अस्तित्व के हक की जंग तो कीड़े मकोडे भी लड़ते है। कुछ औरतें खुद को लाचार, बेबस, कमज़ोर समझते सहने की आदी बन जाती है। दमन करना पाप है तो सहना भी पाप है। ऐसे ही कई युवा ज़िंदगी की चुनौतियों से घबरा कर खुदकुशी कर लेते है या किस्मत के भरोसे उम्र ढ़ो रहे होते है। एक बात समझ लीजिए चाँद तोड़ कर कोई आपकी हथेली पर नहीं रखने वाला, सबको अपने हिस्से की जंग खुद ही लड़नी पड़ती है। लड़ाई कोई भी हो लड़ने से पहले हार जाना आत्मा की मौत है।
“ज़िंदगी भीख में नहीं मिलती ज़िंदगी बढ़कर छिनी जाती है, जब तक ऊंची न हो ज़मीर की लौ आंख को रौशनी नहीं मिलती” ज़िंदगी ऐसे नहीं मिलती।
Jan Saamna Office
जल्द तैयार होगा कानपुर का सबसे बड़ा आधुनिक कन्वेंशन सेंटर
Kanpur: आज मंडलायुक्त/अध्यक्ष कानपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड, सीईओ/नगर आयुक्त, नगर निगम और नोडल अधिकारी, केएससीएल के साथ चुन्नी गंज में चल रहे आधुनिक कन्वेंशन सेंटर के स्थल का दौरा किया।
कन्वेंशन सेंटर कानपुर की प्रतिष्ठित परियोजना है, जो कानपुर शहर और क्षेत्र में कला, संस्कृति, व्यापार और उद्योग को बढ़ावा देने के लिए “सेंट्रल एक्टिविटी हब” होगा।
इस परियोजना की कुल लागत 80 करोड़ है, जिसमें से 67.41 करोड़ का कार्य बहुमंजिला भवन के निर्माण के लिए है जिसमें शामिल हैः-
डाक विभाग 23 जुलाई को UP में ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ हेतु चलाएगा विशेष अभियान
डाकघरों में भी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत किसानों को सुविधा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी: प्रधानमंत्री की किसानों के लाभ के लिए महत्वाकांक्षी ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ से लोगों को जोड़ने के लिए डाक विभाग आगे आया है। अब डाकघरों के माध्यम से भी इस योजना का लाभ उठाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों में डाक विभाग की पहुँच को देखते हुए इससे किसानों को काफी सहूलियत होगी। उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में इसके लिए 23 जुलाई को विशेष अभियान चलाया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के 6 जनपदों – वाराणसी, भदोही, चन्दौली, गाजीपुर, जौनपुर और बलिया के अधीन 1699 डाकघरों में यह विशेष अभियान चलाया जाएगा, ताकि इसका फायदा अधिकाधिक किसानों तक पहुँच सके और ज्यादा से ज्यादा किसानों को इस योजना में कवर किया जा सके। इस माह वाराणसी परिक्षेत्र में अभी तक 800 से अधिक किसान ‘प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना’ के तहत डाकघरों के माध्यम से पंजीकरण करा चुके हैं।
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे: वोल्वो बस पलटने से 11 यात्री घायल
Kanpur: थाना बिल्हौर क्षेत्र लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर दिल्ली से पटना जा रही बस अनियंत्रित होकर पलट गयी। आज शुक्रवार सुबह 10 बजे वोल्वो बस (बीआर 06 पीएफ 2850) दिल्ली से पटना जा रही थी। इस दौरान लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बस के दाहिनी ओर का पिछला पहिया फट गया और बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इसमें सवार 11 यात्री घायल हो गए। सूचना पर भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया तथा घायलों के परिजनों से वार्ता कर घायलों को बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु आश्वासन दिया गया तथा घायलों के बेहतर चिकित्सीय उपचार हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
Read More »गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो – अशोक लुनिया
अहिंसा यात्रा : लुनिया ने मध्य प्रदेश के विधायक और सांसदों को चिट्ठी लिख मांगा मिलने का समय
इंदौर : गौ वंश को राष्ट्रीय पशु घोषित करो अभियान के तहत देश भर के 4980 विधायकों और 788 सांसदों से समर्थन मांगने के लिए निकाले जाने वाले अहिंसा यात्रा के लिए यात्रा संयोजक गौ सेवक एवं पत्रकार विनायक अशोक लुनिया ने मध्यप्रदेश के 230 विधायकों और 29 सांसदों सहित 11 राजयसभा सांसदों को चिट्ठी लिख कर मिलने का समय माँगा है।
ज्ञातव्य रहे की अहिंसा यात्रा का शुभारम्भ 18 अगस्त 2022 को देश का सबसे स्वच्छ शहर सहित कई कीर्तिमान रचने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर से किया जायेगा।
नगर निगम द्वारा मारे गए छापे में 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक जब्त की
