हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। गांव जिरौली में काफी दिनों से बीमार चल रही गाय ने इतवार की सुबह दम तोड दिया। जिसका समाजसेवियों ग्रामीणों के सहयोग से अंतिम संस्कार किया। बता दें कि गांव जिरौली में एक आवारा गाय पैर में मोच आ गई थी। जिसके कारण वह काफी परेशान थी। ग्रामीणों ने उसका काफी इलाज कराया मगर गाय ठीक नहीं हो सकी। गाय की हालत बिगडती चली गई। ग्रामीणों ने सरकारी चिकित्सक से लेकर प्राईवेट चिकित्सकों से भी गाय का काफी उपचार कराया मगर इतवार की सुबह गाय ने दम तोड दिया। इसकी जानकारी जब लोगो ंको हुई तो मुकेश चैधरी, कैलाश शर्मा, गिरीश कुमार, पप्पू, तरूण चैधरी उदयवीर सिंह, चिंटू, मनोज, गोविंद, गुड्डू, जगदीश, इंद्रपाल महेश आदि लोगों ने मिलकर गाय का अंतिम संस्कार कर दिया।
Read More »Jan Saamna Office
नगर पंचायत पर बांटे राशनकार्ड
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। नगर पंचायत सासनी पर एसडीएम नितीश कुमार की अध्यक्षता में राशनकार्ड वितरण का कार्र किया गया। जिसमें चेयरमैन लालता प्रसाद माहौर सहित तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इतवार को राशन कार्ड वितरित करते वक्त एसडीएम ने बताया कि इस राशनकार्ड पर उपभोक्ताओं को भारी सुविधाऐं मुहैया कराई गई हैं राशन कार्ड पर एक यूनिट पर कितना राशन मिलेगा, तथा उसका कितना मूल्य होगा। यह सभी बातें अंकित है। उन्होंने करीब 1000 लोगों को राशनकार्ड वितरित किए। इस दौरान लालजी पाल, जगदीश प्रसाद, वेदपाल कनाडिया, संतोष सिंह, ओमप्रकाश, मनीष कुमार, राकेश कुमार, विपिन कुमार, श्रीमती सुमनदेवी, विनोद कुमार, यासमीन अतुल जैन, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार, राखी चौधरी, अनीता, रितू दुवी, अजय कुमार, प्रदीप कुमार, आदि सभासद मौजूद थे।
Read More »बिजली न मिलने से हुई परेशानी
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। आगरा अलीगढ राजमार्ग स्थित न्यू बिजलीघर परिसर में लगी बीसीडी मशीनों को बदले जाने के कारण लोगों को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में बिजली नहीं मिल सकी। जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। बता दें कि एसडीओ नागेन्द्र सिंह ने पूर्व में ही एक दिन पहले लोगों को समाचार पत्रों को माध्यम से बता दिया था कि 21 अक्टूबर दिन इतवार को शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली बाधित रहेगी। मशीनों को बदले जाने के के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पडा। हालांकि गर्मी का मौसम नहीं है। फिर भी रोजमर्रा की जिंदगी में उपयोग करने के लिए बिजली नहीं मिली। रात नौ बजे के बाद ही बिजली सुचारू की गई। मशीनों को बदलने का काम ठेकेदार कुशल शर्मा के नेतृत्व में उनकी टीम द्वारा किया गया। इस दौरान अधिशासी अभियंता राजकुमार एसडीओ नागेन्द्र सिंह, अवर अभियंता हरीसिंह, ब्रजेश कुमार, आदि मौजूद रहे।
Read More »दिसवार को मिला हाथरस अविनाश को सिकंद्राराऊ
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पदाधिकारियों की श्रेणी में पार्टी के वरिष्ठ नेता राजपाल सिंह दिसवार एडवोकेट को हाथरस विधानसभा का संयोजक व अविनाश तिवारी एडवोकेट को विधानसभा सिकंदराराऊ का प्रभारी बनाये जाने पर भापजाईयों में खुशी की लहर दौड गई। कार्रकर्ताओं ने श्री दिसवार और श्री तिवारी को पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत किया। इतवार को सासनी-विजयगढ मार्ग स्थित श्रीराधेश्याम स्वर्णकार शिशु मंदिर में हुए स्वागत समरोह के दौरान राजपाल दिसवार और अविनाश तिवारी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही जनता के हितों को ध्यान में रखकर काम करने वाली पार्टी हैं इसके मुखिया की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। आगामी मिशन 2019 को फतह करने में कार्रकर्ताओं को पूरा जोर लगाने की आवश्यकता हैं क्यों कि यदि भ्रष्टाचार मिटाना हैं तो भाजपा का ही परचम लहराना होगा। तभी सब लोग भयमुक्त और भ्रष्टाचार मुक्त जीवन जी सकेंगे। इस दौरान पूर्व सांसद प्रतिनिधि हरीशंकर वार्ष्णेय, सतेन्द्र सिंह, राजकुमार शर्मा, भूपेन्द्र शर्मा, गौरव, रविन्द्र आदि दर्जनों भाजपा कार्रकर्ता और पदाधिकारी मौजूद थे।
