Tuesday, November 26, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 404)

Jan Saamna Office

माकपा ने निकाला प्रतिरोध मार्च

इटावा, राहुल तिवारी। इटावा जनपद में आज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने आज विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन नागरिकता बिल को लेकर किया गया। वहीं मुख्य चौराहे पर पहुंचकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के तमाम कार्यकर्ताओं ने मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए वहीं संविधान बचाओ देश बचाओ जैसे भी नारे लगाए गए। इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात दिखाई दी वहीं मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के जिला अध्यक्ष मुकुट सिंह ने बताया कि मोदी सरकार अपनी हिटलर गिरी दिखा रही है और हम किसी भी हाल में मोदी की हिटलर गिरी नहीं देख सकते वही देश को बर्बाद किया जा रहा है। नागरिकता बिल को वापस लिया जाए हमारा यह प्रदर्शन नागरिकता बिल को लेकर है अगर ऐसा नहीं होता है तो हमारा आगे भी प्रदर्शन जारी रहेगा। हम जनता से अपील करते हैं देश बचाओ संविधान बचाओ।

Read More »

मीडिया से जुड़े मामलों की भारतीय प्रेस परिषद ने की सुनवाई

जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में कुल 45 मामलों की हुई सुनवाई, 33 मामलों को किया गया निस्तारित
इस दौरान प्रिंट व इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुड़े मामलों को सुना गया, मीरजापुर नमक रोटी कांड में एसपी को फटकार लगाई गई
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में जांच समिति की दो दिवसीय बैठक सम्पन्न हुई।
जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रेस पर कुठाराघात तथा पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर दूसरे दिन भी सुनवाई की।

Read More »

पत्रकार को धमकाने पर आरपीएफ को भारतीय प्रेस परिषद की कड़ी फटकार

प्रयागराज, वी. डी. पाण्डेय। आज भारतीय प्रेस परिषद की जांच समिति की बैठक प्रयागराज के सर्किट हाउस सभागार में आहूत की गयी। जिसकी अध्यक्षता भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष माननीय न्यायमूर्ति श्री चंद्रमौलि कुमार प्रसाद ने की।
आज की जांच समिति के सामने कानपुर, मुजफ्फर नगर सहित तमाम मामलों पर सुनवाई कर 19 मामले निस्तारण किए गये। इसी समिति में गोंडा जनपद के एक पत्रकार जो कि हिंदी दैनिक के लिए खबर संकलन करते है का आया। इसमे पत्रकार ने आरपीएफ के भ्रष्टाचार को प्रमुखता से छापा जिससे वहा के जिम्मेदार बौखला गये और इसी बौखलाहट में पत्रकार के साथ दुर्वयवहार कर उसे उठवा लिया गया। पत्रकार ने हार नहीं मान उस प्रकरण को लेकर भारतीय प्रेस परिषद नई दिल्ली से न्याय की गुहार लगायी। जहां उसे न्याय मिला और आरपीएफ गोंडा को मुंह की खानी पड़ी।

Read More »

जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद की अध्यक्षता में पत्रकारिता से जुड़े मामलों की हुई सुनवाई

19 मामलों को किया गया निस्तारित, शेष मामलों पर कल होगी सुनवाई
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जस्टिस श्री चन्द्रमौलि कुमार प्रसाद ने आज सर्किट हाउस सभागार में प्रेस पर कुठाराघात तथा पत्रकारिता के मानकों के उल्लघंन से संबंधित मामलों पर सुनवाई की। भारतीय प्रेस परिषद ने जनपद प्रयागराज में प्रेस संबंधी प्रकरणों की सुनवाई हेतु दिनांक 17 एवं 18 दिसम्बर, 2019 को 02 दिवसीय आयोजन किया है, जिसमें मा0 अध्यक्ष, सचिव व सदस्यगण प्रकरणों पर सुनवाई कर उन्हें निस्तारित करेंगे। इसी परिप्रेक्ष्य में आज कुल 22 प्रकरणों पर सुनवाई की गई, जिसमें से 19 प्रकरणों को निस्तारित करते हुए 03 प्रकरणों को स्थगित किया गया। परिषद की जांच समिति की बैठक में जनपद कानपुर, बस्ती, लखनऊ सहित अन्य जिलों से संबंधित प्रकरणों पर सुनवाई की गयी। शेष मामलों की सुनवाई कल दिनांक 18 दिसम्बर, 2019 को प्रातः 10ः30 बजे से की जाएगी।
सुनवाई के दौरान श्रीमती अनुपमा भटनागर, सचिव भारतीय प्रेस परिषद तथा सदस्य डाॅ0 बलेदव राज गुप्ता, एम0ए0 माजिद, कमल नैन नारंग, श्याम सिंह पंवार, अशोक उपाध्याय, सैय्यद रजा हुसैन रिजवी उपस्थित रहे।

