Friday, May 2, 2025
Breaking News

डीएम ने पराली जलती देख कार्यवाही के दिये निर्देश

कानपुर देहात। जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी सिकन्दरा की तरफ जाते समय उन्होंने बिहारी के एक गांव में पराली जलती हुई दिखायी पड़ी जिस पर सूचना एसडीएम अकबरपुर आनन्द कुमार सिंह को दी गयी। एसडीएम अकबरपुर  ने किसान को पकड़ा और किसान पर 2500 का जुर्माना लगाते हुए कार्यवाही की गयी।

Read More »

पुलिस ने चार शातिर चोरों को तमंचों व चापड़ के साथ किया गिरफ्तार

चंदौली। जिले की चकिया कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के बैरा जंगल से चार शातिर किस्म के चोरों को पकड़ा है जो लूट, डकैती व गायों की चोरी के कार्य करते हैं। पुलिस ने उनके पास से एक 315 बोर का कट्टा कारतूस, एक 12 बोर का कट्टा कारतूस तथा दो चापड़, प्लास्टिक की टॉर्च तथा एक लोहे का रम्मा बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर स्थानीय थाने पर इन अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 217/ 20 धारा 399/402/ 307 भादवी व मुकदमा अपराध संख्या 218/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मुकदमा अपराध संख्या 219/2020 धारा3/25 मुकदमा अपराध संख्या 220/2020 धारा 4 /25 एक्ट व 221/2020धारा 4/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

Read More »

पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से किया प्राणघातक हमला

महिला का टूटा बायां पैर, बेटे के हाथ में आई गंभीर चोट, जिला अस्पताल में भर्ती
सिराथू/कौशाम्बी, जन सामना संवाददाता। सैनी थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नं 5 अजमतपुर में बीती रात दरवाजे के सामने खड़ी मोटर साइकिल हटाने को लेकर पड़ोसी के घर में काम करने वाले मजदूर से महिला की कहासुनी होने लगी। मामूली सी कहासुनी खूनी खेल में बदल गई। पहले से योजनाबद्ध तरीके से तैनात पड़ोसी दबंगों ने मां बेटे पर लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से प्राणघातक हमला कर दिया। हमले में मां बेटों को गंभीर चोटें आईं। पड़ोसियों ने गंभीर रूप से घायल महिला को कस्बे के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां घायल महिला की हालत नाजुक देख चिकित्सक ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया। जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

Read More »

सेवानिवृत्ति पर पुलिसकर्मियों को दी भावभीनी विदाई

रसूलाबाद/कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। अपनी जनप्रिय कार्यशैली और जनता के बीच दोस्ताना व्यवहार के लिए चर्चित रहे रसूलाबाद थाने के 2 हेड कांस्टेबल आज सेवानिवृत्ति हो गए जिन्हें कोतवाल शशिभूषण मिश्रा व वरिष्ठ उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह सहित समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा फूल मालाएं पहनाकर अंगवस्त्र भेंट कर सम्मान सहित भावभीनी विदाई दी गयी। जहां नगर के गणमान्य व्यक्तियों सहित पत्रकार बन्धु मौजूद रहे।
कोतवाल शशि भूषण मिश्रा ने कहा कि आज हमारे पुलिस परिवार के 2 साथी सेवानिवृत्त हो गए जो सर्विस का ही एक हिस्सा है हमारे साथियो का शेष जीवन खुशियों से भरा रहे हम उसके लिए ईश्वर से मंगल कामनाएं करते है। उपनिरिक्षक सुखबीर सिंह ने फूल मालाएं पहनाकर विदाई दी।

Read More »

ईद मिलादुन्नबी में साराजहां हुआ रोशन

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ईद मिलादुन्नबी पर्व के मौके पर मुस्लिम इलाकों में सजावट व रोशनी कर प्यारे नबी मोहम्मद साहब के जन्म पर जश्न व खुशियां मनाई गई। तथा तिलावत व दरूद पढ़कर सारी कायनात की सलामती की दुआ मांगी गई। छोटे-छोटे बच्चों, युवको, बुजुर्गों, व महिलाओं ने तिलावत कर नबी को दरूद शरीफ बख्शी।तथा घरों गलियों व मुस्लिम इलाकों को सजा कर यौमे नबी की पैदाइश पर खुशियां जाहिर की गई। बारावफात के पर्व पर लोगों ने घरों गलियों को सजा कर नबी की पैदाइश को जश्न की तरह मनाया। इस मौके पर कोविड-19 नियमों का व सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा गया।

Read More »

नगर आयुक्त ने गौशाला एवं टीवी वार्ड निर्माणाधीन पार्क का किया औचक निरीक्षण

फिरोजाबाद, जन सामना। नगर आयुक्त विजय कुमार ने अस्थाई गौशाला आर्यनगर, कान्हा गौशाला जलेसर रोड, चनौरा खत्ताघर एवं टी.बी.वार्ड ग्राउण्ड में निर्माणाधीन पार्क का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों एवं ठेकेदार के प्रतिनिधि को चेतावनी के साथ ही पार्क के निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही, शिथिलता बर्दाश्त नहीं किये जाने के निर्देश दिये।नगर आयुक्त विजय कुमार ने सबसे पहले आर्य नगर अस्थाई गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 90 गोवंश एवं गाय मिली। जहाॅ उन्हें सभी व्यवस्थाऐं दुरूस्त मिली। इसके बाद जलेसर रोड स्थित कान्हा गौशाला का का निरीक्षण करने पहुंचे। जहाॅ निरीक्षण के दौरान मौके पर मौजूद जोनल सैनेट्री ऑफिसर दलवीर सिंह ने बताया कि वर्तमान में कान्हा गौशाला में 309 गाय एवं गौवशं है। जो कि पूर्ण स्वस्थ्य है। नगर आयुक्त द्वारा जोनल सैनेट्ररी आफीसर को गौशला के भूसे-चारे के अभिलेखों को प्रतिदिन सत्यापित किये जाने एवं गौशाला में पर्याप्त भूसा, चारा का स्टाॅक सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये।

