Wednesday, November 27, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 207)

Jan Saamna Office

विद्यालय में हुई चोरी नकदी सहित लाखों का माल पार

अझुवा/कौशाम्बी, राहुल चौधरी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर एक आदर्श नगर पंचायत भौंतर स्थित कमला देवी इंटर कालेज में बीती रात में चोरी हो गयी जिसकी लिखित शिकायत चौकी पुलिस में की गई है।
कमला देवी इंटर कालेज के प्रबंधक पुष्पराज सिंह ने बताया विद्यालय के ऑफिस का चोरों ने ताला कुंडी काटकर अलमारी में रखा 80 हजार नकद एवं अन्य सामानों में इन्वर्टर, बैटरा, डीवीआर, मॉनिटर, दो लेजर प्रिंटर, 3 सेट कंप्यूटर सिस्टम, दीवार पंखे सहित विद्यालय के आवश्यक अभिलेख चोरी हो गया जानकारी पर चौकी पुलिस ने मौका मुआयना कर चोरों की तलाश में जुट गयी है।

Read More »

जन सेवा केन्द्र के द्वारा कृषक कराये फसल बीमा

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के लिए वर्ष 2020-21 हेतु जनपद कानपुर देहात में यूनीवर्सल सोम्पो जनरल इन्श्योरेन्स कम्पनी लि0 नामित है प्रधानमन्त्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत खरीफ फसलों का बीमा कराने के लिए दिनाॅंक 31 जुलाई 2020 को अन्तिम तिथि है। जनपद कानपुर देहात में खरीफ 2020 हेतु धान, मक्का, बाजरा, ज्वार, उर्द, तिल व अरहर अधिसूचित फसलें है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक विनोद कुमार यादव ने बताया कि भारत सरकार द्वारा संचालित प्रधानमन्त्री फसल बीमा को अव स्वैच्छिक कर दिया गया है जिसके अन्तर्गत 31 जुलाई 2020 खरीफ की अधिसूचित फसलों का बीमा कराया जा सकेगा लेकिन इस बार ऋणी कृषक अपनी बैंक शाखा स्तर पर बीमा कराने की अन्तिम तिथि के 07 दिन पहले तक योजनान्तर्गत प्रतिभागिता नही करने के सम्बन्ध में लिखित रूप से बैंक शाखा को जहाॅ से किसान की फसली ऋण की स्वीकृति हुई है को अवगत कराना होगा। अगर कृषक द्वारा अवगत नही कराया जाता है तो बैंक द्वारा अधिसूचित फसल के प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी। गैर ऋणी कृषक स्वैच्छिक आधार पर बैंक शाखा/बीमा कम्पनी के एजेण्ट/जन सेवा केन्द्र या सीधे फसल बीमा पोर्टल पर ऑनलाइन बीमा करा सकते है।

Read More »

अपहृत/गुमशुदा की दे जानकारी

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कानपुर देहात जनपद के थाना डेरापुर में मु.अ.सं. 338/19 धारा 364/506 आईपीसी से सम्बन्धित अपहृत/गुमशुदा रवि पुत्र रामप्रकाश निवासी ग्राम भडावल, थाना डेरापुर कानपुर देहात का है। जिसका हुलिया रंग सांवला, चेहरा लम्बा, नाक, कान कद औसत उम्र करीब 30 वर्ष जो करीब 2 वर्ष पूर्व अपहरण/चले जाने के उपरान्त अभी तक अपने घर वापस नही आया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए थाना डेरापुर प्रभारी निरीक्षक शशिभूषण मिश्र ने बताया कि वादिया रामदेवी पत्नी रामप्रकाश निवासिनी ग्राम भडावल, थाना डेरापुर का देवर रामविलास पुत्र मौजीलाल निवासी उपरोक्त वादिया के पुत्र रवि पुत्र रामप्रकाश को करीब 2 वर्ष पूर्व अपने साथ कही ले गया था जिसका अभी तक कोई अता पता नही चल सका है। उन्होंने अनुरोध किया है कि वादिया के पुत्र रवि की कोई जानकारी होने पर क्षेत्राधिकारी डेरापुर 9454401472, पिता रामप्रकाश 8303100722, थाना प्रभारी डेरापुर 9454403695 पर दे सकते है।

