Thursday, March 13, 2025
Breaking News

शिविर लगाकर पात्र लाभार्थियों को योजनाओं का दिया जाएं लाभ-डीएम

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में समाज कल्याण विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने वृद्धा पेंशन, दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन योजनाओं में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने हेतु प्रत्येक ग्राम पंचायत में रोस्टर बनाकर दो दिन का शिविर लगाने के निर्देश दिए। सभी ग्राम पंचायत में रोस्टर के अनुसार एडीओ पंचायत और ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों की ड्यूटी भी लगाई जाए। जिससे पेंशन पाने वालों की शिकायतों का समाधान भी हो सके।
उन्होंने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का माह फरवरी तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि इस योजना में जो आवेदन प्राप्त हुए हैं, उनकी जांचोपरांत पात्र लाभार्थियों के भुगतान हेतु धनराशि की मांग विभाग को भेजना सुनिश्चित करें। साथ ही कहा कि सभी कॉलेजों में छात्रवृत्ति का डाटा संशोधित करते हुए 10 फरवरी तक स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत जनपद में संचालित कोचिंग सेंटर में नीट, यूपीएससी, जेई की तैयारी कर रहे छात्र-छात्राओं की संख्या बढ़ाई जाए।

Read More »

पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करने के निर्देश

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता में राशन कार्डों की सत्यापन संबंधी एक बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में तैनात सभी पूर्ति निरीक्षक अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर राशन पा रहे पात्र व अपात्र लाभार्थियों की जांच प्राथमिकता के आधार पर करें।
उन्होंने कहा कि सभी कोटेदार राशन कार्ड धारकों की केवाईसी अधिकाधिक संख्या में करें। जहां राशन की दुकानों की नियुक्ति में विवाद की स्थिति हो रही है, वहां संबंधित तहसील और विकासखंड के अधिकारियों की संयुक्त टीम भेजकर आगामी 15 दिनों में राशन की दुकानों की नियुक्ति करना सुनिश्चित करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने सदर तहसील का किया औचक निरीक्षण

मथुरा। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने सोमवार को सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने तहसील के विभिन्न पटलों का निरीक्षण किया। रजिस्ट्रार कानूनगो (आर.के) पटल का निरीक्षण करते हुए पंजिकाओं का अवलोकन किया, तहसील में न्यायालयों से जारी आदेशों के रजिस्टर एवं खतौनी में दर्ज किए जाने का भी सत्यापन किया। जिलाधिकारी ने तहसील हवालात, रिकॉर्ड रूम, कंप्यूटर रूम को देखा तथा विभिन्न रजिस्टरों को जांचा।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सदर वैभव कुमार, तहसीलदार सदर सौरभ यादव तथा नायब तहसीलदारों को निर्देशित किया कि कोर्ट से जारी होने वाले आदेशों को प्रतिदिन दर्ज किया जाए। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के कोर्ट का निरीक्षण करते हुए निर्देशित किया कि वादों का निस्तारण गुणवत्ता पूर्ण तथा समयावधि में किया जाए। उन्होंने तहसील आए वादी, प्रतिवादी तथा फरियादियों से चर्चा कर तहसील का फीडबैक लिया।
जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने तहसील सदर के निरीक्षण के दौरान तहसील में मिली गंदगी पर नाराजगी जाहिर की। जगह जगह गंदगी मिली, जिसपर जिलाधिकारी ने सख्ती दिखाते हुए उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि तहसील परिसर में उत्कृष्ट साफ सफाई सुनिश्चित की जाए।

Read More »

महिलाओं को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत मिलेः डॉ० बबीता चौहान

