चंदौली, जन सामना। जिला निर्वाचन अधिकारी नवनीत सिंह चहल की अध्यक्षता में वाराणसी खण्ड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन.2020 की तैयारी के संबंध में प्रभारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन के लिए नियुक्त प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में उक्त निर्वाचन हेतु चिन्हित सभी मतदान केंद्रों व बूथों पर सभी आवश्यक प्रबंध समय से सुनिश्चित करा लिया जाय। बैरिकेटिंग आदि की तैयारी समय से पूर्ण करा लिया जाए। मतदान कार्मिक, सेक्टर,जोनल मजिस्ट्रेट माइक्रोऑब्जर्वर की नियुक्ति के साथ ही उनके प्रशिक्षण की तैयारी पूर्ण कर लें । निर्वाचन लेखन सामग्री,प्रपत्र व्यवस्था एवं इनकी पैकेटिंग करा लिया जाए। कम्युनिकेशन प्लान व मतदेय स्थलों का रूट चार्ट पूर्ण रखें। उन्होंने कहा कि मतदान सूची के साथ ही मतपत्र संबंधित कार्यों की पूर्ण तैयारी सुनिश्चित रखें। कार्मिकों के प्रशिक्षण की व्यवस्थाए मतदेय स्थलों पर साफ.सफाईए कोविड.19 के दृष्टिगत प्राथमिक उपचार की समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित हो। सैनेटाइजर, ग्लब्स, मास्क, थर्मल स्कैनर आदि की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश मुख्य चिकित्साधिकारी को दिए। मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी एवं वेबकास्टिंग सम्बधी सभी तैयारियां पूर्ण करा लिया जाए। जिलाधिकारी ने प्रभारी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन.2020 को शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं सकुशल ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन कटिबद्ध है। प्रभारी अधिकारी अपनी जिम्मेदारियों को निर्वहन पूरी सक्रियता एवं सजगता से निभायें। उन्होंने कहा कि उक्त चुनाव के दृष्टिगत जनपद में भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन के अनुसार पूरी कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित हो। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार वाराणसी खंड स्नातक एवं शिक्षक निर्वाचन.2020 हेतु मतदान दिनांक 01 दिसंबर 2020 एवं मतगणना 03 दिसंबर 2020 को संपन्न होगी। उक्त निर्वाचन हेतु जनपद में खंड स्नातक हेतु कुल 10 मतदान केन्द्रों पर 25 मतदेय स्थल तथा शिक्षक निर्वाचन हेतु 10 मतदान केंद्रों पर 10 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी,उप जिला निर्वाचन अधिकारी अतुल कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी सदर, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
राज्यमंत्री ने जूनियर इंजीनियर के पद पर चयनित जनपद के 5 लोगों को दिये गये नियुक्ति पत्र
कानपुर देहात, जन सामना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग उत्तर प्रदेश में जूनियर इंजीनियर सिविल के पद पर उत्तर प्रदेश में कुल 1438 चयनित किए गए को लखनऊ से नियुक्त पत्र वितरण किये गये। उक्त कार्यक्रम के तहत वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा एनआईसी कलेक्ट्रेट में सूचना एवं राज्यमंत्री इलेक्ट्रानिक्स तथा सूचना प्रौद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश अजीत सिंह पाल व अकबरपुर रनियां विधायक प्रतिभा शुक्ला द्वारा नियुक्ति पत्र वितरण किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय, अभिशाषी अभियंता सिंचाई ओपी मौर्या आदि उपस्थिति में जनपद कानपुर देहात के रागेन्द्र कुमार पुत्र फूल चंद्र कमलए योगेश कुमार पुत्र राम नरेश, मनोज कुमार पुत्र अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार पुत्र गौरी शंकर व शिव शंकर पुत्र बाबूलाल कुल 5 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया गया। राज्यमंत्री व सदर विधायक ने दीपावली व धनतेरस की सभी को बधाई व शुभकामनायें देते हुए कहा कि मा0 मुख्यमंत्री के निर्देशों पर निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से यह चयन प्रक्रिया सम्पन्न हुई है|
निर्माण श्रमिकों को फेसबुक लाइव के माध्यम से दी जानकारी
कानपुर देहात, जन सामना। उ0प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के सचिव अरविन्द चौहान व श्रम परिवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी द्वारा फेसबुक लाइव के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को संबोधित किया गया।जनपद कानपुर देहात के समस्त जन सुविधा केन्द्र सी0एस0सी0 सेन्टर कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात फेसबुक लाइव के माध्यम से जुडे रहे। कार्यालय में श्रमिकों ने उपस्थित होकर संबोधन को सुना। सचिव द्वारा अपने संबोधन में बोर्ड की विभिन्न योजनाओं के बारें में विस्तार से जानकारी दी गयी तथा निर्माण श्रमिकों के पंजीयन के सम्बन्ध में यह भी बताया कि 30 नवम्बर 2020 तक पंजीयन निःशुल्क है। सचिव द्वारा सभी निर्माण श्रमिकों से अपील की गयी कि वे अपना पंजीयन जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से कराया जाना सुनिश्चित करें। उनकें द्वारा अत्यन्त सरल भाषा में निर्माण श्रमिकों को पंजीयन के समय लगनें वाले दस्तावेजों के विषय में बताया। पंजीयन के समय आधार कार्ड एबैक पासबुक का विवरण, नियोजन का स्वप्रमाण पत्र तथा कार्यशील मोबाइल नम्बर की आवश्यकता होगी। जिसें निर्माण श्रमिकों को प्रस्तुत करना होगा। उनकें द्वारा आवाहन किया कि योजनाओं का लाभ लेने हेतु सभी पात्र निर्माण श्रमिक अपना पंजीयन करायें। कार्यालय श्रम प्रवर्तन अधिकारी अकबरपुर कानपुर देहात में फेसबुक लाइव कार्यक्रम में महिला श्रमिक गीता, तान्या, सम्पति देवी, उ0प्र0ग्रामीण मजदूर संगठन के प्रतिनिधि सुरेन्द्र गौतम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी विनीत त्रिपाठी, संजय सिंह आदि उपस्थित रहें।
Read More »डीएम ने कोविड-19 के दृष्टिगत अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक
कानपुर देहात, जन सामना। मुख्य सचिव द्वारा कोविड.19 के रोकथाम हेतु दिए गए दिशा निर्देशों के अनुपालन में जिलाधिकारी दिनेश चंद्र ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों, कन्ट्रोलरूम में तैनात अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट कार्यालय में विगत दिवस देर साय समीक्षा बैठक की। उन्होंने बैठक के दौरान निर्देश दिए, कि कन्ट्रोल रूम के माध्यम से एल.1 अस्पताल, एल.2 हॉस्पिटल मे भर्ती मरीजों से वार्ता कर उनसे खानपान, स्वास्थ्य, अस्पताल परिसर में साफ सफाई के बारे में जानकारी की जाए। कन्ट्रोलरूम के माध्यम से मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही सेवाओं में यदि कहीं कोई समस्या है। उसको संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड मरीज मिलने के बाद ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्र में कांटेक्ट ट्रेसिंग की प्रगति में सुधार किया जाए। आरटीपीसीआर टेस्टिंग अधिक से अधिक होनी चाहिए। साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों की समय से सैम्पलिंग पर प्रमुखता जोर दिया जाए। आरआरटी टीमों द्वारा यह भी सुनिश्चित किया जाए। होम आइसोलेट मरीज हर हाल में स्वास्थ्य विभाग के होम आइसोलेशन एप का प्रयोग करें। कोविड.19 के संक्रमण से बचाव को दृष्टिगत रखते हुए सर्विलांस टीम द्वारा घर घर जाकर कोरोना से बचाव हेतु नियमित रूप से मास्क पहनने एवं सामाजिक दूरी का पालन करने हेतु जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राजीव राज आदि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
