फिरोजाबाद। समाजवादी पार्टी महानगर पीडीए की एक बैठक वार्ड न. 20 के मौहल्ला सुदामा नगर में पार्षद मनोज शंखवार के नेतृत्व में आयोजित की गई। बैठक में सपा जिलाध्यक्ष शिवराज सिंह यादव ने कहा कि अब पीडीए के लोग जागरुक हो रहे हैं और 2027 में समाजवादी सरकार बनाने जा रहे है। इस दौरान पूर्व विधायक अजीम भाई, महानगर अध्यक्ष जर्रार अहमद खान, सतेंन्द्र जैन सोली, राजकुमार राठौर, खालिद नसीर, रुमा यादव, मीना राजपूत, हनीफ खाकसार, मुकेश उर्फ टीटू प्रधान, कमलेश यादव आदि मौजूद रहे।
Read More »इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित होंगेे रक्तवीर अमित गुप्ता
फिरोजाबाद। नगर के सामाजिक कार्यकर्ता अमित गुप्ता रक्तवीर को सामाजिक सेवा और मानवीय गतिविधियों में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरनेशनल आइकन अवार्ड 2025 से सम्मानित किया जा रहा है। डॉ. अमित गुप्ता ने रक्तदान अभियान, टीबी मुक्त भारत अभियान, स्वास्थ्य शिविर और पर्यावरण संरक्षण कार्यक्रमों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। समाज की सेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता ने कई लोगों को एक बेहतर और अधिक समावेशी दुनिया के निर्माण के मिशन में शामिल होने के लिए प्रेरित किया है। यह पुरस्कार सकारात्मक प्रभाव पैदा करने व उनके अर्थक परिश्रम और जुनून का प्रमाण है।
पीएम घर सूर्य योजना, सामूहिक विवाह योजना का लाभ पात्रों को दिलाया जाएगा
फिरोजाबाद। पीएम सूर्य घर योजना, सामूहिक विवाह योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महाशिवरात्रि पर सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखने गांव में पुस्तकालय का संचालन करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए है।
विकास भवन में आयोजित बैठक में सीडीओं शत्रोहन वैश्य ने कहा कि योजना के लिए प्रत्येक मॉडल सोलर ग्राम के लिए भारत सरकार द्वारा रुपए एक करोड़ वित्तीय सहायता का प्रावधान किया गया है, इसमें सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए शत-प्रतिशत वित्तीय सहायता सरकारी समितियां एवं श्रम सहायता समूह कोऑपरेटिव सोसायटी तथा डेयरी, मत्स्य पालन आदि के लिए 10 प्रतिशत धनराशि लाभार्थी संस्था से लिया जाएगा
अंर्तमहाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता में सेंट जोंस कालेज आगरा की टीम रही विजेता
फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला महाविद्यालय में स्व. एसके अग्रवाल की पंचम पुण्यतिथि को प्रेरणा दिवस के रूप में मनाए जाने के उपलक्ष्य में अंतर्महाविद्यालयीय वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका विषय ‘पर्यावरणीय परिवर्तन मानवता के समक्ष एक चुनौती’ रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ महापौर कामिनी राठौर, प्रो. शिखा श्रीधर, डॉ भगवत स्वरूप, सुनील यादव, डॉ सोनम सेठ, प्रो. वैभव जैन, प्रो. कविता यादव, डॉ स्वीटी सिंह, प्रो. दर्शना, प्रोफेसर गीता यादवेंदु द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। प्राचार्या प्रोफेसर रेनू वर्मा ने कहा कि व्यक्तिव विकास में वाद-विवाद, खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। दाऊदयाल शिक्षण संस्थान में शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ इस तरह के कार्यक्रमों से छात्राएं केवल अपने महाविद्यालय और जनपद का नाम रोशन कर रही।
आरेडिका में लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने दौरा किया
रायबरेली। नेता प्रतिपक्ष एवं सांसद रायबरेली राहुल गाँधी तथा सांसद अमेठी के० एल० शर्मा ने शुक्रवार को आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना रायबरेली का दौरा किया। राहुल गाँधी एवं के एल शर्मा ने कोच फैक्ट्री के संबंध में आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशान्त कुमार मिश्रा तथा उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की।
बैठक के दौरान आरेडिका प्रशासन के द्वारा फैक्ट्री में उत्पादित होने वाले विभिन्न कोचों जैसे स्लीपर, एसी3 इकोनॉमिक, हमसफर, अन्त्योदय, एसी पेन्ट्रीकार, नॉन एसी चेयरकार, तेजस, राजधानी, भारत गौरव, मोजाम्बिक, वन्देभारत आदि के निर्माण के सभी चरणों के बारे में जानकारी प्रदान की साथ-साथ अन्य विषयों जैसे- पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, हरित ऊर्जा, कर्मचारियों की सुविधाओं एवं रेल कोच के विकास संबंधी कई मुददों पर चर्चा हुई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने किया थाना सासनी का निरीक्षण
