» देर शाम मृतक के परिजनों ने बंबा बाईपास पर शव रखकर लगाया जाम
फिरोजाबाद। थाना उत्तर क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की सिर कटी लाश मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। वहीं घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है। युवक की बेरहमी से हत्या की गई है। मृतक अपने पिता की इकलौती संतान था। वहीं परिजनों ने देर शाम बंबा बाईपास पर शव को रखकर जाम लगा दिया। मौके पर पहुंचे अधिकारियों के समझाने के बाद परिजनों ने जाम खोलकर शव का अंतिम संस्कार किया।
न्यू बाईपास रोड बघेल कॉलोनी निवासी 24 वर्षीय सोनू शंखवार पुत्र अतर सिंह अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था और पिता का इकलौता बेटा था। परिजनों ने बताया कि शुक्रवार शाम वह किसी से तगादा करने की कहकर घर से निकला था और उसके बाद वापस लौटकर नहीं आया। शनिवार सुबह ककरऊ कोठी पुलिस चैकी से महज 500 मीटर की दूरी पर बंबा रोड सुदामा नगर के पास उसका सिर कटा शव पड़ा हुआ मिला।
मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं हैः अतुल सिंह (प्रदेश सचिव कांग्रेस)
रायबरेली। कांग्रेस प्रदेश सचिव एवं पूर्व प्रत्याशी अतुल सिंह ने विधानसभा ऊंचाहार के डलमऊ के चौदहमील, छज्जूपुर, मधुकरपुर आदि गांव में चौपाल एवं नुक्कड़ सभा कर जन समस्याएं सुनी एवं कांग्रेस पार्टी के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर श्री सिंह ने कहा कि हम सबको बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान को बचाने के लिए, देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए जननायक राहुल गांधी जी एवं श्रीमती प्रियंका गांधी जी के हाथों को मजबूत करना होगा आज भारत देश तमाम समस्याओं से घिरा है मोदी सरकार को जनमानस की समस्याओं से कोई लेना-देना नहीं है। श्री सिंह ने कहा कि हम सब जब सुबह सोकर उठते हैं तो जो बिजली का खंभा भी दिखाई देता है वह भी गांधी नेहरू परिवार की देन है, आज रायबरेली में एम्स जैसा बड़ा अस्पताल के साथ-साथ आईटीआई फैक्ट्री, एनटीपीसी, रेल कोच जैसे बड़े संस्थान रायबरेली जनपद में है, यह सब गांधी परिवार की देन है! ऊंचाहार की जनता अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है, आवारा पशुओं से किसान हमारा परेशान है, क्षेत्रीय विधायक को उससे कोई लेना-देना नहीं है।
अयोध्या स्थित श्री राम मंदिर परिसर में 4 मार्च को होगा मासिक सुंदरकांड पाठ
लखनऊ। ईश्वरीय स्वप्नाशीष सेवा समिति की ओर से सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल की अगुवाई में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पावन अवसर पर मातृशक्तियों द्वारा शुक्रवार 21 फरवरी को सामूहिक सुंदरकांड पाठ, तुलसी संस्थान, सेक्टर पांच में दोपहर एक बजे से किया जाएगा। उसमें प्रदेश की पांच सौ मातृशक्तियां, सामूहिक सुंदरकांड का पाठ करेंगी और नजदीक ही स्थित घाट पर पावन स्नान कर महाकुंभ अनुष्ठान में प्रभु का आशीर्वाद भी प्राप्ति करेंगी। इसके साथ ही मंगलवार 4 मार्च को अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मासिक सामूहिक सुंदरकांड पाठ किया जाएगा। यह जानकारी शनिवार 15 फरवरी को स्थानीय भूतनाथ मार्केट के, बी-209, सावित्री प्लाजा में आयोजित मासिक धार्मिक संगोष्ठी के दौरान सनातन ध्वज वाहिका सपना गोयल ने दी।
सपना गोयल ने सत्संग में बताया कि सृष्टिकर्ता ब्रह्मा ने सृष्टि कार्य पूरा कर लेने के बाद पहला यज्ञ प्रयागराज में ही किया था। इसी प्रथम यज्ञ के “प्र” और यज्ञ के “याग” से मिलकर प्रयाग बना है। इस पावन नगरी के अधिष्ठाता भगवान श्री विष्णु स्वयं हैं।
महाकुंभ से लौट रही डबल डेकर बस में लगी आग, एक यात्री की जलकर मौत
फिरोजाबाद। थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शुक्रवार देर रात्रि एक भीषण हादसा हो गया। जिसमें महाकुंभ से राजस्थान जा रही यात्रियों से भरी एक डबल डेकर बस में अचानक आग लग गई। जिसके चलते बस में सो रहे एक यात्री की जलकर मौत हो गई, जबकि बाकी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
घटना शुक्रवार रात्रि की है। जहां नागौर राजस्थान से एक डबल डेकर बस में सवार श्रद्धालु महाकुंभ स्नान करने के लिए गए थे। महाकुंभ से स्नान कर वह सभी वापस नागौर राजस्थान लौट रहे थे। तभी थाना मटसेना क्षेत्र के आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर रात्रि के समय अज्ञात कारणों के चलते बस में आग लग गई। आग की घटना से बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई और किसी तरह चालक ने बस को रोका। बस में सवार यात्री जान बचाकर भाग निकले। बस में सो रहे एक व्यक्ति की जलकर मौत हो गई, जिसकी पहचान पवन शर्मा निवासी नागौर राजस्थान के रूप में हुई।
समृद्ध और सशक्त विकसित भारत की अवधरणा को पूरा करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना आवश्यक: नवीन जैन