हस्तशिल्प मेला में फिरोजाबाद के निर्यातकों की रही अहम भूमिका
फिरोजाबाद, , जन सामना। वर्चुअल मेला में कांच एवं हस्तशिल्प उत्पादों का निर्यात करीब सौ जिलों के निर्यातकों की भागीदारी है। डिजीटल प्लेटफार्म के माध्यम से फिरोजाबाद में निर्मित हस्तशिल्प से जुडे कांच के उत्पादों को भी प्रदर्शित किया। डिजिटल प्लेटफार्म पर चार नवबंर से नौ नवबंर तक आयोजित अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ट्रेड फेयर में 1400 से ज्यादा देशी व विदेशी वायर्स ने सहभागिता की। फिरोजाबाद के कांच एवं हस्तशिल्प के उत्पादों के करीब 100 निर्यातक इस मेला में शामिल हुए। ईपीसीएच के एरिया कन्वीनर और एक्सपोर्ट एसोसियेशन के अध्यक्ष मुकेश बंसल टोनी के अनुसार ईपीसीएच चेयरमैन राकेश कुमार चेयरमैन के निर्देशन में आयोजित मेला से फिरोजाबाद के कांच व हस्तशिल्प कारोबार को उम्मीद है। इसका प्रमुख कारण 1400 स्टाॅलो की प्रर्दशनी लगाए जाने के कारण करीब पांच हजार देशी-विदेशी वायर्स ने अपना पंजीकरण कराया। निर्यात एसोसिएशन के सचिव सरवर हुसैन नें कहा कि इस मेला से निर्यातकों को काफी उम्मीद है। विदेशी ग्राहकों नें कांच कांच उत्पाद के प्रति काफी उत्साह दिखाया।
Read More »युवक का शव खेत में मिला, हत्या की आशंका
फिरोजाबाद, जन सामना। थाना मक्खनपुर क्षेंत्र रूपसपुर के समीप एक खेत में युवक का शव मिलने से हडकंप मच गया। मृतक के परिजनों ने शराबी दोस्त के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। मक्खनपुर क्षेत्र रूपसपुर के समीप एक खेत में युवक का शव लोगों का पडा दिखायी दिया। जिससें चेहरे पर चोट के निशान थे। मौके पर मौजूदा भीड में से किसी ने मृतक की शिनाख्त रूपसपुर निवासी 40 वर्षीय हरीओम पुत्र हाकिम सिंह के रूप में की। परिजनों ने मृतक के दोस्त राजू के खिलाफ थाने में हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब का शौकिन था, जो कि विगत रात्रि में राजू दोस्त के साथ शराब पीने के लिए निकला था। जिसका शव आज खेत में पडा मिला। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
Read More »निजी अस्पताल में प्रसव के बाद महिला की मौत
परिजनों ने चिकित्सकों पर लगाया लापरवाही का आरोप
फिरोजाबाद, जन सामना। शिकोहाबाद क्षेत्र के स्टेशन रोड स्थित एक प्राईवेट अस्पताल में गर्भवती महिला की मौत हो गयी। परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाया। वही थाने में परिजनों ने चिकित्सालय के लोगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने अभियोग दर्ज किया।एका के गांव गोसपुरा हाल निवासी ज्ञानदीप स्कूल शांति नगर शिकोहाबाद 32 वर्षीय साधना पत्नी राजकुमार को प्रसव पीडा के चलते स्टेशन रोड स्थित रामाकृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी दौरान उसकी अस्पताल में ही मौत हो गयी, गर्भवती महिला की मौत के बाद परिजनों ने चिकित्सक पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी। पुलिस ने अस्पताल के लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज करते हुए मृतका का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अभियोग दर्ज किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मारे छापे, भरे नमूने
