Thursday, March 13, 2025
Breaking News

देवेंद्र फडणवीस लेंगे मुख्यमंत्री पद की शपथ, शिंदे-अजीत होंगे उप मुख्यमंत्री

राजीव रंजन नाग: नई दिल्ली। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की दौड़ से बाहर होने वाले और लो प्रोफाइल रखने वाले एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस सरकार में उप-मुख्यमंत्री के रूप में शामिल होंगे। मिली जानकारी के अनुसार श्री फडणवीस कल (गुरुवार) को मुंबई में शपथ लेंगे, जिसके लिए तैयारियां को अँतिम रुप दिया जा रहा है। अटकलों पर भरोसा करें तो उनके साथ दो उप-मुख्यमंत्री भी शपथ लेंगे।
अजित पवार ने पहले ही एक टीज़र जारी कर कहा है कि वे भी कल शपथ लेंगे। जन सामना ने महाराष्ट्र के चुनाव परिणाम आने के दूसरे दिन ही देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाये जाने के पार्टी हाई कमान के सैधांतिक फैसले की जानकारी दी थी। भाजपा रणनीतिक कारणों से फडणवीस के नाम का खुलासा करने से परहेज कर रही थी।

Read More »

महाप्रबंधक ने फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट के कर्मियों को किया सम्मानित

पवन कुमार गुप्ता: रायबरेली। आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना, रायबरेली के फोर्ज्ड व्हील प्लाण्ट ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में अप्रैल 2024 से 21 नवम्बर 2024 तक 8 माह से भी कम समय में कुल 23777 व्हीलों की फोर्जिंग कर अपने पिछले वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान की गई कुल 23631 व्हीलों की फोर्जिंग के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आरेडिका के महाप्रबंधक प्रशांत कुमार मिश्रा ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया एवं इस उपलब्धि को अर्जित करने वाले अधिकारियों तथा कर्मचारियों को उनके अथक परिश्रम के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर पुरस्कृत किया।
आरेडिका के महाप्रबंधक ने कहा कि यह ऑपरेशन प्रोडक्शन एवं मैकेनिकल मेंटिनेस तथा इलेक्ट्रिकल एवं ऑटोमिशन की टीम के सामूहिक प्रयास से इस उपलब्धि को अर्जित करना संभव हो पाया है। आगे भी इसी तरह लगन के साथ कार्य करते रहने के लिए अधिकारियों तथा कर्मचारियों को प्रेरित किया।

Read More »

दिव्यांगता, अभिशाप नहीं वरदान हैः मनदीप सिंह छाबड़ा

जन सामना संवाददाताः ऊंचाहार, रायबरेली। व्यक्ति की इच्छाशक्ति प्रबल हो और मन में कुछ भी कर गुजरने का जज्बा हो तो शरीर का कोई अंग यदि पूर्णतया विकसित नहीं होता तब भी अपने लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और ये कर दिखाया एनटीपीसी ऊंचाहार में आयोजित ‘वी आर वन’ ग्रुप के कलाकारों ने, जिन्हें देखकर उपस्थितजन ना केवल मंत्रमुग्ध हुए बल्कि प्रस्तुतियों को देखकर रोमांचित हो उठे। शारीरिक रूप से अक्षम होते हुए भी भारतीय दर्शन बोध एवं सांस्कृतिक एकता को रेखांकित करते हुए दिव्यांग संस्था के इन कलाकारों ने अपने कौशल का परिचय दिया वो अद्भुत, अविस्मरणीय, अकल्पनीय तो था ही, उससे ज्यादा प्रशंसनीय था। इन प्रस्तुतियों में दिव्यांग कलाकारों द्वारा व्हील चेयर डांस प्रस्तुत किए गए। इन प्रस्तुतियों में बॉलीवुड, सूफी, कथक-भरत नाट्यम आदि डांस फॉर्म्स के माध्यम से भारतीय सेना, गीता उपदेश व महिषासुरमर्दिनी आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।
एनटीपीसी ऊंचाहार में दिव्यांग दिवस के उपलक्ष में नैगम सामाजिक दायित्व के अंतर्गत आसपास के दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल, हियरिंग ऐड व स्मार्ट स्टिक सहित अन्य आवश्यक उपकरणों का वितरण किया गया।

Read More »

बिजली निजीकरण के खिलाफ उपजिलाधिकारी को सौंपे मांगपत्र

जन सामना संवाददाताः चन्दौली। उत्तर प्रदेश में वाराणसी व आगरा मंडल के बिजली निजीकरण के खिलाफ राज्यस्तरीय विरोध कार्यवाही के तहत मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता काली जी के पोखरे से जूलूस निकालकर नगर भ्रमण कर उपजिलाधिकारी चकिया के कार्यालय में जाकर राज्यपाल उत्तर प्रदेश को प्रेषित मांगपत्र उपजिलाधिकारी चकिया को सौंपे और मांग किये कि वाराणसी व आगरा मंडल के बिजली के निजीकरण के प्रस्ताव को उत्तर प्रदेश सरकार वापस ले, स्मार्ट मीटर लगाना बन्द करें, 300 यूनिट बिजली सभी को फ्री देने का वादा भाजपा सरकार पूरा करे।

