Wednesday, January 22, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 3519)

मुख्य समाचार

हिन्दू हित चिन्तक सदस्यता अभियान को प्रभारी नियुक्त

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। मक्खनपुर स्थित रामश्याम मंदिर पर बजरंग दल की समीक्षा बैठक महन्त मनमोहन पचैरी एवं विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई की देखरेख में हुई। जिसमें हिन्दू हित चिन्तक सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के लिये प्रभारी नियुक्त किये गये। बैठक में प्रखंडों से आये बजरंगियों ने सदस्यता अभियान का ब्यौरा विभाग संयोजक को दिया। विभाग संयोजक पं. वीनेश भाई ने कहा कि जनपद में 50 हजार हिन्दू हित चिन्तकांे के लक्ष्य के सापेक्ष 40 प्रतिशत सदस्य बन चुके हैं। 15 जनवरी तक चलने वाले अभियान को गति प्रदान करने के लिये प्रभारियों की नियुक्ति की जा रही है। जिससे समय के सापेक्ष लक्ष्य हासिल किया जा सके। उन्होंने पं. हरीश राजौरिया को टूण्डला प्रखण्ड ब्लाॅक, संजय लाला नारखी प्रखण्ड, सुनहरी लला जाटव एका प्रखण्ड, आचमन उपाध्याय मदनपुर प्रखण्ड, दिनेश तिवारी शिकोहाबाद प्रखण्ड, अनिल वाल्मीकि जसराना प्रखण्ड, बन्टू राठौर को फिरोजाबाद प्रखण्ड का प्रभारी घोषित किया गया। बैठक में निशान्त यादव, रामनिवास गुर्जर, रवी गर्ग, उमेश यादव, विकास शुक्ला आदि उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम ने बीती देर रात कई स्थानों का किया निरीक्षण

2016-12-30-01-ravijansaamnaनगर मजिस्ट्रेट-एसडीएम संग बांटे गरीबों को कंबल
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। कडाके की सर्दी व शीतलहर से बचाव के लिए गुरूवार रात्रि 11 बजे जिलाधिकारी राजेश प्रकाश, नगर मजिस्टेट, उपजिलाधिकारी सदर व राजस्व विभाग की टीम ने सुभाष चैराहा, बस स्टेंड, स्टेशन रोड व स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले निराश्रत व असहाय 165 लोगों को कम्बल वितरण किए गये। कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने शहर के सार्वजनिक स्थलों पर जलने वाले अलावों का निरीक्षण कर देखा कि जलने वाले अलावों पर पर्याप्त लकडी है या नहीं उन्होंने अलावों पर हाथ सेकते लोगों से पूरी जानकारी प्राप्त की । जिलाधिकारी ने सुभाष चैराहे पर रिक्शा चालक किशोरी लाल, सर्वेश, रघुवीर, महावीर, गुडडू, सुरेंद्र व अलाव पर हाथ सेकते अन्य असहाय लोगों को अपने स्थिलों से कम्बल उढाये इसी क्रम में बस स्टेंड पर बाहर लेटे बुधिया, छक्क्न लाल, रामजी लाल आदि एवं रेलवे स्टेशन पर मीना देवी, गोपाल, राजपाल, रामवती सहित स्टेशन पर खुले में लेटे अनेकों लोगों को कम्बल वितरण किए।
कम्बल वितरण के दौरान जिलाधिकारी ने स्टेशन रैन वसेरा के चैकीदार ओमप्रकाश को निर्देश दिए कि जब तक रैन वसेरे में जगह रहे तब तक किसी भी असहाय को लेटने से मना न किया जाये । उन्होंने रैन वसेरों के ठेकेदारों से बात कर उन्हें फटकार लगाई कि वह सघन निरीक्षण कर रैन वसेरों की सभी व्यवस्थाओं को चुस्त दुरस्त रखें। कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान मानसिक रूप से विक्षिप्त दो लोगों को मौके पर ही प्रभारी निरीक्षक उत्तर श्री प्रकाश को बुलाकर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया । निरीक्षण के दौरान उन्होंने बताया कि इसी प्रकार सभी उपजिलाधिकारियों द्वारा अपने-अपने क्षेत्रों में निराश्रत व असहाय लोगों को कम्बल वितरण किए जा रहे हैं और सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलना सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों में अलाव हेतु राजस्व विभाग को 2.50 लाख धनराशि का आवंटन प्राप्त हुआ है जिसे जनपद की पांचो तहसीलों फिरोजाबाद, शिकोहाबाद, टूण्डला, जसराना व सिरसागंज में 50 हजार प्रति तहसील कि हिसाब से वितरित किया गया है ओर सभी उपजिलाधिकारियों को व नगरायुक्त एवं सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायतों को निर्देश दिए गये हैं कि वह सार्वजनिक स्थलों पर अलाव जलवाना तथा अच्छी गुणवत्ता व आवश्यक सुविधाओं के साथ रैन वसेरों की व्यवस्था सुनिश्चित करे।