हाथरस। अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार द्वारा थाना सासनी का वार्षिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी नरेश सिंह तथा थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें। निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय में अभिलेखों को चौक किया एवं अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा प्रभारी निरीक्षक थाना सासनी व मौजूद कर्मियों को अभिलेखों के रखरखाव के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। इसके साथ ही मालखाने के निरीक्षण के दौरान शस्त्रों के रखरखाव की स्थिति देखी तथा सम्बन्धित को समय से शस्त्रों की साफ-सफाई कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा थाना परिसर एवं थाना भवन का निरीक्षण किया गया तथा बेहतर साफ-सफाई एवं रखरखाव हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
आगामी त्योहारों के दृस्टिगत डेयरी पर खाद्य सुरक्षा आयुक्त ने मारा छापा
मथुरा। जिलाधिकारी मथुरा के निर्देशानुसार आगामी त्योहार शिवरात्रि एवं होली पर्व के दृष्टिगत जनपद मथुरा में आम जनमानस को स्वच्छ व गुणवत्तायुक्त खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने हेतु सहायक आयुक्त (खाद्य) धीरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ निषादराज तिराहा, नौहझील पर संचालित बांके बिहारी डेयरी पर छापा डाला गया। छापामार कार्यवाही के दौरान उक्त प्रतिष्ठान में स्किम्ड मिल्क पाउडर एवं रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल का प्रयोग कर पनीर का निर्माण करते हुए पाया। उक्त बांके बिहारी डेयरी से पनीर, घी, स्किम्ड मिल्क पाउडर एवं रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल का एक-एक नमूना संग्रहित किया गया तथा पनीर निर्माण में प्रयुक्त किये जा रहे अपमिश्रक लगभग 26,000 रूपये मूल्य का 163 कि0ग्रा0 स्किम्ड मिल्क पाउडर, 45,000 रूपये मूल्य का 238 कि0ग्रा0 रिफाइण्ड पामोलीन ऑयल एवं 66,000 रूपये मूल्य का 120 कि0ग्रा0 घी को मौके पर सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की अभिरक्षा में सौंपा गया।
आईजी आगरा जोन ने पुलिस लाइन सभागार में अपराध समीक्षा की बैठक ली
फिरोजाबाद। पुलिस लाइन सभागार में आईजी ने राजपत्रित अधिकारियों, थाना, शाखा प्रभारियों के साथ अपराध समीक्षा बैठक में अधीनस्थों को आवश्यक निर्देश दिए। पेंशनर्स सैनिक सम्मेलन में उनकी समस्याओं को सुना।
आईजी आगरा जोन दीपक कुमार ने शुक्रवार को एसएसपी सौरभ दीक्षित के साथ पुलिस लाइन सभागार में अपराध गोष्ठी आयोजित की। जिसमें त्यौहारों को देखते हुए, अपराधियों कें खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। गोष्ठी में अवैध शराब, मादक पदार्थ, असलाह रखने वालों, हिस्ट्रीशीटरों, जिला बदर, ईनामियाँ, टॉप 10 गैंगस्टर में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुरस्कार घोषित करने के निर्देश दिए।
उत्तर प्रदेश विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-26 का बजट पेश, 8.08 लाख करोड़ रुपये का बजट प्रस्तावित

दिल्ली की चौथी महिला मुख्यमंत्री बनीं रेखा गुप्ता
नरेंद्र मोदी पालिटिकल कम्युनिकेशन की कला में हैं माहिर
राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। नगर पार्षद से पहली बार विधायक बनी रेखा गुप्ता को दिल्ली मुख्यमंत्री के तौर पर भाजपा द्वारा चुना जाना कोई आश्चर्य की बात नहीं होनी चाहिए, क्योंकि पार्टी ने पिछले कुछ वर्षों में, खास तौर पर 2023 में, कुछ ऐसे गैर चर्चित लोगों को चुना है। रेखा गुप्ता चौथी महिला मुख्यमंत्री हैं जो, इस पद पर आसीन हुईं हैं। रेखा गुप्ता के चयन के बाद भाजपा के उन आधे दर्जन नेताओं में से किसी को मुख्यमंत्री योग्य नहीं समझे जाने के बाद अनेक रंगीन कयासों पर से पर्दा उठ गया है। इससे पहले सुषमा स्वराज, शीला दीक्षित, आतिशी दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकीं हैं।