शिवली/कानपुर देहात, जन सामना । खाद्य सुरक्षा विभाग के आलाधिकारी ने तहसील प्रशासन के साथ मैथा तहसील क्षेत्र में छापा मारी कर नमूने लेकर सैंपल के लिए भेजा । वही छापेमारी की भनक लगते ही व्यपारियो में हड़कम्प मच गया । मैथा तहसील क्षेत्र में बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने तहसीलदार राम शंकर के साथ खाद्य वस्तुओं की दुकानों पर छापेमारी कर सैंपल लिया। वही भनक लगते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया । दीपावली का त्योहार नजदीक आते ही खाद्य सुरक्षा विभाग एक्शन मुड़ में आ गया है। बुधवार को खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने तहसीलदार रामशंकर के साथ मैथा बाजार में अनमोल सविता की मिठाई की दुकान से मोतीचूर लड्डू, बाबू गुप्ता की दुकान से पेड़ा व अशोक यादव की मिठाई दुकान से दूध की बर्फी का नमूना भरकर जांच हेतु भेजा है। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनुराग सिंह ने बताया कि किसी भी दुकान पर मिठाई की बनाने व एक्सपायरी डेट लिखी नहीं पाई गई। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिए गए कि निर्माण व एक्सपायरी डेट अवश्य अंकित करें। तहसीलदार रामशंकर ने साफ सफाई रखने व मास्क लगाने की हिदायत दी।
भारतीय किसान कल्याण संघ ने किया किसानों का सम्मान
किसान श्री, किसान भूषण एवं अंगवस्त्र देकर सम्मानित किए गए किसान और महिलाएं
किसान हित में लड़ाई लड़ने के लिए भारतीय किसान कल्याण संघ की हुई है स्थापना- संकर्षण जी महाराज
हर समस्या के लिए हमेशा तत्पर है किसान कल्याण संघ- पवनेश उपाध्याय
राष्ट्रीय अध्यक्ष व राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रांतीय पदाधिकारियों व जिला पदाधिकारियों का हुआ सम्मान
करछना/प्रयागराज। भारतीय किसान कल्याण संघ का नागरिक अभिनंदन समारोह धरवारा में मेजर ठाकुर प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। सभा के मुख्य अतिथि पुज्य संत श्री संकर्षण जी महाराज गुरु जी ने कहा कि संघ की स्थापना किसानों की समस्यायों के समाधान के लिए हुई है। किसान कल्याण की सभी योजनाओं का लाभ बिचौलिया लेते हैं किसानो को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है। विशिष्ट अतिथि कैप्टन डीपीएन सिंह ने कहा कि शासन की लापरवाही से अभी तक धरवारा में धान क्रय केन्द्र नहीं खुल पाया है। आवारा पशुओं और नीलगाय से किसान त्रस्त है। राष्ट्रीय अध्यक्ष पवनेश उपाध्याय जी ने कहा कि किसानों के कल्याण के लिए हर संभव मदद करने को संघ तैयार है, संगठन एवं संगठन के पदाधिकारियों पर विश्वास करते हुए साथ देना होगा तभी असम थन किसानों की समस्याओं को दूर करने में सफल होगा।
मार्च, 2021 तक 50 लाख युवाओं को सेवायोजित करने का लक्ष्य – मुख्य सचिव
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रस्तावित ‘मिशन रोजगार’ अभियान की कार्ययोजना का प्रस्तुतीकरण किया गया
प्रत्येक विभाग बनाये अपना रोजगार प्लान, जनपद स्तर पर जिलाधिकारी बनायेंगे जिले का रोजगार प्लान
लखनऊ। मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में प्रदेश में ‘‘मिशन रोजगार’’ अभियान चलाये जाने के सम्बन्ध में श्रम विभाग द्वारा कार्य योजना का प्रस्तुतीकरण किया गया। मुख्य सचिव राजेन्द्र कुमार तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अपर मुख्य सचिव, एमएसएमई एवं सूचना नवनीत सहगल द्वारा प्रस्तावित अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इसके अलावा बैठक में मिशन रोजगार अभियान के माध्यम से इस वित्तीय वर्ष के अन्त तक 50 लाख युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार तथा कौशल प्रशिक्षण के माध्यम से स्वरोजगार तथा विभिन्न विभागों से रोजगार सम्बन्धी डाटा संग्रहण आदि पर गहन विचार विमर्श किया गया।