Read More »

जसराना से रामवीर सिंह यादव प्रत्याशी घोषित होने पर हर्ष

सपा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं ने किया मिष्ठान वितरण
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव द्वारा जसराना क्षेत्र से छठवीं बार विधायक रामवीर सिंह यादव को प्रत्याशी घोषित किया गया। यह खबर जैसे ही उनके समर्थकों को मिली, उनमें खुशी की लहर दौड़ गयी। सपा कार्यालय पर उपस्थित जसराना विधायक के पुत्र सपा जिलाध्यक्ष अमोल यादव ने कहा कि जनपद में सबसे पहले जसराना क्षेत्र से टिकट घोषित होने से यह साबित हो गया पार्टी एवं जनता एवं वरिष्ठ सम्मानीय नेताओं को उनके परिवार पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा जनपद की सभी पांचों सीटों पर सपा का परचम लहरायेगा। सपा जिला उपाध्यक्ष भूरी सिंह यादव ने जनपद फिरोजाबाद से घोषित पार्टी प्रत्याशियों के प्रति आस्था व्यक्त करते हुये पार्टी कार्यालय पर मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर शराफत अली, जितेंद्र यादव, अनीप यादव, नितिन वर्मा, मधुकर वर्मा, विनय वाल्मीकि, अनिल यादव, दीपू यादव, हसन ईसार रिजवी, इंद्रवती यादव, कृष्णमुरारी यादव, आरिफ अब्बासी, धर्मेंद्र यादव, प्रेमपाल यादव जिलाध्यक्ष यूथ बिग्रेड, डा. ब्रजेश यादव, अवधेश यादव सीटू आदि उपस्थित रहे।

Read More »

निःसहाय गरीबों को बांटे कम्बल

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। डा. एके जैन ने अपनी क्लीनिक पर शीत लहर में निःसहाय, गरीबों को कम्बल उड़ाये एवं उन्हें खाना खिलाया। डा. एके जैन ने कहा कि इस नोटबंदी के समय में गरीबों में रोजी-रोटी की विषम समस्या आ गई है। ऐसे में गरीबों को पेट भरने के लिये भी आ गई है। ऐसे में गरीबों  को पेट भरने के लिये भी विशेष संघर्ष करना पड़ रहा है। इस विकराल परिस्थिति में गरीबों एवं जरूरत बन्दों की मदद करना हमारा सामाजिक दायित्व है। सभी सामाजिक संस्थाओं का फर्ज है कि वो आगे आयें और आवश्यक जरूरतमंद लोगों की मदद करें। उन्हें वस्त्र बांटे एवं खाना खिलायें। डा. जैन ने कहा हम सभी डाक्टर्स से आग्रह करते हैं कि वो दिल खोलकर गरीबों की मदद को आगे आयें। डा. एके जैन के साथ मुजेश कुमार फौजी, पवन कुमार, गौरव गुप्ता, अनुभव जैन, रनवीर सिंह इंचार्ज, दयाशंकर गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Read More »

देश के वीर सपूतों के नाम ट्विटर पर संदेशों की भरमार

कानपुर देहात, रवि कुमार राठौर। वाकई जनपद की दिशा बदलनी शुरू हो गई है। जिस जिले में ग्रामीण बच्चे किसी के सामने बात करने मे डरते थे आज दमदार तरीके से प्रधानमन्त्री जी को ट्विटर के माध्यम से वीडियो सन्देश भेज रहे हैं कुछ ही समय में 500 के ऊपर का आंकड़ा ट्विटर पर संदेशों का पार कर दिया। धन्य है महाभियान में सहयोगी सभी युवा एवं बच्चों के जोश को, उन्हें नमन है जिन्होंने देश की दिशा बदलने की ठानी है। ऐसे कार्यों से दशा भी बदलेगी और दिशा भी। बताते चलें कि रजत गुप्ता की मुहिम की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। श्री गुप्ता राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं विश्व रिकॉर्ड विजेता हैं और वे कानपुर देहात का नाम रोशन कर चुके है। उन्हें विश्व की सबसे बड़ी रंगोली बनाने के लिये जाना जाता है।

