फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी द्वारा रविवार को तीन आरक्षियों को निलंबित किया गया। बताया जाता है कि थाना रसूलपुर पर तैनात आरक्षी हरवीर सिंह, नकुल कुमार एवं लोकेश कुमार द्वारा एक व्यक्ति को अवैध रुप से हिरासत में लेकर मारपीट करने व रूपये लेने के आरोप में निलंबित किया गया है।
Read More »महिला थाना प्रभारी ने पति-पत्नी का कराया सुलहनामा
फिरोजाबाद। महिला थाना प्रभारी हेमलता सिंह की सूझबूझ द्वारा पति पत्नी व उनके घरवालों के विवाद को खत्म कराकर समझौता कराया गया। दोनों परिवारों द्वारा महिला थाना प्रभारी का आभार व्यक्त किया गया। जनपद में पुलिस महकमा अपराधियों की धरपकड़ को लेकर अभियान चला रहा है। जिससे अपराधी पुलिस के चंगुल में फंसते नजर आ रहे है।
Read More »नवरात्र के दूसरे मां ब्रह्मचारिणी की हुई पूजा अर्चना
फिरोजाबाद। नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की विधिविधान से पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओ ने मंदिरों में पहुंच मातारानी के दर्शन किए। देवी मंदिरों पर सुबह से लेकर देररात्रि तक भक्तों का सैलाब उमड़ा देखा गया। वहीं नेजा चढ़ाने जाने वाले भक्त भी नाच गाते हुये देवी मंदिरों पर पहुंचे। रविवार को नवरात्रि के दूसरे दिन मां ब्रह्मचारिणी की घरों में विधिविधान से पूजा अर्चना की गई।
Read More »गणपति सेवा समिति ने लगाया निःशुल्क खून जांच शिविर
फिरोजाबाद। गणपति सेवा समिति द्वारा सिविल लाइन फिरोजाबाद एवं विजन पैथ लैब मक्खनपुर के सहयोग से गणपति गार्डन, डीएम कंपाउंड, सिविल लाइन पर निःशुल्क खून जांच शिविर लगाया गया। जिसमें लोगों ने डायबिटीज, कोलेस्ट्रॉल, ब्लड ग्रुप, फूल बॉडी चेकअप आदि किया गया।
Read More »भाविप ने वृहद स्तर पर मनाया नवसंवत्सर
फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद् ब्रज प्रांत के आह्वान पर नगर की समस्त दसों शाखाओं द्वारा भारतीय नववर्ष के शुभ अवसर पर नवसंवत्सर कार्यक्रम का आयोजन वृहद स्तर पर नगर के प्रमुख चौराहों पर किया गया। भाविप की शाखाओं द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर केसरिया ध्वज लहराकर, ढोल नगाड़े बजाकर, राहगीरों को चंदन तिलक लगाकर, शीतल पेयजल, शर्बत एवं मिष्ठान वितरण करके नववर्ष का स्वागत किया और सनातन धर्म का व्यापक प्रचार-प्रसार किया। सभी नगर वासियों को नवसंवत्सर की शुभकामनाएं प्रेषित की। ब्रजप्रांत के महासचिव राहुल गर्ग, उपाध्यक्ष हरीश सुनेजा, कार्यक्रम संयोजक पुष्पेन्द्र कुमार गोयल, अतुल गर्ग, अतिरिक्त वित्त सचिव शैलेश अग्रवाल, गोविंद प्रसाद मित्तल ने एक टीम के रूप में शाखाओं द्वारा राधा कृष्ण मंदिर सदर बाजार से अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किए जा रहे कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर शाखा के पदाधिकारियों को भगवा साफा पहनाकर एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
बाल गुरुकुलों में नौनिहालों को मिलेगी निःशुल्क शिक्षा
फिरोजाबाद। नन्हे मुन्हे बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उद्देश्य से कोमल फाउंडेशन द्वारा इंडियन डेवलपमेंट फाउंडेशन मुंबई और आरबीएल बैंक के सहयोग से रविवार को टापा खुर्द में नारायण बाल गुरुकुल, ओझा नगर में सृष्टि बाल गुरुकुल, शांति नगर आसफाबाद में बलवीर बाल गुरुकुल, इंदिरा नगर में कशिश बाल गुरुकुल और शिकोहाबाद के नगला किला में अर्पित बाल गुरुकुल संचालित किए गए हैं। इन बाल गुरुकुलों में नन्हे-मुन्हे जरूरतमंद बच्चों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान कराई जाएगी।बाल गुरुकुलों का शुभारंभ कोमल फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं राज्य युवा पुरस्कार विजेता उत्तर प्रदेश सरकार अश्वनी कुमार राजौरिया, कोमल फाउंडेशन के संरक्षक जुगल गुप्ता, समाज सेविका अनुपम शर्मा व सौरभ लहरी द्वारा फीता काटकर किया गया।
व्यापार मंडल की बैठक में व्यापारियों की समस्याओं को लेकर हुआ मंथन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल की मासिक बैठक वर्धमान पैलेस आगरा गेट पर व्यापार मंडल महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में प्रांतीय उपाध्यक्ष कैलाश उपाध्याय व प्रांतीय मंत्री मदनलाल वर्मा ने कहा कि नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारियों से मिलकर व्यापारियों की वंचित आठ सूत्री मांग को उन्हें ध्यान दिया में लाया जाए। ताकि वह उसका समाधान कराएं। व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष अंबेश शर्मा ने कहा छह अप्रैल दिन बुधवार को प्रातः 11 जिलाधिकारी को एक लिखित रूप से ज्ञापन देकर अपनी वंचित सात सूत्री मांगों को याद दिलाया जाएगा। बैठक में सचिन गोयल, पारुल गुप्ता, रमाशंकर