Read More »अमृतसर हादसे में मृतकों के लिए किया हवन
हाथरस/सासनी, जन सामना ब्यूरो। दशहरा वाले दिन अमृतसर में हुए हादसे के शिकार लोगों की मृत आत्माओं को शांति और घायलो को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु मोहल्ला छिपैटी में विद्यापीठ इंटर कालेज के निकट हवन यज्ञ कर भगवान सत्य नारायण की कथा का आयोजन किया गया। इतवार को हवन यज्ञ के बाद श्री सत्यनारायण भगवान की कथा के दौरान आचार्य – ने हवन यज्ञ कर दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। वहीं भगवान सत्यनारायण की कथा के माध्यम से बताया कि मनुष्य संसार में आता है और जाता हैं। यही रीति है। मगर फिर भी माया जाल में फंसे होने के कारण वह विलाप करता है। जो भी पाया यहीं से पाया, और शरीर छोडा तो वह भी यहीं छोड दिया। इसलिए उन आत्माओं के लिए विलाप न कर उनकी शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना आवश्यक है। इस दौरान मनोज वार्ष्णेय, रिषी वार्ष्णेय, टिंकू वार्ष्णेय, डब्बू वार्ष्णेय, सुनील शर्मा, आविद हुसैन, रिषी शर्मा, वीरेन्द्र जैन नारद, प्रशांत दीक्षित, आदि मौजूद थे।
Read More »तीन लोगों को पुलिस ने भेजा जेल एसएसपी ने मीडिया के समक्ष किया खुलासा
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। हाशिम फिरोजाबादी के साथ मारपीट व ज्वलनशील पदार्थ डालने के आरोप में तीन लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्यवाही गयी थी।
उक्त घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी सचिन्द्र पटेल ने बताया कि विगत दिन हाशिम फिरोजाबाद हस्य कवि पुत्र शरीफ निवासी राही नगर थाना रसूलपुर 19 अक्टूबर 2018 की रात्रि में नाले की पुलिया के समीप खडा था। उसी दौरान सैफ, मुसैफ सनी पुत्रगण बकार सकलैन पुत्र जहीर उर्फ चमन, अच्छे दाढ़ी वाला से किसी बात को लेकर कहासुनी के साथ मारपीट हो गयी। उसी दौरान सैफ ने ज्वलनशील पदार्थ फैक कर हाशिम को घायल कर दिया। घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुची पुलिस ने झुलसे हाशिम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुची। जहां उसका डाक्टरी परीक्षण करसया। पुलिस ने डाक्टरी परीक्षण के आधार पर धारा 326 ए को बढ़ाते हुए धारा 147. 324.323.504. आदि में अभियोग दर्ज करते हुए सैफ मुसैफ सनी को विगत रात्रि में नगला बरी चौराहा से गिरफ्तार करने के बाद आज जेल भेजने की कार्यवाही की है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी निरीक्षक रसूलपुर वीरेन्द्र कुमार सिंह, उ0नि0 ओमेन्द्र सिंह का0 विजेन्द्र सिंह कांस्टेबल गीतमसिंह आदि थे। वार्ता के दौरान एसपी सिटी राजेश कुमार सिंह क्षेत्राधिकारी नगर डा. अरूण कुमार भी मौजूद रहे।
अलग-अलग मारपीट की घटनाओं में आधा दर्जन लोग घायल
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। अलग-अलग स्थानों पर हुइ्र मारपीट की घटना में कई लोग घायल हो गये। घायलों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने घायलो का जिला अस्पताल में डाक्टरी परीक्षण भी कराया।
थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव लडऔं निवासी 23 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र सोवरन सिंह को पडोसी में हो रहे विवाद में हस्तक्षेप करना महगा पड गया। मारपीट करने आये लोगो ने अनिल को ही मारपीट कर घायल कर दिया। विगत रात्रि में गांव के मनोज कुमार पुत्र जगदीश को त्रिलोकी के परिजन उधारी के पैसो को लेकर मारपीट कर रहे थे। उसी दौरान अनिल ने बीच में आकर मनोज को बचाने का प्रयास किया। उसी दौरान बचाव करने आये युवक को मारपीट करने वालों ने घायल कर मौके से भाग निकले। मारपीट में घायल अनिल के परिजनों ने मारपीट करने वालों के खिलाफ थाने में तहरीर दी।
दुर्गा विर्सजन का आया व्यक्ति नहर में डूबा मौत
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना शिकोहाबाद के शंकरपुरी निवासी एक व्यक्ति नहर में गिर गया था। जिसके शव को आज नहर से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। परिजनों ने बताया कि मृतक दुर्गा विसर्जन के लिए नहर पर आया हुआ था।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र शंकरपुरी निवासी 40 वर्षीय दिनेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश विगत दिन क्षेत्र में नवदुर्गा उत्सव के चलते स्थापित दुर्गा की प्रतिमा को नवरात्रि समाप्ति पर नहर मंें विर्सजन करने के लिए क्षेत्रीय लोगो के साथ आया हुआ था। उसी दौरान किसी तरह उसका पैर फिसने से नहर में डूब गया। जिसकी नहर में डूबने से मौत हो गयी। मृतक का शव आज सुबह नगला छेकुर के समीप मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
डीजीपी को लिखित में चिट्ठी लिखकर डायल 100 में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा
इटावा, राहुल तिवारी। इटावा में डायल 100 पीआरवी में तैनात पुलिस कर्मी ने डीजीपी को लिखित में चिट्ठी लिखकर डायल 100 में चल रहे भ्रष्टाचार का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने डायल 100 में तैनात सबइंस्पेक्टर पर गंभीर आरोप लगाते हुए छुट्टी, रिजर्व और पोस्टिंग की रेटलिस्ट का खुलासा किया है। पुलिसकर्मी ने डीजीपी को चिट्ठी लिखकर साथ में एसआई से बातचीत की रिकॉर्डिंग भेजकर भ्रष्ट एसआई पर कार्यवाही की मांग की है। पुलिस कर्मी की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया है।
डायल 100 में तैनात पुलिसकर्मी उदय सिंह ने डीजीपी सहित 3 अन्य आलाधिकारियों को लिखी चिट्ठी जिसमें कॉल रिकॉर्डिंग माइक्रो चिप भी संग्लन कर डायल 100 में तैनात इंस्पेक्टर व सब इंस्पेक्टर अभयपाल सिंह पर पोस्टिंग के नाम पर पांच हजार, रिजर्व में रहने के 3 हजार, छुट्टी के नाम पर पांच सौ रुपया और दारू मुर्गा मांगने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता पुलिसकर्मी के आरोपों की चिट्ठी वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया है।
यमुना में पानी पीने गई बालिका मगरमच्छ का शिकार
कानपुर/घाटमपुर, शीराजी। थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर बीरबल में मिर्ची तोड़ रही बालिका प्यास लगने पर यमुना नदी में पानी पीने साथी बालिकाओं के साथ गई थी। जहां वह मगरमच्छ का शिकार हो गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम अकबरपुर बीरबल निवासी उमाशंकर निषाद की पुत्री कुमारी अंशिका 12 वर्ष कक्षा चार की छात्रा है। आज सुबह करीब 10ः45 बजे अंशिका अपनी सहेली कोमल, लक्ष्मी, श्रद्धा के साथ मिर्ची तोड़ने नदी के किनारे गई थी। प्यास लगने पर श्रद्धा अपनी सहेलियों के साथ यमुना नदी में पानी पीने गई थी। घुटनों तक पानी में पहुंचकर पानी पीने के दौरान मगरमच्छ ने आगे खड़ी कुमारी अंशिका को पकड़कर पानी के अंदर खींच ले गया। यह देख साथी बालिकाओं कोमल लक्ष्मी श्रद्धा ने शोर मचाया आसपास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों ने दौड़कर अंशिका की तलाश शुरू की।
Read More »