नगर निगम प्रवर्तन दल द्वारा 50 हजार का किया गया जुर्माना
कानपुर: अवनीश सिंह। एनजीटी और सरकार द्वारा दिए गए दिशानिर्देश के अनुसार एक जुलाई से सिंगल यूज प्लास्टिक व 50 माइक्रोन से कम प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूर्णतया प्रतिबंध है। इसके बावजूद भी सिंगल यूज प्लास्टिक की बिक्री जारी है। आज नगर निगम प्रवर्तन दस्ते द्वारा केशवपुरम में वैभव एंटरप्राइजेज के गोदाम में मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की कार्यवाही की गई। छापेमारी के दौरान करीब 5 क्विंटल प्रतिबंधित प्लास्टिक, डिस्पोजल गिलास, चम्मच, कटोरी और थर्माकोट प्लेट का भंडार मिला। जिसके बाद प्रवर्तन विभाग द्वारा अमानक प्लास्टिक के भंडार को जब्त कर 50 हजार का जुर्माना किया। वैभव एंटरप्राइजेज फर्म का मालिक मनोज केसरवानी मौके से फरार हो गया। प्रवर्तन दस्ते के प्रभारी आलोक नारायण ने चेतावनी देते हुए कहा आगे ऐसी गलती हुई तो सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अराजक तत्वों द्वारा अंबेडकर पार्क में पथराव कर माहौल बिगाड़ने का प्रयास
पथराव से डाक्टर अंबेडकर जी की प्रतिमा को कोई नुकसान नही
कानपुर दक्षिण, अवनीश सिंह। गुजैनी थाना क्षेत्र के रविदास पुरम के अंबेडकर पार्क में लगी डॉ अंबेडकर की प्रतिमा के पास देर रात अराजक तत्वों द्वारा पथराव किया गया। सुबह जब क्षेत्रीय नागरिक पार्क घूमने आए तो मूर्ति के आस पास ईंट और पत्थर पड़े मिले क्षेत्रीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। आस पास क्षेत्रीय लोगों में इस घटना को लेकर काफी आक्रोश था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को शांत कराया एवं जांच में जुट गई।
गुजैनी थाना प्रभारी ने जानकारी दी। एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच की जा रही है।
माता-पिता की छत्रछाया – कुदरत की अनमोल देन
माता-पिता ईश्वर अल्लाह का दूसरा रूप-आपके माता-पिता आपसे खुश हैं तो समझो ईश्वर अल्लाह खुश हैं – एड किशन भावनानी
भारत की मिट्टी में ही संस्कार है, भारत में जिस प्रकार के संस्कार, भाव,आस्था, परोपकार और जैसी भावना है, ऐसी हमें वैश्विक स्तर पर कहीं दिखाई नहीं देगी ऐसा मेरा मानना है। क्योंकि भारत की मिट्टी में ही ऐसे भाव होते हैं कि यहां रहने वाला हर वासी स्वभाविक ही ऐसे भाव से ओतप्रोत हो जाता है। यूं तो संस्कारों की माला में बहुत मणि मोती हैं पर हम आज उसके एक मणि मोती माता-पिता के सम्मान की उठाते हैं और उस पर चर्चा करेंगे, हालांकि वैश्विक स्तर पर दुनिया में सबसे अनमोल एक रिश्ता है जिससे कोई भी अछूता नहीं है। एक ऐसा रिशता जो अपना है,जिसमें कोई धोखा नहीं है,जिसमें स्वार्थ के लिये कोई स्थान नहींं है,जिसमें परायेपन की तो परछाई तक नहीं है,और वो रिश्ता है-माता-पिता का अपनी संतान से। य़ह एक ऐसा रिश्ता है जो दिल से जुडा होता है।परंतु बात अगर हम भारत की करते हैं तो यहां इस रिश्ते को बहुत ही मान सम्मान है।
एक मां के दर्द को नहीं समझ सका बेदर्द कोतवाल
पुत्र भी गया और ब्याज में पुलिस ने मुकदमा भी दिया
संवेदनहीन कोतवाल से पीड़ित परिवारी जनो में रोष
रसूलाबाद/कानपुर देहात। एक माँ जिसका 23 वर्ष का जवान बेटा कथित ट्रेन हादसे का शिकार हो गया हो जो मां सबूतों के अभाव में अभी भी यह मान रही हो कि उसका बेटा जिंदा है और उसके आरोपी के खिलाफ कार्यवाही हो । पुलिस की हीलाहवाली के बीच बेटे के आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग को लेकर परिवार वालो ने रोड पर जाम लगा दिया तब रसूलाबाद के कोतवाल शिव ठाकुर ने पुलिस कप्तान की डांट खाने के बाद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । खिसियाये कोतवाल ने एक मां के दर्द को नही समझा और जाम लगाने का मुकदमा भी परिवारिजनो के खिलाफ दर्ज कर दिया ।एक तो वैसे भी परिवार बच्चे के गम में गमगीन था दूसरा उन्ही पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने संवेदनहीनता की सारी हदें पार कर दी जिससे परिवारजनो में भारी आक्रोश व्याप्त है ।
बीमारी को दावत दे रहा है नहर से निकलने वाला कूड़ा
कानपुर दक्षिण। कानपुर के वार्ड- 7 गोविंद नगर से गुजरने वाली नहर में सफाई के बाद निकलने वाला कूड़ा लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। नहर विभाग के अधिकारियों ने जनता की कई शिकायतों के बाद नहर की सफाई कराना शुरू कर दिया है लेकिन साथ ही साथ नहर से निकलने वाला कूड़ा सड़कों पर फैला जिससे क्षेत्रीय लोगों एवं राहगीरों का निकलना दूभर हो गया है।
Read More »