मथुरा । डॉ० बबीता चौहान, मा० अध्यक्षा (राज्यमंत्री स्तर) उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ की अध्यक्षता में महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक निरीक्षण भवन लो० नि० वि० के सभाकक्षा में सम्पन्न हुई। इस दौरान लगभग 34 पीड़ित महिलाओं ने स्वयं उपस्थित होकर अपनी समस्यायें अध्यक्षा के समक्ष रखीं जिसके घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, दहेज प्रथा, गुमशुदा बालिका आदि की शिकायतें सम्मिलित हैं। अध्यक्षा द्वारा उपरोक्त सभी शिकायतों में सम्बन्धित अधिकारियों को कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। साथ प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला कल्याणकारी योजनों का लाभ पंक्ति के अन्तिम व्यक्ति तक पहुंचाने की भी बात कहीं गयी।
इस दौरान महिला जनसुनवाई / समीक्षा बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा), उपजिलाधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण कल्याण अधिकरी, प्रतिनिधि मुख्य चिकित्साधिकारी, प्रतिनिधि नगर निगम मथुरा-वृन्दावन, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना, वन स्टॉप सेन्टर यूनिट प्रथम / द्वितीय जिला बाल संरक्षण इकाई आदि उपस्थित रहे।
डॉ० बबीता चौहान, अध्यक्षा (राज्यमंत्री स्तर) उप्र राज्य महिला आयोग, लखनऊ द्वारा कहा गया कि आज की जनसुनवाई में लगभग 34 शिकायतें प्राप्त हुईं जोकि घरेलू हिंसा, पारिवारिक विवाद, दहेज प्रथा, गुमशुदा बालिका आदि से सम्बन्धित हैं।

Read More »

बढ़े कर (टैक्स) को वापस लेने की मांग

चकिया, चंदौली। नगर पंचायत के द्वारा जल कर, गृह कर सहित अन्य करों में बढ़ोतरी किए जाने को लेकर नगर की जनता जन संघर्ष समिति एवं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के सहयोग से कर को वापस लेने की लड़ाई लड़ रही है। इसी क्रम में नगर के निवासियों की एक बैठक पिछले दिनों ठाकुर बाग में हो चुकी है और दूसरी बैठक कल रविवार को गांधी पार्क में हुई।जिसमें निर्णय लिया गया कि बढ़े हुए करो को वापस लेने के लिए एक मांग पत्र नगर पंचायत कार्यालय और उप जिलाधिकारी चकिया को सौंप जाएगा और उसके बाद इसको डाक के माध्यम से ऊपर तक भेंजा जाएगा।

Read More »

जन चौपाल में सपा को मजबूत करने का किया आह्वान

चकिया, चन्दौली। विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम सभा मुबारकपुर हिनौती में समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में पी डी ए जनचौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें सपा के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य दशरथ सोनकर ने कहा कि भाजपा के शासनकाल में बेतहाशा महंगाई बढ़ी है और इनकी नीतियों से आम जनता परेशान है। उन्होंने सपा की नितियों के बारे में बताया और 2027 के विधानसभा चुनाव में सपा को मजबूत करने का आह्वान किया।

Read More »

मैन ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द बेस्ट बेस्ट मैन से नवाजे गये अर्पित यादव

कानपुर। कानपुर नगर निगम महापौर-11 बनाम पुलिस कमिश्नर-11 के मध्य टी-20 क्रिकेट नाइट मैच पालिका स्टेडियम टी एस एच स्पोर्ट्स हब ग्राउंड में खेला गया। नतीजा यह रहा कि कानपुर नगर निगम महापौर-11 ने पुलिस कमिश्नर-11 टीम को 9 विकेट से पराजित किया। मैच में अर्पित यादव पार्षद के द्वारा नाबाद 54 रन बनाए गये।

Read More »

एनटीपीसी ऊंचाहार को सर्वाेत्तम सीएसआर प्रथाओं के लिए प्रतिष्ठित फेम राष्ट्रीय पुरस्कार मिला