Read More »

योगी सरकार का स्वच्छता मिशन हुआ फेल

कौशांबी, डी. एस. ठाकुर। कौशांबी जनपद में प्रधान कागज का घोड़ा दौड़ा कर विकास और स्वच्छता का कार्य कराने में लगे है। ग्राम सभा के कैथान का पुरवा में तीन माह पहले हुई इंटरलॉकिंग और नाली का निर्माण ग्राम प्रधान केन ने कराया। जहां आज भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं है। जिससे ग्रामीणों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पानी की निकासी न होने से गलिया कीचड़युक्त और गंदगी से बजबजा रही है।
ताजा मामला केन में चल रहे इंटरलॉकिंग का मानक के अनुरूप नहीं हो रहा है साथ ही पट स्याम तीन नंबर ईट का प्रयोग किया जाता है। इंटरलाकिंग में भी बड़ा खेल खेला जा रहा है जिससे रास्त भी भ्रटाचार की भेट चढ गये है। बड़ा सवाल क्या जिम्मेदार इस पर ध्यान देंगे?

Read More »

नागरिकता बिल के विरोध के लिए बनाई गयी रणनीति

चकिया/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। साझी लड़ाई साझी विरासत संविधान कि हिफ़ाजत के लिए व नागरिक सांशोधन बिल एनआरसी के खिलाफ वामपंथियों पार्टियां  देश भर में 19 दिसम्बर 2019 को विरोध प्रदर्शन करेगी। जिसकी तैयारी के लिए मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की एक बैठक कामरेड परमानन्द के अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिसमें फैसला लिया गया कि भाजपा सरकार के धर्म के आधार पर नागरिकता दिलाने वाले बिल का पुरजोर विरोध किया जायेगा। वक्ताओं ने कहा कि देश व प्रदेश में विपक्ष की भूमिका बहुत कमजोर हो गयी है दक्षिण पंथ का मुकाबला वामपंथ ही डट कर करेगा। वही बढ़ती बेरोजगारी, निजीकरण, संविदा व ऐढ़ाक कर्मचारियों की स्थायी नियुक्ति, छटनी, कटनी, भ्रस्टाचार, महंगाई किसानों के फसल का डेढा दाम मजदूरों को वाजिब मजदूरी के सवाल पर ट्रेड यूनियनों द्वारा 8 जनवरी 2020 को देश भर में आम हड़ताल का निर्णय लिया गया। हड़ताल को सफल बनाने के लिए पार्टी व जनसंगठन समर्थन करते हुए 10000 पर्चियां छपवाएगा और किसानों मजदूरों से हड़ताल को सफल बनाने का आह्वान करेगा।

Read More »