Read More »

आयुर्वेद को दवा माफियाओं से बचाना होगा

आयुर्वेद के नाम पर झूठे दावों, दवाइयों के जालसाजी आदि के लिए भारी जुर्माना का प्रावधान करना अत्यंत जरूरी है -प्रियंका सौरभ
आयुर्वेद में प्राकृतिक उपचार की हजारों वर्षों की परंपरा का मिश्रण है। आयुर्वेदिक चिकित्सा यानी घरेलू उपचार दुनिया की सबसे पुराना चिकित्सा प्रणालियों में से एक है। आयुर्वेदिक तरीका रोगी को चंगा करने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, प्राकृतिक चिकित्सा में उपचार की तुलना में स्वास्थ्यवर्धन पर अधिक महत्व दिया जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा स्वस्थ जीवन जीने की एक कला विज्ञान है। कोविद-19 महामारी के दौरान प्राकृतिक उपचार का ज्ञान पूरे विश्व में लाइमलाइट में आया है।
इसलिए विशेष रूप से विश्व बाजार में प्राकृतिक उपचार की मांग को पूरा करने के लिए आयुर्वेद को अच्छे तरीके से दुनिया के सामने रखने और सही जानकारी से पूर्ण करने की आवश्यकता है, प्राकृतिक चिकित्सा में कृत्रिम औषधियों का प्रयोग वर्जित माना जाता है। प्राकृतिक चिकित्सा में विषैली औषधियों को शरीर के लिये अनावश्यक ही नहीं घातक भी समझा जाता है। प्रकृति चिकित्सक है दवा नहीं।

Read More »

फिरौती के लिए दोस्तो ने किया था अपहरण, हत्या कर पांडु नदी में फेंका था शव

बर्रा अपहरण कांड दुःखद और पुलिस की नाकामी की खबर
कानपुर नगर, जन सामना संवाददाता। बर्रा- 5 में 22 जुलाई को अपहृत हुए पैथोलॉजी कर्मी संजीत यादव की हत्या उसके ही दोस्तों ने 27 जुलाई की सुबह कर दी थी, और शव को पांडु नदी में फेंक दिया था। प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपहरणकर्ताओं ने बताई पूरी कहानी।
गुरुवार शाम पुलिस ने हत्या में लिप्त 4 युवक व 1 युवती को गिरफ्तार कर लिया। पूछतांछ में आरोपियों ने 27 जून को ही हत्या की बात कबूल की साथ ही शव को नदी में फेकना भी कबूल किया। अपहरणकर्ताओ ने पूछताछ में बताया कि अपहरण फिरौती के लिए किया गया था। पुलिस ने दोस्तों की निशानदेही पर बाइक बरामद कर ली है। वही 3 घण्टे तक पुलिस ने नदी में शव को ढूंढने का भी प्रयास किया मगर शव नही मिल पाया। देर रात तक परिजन और विपक्षी दलों के नेता हंगामा करते रहे।

Read More »