Read More »

विधायक जी ने स्कूली बच्चों को बांटे बैग

2016-12-29-12-ravijansaamnaकानपुर, जन सामना ब्यूरो। किदवई नगर विधायक अजय कपूर ने प्राथमिक एवं जूनियर विद्यालय जूही कन्या,जुही लेबर कालोनी,गोविन्द नगर में बैग वितरित किये इस अवसर पर पार्षद वार्ड 25 के सभासद शशि सुरेन्द जायसवाल भी उपस्थिति रहे। किदवई नगर सीआरसी के विद्यालयों में आज बैग वितरित किया गया। प्राथमिक एवं जूनियर बर्रा,अर्रा ,मछरिया,गडंरिय न पुरवा,विश्वबैंक आदि विद्यालयों में बच्चों को बैग वितरित किये गए।बच्चो को स्वेटर का भी ईंतजार था परंतु स्वेटर नही मिले। खंड शिक्षा अधिकारी मधुलिका बाजपेई ने बताया कि ये योजना उत्तर प्रदेश के द्वारा चलाई गई है। जिससे बच्चे पालीथीन का प्रयोग न कर के अब अपनी किताबे व् कापी इसी बैग में रख कर बच्चे विद्यालय में आयेंगे। किदवई नगर के विद्यालय मे रीता शास्त्री पार्षद ने भी बैग बाटे। प्रताप कटियार, पूजा, पूनम,शालिनी, सुमेधा सचान,ग्रिजेशनन्दनी,नीतू शुक्ल,रीता तिवारी,राजेश गुप्ता,नवीन सरिता आदि शिक्षको ने शासन के इस कदम को सराहा।

Read More »

व्यापारियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया-रामवीर

सादाबाद, जन सामना संवाददाता। जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय के आवास के बराबर आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि लोकलेखा समिति के सभापति एवं पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर उपाध्याय, जिला पंचायत अध्यक्ष विनोद उपाध्याय, पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय, जिला पंचायत सदस्य रामेश्वर उपाध्याय का लोगों द्वारा 51 किलो की फूलमाला पहनाकर एवं स्वाफा बांधकर जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिनेशचन्द्र बंसल ने की। इस अवसर पर रामवीर उपाध्याय ने कहा कि 1992 मे राजनिति में कदम रखना मेरा कोई शौक नहीं था, किन्तु मुरसान एवं हाथरस में व्यापारियों के साथ हो रहे अन्याय, अत्याचार, लूट, मारपीट, चैथ वसूली जैसी घटनाओं से परेशान होकर यहाॅ के लोगों ने मुझे ये हालात बताये और यहाॅ लाकर दिखाया तो मैनें देखा कि वास्तव में व्यापारी वर्ग अमन और चैन की जिंदगी नहीं जी रहा है। जब से मैं राजनिति में आया हूॅ मैंने व्यापारियों के साथ किसी तरीके का अन्याय नहीं होने दिया और न ही किसी तरीके की कोई चैथ वसूली होने दी। मैं सादाबाद एवं सहपऊ ब्लाॅक के व्यापारियों को भरोसा दिलाता हूॅ कि यहाॅ के व्यापारियों के साथ किसी तरीके का कोई अन्याय नहीं होने दिया जायेगा। कार्यक्रम को पूर्व चेयरमेन राधेश्याम वाष्र्णेय एवं रामगोपाल अग्रवाल ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर राजू जिन्दल, सुनील जिन्दल, अरविन्द गोयल, राजू बंसल, पप्पू लाला, योगेश बंसल, राजीव अग्रवाल, राकेश माहेश्वरी (मंजू), रामबाबू वर्मा, विमल अग्रवाल, मनीष जैसवाल, विजय प्रकाश गुप्ता, ब्रह्मानन्द गुप्ता, पराग अग्रवाल, शिवनारायण वाष्र्णेय, रामगोपाल अग्रवाल, मुन्नालाल अग्रवाल, राधेलाल अग्रवाल, दिनेश गोयल, रामप्रकाश पोनियां, पप्पू माहेश्वरी, सीताराम मित्तल, सुन्दर अग्रवाल, रामरतन वर्मा, महेश वर्मा, देवकी नन्दन वर्मा, जयवीर सिंह जैसवाल, रामेश्वर जैसवाल आदि मौजूद थे।

Read More »

