हाथरस। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा के आदेश पर साइबर क्राइम पुलिस टीम ने ऑनलाइन ठगी के एक मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित की पूरी धनराशि को वापस दिलाने में सफलता प्राप्त की है। राष्ट्रीय साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर प्राप्त शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम टीम ने पीड़ित के खाते से ट्रांसफर हुए रुपये का विवरण निकालकर लाभार्थी के बैंक खाते को तत्काल डेबिट फ्रीज कराया और एक लाख 92 हजार दो सौ रुपये की धनराशि को संरक्षित करते हुए आवेदक के बैंक खाते में वापस करा दिया।
एसपी सिटी ने बच्चों को साइबर अपराध के प्रति किया जागरूक
फिरोजाबाद। एडीजी जोन आगरा के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन जागृति फेस-4 अभियान के तहत स्कूली बच्चों को साइबर अपराधों के प्रति जागरूक किया गया। सोमवार को एमजीएम इंग्लिश मीडियम जूनियर हाईस्कूल में आयोजित कार्यक्रम में एसपी सिटी रविशंकर प्रसाद और सीओ सिटी अरुण कुमार चौरसिया ने बच्चों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं को साइबर सुरक्षा के महत्व की जानकारी दी। एसपी सिटी ने कहा कि वर्तमान समय में साइबर अपराधों की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं, जिनसे बचाव के लिए सतर्कता जरूरी है।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने जातिगत जनगणना के लिए प्रधानमंत्री का जताया आभार
फिरोजाबाद। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की जिला इकाई द्वारा जातिगत जनगणना के समर्थन में जोरदार प्रदर्शन किया गया और इसके समर्थन में उप जिलाधिकारी सदर को एक ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जातिगत जनगणना की दिशा में की गई पहल के लिए धन्यवाद प्रकट किया। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कश्यप ने कहा कि प्रधानमंत्री का यह निर्णय सामाजिक न्याय और समावेशी विकास के मार्ग को सशक्त बनाएगा। उन्होंने कहा कि जाति आधारित जनगणना से देश में पिछड़े वर्गों की वास्तविक स्थिति सामने आएगी, जिससे नीतियों का निर्माण अधिक प्रभावी, उद्देश्यपूर्ण और न्यायसंगत होगा। कार्यक्रम में जिलेभर से सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे और उन्होंने शांतिपूर्ण ढंग से अपनी बात रखते हुए जातिगत जनगणना को समय की आवश्यकता बताया।
पुलिस ने सड़कों से हटाए ठेले, वाहनों के काटे चालान
फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के निर्देशन में और अपर पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण में सोमवार को अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया गया।
इस अभियान में यातायात पुलिस, नगर निगम और थाना उत्तर की संयुक्त टीम ने सुभाष चौराहा, जैन मंदिर, जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर क्षेत्र में सड़कों पर अवैध रूप से लगे ठेलों और खड़ी गाड़ियों को हटवाया।
ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने सहायक नगर आयुक्त को सौंपा पांच सूत्रीय ज्ञापन
फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश ठेका सफाई कर्मचारी संघ ने नगर निगम में कार्यरत ठेका सफाई कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु पांच सूत्रीय मांगों को लेकर सहायक नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। संघ के प्रदेश अध्यक्ष विनय कुमार वाल्मीकि एवं प्रदेश महामंत्री विकास चंद्र वाल्मीकि के नेतृत्व में सौंपे गए ज्ञापन में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी गईं। इनमें एक मई से ठेका सफाई कर्मचारियों का मानदेय 16,000 रुपये प्रतिमाह निर्धारित किए जाने, भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए ड्यूटी का समय सुबह 6 बजे से 11 बजे तक निर्धारित करने, आगामी भर्ती में गरीब, विधवा, महिला एवं पुरुषों को प्राथमिकता देने, एक समिति के गठन में यूनियन के सदस्य को शामिल करने, सभी कर्मचारियों का ईपीएफ नियमानुसार कटवाने एवं ईएसआई कार्ड जारी करने तथा नाला गैंग को स्थायी रूप से 12 महीने तक कार्य में लगाए जाने की मांग शामिल रही।
लालगंज में जीत वेलफेयर फाउंडेशन की पहल, सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए प्याऊ