Read More »

धान खरीद में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगीः जिलाधिकारी

जन सामना संवाददाताः चन्दौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे की अध्यक्षता में जनपद में धान खरीद की एक समीक्षा बैठक कलेक्टर सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के किसानों का धान सुगमतापूर्वक खरीद सुनिश्चित करें, ताकि शासन द्वारा जनपद में धान खरीद की निर्धारित लक्ष्य पूरा किया जा सके। उन्होंने धान खरीद अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि किसान का नाम, पता, आनलाइन भुगतान का विवरण एवं किसान का मोबाइल नम्बर अवश्य अभिलेख में अंकित किया जाय। धान क्रय केंद्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखा जाए।
उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसानों से धान खरीद में टालमटोल करने वाले अधिकारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। धान खरीद में बिचौलियों की भूमिका कहीं प्राप्त हुई तो संबंधित धान खरीद करने वाले क्रय केंद्र प्रभारी का निलंबन की कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मंडी में जिन किसानों का खरीद का नम्बर है उनका ही प्रवेश होगा। वहां नमी वाला धान काफी दिन तक नहीं रखें जायेंगे।
जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश देते हुए कहां के लेखपाल के माध्यम से छोटे किसानों का सत्यापन कार्य प्राथमिकता पर तेजी से सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने डिप्टी आरएमओ को निर्देशित करते हुए कहा कि राइस मिलों तक ले जाने वाले ट्रैकों में जीपीएस अनिवार्य रूप से लगा रहे यह सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान कहा कि कृषि विभाग, कॉपरेटिव एवं डिप्टी आरएमओ को टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए कहा कि किसानों का धान बिक्री एवं खाद लेने में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान खाद पर ओवर रेटिंग ना हो इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि बिहार बार्डर पर औचक निरीक्षण कर चेकिंग करें।

Read More »

विपक्ष संभल पर आक्रमक तो बांग्लादेश पर खामोश क्यों ?

उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद और हरिहर मंदिर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसकी आहट सुप्रीम अदालत से नेताओं के विवादित बयानों से लेकर राजनैतिक गलियारों तक में सुनाई दे रही है। बीजेपी को छोड़कर सभी राजनैतिक दलों के नेता जामा मस्जिद और पत्थरबाजों के पैरोकार बनकर खड़े हो गये हैं। हाथ में पत्थर और तमंचे लेकर पुलिस पर हमला करने वालों के पक्ष में खड़े यह नेता लगातार योगी सरकार और स्थानीय प्रशासन के खिलाफ हमलावर हैं। सभी दलों के नेताओं ने संभल को अपना पिकनिक स्पाट बना लिया है। कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी हों या फिर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव जैसे तमाम नेता कभी संभल कूच करने का नाटक करते हैं तो कभी अफवाह फैलाकर माहौल खराब कर रहे हैं। संभल के बिगड़े हालात को संभालने के लिये स्थानीय प्रशासन ने 10 दिसंबर तक जिले में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंद्ध लगा रखा है,लेकिन बीजेपी विरोधी नेताओं को जिले में शांति बरकरार हो इससे ज्यादा चिंता अपनी राजनीति चमकाने की है। इस समय संभल में सियासी नजरा ठीक वैसे ही नजर आ रहा है जैसा कभी अयोध्या प्रभु श्रीराम लला के मंदिर निर्माण आंदोलन, मथुरा में श्री कृष्ण भगवान की जन्म स्थली एवं वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद बनाम साक्षात विश्वनाथ मंदिर मामले में देखने को मिला था और मिल रहा है। संभल विवाद और इसको लेकर हिंसा का मामला लोकसभा तक में गंूज चुका है।
कुल मिलाकर संभल विवाद के सहारे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अलावा ओवैसी जैसे नेता भी अपनी सियासत चमकाने में लगे हैं। मगर अफसोस की बात यह है कि संभल मामले में मोदी-योगी सरकार को घेरने में लगे दल और नेता बांग्लादेश में हिन्दुओं के साथ जारी हिंसा को लेकर अपने होंठ सिले हुए हैं,मानो यदि इन नेताओं ने बांग्लादेश के हिन्दुओं के पक्ष में कोई बयान दे दिया तो उनका मुस्लिम वोट बैंक उनसे खिसक जायेगा।

Read More »