योगी सरकार में चारों तरफ अराजकता का माहौल: कमलेश गोंड

ज्ञानपुर/भदोही, योगेश चौधरी। बहुजन समाज पार्टी सोनभद्र के जिलाध्यक्ष कमलेश गोंड ने एक अनौपचारिक बातचीत में कहा कि भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार, अपराध, जंगलराज का माहौल बन गया है।
लोगो की उम्मीद अब केवल बसपा सुप्रीमो मायावती जी से ही है। कहा कि योगी सरकार प्रवासी मजदूरों, बेरोजगारों को रोजगार देने मे भी नाकाम रही भाजपा की योगी सरकार मंे भ्रष्टाचार अपने चरम सीमा को पार कर चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया की प्रदेश की योगी सरकार अपराधियों पर अंकुश लगाने में विफल है। कानून ब्यवस्था पूरी तरह से धवस्त है उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव सिर्फ और सिर्फ विकास और चुस्त दुरुस्त प्रशासन कायम रखने पर ही लड़ेगीं। हम सभी बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह भरोसा है कि एक बार फिर प्रदेश में बहन मायावती जी के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार अवश्य बनेगी। इस के लिए चाहे हम सभी कार्यकर्ताओं को घर घर जाना पढे हम बहुजन समाज पार्टी की नीतियों को हर घर पहुचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि जब उत्तर प्रदेश मे बहुजन समाज पाटी की सरकार जी तो पूरे प्रदेश के अपराधी प्रदेश छोड़कर भाग गये या फिर जेल के सलाखों मे थे। बसपा सुप्रीमो मायावती जी के नेतृत्व में पूरे प्रदेश का चैमुखी विकास हो रहा था चाहे कांशीराम शहरी आवास हो आगरा से दिल्ली तक एक्सप्रेसवे बहुजन समाज पार्टी के ही सरकार मे बना था। नोएडा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का इनडोर स्टेडियम भी बहन जी ने ही बनवाया था। हर जिले हर गांव में सफाईकर्मियों की नियुक्ति भी बसपा शासन मंे ही हुआ था। इसी तरह हर विभागों में सरकारी नियुक्तियों का रिकॉर्ड बहुजन समाज पाटी के ही सरकार में कायम है जिसमें शिक्षक भर्ती, पुलिस, महकमा, समेत तमाम नौकरियों को देने का काम बसपा सरकार ने ही किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि जब से प्रदेश में योगी सरकार बनी है तभी से हर विभागों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार शुरू हो गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि नौकरशाही मुख्यमंत्री जी के उपर पूरी तरह से हावी हो गये है और यही कारण है कि आज हर विभाग में मनमानी तरिके से बिना सुविधा शुल्क के लिए कोई भी काम नहीं हो रहा है। उन्होंने बसपा कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी के एक एक कार्यकर्ता बहन जी को पाचवीं बार मुख्यमंत्री बनाने के लिए जी जान से जुट जाए और बसपा सुप्रीमो मायावती के शासन प्रशासन बसपा सरकार मे ही चुस्त दुरुस्त रहने का प्रचार प्रसार करे और योगी सरकार के गलत नितियों का विरोध करे ताकि आनेवाले समय में एकबार फिर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाई जा सके।

Read More »

आयकर दिवस के उपलक्ष्य में आयकर विभाग के स्वर्णिम 160 वर्ष की यात्रा

भारत में आयकर का इतिहास वैदिक काल से ही चला आ रहा है। आयकर का विवरण हमारे प्राचीन ग्रंथो में भी मिलता है। मनुस्मृति के अनुसार राजा कर लगा सकता था। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में भी आयकर का उल्लेख किया गया है। इस अर्थशास्त्र के मुताबिक़ राजा राजकोष को मज़बूत करने और प्रजा के कल्याण के कार्यों के लिए कर वसूल कर सकता था। श्रीमद्भागवत में भी कर वसूलने का ज़िक्र किया गया है। कौटिल्य के अर्थशास्त्र में कर को वसूलने के लिए एक व्यवस्था का भी ज़िक्र किया गया है। वैदिक काल में राजा अपनी प्रजा से कर के रूप में लगान वसूल करते थे।
सन् 1857 की क्रान्ति के बाद जब ब्रिटिश राज्य ने भारत में अपना राज-पाठ संभाला था। फरवरी 1860 में पहला बजट जेम्स विल्सन द्वारा पेश किया गया था और तभी से आयकर का कानून भी लाया गया था। उस समय 200 रूपये से ज़्यादा की कमाई पर इन्कम टैक्स लगाया जाता था।

Read More »