लालगंज, रायबरेली। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है और इस तपती धूप में यदि जरूरतमंदों को समय पर पानी उपलब्ध हो जाए तो इससे बड़ी सेवा और कोई नहीं हो सकती। गर्मी के मौसम में एक घूंट शीतल जल व्यक्ति को बड़ी राहत देता है। इसी उद्देश्य को लेकर सामाजिक संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन, उत्तर प्रदेश के संस्थापक जितेंद्र सविता के निर्देशन में और रायबरेली इकाई के जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में संपूर्ण जिला इकाई टीम द्वारा लालगंज नगर के विभिन्न सार्वजनिक स्थलों पर नि:शुल्क शीतल जल प्याऊ की व्यवस्था की गई।
अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने ली शपथ
रायबरेली। अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव वर्मा ने कहा कि सामाजिक समरसता, शैक्षिक उत्थान व देश की आर्थिक प्रगति में हमेशा से चित्रांश महासभा का योगदान रहा है और भविष्य में रहेगा, बस जरूरत है कि हमारा चित्रांश महासभा परिवार एकजुट रहे। श्री वर्मा स्थानीय कैपिटल उत्सव लान में चित्रांश महासभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री वर्मा ने कहा कि चित्रांश समाज के सभी पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे समाज को एक मंच पर लायें और समाज की आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक प्रगति के लिए प्रयास करते रहें। महासभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला श्रीमती सरिता वर्मा ने महिला पदाधिकारियों को जागरूक किया। राष्ट्रीय महासचिव युवा अमिताभ बिहारी वर्मा ने युवा पदाधिकारियों को तो राष्ट्रीय प्रशासनिक सचिव राजन सक्सेना ने महासभा परिवार को शक्तिशाली बनाने पर बल दिया।
कानपुर: जूता फैक्ट्री में भीषण आग, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
कानपुर। कानपुर के चमनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत गांधीनगर इलाके में देर रात एक अपार्टमेंट में स्थित जूता फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में मोहम्मद दानिश, उनकी पत्नी और तीन बेटियां शामिल हैं, जिनकी दम घुटने से मौत हुई। जानकारी के अनुसार, मोहम्मद कासिम नामक व्यक्ति ने शहर के बीचोबीच एक आवासीय अपार्टमेंट में स्थित 6 मंजिला बिल्डिंग के भीतर जूता फैक्ट्री स्थापित की थी। रात में फैक्ट्री में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई, जो कुछ ही पलों में विकराल रूप ले बैठी। आग की लपटों ने चौथी मंजिल पर रहने वाले मोहम्मद दानिश के परिवार को अपनी चपेट में ले लिया।
पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता से होगा निराकरण: सीडीओ
फिरोजाबाद। सेवानिवृत्त कर्मचारी और पेंशनर्स एसोसिएशन जनपद शाखा का द्विवार्षिक अधिवेशन विकास भवन सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) शत्रोहन वैश्य ने कहा कि पेंशनर्स की समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र समाधान कराया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि वरिष्ठ नागरिकों और सेवानिवृत्त कर्मचारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी।
इस अवसर पर संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि पेंशनर्स को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। यदि पेंशन से संबंधित कोई समस्या आती है, तो संगठन पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ा रहेगा। जिला विकास अधिकारी रामचंद्र राम ने भी पेंशनर्स को संबोधित करते हुए उन्हें संगठन के सहयोग का आश्वासन दिया।
सिंथेटिक दूध से बना 6 कुतंल पनीर बरामद, चार गिरफ्तार
फिरोजाबाद। खाद्य सुरक्षा विभाग ने पुलिस टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए छापा मारकर चार लोागो को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे सिंथेटिक दूध से बने 6 कुतंल पनीर, 42 हजार पांच सौ नगद, एक बुुलेरों पिकअप बरामद की है। जनपद में खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा मिलावट खोरों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। सीओ सिटी अरूण कुमार चौरसिया के नेतृव में सुरक्षा विभाग के अधिकारियों, थाना दक्षिण प्रभारी योगेन्द्र पाल सिंह ने सिंथेटिक दूध से बनाए जा रहे पनीर को बरामद करने के लिए छापा मार कार्यवाही शुरू की। सुहाग नगर के पास बुलेरों पिकअप गाड़ी को पकड़ा। जिसमें 5 प्लास्टिक के ड्रम में सिंथेटिक दूध से बना पनीर भरा हुआ था।