पवन कुमार गुप्ताः ऊंचाहार, रायबरेली। एनटीपीसी फिरोज गांधी ऊंचाहार थर्मल पावर स्टेशन को कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) प्रथाओं में उत्कृष्टता प्रदर्शित करने के लिए डायमंड अवार्ड श्रेणी में प्रतिष्ठित फेम नेशनल अवार्ड 2024 से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान इलेक्ट्रिक पावर जनरेशन इंडस्ट्री में ‘सर्वश्रेष्ठ सीएसआर प्रथाओं’ की श्रेणी में आता है, जो प्रभावशाली सामुदायिक विकास पहलों के प्रति एनटीपीसी के समर्पण को पुख्ता करता है।
यह पुरस्कार एनटीपीसी ऊंचाहार द्वारा समुदाय के प्रति किए गए उत्कृष्ट योगदान, विशेष रूप से इसके नवोन्मेषी और धारणीय सीएसआर परियोजनाओं के लिए दिया जाता है।

Read More »

बेटी नहीं बचाओगे, तो बहू कहाँ से लाओगे?

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम ने बेटे को प्राथमिकता देने के मुद्दे पर सफलतापूर्वक जागरूकता बढ़ाई है, लेकिन अपर्याप्त कार्यान्वयन और निगरानी के कारण, यह अपने वर्तमान स्वरूप में अपने मुख्य लक्ष्य को प्राप्त करने में विफल रहा है। 22 जनवरी, 2015 को बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम की शुरुआत की गई थी, जिसका उद्देश्य लिंग-भेदभाव को रोकना, बालिकाओं को जीवित रखना और उनकी शिक्षा को आगे बढ़ाना था। भले ही बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम ने लिंग भेदभाव के बारे में बहुत जरूरी जागरूकता पैदा की है, लेकिन अपर्याप्त कार्यान्वयन और निगरानी के कारण यह अपने मुख्य लक्ष्य से भटकता नज़र आता है जबकि यह अपने दसवें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। भारत में युवा लड़कियों को अपने जीवन भर कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है और बेटे को प्राथमिकता देने और प्रतिगामी सत्ता संरचनाओं जैसे पितृसत्तात्मक सामाजिक मानदंडों के परिणामस्वरूप आर्थिक अवसरों को खोना पड़ता है जो उनके अस्तित्व और शिक्षा में बाधा डालते हैं।बेटे को प्राथमिकता देने वाले सामाजिक मानदंडों में यह कथन शामिल है कि “बेटी की परवरिश पड़ोसी के बगीचे में पानी देने जैसा है।” दृष्टिकोण बदलने के लिए सिर्फ़ वित्तीय प्रोत्साहन से ज़्यादा की ज़रूरत है।

Read More »

जिले में आज से खिलाई जाएगी कृमि मुक्ति दवा

मथुरा। जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के अर्न्तगत सोमवार से राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस अभियान शुरू होगा। इसके तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित निजी एवं सरकारी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केन्द्रों पर बच्चों को अल्बेंडाज़ोल की गोली खिलाई जाएगी। जो बच्चे किसी कारणवश दवा खाने से छूट जाएंगे उन्हें 14 फरवरी को मॉप-अप राउंड के दौरान दवा खिलाई जाएगी।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय कुमार वर्मा ने बताया कि एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों में कृमि संक्रमण होने की आशंका रहती है। कृमि संक्रमण के कारण कुपोषण भी हो जाता है। पेट के कीड़े संक्रमित व्यक्ति के शरीर से पोषण लेते है, इसके कारण अच्छा पौष्टिक भोजन देने के बाद भी बच्चा कुपोषित रहता है। इसलिए सभी जनपदवासियों से अपील है कि वह अपने एक से 19 वर्ष तक के बच्चों व किशोर-किशोरियों को 10 फरवरी को चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति अभियान के दौरान अल्बेंडाजोल की दवा जरूर खिलाएं। कृमि मुक्ति अभियान बच्चों को स्वस्थ रखने की दिशा में एक कदम हैं। अभियान को सफल बनाने के लिए सभी का सहयोग महत्वपूर्ण है।

Read More »