नोट नहीं पीएम बदलो

हाथरस, जन सामना संवाददाता। 50 दिनों की नोटबंदी के बाद भी देश की स्थिति सामान्य न कर पाने एवं आम आदमी को नकदी की समस्या से पूर्णतया निजात न दिलवा पाने के विरोध में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सासनी गेट चैराहा मैंडू रोड पर धरना प्रदर्शन कर केन्द्र की मोदी सरकार की जमकर आलोचना की। जिला संयोजक देवेन्द्र शर्मा ने नोटबंदी को मोदी की नोटंकी बताया। जिला सचिव नीरज कुमार ने मोदी सरकार को सर्वाधिक गैर भरोसेमंद सरकार बताते हुये खातों से रकम निकालने पर लगे प्रतिबंध को तुरन्त हटाने की मांग की। उन्होंने कहा कि देश की जनता को 50 दिनों बाद उनके सपनों का भारत देने का सपना दिखाने वाले प्रधानमंत्री 50 दिनों में पर्याप्त मात्रा में नोटों की छपाई भी नहीं करवा सके। जिससे जनता को राहत मिलती। वक्ताओं ने नोट नहीं पीएम बदलो के नारे लगाये और केन्द्र सरकार की नोटबंदी की जमकर भत्र्सना की। धरना प्रदर्शन में रमेशचन्द, भगवान सिंह, मुकेशचन्द, गिरधारीलाल, सुनील तिवारी, संदीप, पृथ्वीराज, राजेन्द्र सिंह राना, जगदीश प्रसाद यादव, अमित सिंघल आदि उपस्थित थे।

Read More »

पं. कृष्णगोपाल रावत को श्रद्धा सुमन अर्पित

हाथरस, जन सामना संवाददाता। श्री रामचरित मानस प्रचार सेवा समिति द्वारा अपने संरक्षक, नगर के धार्मिक विद्वान श्री रामकथा प्रवाचक मानस प्रेमी पं. कृष्णगोपाल रावत को समिति कार्यालय में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में उनके द्वारा कथा प्रवचन से जनमानस में धर्मनिष्ठा जगाने तथा धर्म, समाज की निष्ठा पूर्ण सेवाओं के प्रति हार्दिक कृतज्ञता प्रकट करते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये। श्रद्धांजलि सभा का शुभारंभ मानस प्रेमी पं. कृष्णगोपाल रावत के छविचित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण से हुआ। अध्यक्षता करते हुये समिति अध्यक्ष भागवत कथाव्यास पं. लक्ष्मीनारायन व्यास ने स्व. रावतजी द्वारा समिति को दिये गये दिशा दर्शन के प्रति आभार मानते हुये संस्मरणात्मक श्रद्धांजलि अर्पित कीं और रावत जी के निधन को धर्म क्षेत्र की अपूर्णनीय क्षति बताया। महामंत्री पं. सुनील गांगेय ने रावतजी को श्रीरामकथा का संदेश प्रदाता बताया। गंगा पुत्र पं. श्याम सरन ने रावतजी को प्रतिभाओं को प्रोत्साहन प्रदान करने वाला विद्वान बताया। समिति व्यवस्थापक पं. अनिल कौशिक ने रावतजी को शिक्षा प्रेमी व्यक्तित्व रूप में स्मरण किया। निर्देशक पं. सुशील शर्मा ने रावतजी को कुशल परामर्शदाता तथा विनम्र विद्वान बताया। पं. श्याम कुमार शर्मा ने रावतजी को समर्पित समाजसेवी कथाव्यास रूप में स्मरण किया जो हर आयोजन में बढ़-चढ़ के भाग लेते थे। पं. ब्रजेश लाला पंडित ने रावतजी की मिलनसारिता की चर्चा की। संचालन करते हुये समिति प्रचार प्रभारी जयप्रकाश शर्मा ने रावतजी को रामकथा मर्मज्ञ तथा आशा की नई किरणों का संदेश प्रदान करने वाला कथाकार बताते हुये श्रद्धा सुमन अर्पित किये। जिन्होंने हाथरस के धार्मिक जगत में काफी सम्मान प्राप्त किया। श्रद्धांजलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि प्रस्ताव पारित किया गया।

Read More »

शांति भंग में 5 पकड़े

हाथरस, जन सामना संवाददाता। थाना हाथरस जंक्शन पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर आपस में झगडा करते राजकुमार पुत्र रामप्रसाद व नबाब सिंह पुत्र हरीसिंह निवासीगण गांव रम नगला, महेश कुमार पुत्र प्यारेलाल निवासी गांव मान महौ, चमनेश कुमार पुत्र प्रेमपाल व राजपाल सिंह पुत्र शोभाराम निवासीगण गांव फरौली को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Read More »