सिक्कों का अध्ययन से सुलझते हैं इतिहास के अनसुलझे सवाल

श्याम बिहारी भार्गवः मथुरा। उप्र राज्य पुरातत्व विभाग, लखनऊ द्वारा भारतीय मुद्रा परिषद् के 106 वें वार्षिक सम्मेलन का उद्घाटन डैम्पियर नगर, मथुरा स्थित पांचजन्य प्रेक्षागार में किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में कुलपति विरासत संस्थान, नोएडा एवं महानिदेशक, राष्ट्रीय संग्रहालय प्रो० बी० आर० मणि तथा पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया ब्रज संसकृति सेवी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वन्दना हुआ। निदेशक, उ०प्र० राज्य पुरातत्व विभाग श्रीमती रेनू द्विवेदी द्वारा मंचस्थ अतिथियों का पुष्पगुच्छ, पटका एवं उत्तरीय प्रदान कर स्वागत किया गया। निदेशक ने समारोह में उपस्थित देश-विदेश से आये समस्त प्रतिभागियों का स्वागत किया।
अध्यक्ष, भारतीय मुद्रा परिषद् डी० राजा रेड्डी ने संगोष्ठी का विषय प्रवर्तन करते हुये कार्यक्रम की भूमिका पर प्रकाश डाला। इतिहास लेखन में मुद्राओं के महत्व से अवगत कराया। उन्होने बताया कि मुद्राओं के अध्ययन से अनेक अनसुलझे ऐतिहासिक प्रश्नों का उत्तर मिलता है। संयुक्त सचिव, भारतीय मुद्रा परिषद डॉ० अमित उपाध्याय ने भारतीय मुद्रा परिषद का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। मंचस्थ अतिथियों द्वारा भारतीय मुद्रा परिषद् की वार्षिक पत्रिका एवं स्मारिका का विमोचन किया गया। निदेशक उप्र राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा मंचस्थ अतिथियों को विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन करते हुये निदेशक ने संगोष्ठी में आये समस्त अतिथियों को उनकी उपस्थिति के लिए धन्मवाद व्यक्त किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति प्रो० बी०आर० मणि एवं पद्मश्री मोहन स्वरूप भाटिया जी को उनकी उपस्थिति एवं आर्शीवचन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
उद्घाटन सत्र के पश्चात प्रथम सत्र में आस्ट्रेलिया के प्रो. ओसमंड बोपेराची ने अब तक अप्रकाशित हिंद-यवन एवं कुषाण सिक्कों पर प्रकाश डाला। इस सत्र दूसरा शोध पत्र दिल्ली विश्वविद्यालय की प्रो. विजया लक्ष्मी सिंह ने मथुरा के प्रारंभिक सिक्कों के इतिहास विषय पर पढ़ा गया।

Read More »

बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज छात्राओं को बांटे टैबलेट

शिकोहाबाद। मंगलवार को बीडीएम गर्ल्स डिग्री कॉलेज में स्वामी विवेकानन्द युवा तकनीकी सशक्तीकरण योजना के अंतर्गत टैबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 15 परास्नातक अंतिम वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये।
कार्यक्रम का आयोजन कालेज प्राचार्या प्रो. गीता यादवेन्दु की अध्यक्षता व टैबलेट वितरण नोडल अधिकारी डॉ. माया गुप्ता के निर्देशन में कुल 15 परास्नातक अन्तिम वर्ष की छात्राओं को टैबलेट वितरित किये गये। कार्यक्रम में प्राचार्या ने छात्राओं को टैबलेट के सकारात्मक व नकारात्मक उपयोग पर प्रकाश डाला।

Read More »

सीडीओ ने दिव्यांग क्षेत्र में विशिष्ठ योगदान देने वाले दिव्यांगजनों को किया सम्मानित

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर विकास भवन सभागार में दिव्यांगजन सम्मान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य ने दिव्यांग क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले दिव्यांगजनों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम में सीडीओ शत्रोहन वैश्य ने दिव्यांगजनो को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहे वह शारीरिक या मानसिक रूप से सक्षम ना हो, लेकिन वह समाज का अभिन्न हिस्सा है। इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि हम दिव्यांगजनों की उपलब्धियां का सम्मान करें, जिससे वह मुख्य धारा से जुड़कर अपने को गौरवांवित महसूस कर सकें।

Read More »

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में गांधी पार्क में हिंदुओं की विशाल जनसभा आज

फिरोजाबाद। अंतरराष्ट्रीय न्यायिक मानवाधिकार के बैनर तले हिंदू संगठनों ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के साथ हो रहे अत्याचार का एक स्वर में विरोध शुरू कर दिया है। जिसके लेकर बुधवार को गांधी पार्क के मैदान में दोपहर 12 बजे से एक विशाल महासभा का आयोजन किया जा रहा है।
विशाल महासभा के आयोजन की तैयारी संपूर्ण नगर में दिखाई दे रही है। हिंदू जागरण मंच, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, वहीं हिंदू समाज से जुड़े लोगों द्वारा जागरूक किया जा रहा हैं। इसी क्रम में मंगलवार की सुबह से ही यह सिलसिला जारी रहा। नगर में जगह-जगह विभिन्न प्रकार के माध्यमों से जनजागरण का कार्य चलता रहा। रहना की पुलिया के निकट से एक बाइक रैली का शुभारंभ भगवा ध्वज दिखाकर महानगर प्रचारक शेखर ने किया। यहां से यह बाइक रैली आसपास के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए निकली।

Read More »