लखनऊ। उप्र के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-प्रयागराज द्वारा सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रा0) परीक्षा-2024 के आयोजन के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से समस्त मण्डलायुक्तों, जिलाधिकारियों एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने कहा कि पीसीएस-प्री की परीक्षा दिनांक 22 दिसम्बर, 2024 को प्रस्तावित है। परीक्षा 75 जनपदों में कुल 1331 परीक्षा केन्द्रों पर होगी। परीक्षा को सकुशल नकलविहीन और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूरी करा ली जायें। प्रश्न पत्र लीक न हो इस बात का विशेष तौर पर ध्यान रखा जाये।
उन्होंने कहा कि यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि परीक्षा में सही अभ्यर्थी बैठे और सही प्रश्न-पत्र परीक्षा केन्द्र पर समय से पहुंचे। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर अव्यवस्था नहीं होनी चाहिये। परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरे सहित अन्य उपकरण क्रियाशील होने चाहिये। परीक्षा केन्द्रों पर अभ्यर्थियों की क्षमता के अनरुप पर्याप्त फर्नीचर आदि आधारभूत सुविधायें उपलब्ध कराने के साथ ही पर्याप्त दृश्यता के लिए निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। जनपद स्तर पर आयोग से समन्वय स्थापित करने के लिए एक नोडल अधिकारी नामित किया जाये।
उन्होंने कहा कि जनपद एवं केन्द्र स्तर पर परीक्षा ड्यूटी में सम्बद्ध सभी सम्बंधित अधिकारियों व कर्मचारियों का प्रशिक्षण कार्य समय से सुनिश्चित करा लिया जाये।
राहुल गांधी ने जिंदा किया 4 साल बाद बूलगढ़ी कांडः अचानक पहुंचे बूलगढ़ी, बिटिया के परिवार से मिले
हाथरस। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दिल्ली से करीब साढ़े ग्यारह बजे पीड़ित परिवार के घर बूलगढ़ी पहुंचे। इसके बाद उन्होंने पीड़ित परिवार से करीब 40 मिनट की मुलाकात की और उसके बाद बिना मीडिया कर्मियों से बात किये ही वह वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए। हालांकि उनके हाथरस आने के बाद उत्तर प्रदेश की सियासत में इस सर्दी में भी गर्मी पैदा कर दी है। राहुल गांधी के अचानक आने से पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। पीड़ित परिवार आज भी सीआरपीएफ की सुरक्षा के घेरे में रह रहा है। 4 साल पहले घटना के समय राहुल गांधी सहित विपक्षी पार्टियों के सभी नेताओं को गांव में आने जाने पर रोक लगा दी गई थी। गौरतलब है कि कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी में 14 सितंबर 2020 को गांव के ही 4 युवकों पर एक दलित बेटी के साथ दरिंदगी करने का आरोप लगा था। इसके बाद 29 सितंबर 2020 को युवती ने दिल्ली के सफदरगंज अस्पताल में दम तोड़ दिया था। आरोप है कि पुलिस ने बिना घर वालों की सहमति के युवती के शव का रात में ही अंतिम संस्कार दिया था। यह मामला देशभर में सुर्खियो में रहा है।
धीमी गति से हो रहे निर्माण कार्य पर डीएम ने जताई नाराजगी, लगाया जुर्माना
फिरोजाबाद। जनपद में स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित परियोजनाओं के निर्माण कार्य की व्यवस्थाओं को देखने के लिए डीएम ने औचक निरीक्षण किया। मेडिकल कालेज में गंदगी देखकर नाराजगी जताते हुए कालेज के प्राचार्य को साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