नहीं रुक रहा हत्याओं का सिलसिला थाना से मात्र 100 मीटर दूरी पर डबल मर्डर

शराब की दुकान के बाहर बरामदे में सो रहे थे दोनों सेल्स मैन
रात के अंधेरे में बदमाशों ने दोनों की पीट पीटकर कर दी हत्या
कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। जिले के कोखराज थाने से चंद कदम की दूरी भरवारी रोड पर गुरुवार की आधी रात को शराब की दुकान के दो सेल्समैन की हत्या कर दी गई है दोहरे हत्याकांड से इलाके में सनसनी फैल गई है सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या के कारण का अभी तक नहीं पता चल सका पुलिस जांच में जुटी है। घटनाक्रम के मुताबिक की कोखराज थाने से लगभग सौ मीटर की दूरी पर दो शराब के सेल्स मैन के दुकान के बाहर खाना खा पीकर बीती रात सो रहे थे तभी रात में एक सेल्स मैन को तकिया से मुह दबाकर मौत के घाट उतार दिया गया। वही दूसरे को सिर में सरिया मारकर लहू लुहान कर मौत के घाट उतार दिया दोनो को क्यो मारा गया यह अभी नहीं ज्ञात हो सका। पहला सेल्स मैन शिव प्रताप तिवारी निवासी हब्बू नगर थाना कड़ा का है वही दूसरा राजेन्द्र जैसवाल पुत्र मेवालाल निवासी निहालपुर थाना सैनी का रहने वाला है।

Read More »

बाइक की आमने सामने से भिड़ंत

कौशाम्बी, जन सामना ब्यूरो। बाइक की आमने सामने से भिड़ंत, युवक को आई गंभीर चोट, सिराथू तहसील के कैमा गांव के शिव मंदिर के पास आमने सामने से भिड़ंत होने के कारण युवक धाता थाना क्षेत्र के धाता गांव का गब्बर पुत्र ननका किसी काम से सिराथू जा रहे थे और प्रेम पुत्र भैया लाल निवासी कुंडावी सिराथू से घर जा रहे थे और गब्बर काफी तेज से बाइक चला रहा था और धाता रोड अनिठा मोड़ के पास शिव मंदिर के सामने भयानक एक्सीडेंट हुआ। मौके पर हंड्रेड डायल ने पहुंचकर युवक को सीएचसी सिराथू पहुंचाया। लेकिन तीनों युवक की हालत गंभीर होने के कारण तीनों युवकों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Read More »

घाटमपुर थर्मल पावर प्लांट में वन महोत्सव धूम धाम से मनाया गया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। निर्माणाधीन नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर लिमिटेड में आज वन महोत्सव धूमधाम व हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे तहसीलदार घाटमपुर विजय यादव, सी ई ओ, एन यू पी पी एल, मोहन रेड्डी (चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफीसर), पंकज कुमार डीजीएम्, एचआर, द्वारा नेयवेली उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड परिसर में वृक्षारोपण किया गया। जिसमें स्थानीय ग्राम प्रधानों, सीआईएसएफ की समस्त टीम, एनयूपीपीएल के अधिकारी प्रोजेक्ट निर्माण में सहयोगी कंपनियों के अधिकारी गण आदि सभी लोगों ने इस वृक्षारोपण के कार्यक्रम में हिस्सा देकर इसे यादगार बनाया। अपर जिला अधिकारी ने कहा कि वृक्ष हमारे जनजीवन में अतिआवश्यक है।और हम सभी को अपने जीवन में वृक्ष लगाना चाहिए तथा भविष्य को बचाने के लिए वृक्ष लगाने की शपथ भी दिलाई। डीजीएम,एच आर पंकज कुमार ने बताया कि आज लगभग बीस हजार पौधे लगाए गए हैं। तथा इस वर्ष लगभग एक लाख पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस मौके पर बीजीआर के एस घोष, एच आर विकास शर्मा, आरबी सिंह, मल्लिकार्जुन घाषे, आदि तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

Read More »