Read More »

पीड़िता को न्याय न मिलने पर परिजनों संग धरने पर बैठी महिलाऐं

फिरोजाबाद, जन सामना। सुभाष तिराहे पर कुछ युवतियां और महिलायें अचानक से धरने पर बैठ गयीं, जिसको लेकर मौके पर थाना पुलिस संग सीओ सिटी पहुचे। जिन्होने आक्रोशित लोगों को समझाने के बाद घर के लिए वापिस किया।  मामले को लेकर जब जानकारी की गई तो पता चला कि 27 अक्टूबर को इन महिलाओं में एक महिला ने बताया कि वह उनका पति थाना दक्षिण क्षेत्र टेलीफोन एक्सचेंज वाली गली में शाम को दवा लेकर आ रहे थे तो पहले से ही घात लगाये बैठे गली के ही कुछ लोगों ने उनके साथ अभद्रता की। जिसका पति ने विरोध किया तो उसे मारपीट करना शुरू कर दिया। जिस पर परिवार के अन्य लोग आ गये उसके बाद थाने तहरीर देने गये तो कोई सुनवाई नहीं हुई। आज फिर थाने गये तो आरोप है मारपीट करने वाले उक्त लोगों ने उनके पति के खिलाफ ही अपने एक बेटे संग मारपीट करने की तहरीर दे दी। उनके पति को ही थाने में बिठा लिया गया। हमें न्याय चाहिये, इस पर सीओ सिटी हरिमोहन सिंह ने न्याय का आश्वासन देते हुये उनसे थाने जाने को कहा। इसके साथ ही महिलायें धरने से उठ गयीं, एसपी सिटी के समझाने के बाद महिलायें अपने घर के लिए निकल गयी।

Read More »

अमित गुप्ता हत्या काण्ड के चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

फिरोजाबाद, जन सामना। थाना दक्षिण क्षेत्र बडी छपैटी निवासी अमित गुप्ता हत्या काण्ड के चारो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा। बाकी आरोपियों की तलाश जारी है। पकड़े गये अभियुक्तों का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण कराया गया। थाना दक्षिण क्षेत्र बड़ी छपैटी में दो दिन पूर्व पथराव, विवाद और फायरिंग में एक युवक की उसी मोहल्ला निवासी अमित गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। एसएसपी सचिन्द्र पटेल के आदेशानुसार इस मामले में थाना दक्षिण पुलिस द्वारा चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। जिनके नाम मोहसिन कालिया पुत्र अब्दुल अजीज निवासी मकान नंबर 46, मोहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, कामरान उर्फ काले पुत्र शमीम अख्तर निवासी मकान नंबर 186 मोहल्ला राजपूताना थाना दक्षिण, चीनिया उर्फ मुजीब पुत्र आफताब निवासी मकान नंबर 44 मोहल्लाराजपूताना थाना दक्षिण, दानिस पुत्र खलील अख्तर निवासी हरी मस्जिद के पास राजपूताना थाना दक्षिण को एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में मेडिकल कराने के साथ ही जेल भेजा है।

Read More »

नगर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन देते अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र-छात्र-छात्राएं

फिरोजाबाद, जन सामना। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हरियाणा के फरीदाबाद जिले में जिहादियों द्वारा एक छात्रा की गोली मारकर हत्या किये जाने के विरोध में विवेकानंद चौराहे पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट को सौंपा है। जिसमें महिलाओं को सुरक्षा एवं बहन निकिता को न्याय दिलाने की मांग की है।  संगठन के महानगर मंत्री विजय दिवाकर ने कहा कि हरियाण के फरीदाबाद जिले में बहन निकिता द्वारा धर्म परिर्वतन व शादी से इनकार करने पर कुछ जिहादियों द्वारा काॅलेज के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। साथ ही बहन निकिता को न्याय दिलाने की मांग की। अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाघ्य होगा। विद्यार्थी परिषद ने राष्ट्रपति के नाम एक संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट कुंवर पंकज सिंह एवं सीओ सिटी हरी मोहन सिंह को सौंपा है। इस दौरान जिला मीडिया संयोजक शिवास कुमार, प्रांत सह छात्रा प्रमुख अवनी यादव, महानगर सह मंत्री अनुरात पंडित, जिला कार्यालय मंत्री मनीष पौनिया, महानगर मीडिया संयोजक विख्यात शर्मा, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अतुल यादव, कुशाग्र अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

Read More »

राजीव गांधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद, जन सामना। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह किड्स कॉर्नर स्कूल मे आयोजित किया गया। जिसमें कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल यादव एवं प्रदेश सचिव अमित सिंह ने प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।  राजीव गांधी जिला स्तरीय द्वितीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश महासचिव अनिल यादव, प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी अमित सिंह, जिलाध्यक्ष संदीप तिवारी, महानगर अध्यक्ष साजिद बेग ने प्रथम पुरस्कार लैपटॉप मोहम्मद आकिब, द्वितीय पुरस्कार मोबाइल गुलाब उद्दीन एवं तृतीय पुरस्कार टेबलेट कुमारी बुलबुल को दिया। अतिथियों द्वारा इनके अलावा सभी छात्रों को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किये गये।

Read More »