डीएम रमेश रंजन ने स्वास्थ्य की दृष्टि से संचालित संस्थानों और निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम मेडिकल कॉलेज गए, जहां उन्होंने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज को निर्देशित किया कि इस महत्वपूर्ण संस्थान का साईनेज जगह-जगह बने होने चाहिए, जो स्पष्ट हो और लोगों का ध्यान आकर्षित कर सकें। साथ ही वह मेडिकल कॉलेज में व्याप्त गंदगी को देखकर अत्यंत नाराज दिखे। जिला पंचायत राज अधिकारी और जिला विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि यहां साफ-सफाई की उत्तम व्यवस्था कराई जाए। जिससे मेडिकल कॉलेज का प्रांगण बेहतर और स्वस्थय बन सके। मेडिकल कॉलेज का निर्माण चिकित्सा शिक्षा और चिकित्सा पद्धति को बेहतर बनाने के लिए हुआ है, इसलिए जरूरी है यह मेडिकल कॉलेज अपने ही उद्देश्यों को पूरा करें।
पूर्ण आहूति के साथ सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम सम्पन्न
फिरोजाबाद। भारत विकास परिषद समर्पण शाखा का तृतीय सामूहिक एकादशी उद्यापन कार्यक्रम का पूर्ण आहूति के साथ आर्शीवाद पैलेस में सम्पन्न हुआ। जिसमें दूर-दराज से आएं 27 यजमानों द्वारा एकादशी व्रत का विधि-विधान से उद्यापन किया।
गुरूवार को आर्शीवाद पैलेस में एकादशी उद्यापन का समापन हवन कुंड में विधि-विधान से आहूति देकर किया गया। इसके बाद यजमानो ने गौ-सेवा कर पुण्य लाभ लिया। वहीं भारत विकास परिषद समर्पण शाखा के पदाधिकारियो ने एकादशी उद्यापन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले यजमानों को मंच से सम्मानित किया।
शॉपिंग मॉल में कैरी बैग के लिए ग्राहकों से डाउनलोड कराया जा रहा ऐप , सिटी मजिस्ट्रेट से की गई शिकायत

सब जूनियर नेशनल कराटे में एनटीपीसी के नैतिक शाक्य व अद्विका सिंह का हुआ चयन
ऊंचाहार, रायबरेली। 6 – 8 दिसंबर 2024 को लखनऊ के चौक स्टेडियम में राज्य स्तरीय सब जूनियर कराटे चौंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें रायबरेली के 31 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया 2 गोल्ड 1 सिल्वर 6 ब्रॉन्ज मेडल के साथ रायबरेली के खिलाड़ियों ने जीत हासिल की। गोल्ड मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में नैतिक शाक्य अद्विका सिंह रहे जबकि सिल्वर मेडल आरूही कुमारी को मिला ब्रोंज मेडल पाने वाले खिलाड़ियों में शिवेंद्र सिंह, अंश कुमार, लावण्या सिंह, वैष्णवी अग्रहरि, चार्विक सोनी, अन्वी सिंह को प्राप्त हुआ। कराटे एसोसिएशन रायबरेली के अध्यक्ष राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि रायबरेली के लिए एक ऐतिहासिक पल है। हमारे दो खिलाड़ी नैतिक शाक्य अद्विका सिंह को आगामी 13 से 15 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित ताल कटोरा स्टेडियम में नेशनल सब जूनियर कराटे चौंपियनशिप में प्रतिभाग करने का मौका मिला।
गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी में दो दिवसीय श्रीमद्भगवद् गीता जयंती मनायी गयी
मथुरा। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन में दो दिवसीय श्रीमद्भगवद् गीता जयंती महोत्सव भक्ति वेदांत रिसर्च सेंटर पुणे के संयुक्त तत्वावधान में मनाया गया। महोत्सव में उ.प्र. ब्रज तीर्थ विकास परिषद मथुरा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी/मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष एस.बी.सिंह ने कहा कि जो कर्म है वही सबसे बड़ा धर्म है। गीता हमें यही सिखाती है। गीता सांसारिक मुक्ति का मार्ग है। यह हर वर्ग के लोगों के लिए लिखी गयी है। गीता से हमें यही संदेश मिलता है कि ज्ञान का सही उपयोग हो और आडम्बरों से हम दूर रहें। श्रीरंगलक्ष्मी संस्कृत महाविद्यालय के प्राचार्य अनिलानंद जी ने गीता के कर्म, भक्ति और ज्ञान के सिद्धान्तों के गूढ़ रहस्य को समझाया। गीता विद्वान गंगाधर पाठक ने गीता के सिद्धान्तों पर प्रकाश डाला।
