परिजनों का आरोप की मुखबिर के साथ चौकी के सिपाहियों ने वसूली के लिया किया मारपीट
कानपुर,अर्पण कश्यप। बर्रा थाना क्षेत्र की गुजैनी चौकी क्षेत्र की ग्रीन बेल्ट पर कच्ची झोपडी निवासी पूरन पान मसाला के गुमटी संचालक है!इसी गुमटी की कमाई से पूरन अपना व अपनी पत्नी सोनम का पेट पालता है! शाम लगभग सात बजे पूरन ने अपनी गर्दन को धारदार चीज से काटकर खुद को लहूलुहान कर गंभीर रूप से घायल कर लिया। मौके पर पहुंची जरौली निवासी कुंती देवी अपने बेटे को लहूलुहान हालत मे देख कर चीखी शोर सुन कर पहुंचे आसपास के लोग एकत्र हो गये। पूछताछ मे माँ कुंती ने बताया की बेटा पूरन नशे का लती है व अपने लिये हमेशा दो चार पुडिया जेब मे रखता है। अभी शाम के समय चार पहिया वाहन से चार पाँच लोग आये थे और पूरन की तलाशी ली।
Read More »