दादा, परशुराम लालवानी, अर्जिश उपाध्याय, चरित्र मोहन जैन आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का जनपद आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश सरकार के नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एंव सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह के प्रथम बार जनपद आगमन पर जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया। आशावाद चौराहे पर जिला प्रवक्ता व मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री पर्यटन एवं सांस्कृतिक ठा. जयवीर सिंह का फूल माला, पीत दुपट्टा पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। साथ ही आशावाद चौराहे पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का लखनऊ से आगरा जाते समय स्वागत किया गया। इस दौरान जिला संयोजक वृंदावन लाल गुप्ता, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, डा. एसपी लहरी, अनुभव माहेश्वरी बॉबी, दीपक गुप्ता काूल, प्रशांत गुप्ता, प्रमोद यादव, दीपक राठौर, रीतेश आर्य, अजय जाटव, निर्भय गुप्ता, जितेंद्र कुशवाह, हेमंत गुप्ता, योगेश गुप्ता, ब्रजेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, कन्हैया गुप्ता, चिराग गुप्ता, कौशल गुप्ता, आकाश गुप्ता, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।
बकाएदारों का कनेक्शन काटने पहुंचे संविदाकर्मी के साथ हुई मारपीट
ऊंचाहार/रायबरेली पवन कुमार गुप्ता। रोहनियां विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी विभागीय आदेश के बाद बकायदारों का कनेक्शन काटने गया था। तभी आरोप है कि आधा दर्जन लोगों ने उसके साथ मारपीट की है। पीड़ित ने कोतवाली में मामले की तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। विद्युत उपकेंद्र में तैनात संविदाकर्मी लाइनमैन माता प्रसाद गुरुवार को उसरैना गांव में बकायदारों को नोटिस देने के बाद विभागीय आदेशानुसार उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काट रहा था
Read More »छिनैती करने वाले बाइकर गैंग के साथ एसओजी व पुलिस टीम की हुई मुठभेड़
◊गंगा नदी के कटरी क्षेत्र में बदमाशों से हुई मुठभेड़ में एक को लगी गोली, एक फरार
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता। पुलिस और चेन स्नेचर गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी है। उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि उसका दूसरा साथी मौके से फरार हो गया है।
यह मुठभेड़ ऊंचाहार कोतवाली क्षेत्र के गंगा नदी के कटरी क्षेत्र के गांव पूरे कुशल के पास हुई है। ग्रामीणों के अनुसार खरौली सूची मार्ग पर जमुनापुर की ओर से आ रहे बाइक सवार दो लोगों का पीछा करते हुए पुलिस की तीन गाडियां अचानक पूरे कुशल गांव के सामने पहुंची कि तभी ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। इससे पहले कि ग्रामीण कुछ समझ पाते बाइक सवार एक व्यक्ति सड़क पर गिर गया जबकि उसका दूसरा साथी मौके से भाग गया। उसके बाद पुलिस ने घायल को उठा कर पुलिस के लोग अपने वाहन से लेकर मौके से चले गए। कुछ देर बाद पुलिस उसकी बाइक को भी ले गई। घायल को पहले ऊंचाहार सीएचसी ले जाया गया। जहां से उसे गंभीर दशा में जिला अस्पताल ले जाया गया है। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि चेन स्नेचर गिरोह से पुलिस की मुठभेड़ में मो. एजाज नामक चेन स्नेचर को गोली लगी है। वह फतेहपुर जनपद का निवासी है, उसका इलाज चल रहा है। उसके फरार साथी की तलाश में दबिश दी जा रही है। एसपी ने बताया कि घायल बदमाश का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
♦एसओजी के साथ दो कोतवाली की पुलिस थी शामिल
चेन स्नेचर गिरोह को लेकर पूर्व में हुई कई घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान करके पुलिस उनकी तलाश कर रही थी। इसमें मोबाइल नंबरों को सर्विलांस पर लगाकर भी उनका लोकेशन परख रही थी। इसी अभियान के तहत रविवार को पुलिस को सफलता मिली है। इस मुठभेड़ में एसओजी के साथ शहर कोतवाली और ऊंचाहार कोतवाली की पुलिस भी शामिल थी। इस आपरेशन का नेतृत्व एसओजी प्रभारी अमरेश त्रिपाठी कर रहे थे।
♦पुलिस को थी पूरी जानकारी,एक दिन पहले से की जा रही थी निगरानी
एसओजी को बदमाशों के बारे में पहले से पूरी जानकारी थी। पुलिस ने बदमाशों के आवागमन और उनकी गतिविधियों को पूरी तरह मुकम्मल कर लिया था। ग्रामीणों ने बताया कि पूरे तीर गंगा घाट पर बने पीपे के पुल के पास शनिवार शाम से ही एसओजी की जीप का आवागमन था। पुलिस को पुख्ता जानकारी थी कि बदमाश इसी रास्ते से आयेंगे। पुलिस की आशंका सही साबित हुई और जैसे ही बदमाशों ने रायबरेली जनपद में प्रवेश किया, पुलिस उनके पीछे लग गई थी। अंततः पुलिस को कामयाबी मिल गई ।
Read More »