हंसराज कॉलेज दिल्ली के प्रो. नित्यगोपाल शर्मा ने गीता के व्यवहारिक व अन्य पहलुओं पर प्रकाश डाला। श्रीमती ज्योत्सना शर्मा के अलावा गिव संस्थान के संत अकाम मुक्ति दास, प्रो. के.के. शर्मा और मंजू गौड़ प्राचार्य ने भी गीता के भक्ति, कर्म, ज्ञान पर अलग-अलग दृष्टिकोण से विचार व्यक्त किये। महोत्सव के अंत में ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डॉ. उमेश चंद्र शर्मा ने गीता जयंती मनाये जाने के औचित्य पर प्रकाश डाला।
मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के तहत किया गया लकी ड्रॉ
कानपुर। सचिव कृषि उत्पादन मण्डी समिति विजिन बालियान ने बताया कि राज्य कृषि उत्पादन मण्डी परिषद द्वारा किसानों के कल्याणार्थ संचालित ‘मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना’ के अन्तर्गत माह अप्रैल, 2023 से सितम्बर 2024 तक की अवधि के 6 त्रैमासिक तथा 03 छमाही बम्पर ड्रा का आयोजन मण्डलायुक्त द्वारा नामित प्रतिनिधि संयुक्त विकास आयुक्त एनबी सविता की अध्यक्षता में नवीन मण्डी स्थल, हमीरपुर रोड नौबस्ता में कानपुर सम्भाग की मण्डियों से आये कृषकों एवं मण्डी समिति के अधिकारियों/कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया। ड्रा के समय अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) राजेश कुमार, उपनिदेशक (प्रशासन/विपणन) मण्डी परिषद कानपुर सम्भाग कानपुर, सम्भागीय लेखाधिकारी मण्डी परिषद कानपुर सम्भाग कानपुर एवं सचिव, मण्डी समिति उपस्थित रहे।
Read More »केंद्रीय मंत्री ने अहिल्याबाई होलकर पर लिखी पुस्तक का किया विमोचन
सुघर सिंह सैफईः नई दिल्ली। राजमाता अहिल्याबाई होलकर चैरिटेबल ट्रस्ट द्वरा प्रकाशित साहित्य ‘जाग मुसाफिर जाग’ होलकर राजवंश पुस्तक का विमोचन केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल के द्वारा किया गया।
इस अवसर पर राजमाता अहिल्याबाई होलकर चैरिटेबल ट्रस्ट दिल्ली के संयोजक राकेश पाल व उदय पाल प्रदीप बघेल भी उपस्थित रहे। लेखक दीप सिंह पाल दिल्ली ने बताया प्रोफेसर रामदुलारे कुशवाहा व वैद्य चंद्रभानु के सहयोग से साहित्य भलीभांति पूर्ण हुआ। सभी साथियों का आभार जताया। केंद्रीय राज्य मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल का बधाई संदेश भी हमारे साहित्य में छपने का सौभाग्य मिला ।
सैफई आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय से ई-रिक्शा व स्टेडियम के सामने से फल विक्रेता की रेहड़ी चोरी
सुघर सिंह सैफईः सैफई, इटावा। थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय में सवारी छोड़ने आया ई रिक्शा चालक जैसे ही चाय पीने गया पलक झपकते ही ई रिक्शा कों अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। दूसरी घटना थाने के ठीक सामने मात्रा 200 मीटर दूरी पर चंदगीराम स्टेडियम के सामने घटित हुई जहां फल विक्रेता की रेहड़ी चोरी कर ली गयी। ई रिक्शा चालक ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
जसवंतनगर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला हुलासी निवासी अमित कुमार पुत्र रंधौर सिंह ने थाने में मामला दर्ज कराते हुए बताया कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता है। 23 अक्टूबर को शाम के समय जसवंतनगर से ई रिक्शा में सवारी भरकर सैफई अस्पताल आया था। गेट नंबर 3 के पास सवारियों को उतार कर ई रिक्शा खड़ा करके चाय पीने चला गया। वापस आया तो उसका ई रिक्शा वहां से गायब था। पीड़ित ने आसपास के लोगों से ई-रिक्शा के बारे में जानकारी की तो कोई पता नहीं लगा। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
दूसरी चोरी की घटना ग्राम नगला अजाब निवासी चंद्रपाल के साथ घटित हुई चंद्रपाल चंदगीराम स्टेडियम के सामने फल की रेहड़ी लगाता है वह गरीब व्यक्ति है व किराए पर रेहड़ी ले रखी थी।