्री पढ़ाई ,सपा सरकार मुहैया कराएगी। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य सपा नेता संतराम पासी, इरफान सिद्दीकी, मंसूर जाफरी इसरार हैदर,संतोष शुक्ला, मो.नासिर, शिव पूजन, कुलदीप शुक्ला,समेत पार्टी के तमाम नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे एवं सलोन विधानसभा की स्थित से अवगत कराया।
लूट के माल के सहित 03 अभियुक्त गिरफ्तार

मारपीट करके गंभीर रूप से घायल कर देने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार
डलमऊ,रायबरेली| पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व तथा क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्रवाई के अंतर्गत आज दिनांक 7 अगस्त 2021 को थाना डलमऊ पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 224/2021 धारा 323,504,506,308 भादवि के वांछित अभियुक्त गण 1- सूरज पुत्र मोतीलाल निवासी ग्राम जोहवा नटकी थाना डलमऊ,2-अमर पाल पुत्र राम निवासी जोहवा नटकी थाना डलमऊ,जनपद रायबरेली के थाना क्षेत्र के चौहट्टा तिराहा से उप निरीक्षक रमेश चंद्र जायसवाल,आरक्षी हरेश कुमार,आरक्षी अरुण कुमार यादव के द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है।
आपरेशन आत्मरक्षा : एंटी रोमियो स्क्वाड ने चलाया अभियान
रायबरेली। पुलिस अधीक्षक रायबरेली श्लोक कुमार के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की एन्टीरोमियों टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र अन्तर्गत बस अड्डा,सार्वजनिक स्थानों, प्रमुख चौराहों, कस्बों, रेस्टोरेंट, मॉल, शोरुम, प्रमुख बाजारों, मन्दिर, शिवालयों आदि के आस.पास गश्त करते हुए चेकिंग की जा रही है । इस अवसर पर बिना कारण घूमने वाले लड़कों। शोहदों की चेकिंग की गयी साथ ही साथ टीमों द्वारा अपने.अपने थाना क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले गांव,कस्बे एवं सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं से उनकी सुरक्षा के सम्बंध में भी वार्ता की गयी एवं कोविड.19 संक्रमण के दृष्टिगत आमजन को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने,मास्क लगाने हेतु हिदायत दी गयी ।बालिकाओं/महिलाओं को उच्चाधिकारियों के नम्बर भी प्रदान किये गये।इस दौरान अनावश्यक रुप से घूम रहे युवकों से शपथ पत्र भरवाकर उन्हे उनके परिजनों को बुलाकर सुपुर्द किया गया।