फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा दुकानों से जबरदस्ती तमंचे के बल पर खरीददारी कर पैसे न देने व डकैती की योजना बनाते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। अभियुक्तो से कब्जे से तीन जींस, एक इनर, एक जैकेट, चार तमंचा 315 बोर नौ जिन्दा कारतूस व घटना में प्रयुक्त दो अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की है। अभियुक्तों के खिलाफ अभियोग दर्ज कर कार्यवाही की गयी।पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों के अतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के पर्वयेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी शिकोहाबाद के कुशल नेतृत्व में थाना शिकोहाबाद पुलिस टीम द्वारा चौकिंग संदिग्ध व्यक्ति वाहन के दौरान काशीराम कालौनी तिराहा के पास से कुल पांच अभियुक्तगणों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस ने चुनाव से पहले पकड़ी अवैध शस्त्र फैक्ट्री
फिरोजाबाद। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस ने अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया। पुलिस को मौके से सात देशी तमंचे, अधबने तमंचे और कारतूस बरामद हुए हैं। इन तमंचों को चुनाव के दौरान बेचने की तैयारी थी। एसपी ग्रामीण अखिलेश नारायन ने बताया कि थानाध्यक्ष एका नरेन्द्र कुमार शर्मा को सूचना मिली कि काली माता मन्दिर के पीछे ग्राम नगला कुण्ड एका क्षेत्र में अवैध तमंचे बनाए जा रहे हैं। इन तमंचों को चुनाव के दौरान गैर जनपदों में बेचा जाएगा। संभवतः इनसे चुनाव भी प्रभावित किया जाए। सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी करते हुए अवैध शस्त्र बनाने की फैक्ट्री की घेराबंदी कर दी।
Read More »जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान करने की दिलाई शपथ
फिरोजाबाद। मंगलवार को एस.आर.के डिग्री कॉलेज के प्रांगण में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा पोस्टर प्रतियोगिता एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, जिला विद्यालय निरीक्षक बालमुकुंद प्रसाद, बीएसए अंजलि अग्रवाल, तहसीलदार ने मा सरस्वती कि चित्र पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया।जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस भारतीय लोकतंत्र के लिए बहुत ही महत्व का दिवस है। भारत एक गणतांत्रिक देश बना उसके ठीक एक दिन पहले स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं मजबूत चुनाव आयोग की स्थापना हमारे लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है।
सभी लोग निर्भिक होेकर करें मतदान-डीएम
जिलाधिकारी ने अधिकारियों व कर्मचारियों को दिलाई मतदाता शपथ
फिरोजाबाद। जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी सुर्यपाल गंगवार के निर्देशन में पूरे जनपदभर में स्कूल, कॉलेज, महाविद्यालयों व सभी सरकारी कार्यालयों आदि स्थानों पर बारहवें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। जिलाधिकारी ने स्वंय कलेक्ट्रेट सभागार में प्रातः 11 बजे अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता शपथ दिलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया। उन्होने खडे़ होकर सभी को मतदाता शपथ दिलाते हुए कहा कि “हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगें।
बागला महाविद्यालय में मनाया उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव
हाथरस। सेठ फूलचन्द बागला महाविद्यालय में उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस महोत्सव मनाया गया। महोत्सव में एन.सी.सी. एवं एन.एस.एस. कैडेट एंव स्वयंसेवकों ने कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए प्रतिभाग किया।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डा. प्रो. महावीर सिंह छौंकर ने विद्यार्थियों के सम्मुख जनपद हाथरस एवं उत्तर प्रदेश के गौरवशाली इतिहास की जानकारी साझा की एवं उनको भविष्य के लिए शुभकामनायें दी तथा उत्तर प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले महापुरूषों के बारे में बताया।
Read More »मतदाताओं को मतदान के लिये किया जागरूक
हाथरस। स्वीप कार्यक्रम के अन्तर्गत साहब सिंह इंटर कॉलेज दरियापुर में 78 हाथरस विधानसभा बूथ संख्या 60 और 61 के मतदाताओं को जागरूक किया गया। इसी क्रम में लव-कुश इंटर कॉलेज ततारपुर के प्रधानाचार्य एवं स्टाफ द्वारा राष्ट्रीय मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। दौलतराम बारहसैनी इंटर कॉलेज की टीम ने हाथरस विधानसभा-78 के बूथ संख्या 354 के मतदाताओं को विधानसभा चुनाव में शत-प्रतिशत मतदान करने के लिए आग्रह किया और जागरूक किया।
Read More »जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयन्ती मनाई
हाथरस। ऑल इण्डिया महापदमनन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन के तत्वावधान में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व कर्मयोगी, स्वतन्त्रता सेनानी, नन्द समाज के मसीहा जननायक कर्पूरी ठाकुर की 98 वीं जयन्ती शिव कॉलोनी स्थित संतोष वैद्य के आवास पर एसेसिएशन के अलीगढ़ मण्डल अध्यक्ष सूरजपाल सिंह नेताजी के नेतृत्व में मनाई गई।सूरज पाल सिंह नेता ने कर्पूरी ठाकुर के छविचित्र पर माल्यार्पण कर उनके जीवन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि कर्पूरी ठाकुर साहब ऐसे नेता थे, जिन्होंने मुख्यमंत्री जैसे उच्च पद पर रहते हुए सादा जीवन जिया।
Read More »आवकारी टीम द्वारा छापेमारी जारी
सादाबाद। शासन व आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के अनुपालन में अवैध शराब निर्माण, बिक्री, परिवहन, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान ऑपेरशन प्रहार के अंतर्गत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में प्रशासन, पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार श्रीवास्तव के पर्यवेक्षण में थाना सादाबाद अंतर्गत ग्राम नगला धांधू व नौगवां में अवैध शराब के विभिन्न संदिग्ध अड्डों पर आकस्मिक दविश व छापेमारी की कार्यवाही के साथ टीम द्वारा सादाबाद-राया मार्ग पर वाहनों की सघन चैकिंग की कार्यवाही की गई।
Read More »जागरूक समाज की है पहचान, शत-प्रतिशत करना होगा मतदान
हाथरस। पुलिस अधीक्षक द्वारा ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय में नियुक्त अधिकारी, कर्मचारियों को सभागार कक्ष में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शपथ दिलाई गई। पुलिस कार्यालय पर पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा ”राष्ट्रीय मतदाता दिवस” के अवसर पर पुलिस कार्यालय पर अधिकारी, कर्मचारियों को कोविड प्रोटोकॉल व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शपथ पत्र का वाचन कर शपथ दिलायी गयी। इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाईन डा. आनन्द कुमार, प्रतिसार निरीक्षक बिहारी सिंह यादव, पी.आर.ओ. पुलिस अधीक्षक निरीक्षक लोकेश कुमार एवं पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे।
Read More »भाजपा प्रत्याशी का ब्राह्मण समाज ने किया स्वागत
हाथरस। भारतीय जनता पार्टी द्वारा हाथरस विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारी गई आगरा की पूर्व मेयर एवं भाजपा प्रत्याशी अंजुला माहौर के आज शहर के बुर्ज वाला कुआं पर ब्राह्मण समाज द्वारा जोरदार स्वागत किया गया और इस दौरान भाजपा प्रत्याशी द्वारा भगवान परशुराम का माल्यार्पण कर आशीर्वाद लिया गया। शहर के बुर्ज वाला कुआं पर आज वरिष्ठ भाजपा नेता बौहरे प्रशांत शर्मा के आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में शामिल होने पहुंचीं।
Read More »