नवजात बच्ची को फेंका कूड़े के ढेर में, मिला ममता का साया

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। रविवार को जिस नवजात बच्ची को कूड़े के ढेर में फेंककर उसको इस दुनिया में लाने वाले ही भाग निकले लेकिन कुदरत को कुछ और ही मंजूर था और नवजात बच्ची की रोने की आवाज सुनने के बाद उसे फिर से एक नई जिंदगी मिल गयी है। प्राप्त विवरण के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र की साढ़ पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम सरसी में आज शाम तकरीबन पांच बजे गांव के बीच में बने तलाब के पास लगे कूड़े के ढेर में से बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी। रोने की आवाज सुनकर आस पास के लोग कूड़े के ढेर के पास एकत्र हो गए और जैसे ही कूड़े के ढेर में खोजबीन की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई एक नवजात लड़की कूड़े के ढेर में पड़ी हुई थी।काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई तभी खेत से वापस लौट रही गॉव की आशा बहु निर्मला ने जैसे ही नवजात को देखा तो उसे अपनी गोद मे उठा लिया और घर ले आयी। मानवता की मिशाल पेश करने वाली निर्मला ने बताया कि उनके दो बेटे है और ये बेटी उनके घर की लाडली बनकर अपने दोनों भाइयों के हाथों में राखी बांधने आयी है। सूचना पर पहुंचे साढ़ चौकी इंचार्ज आनंद द्विवेदी ने मौके पर पहुंचकर जांच करने के बाद निर्मला देवी को नवजात को लिखित रूप से कार्यवाही करके सुपर्द कर दिया है।

Read More »

निजी विद्यालयों में गरीब छात्रों को प्रवेश न देने के सन्दर्भ में प्रधानमन्त्री को ज्ञापन देने का प्रयास करने वालों को प्रशासन ने भगाया

कानपुर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। गंगा की स्वच्छता परखने शहर आये प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी को फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के कार्यकर्ता निजी विद्यालयों में गरीब छात्रों के लिए निर्धारित 25 प्रतिशत कोटे के तहत प्रवेश न मिलने के विरोध में ज्ञापन देने अटल घाट जा रहे थे। परन्तु प्रशासन ने इन लोगों को कर्बला चौराहा से ही भगा दिया। यह लोग प्रशासन तथा विद्यालय प्रबन्धकों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बिना ज्ञापन दिये ही वापस लौट गये।
फलक चैरिटेबल एंड एजुकेशनल ट्रस्ट के देवजीत सान्याल,राकेश मिश्रा, अरशद अंसारी, रवि शुक्ला, शालू आदिअपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अटल घाट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को ज्ञापन देने के उद्देश्य से गए थे। परन्तु प्रशासन ने इन लोगों को कर्बला चैराहे से ही भगा दिया।

Read More »

लोक अदालत में 117 वाद निस्तारित

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। स्थानीय सिविल न्यायालय जूनियर डिवीजन में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शनिवार को लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पीठासीन अधिकारी रामगोपाल यादव द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत आज स्थानीय सिविल जज जूनियर डिविजन न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें मोटर व्हीकल एक्ट के 76, धारा 290 आईपीसी के 28, एक्साइज एक्ट के आठ, बाट माप एक्ट के दो, 323 504आई पी सी का एक, तथा एक्सीडेंट के दो कुल 117 वादों का निस्तारण कर, कुल ₹20650 समन शुल्क के रूप में वसूला गया। लोक अदालत में सिविल जज जूनियर डिविजन रामगोपाल यादव के अलावा प्रधान लिपिक शिवराम पचौरी विमलेश तिवारी धरम चंद्र, राजा आदि न्यायालय कर्मी मौजूद रहे।

Read More »

काशीराम अस्पताल में सर्वधर्म सेवा समिति ने गरीबों को कम्बल बांटे

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के काशीराम अस्पताल में सर्वधर्म सेवा समिति एवं जन सामना समाचार पत्र द्वारा गरीब जरूरत मन्द को ठण्ड के शुरू होते ही अस्पताल पहुंच कर सभी मरीजों को संस्था द्वारा कम्बल वितरण किया गया। सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जितेन्द्र वाल्मीकि ने बताया की संस्था ने कई ऐसे कार्यक्रम पूर्व में भी जरूरत मन्द लोगों के लिए किए है और आगे भी करती रहेगी। जिन लोगों को कम्बल मिले उन लोगों ने संस्था के साथियों को धन्यवाद किया। कम्बल वितरण के मौके पर विजय निगम, नरेश कठेरिया, प्रेम कुमार, प्रकाश वर्मा, पिन्टू चैधरी, आतीस, इरशाद, फैसेल, निहाल, मो० आतीफ, अजय भारती, मनोज कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »