जन सामना ब्यूरोः लखनऊ। महाकुम्भ को लेकर स्वास्थ्य विभाग की तैयारियां जोरों पर है। तैयारियों की कमान डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वयं अपने हाथों में ले ली है। उन्होंने गुरुवार को सचिव रंजन कुमार को प्रयागराज सहित आसपास के अन्य जिलों में स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त रखने एवं एम्स रायबरेली व गोरखपुर की चिकित्सीय सुविधाओं को सुनिश्चित कराने हेतु केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए हैं।
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बताया कि अगले वर्ष 13 जनवरी से 26 फरवरी तक प्रयागराज में महाकुम्भ का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में करीब 45 करोड़ लोगों के आने की संभावना है। आयोजन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है। मेला स्थल पर अस्पताल स्थापित किया गया है। करीब छह हजार बेडों की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि सचिव रंजन कुमार को निर्देशित किया गया है कि वे केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव से समन्वय स्थापित कर अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान रायबरेली एवं गोरखपुर तथा चिकित्सा विज्ञान संस्थान (बनारस हिंदू विश्वविद्यालय) की चिकित्सा सुविधाओं के लिए आवश्यक स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराएं।
खाली पड़ी जमीन को कब्जा करने का प्रयास
पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। मामला तहसील क्षेत्र ऊंचाहार की एनटीपीसी परियोजना के बाउंड्री वाल से लगे हुए निरंजनपुर गांव का है। खुर्रुमपुर ग्राम सभा के अंतर्गत आने वाला निरंजनपुर गांव ऊंचाहार से सलोन मार्ग पर है। परियोजना की बाउंड्री से सटे हुए निरंजनपुर गांव के पास ऊंचाहार सलोन मार्ग के किनारे कुछ दुकानें और मकान बने हुए है ,जो कि विगत 40 वर्षों से वहां काबिज है। जिनमें दर्जन भर ग्रामीणों का परिवार रह रहा है।
पिछले दो महीने से एनटीपीसी परियोजना की नजर निरंजनपुर गांव में खाली पड़ी जमीन पर पड़ी और प्रबंधन द्वारा उस पर कब्जा करने के लिए वहां के रहवासियों को हटाने की प्रक्रिया शुरू की गई। जिसके लिए एनटीपीसी प्रबंधन ने वहां की दुकानों और मकानों पर बाकायदा नोटिस भी चस्पा किया गया। जिसमें साफ-साफ शब्दों में मकान खाली करने के निर्देश दिए गए हैं।
ग्रामीणों द्वारा बताया यह जा रहा है कि एनटीपीसी परियोजना की बाउंड्री के किनारे कुछ जमीन शेष पड़ी हुई थी। जिस पर एनटीपीसी परियोजना द्वारा यूके लिप्टस के पेड़ और गांव के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से विद्यालय बनवाया गया था।
महिलाओं के लिये संचालित योजनाओं का राज्यमंत्री ने लिया जायजा
जन सामना ब्यूरो: मथुरा। राज्य मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश प्रतिभा शुक्ला के द्वारा जनपद मथुरा का भ्रमण किया गया। इस दौरान उनके द्वारा वृंदावन स्थित एक बालिका विद्यालय में ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना के अन्तर्गत आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभा किया गया। कार्यक्रम में मंत्री के द्वारा जनपद में कक्षा 10 और कक्षा 12 में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाली यूपी बोर्ड की प्रथम छात्रा को 11000 रूपये, द्वितीय छात्रा को 7000 रूपये व तृतीय छात्रा को 5000 रूपये एवं चेक देकर सम्मानित किया गया। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के माध्यम से गोद भराई और अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें राज्य मंत्री ने गोद भराई और अन्नप्राशन किया।
कार्यक्रम के उपरान्त राज्य मंत्री के द्वारा मथुरा स्थित राजकीय महिला शरणालय का निरीक्षण किया गया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई।
एसआईजी की टीम ने फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन का लिया जायजा
जन सामना ब्यूरो: आगरा। फतेहपुर सीकरी रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में व सहायक वाणिज्य प्रबंधक कोचिंग वीरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सर्विस इंप्रूवमेंट ग्रुप टीम के द्वारा स्टेशन के एक सिरे से दूसरे सिरे तक निरीक्षण किया। जिसके अंतर्गत स्टेशन, प्रतीक्षालय कक्ष, प्लेटफॉर्म, कैटरिंग स्टाल, बुकिंग ऑफिस, सर्कुलेटिंग एरिया, रिजर्वेशन ऑफिस व वाटर बूथ आदि का गहनता पूर्वक निरीक्षण किया व उसके बारे मे दिशा-निर्देश दिए एवं जिस बिन्दुओं पर इंप्रूवमेंट की जरूरत थी उसको संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। यात्री सुविधाओं के रखरखाव और उन्हें बेहतर बनाने हेतु मंडल के अधिकारियों द्वारा स्टेशन पर कार्यरत निरीक्षक एवं पर्यवेक्षकों को काउंसिल किया गया व स्टेशन की साफ़ दृसफाई उच्च स्तरीय बनाये रखने हेतु विशेष जोर दिया गया। स्टेशन में जो भी कमियां और जरूरत है उसे दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए जाते है ।
प्राइमरी मेगा यूरेटर का सफल इलाज
जन सामना ब्यूरोः मथुरा। अलीगढ़ निवासी भक्ति शर्मा यूरेटर में ब्लॉकेज की समस्या से पीड़ित थीं। भक्ति ने कई अस्पतालों में दिखाया लेकिन किसी कारण से सफलता नहीं मिलीं। उपचार के लिए ये सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस आयीं और वरिष्ठ यूरोलॉजिस्ट डॉ. शिव कुमार चाहर से मिलीं। डॉ. शिव कुमार चाहर ने भक्ति का ऑपरेशन द्वारा सफल इलाज किया। अब भक्ति बिल्कुल ठीक और स्वस्थ है।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के यूरोलॉजी विभाग के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. शिवकुमार चाहर ने कहा कि मरीज भक्ति हमारे पास आयीं जो कई वर्षों से लेफ्ट साइड में दर्द था, जिसकी जाँचें सीटी यूरोग्राफी एवं डीटीपीए स्कैन जाँच कराने के बाद पता चला कि उसका यूरेटर का डायमीटर बहुत बढ़ गया है तथा जिसकी वजह से लेफ्ट साइड की किडनी भी खराब हो रही है। ऑपरेशन के दौरान यूरेटर को ब्लैडर से अलग किया, साइज को काटकर छोटा किया, और दुबारा सिलाई करने के बाद यूरेटर को ब्लैडर में रे-इम्प्लांट कर जोड़ा गया। मरीज को पीओडी 3 पर डिस्चार्च कर दिया।
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव
कमल नैन नारंगः नई दिल्ली। विपक्षी गठबंधन इंडिया के साथी दल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं। विपक्ष का आरोप है कि धनखड़ द्वारा अत्यंत पक्षपातपूर्ण तरीके से राज्यसभा की कार्रवाई संचालित करने के कारण यह कदम उठाना पड़ा है। वह सरकार के प्रवक्ता के तौर पर काम कर रहें हैं। राज्य सभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर इंडिया ब्लॉक ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, सभापति राज्यसभा में स्कूल के हेडमास्टर की तरह व्यवहार करते हैं। विपक्ष का सांसद 5 मिनट भाषण दे तो वे उस पर 10 मिनट तक टिप्पणी करते हैं। सभापति सदन के अंदर प्रतिपक्ष के नेताओं को अपने विरोधी के तौर पर देखते हैं। सीनियर-जूनियर कोई भी हो, विपक्षी नेताओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर अपमानित करते हैं। उनके व्यवहार के कारण हम अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए मजबूर हुए हैं।
कम उम्र के बच्चों के लिए सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म का प्रतिबंध
पहुँच को प्रतिबंधित करने से माता-पिता और अभिभावकों को अपने बच्चों की ऑनलाइन गतिविधियों को बेहतर ढंग से निर्देशित करने और यह सुनिश्चित करने में मदद मिलती है कि वे पर्यवेक्षित तरीके से तकनीक से जुड़ें। हमें बच्चों और युवाओं को ऑनलाइन स्पेस को बेहतर तरीके से नेविगेट करने में मदद करने की भी आवश्यकता है, यह सुनिश्चित करके कि राष्ट्रीय पाठ्यक्रम में डिजिटल साक्षरता और ऑनलाइन सुरक्षा सिखाने पर विशेष ध्यान दिया जाए। युवाओं को इस बारे में गंभीरता से सोचना सिखाया जाना चाहिए कि वे ऑनलाइन क्या देखते हैं और वे सोशल मीडिया से कैसे जुड़ते हैं। माता-पिता और शिक्षकों को उचित मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करने में मदद करने के लिए बेहतर उपकरणों और संसाधनों की भी आवश्यकता है।
Read More »एसडीएम ने किया रैन बसेरा का औचक निरीक्षण
हाथरस। दो दिन से बढ़ी शीत लहर ने लोगों को अलाव जलाकर आग से गर्मी लेने पर मजबूर कर दिया है। वहीं यात्रियों व बेसहारा लोगों को इस ठंड से बचाने के लिए बने रैन बसेरों का एसडीएम प्रज्ञा यादव ने निरीक्षण कर जरूरी सुविधाओं को परखा और निरीक्षण के दौरान मिली कमियों को दूर करने के निर्देश दिए।
बुधवार को नगर पंचायत कार्यालय सासनी में बने रैन बसेंरों का एसडीएम ने निरीक्षण किया। मौसम में हो रहे परिवर्तन व गलन बढ़ने से यात्रियों व बेसहारा लोगों को राहत दिलाने के नगर पंचायत में बनाए गए रैन बसेरा में पहुंचने वाले लोगों के लिए ठहरने की सुविधाएं मौजूद हैं।
भागवत कथा श्रवण मात्र से हो जाते हैं जन्मो के पाप नष्ट
हाथरस। नगर पालिका अध्यक्ष श्वेता चौधरी ने सादाबाद के गांव तामसी में चल रही कथा भागवत में पहुंच कर कथा श्रवण किया तथा व्यास गद्दी पर विराजमान कथा व्यास पण्डित श्री ब्रजभूषण शास्त्री का पटका पहना कर व शॉल भेंट कर स्वागत किया आयोजकों द्वारा पालिकाध्यक्ष का भी पटका पहना कर व छवि चित्र भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर श्वेता चौधरी ने कहा की प्रभु की जिन पर विशेष कृपा होती हैं वही इस आयोजन को करा पाते हैं कथा श्रवण मात्र से ही जन्म जन्मो के पाप नष्ट हो जाते हैं इस अवसर पर गिर्राज सिंह, मुकेश चौधरी, नागेंद्र दिवाकर, वीरेंदर, नीरेश कुमार, नागेश, धर्मेंद्र दिवाकर आदि लोग उपस्थित रहे।
बुधवार को 22 वें दिन जारी रहा वकीलों का विरोध प्रदर्शन
शिकोहाबाद। नसीरपुर में सस्ते दामों में जमीन अधिग्रहण के विरोध में बुधवार को 22 वें दिन हरिओम यादव वार अध्यक्ष के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन जारी रहा।
बुधवार को अधिवक्ता 22 वें दिन भी धरना प्रदर्शन पर बैठे। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि नसीरपुर में सरकार सस्ते दामों में किसानों की जमीन अधिग्रहण कर रही है। हम इसको रोकने के लिये आन्दोलन कर रहे हैं। जिला प्रशासन तनाशाही रुख अपनाये हुये है। हम सस्ते दामों में किसानों की जमीन को ऐसे नही जाने देगे।