Thursday, March 13, 2025
Breaking News

स्कूली बच्चों को बांटे स्कूल बैग

हाथरस। केनरा बैंक के प्रबंधक राजकुमार चौधरी एवं अथर्वा सेवा ही कर्म है के संस्थापक एवं समाजसेवी हर्ष पहलवान द्वारा गंगचौली बीआरसी पर 200 ग़रीब बच्चों को निःशुल्क स्कूल बैग वितरित किए गये। स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर मुकेश चौहान पूर्व प्रधान चंद्रगढ़ी और अश्विन उपाध्याय, प्राध्यापक गंगचौली संविलियन स्कूल एवं स्कूल का स्टाफ मौजूद था।

Read More »

कार्यकारिणी बैठक में हुआ फैसलाः नवोदित पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए उपज स्थापित करेगा मास मीडिया संस्थान

लखनऊ। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन ऑफ जर्नलिस्ट्स (उपज) नवोदित पत्रकारों के प्रशिक्षण के लिए मास मीडिया संस्थान की स्थापना करेगा। यह फैसला रविवार को राजधानी स्थित विधायक निवास दारुलशफा के कॉमन हाल में आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह ने की।
मुख्य अतिथि नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष त्रियुगनरायण तिवारी ने कहा कि आज पत्रकारिता में प्रशिक्षण की बहुत आवश्यकता है। पत्रकारिता आज तकनीक के युग में है, पत्रकारिता के लिए नए परिवेश के अनुरूप प्रशिक्षण आवश्यक है। उपज के उपाध्यक्ष मोहम्मद बिलाल किदवई ने कहा कि पत्रकारों को ट्रेनिंग के लिए हमें मीडिया संस्थानों से भी सहयोग लेना होगा।

Read More »

जुगलबंदी कार्यक्रम में कुसुम के गीतों पर कुमुद ने उकेरे लोक चित्र

लखनऊ। उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के अंतर्गत लोकरंग फाउण्डेशन की ओर से शनिवार को अकादमी के वाल्मीकि ऑडिटोरियम में जुगलबंदी का यादगार कार्यक्रम आयोजित किया गया है। इसमें लोकप्रिय गायिका कुसुम वर्मा ने जहां एक से बढ़कर एक पारंपरिक लोकगीत सुनाए वहीं उन गीतों पर आधारित प्रचलित लोक चित्रकारी डॉ. कुमुद सिंह ने की। उत्तर प्रदेश की थाती की धरातल पर कंठस्वरों और कूची की यह जुगलबंदी आगंतुकों को मंत्रमुग्ध कर गई। इस अवसर पर महावर प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। इसमें प्रतिभागियों ने न केवल पैरों में आलता लगाकर प्रतिभाग किया बल्कि महावर से सम्बंधित दिलचस्प जानकारियां भी दी। सभी विजेताओं को इस समारोह के अंत में पुरस्कृत भी किया गया।

Read More »

सैनिकों का बलिदान और साहस हमारी राष्ट्रीय शक्ति का आधारः मुख्य सचिव

लखनऊ। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह को प्रमुख सचिव समाज कल्याण डॉ0 हरि ओम ने प्रतीक चिन्ह झण्डा लगाया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। अपने संबोधन में मुख्य सचिव ने देश की सुरक्षा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि हमारे सैनिकों का बलिदान और साहस हमारी राष्ट्रीय शक्ति का आधार है। उन्होंने कहा कि झंडा दिवस हमारे सशस्त्र बलों की वीरता का साहस का स्मरण कराता है। सशस्त्र सेना के पूर्व सैनिकों तथा दिवंगत सैनिकों के परिजनों के कल्याण के लिए उ0प्र0 शासन प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव समाज कल्याण ने ‘स्मारिका’ का विमोचन भी किया और सहयोग राशि भी प्रदान की।

Read More »

जिले में मनाया गया सशस्त्र सेना झंडा दिवस

चन्दौली। शनिवार को जिले में सशस्त्र सेना झंडा दिवस मनाया गया। इस दौरान कर्नल हृदेश कुमार चौधरी (अ०प्रा०), जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने जिलाधिकारी निखिल टी० फुंडे को प्रतीक झण्डा लगाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने निदेशालय सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास, उ०प्र० लखनऊ से जारी सशस्त्र सेना झण्डा दिवस स्मारिका 2024 का विमोचन भी किया।
इस अवसर जिलाधिकारी ने कहा कि झंडा दिवस हमारे दिव्यांग साथियों, विधवाओं और देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वालों के आश्रितों की देखभाल करने के हमारे दायित्व को दर्शाता है। इस दिन थल सेना, नौसेना और वायु सेना के जवानों द्वारा दी गई सेवाओं को याद किया जाता है। हमारे देश के प्रत्येक नागरिक का सामूहिक कर्तव्य है कि वह हमारे वीर शहीदों और दिव्यांग सैनिकों के आश्रितों के पुनर्वास और कल्याण को सुनिश्चित करें।

Read More »

शॉर्ट सर्किट की वजह से बैंक परिसर में लगी आग, फायर विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

पवन कुमार गुप्ताः रायबरेली। जिले के ऊंचाहार नगर में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में विद्युत शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई, जिसमें शाखा प्रबंधक केबिन, एटीएम उपकरण आदि जलकर खाक हो गए।
लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर ऊंचाहार ब्लॉक मुख्यालय के सामने स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में आज सुबह 4 से 5 बजे के करीब बैंक में विद्युत शॉट सर्किट होने की वजह से आग लग गई। बैंक के नजदीक रहने वाले लोगों ने बैंक के अंदर से धुएं के गुबार को निकलते देखा तो वहां हड़कंप मच गया। जिसके बाद बैंक अधिकारियों, पुलिस और दमकल को मामले की सूचना दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने दमकल की गाड़ियों की मदद से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया है।

Read More »

समाज में नैतिकता और अनुशासन : शिक्षा व तकनीकी संतुलन की जरूरत

आज का समाज नैतिक मूल्यों, अनुशासन और पारिवारिक संस्कारों के पतन की ओर बढ़ता दिखाई दे रहा है। विशेषकर युवाओं में हिंसा, अनुशासनहीनता और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार की घटनाएं बढ़ रही हैं, जो चिंता का विषय है। हाल ही में हुई विद्यालय की घटनाएं इस बात का प्रमाण हैं कि नैतिक शिक्षा, पारिवारिक मूल्यों और तकनीकी संसाधनों के अनुशासनात्मक उपयोग पर विशेष ध्यान देना अनिवार्य हो गया है। लिखा भी गया है कि
विद्या ददाति विनयं विनयाद् याति पात्रताम्।
पात्रत्वात् धनमाप्नोति धनात् धर्मं ततः सुखम्॥
अर्थात्- विद्या विनय सिखाती है, विनय से योग्यता आती है, योग्यता से धन और धन से धर्म व सुख प्राप्त होता है।
श्लोक के भावार्थ को ध्यान में रखते हुए कहें तो विद्यालय केवल शिक्षा देने का स्थान नहीं है, बल्कि यह बच्चों में नैतिकता और जिम्मेदारी की भावना विकसित करने का केंद्र भी है। शिक्षक और अभिभावक बच्चों को सही और गलत के बीच फर्क समझाने में एक प्रमुख भूमिका निभाएं। नई शिक्षा नीति (2020) में भी नैतिक शिक्षा और जीवन कौशल को प्राथमिकता दी गई है। छात्रों के नैतिक और व्यावहारिक विकास के लिए यह दिशा दिखाती है कि शिक्षा का उद्देश्य केवल करियर निर्माण नहीं, बल्कि चरित्र निर्माण भी होना चाहिए।

Read More »

भाजपा आज प्रत्येक बूथ पर मनाएगी डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

हाथरस। भारतीय जनता पार्टी संगठन के निर्देश अनुसार आज शुक्रवार को संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस शहर के सभी बूथो पर मनाया जाएगा। संगठन की ओर से सभी बूथो पर अतिथि भी नियुक्त किए गए हैं। वह सभी उन बूथ पर जाकर बूथ अध्यक्ष एवं वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं को लेकर कार्यक्रम संपन्न करायेंगे। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय जनता पार्टी शहर कमेटी के अध्यक्ष मूलचंद वार्ष्णेय ने कहा है कि शहर में रहने वाले सभी बूथ अध्यक्ष, शक्ति केंद्र संयोजक, नगर पदाधिकारी, सभासदों एवं सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध है कि बाबा साहब के कार्यक्रमों में शामिल होकर कार्यक्रमों की शोभा बढ़ाएं एवं संगठन को मजबूती प्रदान करें।

Read More »

कारागार में गीता विद्वानों के प्रवचन, बंदियों हृदय परिवर्तन के लिए गीता साहित्य का वितरण

मथुरा। गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी ने जिला कारागार में निरुद्ध बंदियों के हृदय परिवर्तन के उद्देश्य से ’श्रीगीताः जीने की कला’ प्रेरक कार्यक्रम और प्रेरणादायी साहित्य का वितरण किया।
उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा संचालित गीता शोध संस्थान एवं रासलीला अकादमी, वृंदावन ने जिला कारागार में ‘श्रीगीतारू जीने की कला’ कार्यक्रम के अंर्तगत बंदियों के समक्ष गीता का वह सार तत्व प्रस्तुत किया, जिसके माध्यम वह आगे अपने जीवन में सदमार्ग पर चल सकेंगे। मुख्य वक्ता अवकाश प्राप्त अवर सचिव (विदेश मंत्रालय) और गीता मर्मज्ञ महेश चंद्र शर्मा थे। उन्होंने कहा कि जेल का जीवन एकांत साधना के लिए श्रेष्ठ है। आप लोग जीवन से निराश न हों। सदमार्ग पर चलें। गीता हमें यही सीख देती है।

Read More »

किसानों ने दिया तहसील पर धरना एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

हाथरस। भारतीय किसान यूनियन चौधरी हरपाल गुट के किसानों ने अपनी ज्वलंत समस्याओं को लेकर तहसील सासनी पर आंशिक धरना दिया और एसडीएम को मुख्यमंत्री एवं प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सौंपते हुए अपनी मांगों को पूरा करने की गुहार लगाई।
किसानों ने एसडीएम को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि किसानों की सभी फसलों का न्यूनतम समर्थन मुल्य दुगना कर सरकार खरीदे तथा उत्तर प्रदेश में ग्रामीण अंचल में टूटी पडी सडकों को मजबूत अभियान चलाकर सुधरीकरण किया जाए। आंगनवाडी रसोईया आशा वर्कर का बारह सौ रूपये मानदेय दिया जाए तथा गरीबों को तीन हजार रूपये पेंशन प्रतिमाह दी जाए। किसानों पर लगाया जीएसटी समाप्त कर पढे लिखे बेरोजगारों को नौकरी दी जाए।

Read More »