फिरोजाबाद। महात्मा गाँधी बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज की कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रिया सिंह और डॉ निशा के संयोजन में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन स्वशासी राजकीय चिकित्सालय में किया गया। स्वास्थ्य शिविर में स्वयंसेविकाओं की ब्लड टेस्ट, सीबीसी, ब्लड ग्रुप जाँच, ईएनटी आदि का परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम में सीएमएस डाॅ नवीन जैन ने कहा कि आज की भागदौड़ भरे जीवन में अपने स्वास्थ्य की देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है। विशेष रूप से युवा पीढ़ी को क्योंकि समृद्ध और सशक्त विकसित भारत की अवधरणा को पूरा करने के लिए युवाओं का स्वस्थ रहना अत्यंत आवश्यक है। डॉ अभिषेक डिप्टी सीएमएस ने स्वास्थ्य शिविर में पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया।
शिक्षक संघ के 11वीं बार अध्यक्ष बने उमेश व जिलामंत्री राजीव
फिरोजाबाद। उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट का वार्षिक निर्वाचन तिलक इंटर काॅलेज के प्रांगण में चुनाव अधिकारी संजय पचैरी के निर्देशन में सम्पन्न हुआ। जिसमें निर्विरोध 11वीं बार शिक्षक संध का अध्यक्ष उमेश यादव को सर्वसम्मति से चुना गया। वहीं राजीव शर्मा को जिलामंत्री, जिला प्रवक्ता पंकज भारद्वाज, जिला संगठन मंत्री शैलेंद्र कुमार जैन, हरिपाल सिंह, रभिनन्दन सिंह, प्रवेश कुमार पाण्डेय, राजेश कुमार सिंह एवं जिला मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश गुप्ता को बनाया गया है। इसके अलावा अन्य पदाधिकारियों को भी उनके दायित्व सौंपे गये है। वहीं नवागत पदाधिकारियों का शिक्षकों ने फूलमाला पहनाकर भव्य स्वागत किया। इस दौरान शिक्षक संघ के अध्यक्ष उमेश चंद्र यादव ने कहा कि संगठन शिक्षकों की समस्या के लिए हर समय खड़ा है।
ओपन शूटिंग चौंपियनशिप का पुरुस्कार वितरण समारोह सम्पन्न
मथुरा। जिला राइफल एसोसिएशन शूटिंग रेंज सिविल लाइन में आयोजित जिला मथुरा ओपन शूटिंग चौंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सुरेन्द्र कुमार अपर जिलाधिकारी न्यायिक ने कहा कि खिलाड़ियों को धैर्य के साथ मेहनत करनी चाहिए। शांत मन से किया गया परिश्रम सकारात्मक परिणाम देता है, राकेश कुमार नगर मजिस्ट्रेट ने सभी अतिथियों, प्रशिक्षकों एवं खिलाड़ियों के प्रति आभार व्यक्त किया। नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार के उत्साह से यह प्रतियोगिता आयोजित हो पाई है। उपजिलाधिकारी श्रीमती प्राजक्ता त्रिपाठी ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खिलाड़ियों को अधिक से अधिक मेहनत से अपना लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए। अनिल कपरवान ने सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की।
नोएडा की यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने मथुरा में ओपीडी का हुआ शुभारंभ
मथुरा। कैंसर के मरीजों को सर्वश्रेष्ठ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के वादे को पूरा करते हुए यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नोएडा एक्सटेंशन के द्वारा अब मथुरा में भी अपनी कैंसर रोग से संबंधित ओपीडी सेवाएं शुक्रवार से शुरू कर दी है जिसका शुभारंभ डॉक्टर मेजर अजीत सिंह सिकरवार जयवंत हेल्थ केयर के नेतृत्व में किया गया नोएडा से आए डॉक्टर ने बताया कि बृजवासियों की सेवा के लिए काफी समय से प्रयासरत थे परंतु वह समय आ गया जब शुक्रवार को ओपीडी सेवाएं शुरू की गई विभाग के डॉक्टर मेजर रवि शंकर ने बताया कि अब वह यहां आकर बृजवासियों सहित कैंसर रोगियों का संपूर्ण इलाज कर सकेंगे आपको बता दें कि जिस तरह मेजर अजीत सिंह ने मथुरा में अपना नाम कमाया इसी तरह वह भी अब मथुरा में बृजवासियों की सेवा कर आशीर्वाद लेंगे साथ ही दिलचस्प बात यह भी बताई की देश सेवा के साथ दोनों सेना नायको ने सैनिकों की खूब सेवा की थी।
जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन, 95 में 6 का निस्तारण
चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं पुलिस अधीक्षक आदित्य लांघे की अध्यक्षता में तहसील पीडीडीयू नगर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 95 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 06 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ।
जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते निस्तारण करने के निर्देश दिए। तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने वहां पर उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि यदि किसी विभाग का प्रकरण लंबित अगले तहसील दिवस तक पाया जाएगा तो विभागीय कार्रवाई सुनिश्चित किया जाएगा।
राज्य कर्मचारी महासंघ ने पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को दी श्रद्धांजलि
फिरोजाबाद। राज्य कर्मचारी महासंघ ने विकास भवन प्रांगण में पुलवामा अटैक में मारे गए शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए काला दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश कुशवाह ने कहा कि 14 फरवरी 2019 को पुलवामा श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सीआरपीएफ जवानों से भरे वाहन पर कायरता पूर्ण आतंकी हमले में वीर सैनिकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। उनकी पुण्यतिथि पर आज विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है। साथ ही कहा कि भारत सरकार आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए ठोस कदम उठाए। जिससे कि गत वर्षो में हुआ कायरतापूर्ण हमला फिर से न दोहराया जाए।