Thursday, November 28, 2024
Breaking News

निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान जिले में विभिन्न कार्यवाहियां

कानपुर देहात। राज्य निर्वाचन आयोग सामान्य 2021 के तहत तृतीय चरण में 26 अप्रैल को सम्पन्न होने वाले मतदान को चाक चौबन्द व्यवस्थाओं के साथ सकुशल चुनाव सम्पन्न कराने को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह व पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के नेतृत्व में अवैध शराब आग्नेयात्रों के कारोबार एवं रखने वालों के विरूद्ध सुसंगत कार्यवाही करायी जा रही है। लाइसेन्सी शस्त्र धारकों, गुण्डा गैगेस्टरों पर भी कार्यवाही की जा रही है जिसके क्रम में 107, 107/116 सीआरपीसी के तहत पाबंदिया भी की गयी है, जनपद में कुल 11937 शस्त्र है, जिसमें 37 शस्त्रों को 9416 शस्त्र जमा कराये गये है, जबकि 2484 शस्त्रों की निरस्तीकरण की कार्यवाही चल रही है। इसी कडी में 107/116 सीआरपीसी के तहत 27206 110 जी के तहत 722, गुण्डा एक्ट के तहत 227 गुण्डा एक्ट के तहत 7 अवैध शस्त्र, 1 शस्त्र फैक्ट्री, 33 देशी शस्त्र, 54 कारतूश, 1126 लीटर अवैध शराब, 142 व्यक्तियों की गिरफ्तारी के साथ साथ 5 भट्टियां भी पकड़ी गयी है, इन भट्यिों में 7 अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए है जबकि 36 आरोपियों पर जिला बदर की कार्यवाही भी की गयी है।

Read More »

कोरोना ने मानव को नहीं मानवता को परास्त किया है

“इस समाज का हिस्सा होने पर हम शर्मिंदा हैं”, यह बात बॉम्बे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र सरकार से महाराष्ट्र में कोरोना के हालात पर कही है। लेकिन कोरोना से उपजी विकट स्थिति से महाराष्ट्र ही नहीं पूरा देश जूझ रहा है। कोरोना की जिस लड़ाई को लग रहा था कि हम जीत ही गए अचानक हम कमजोर पड़ गए।
कोरोना की शुरूआत में जब पूरे विश्व को आशंका थी कि अपने सीमित संसाधनों और विशाल जनसंख्या के कारण कोरोना भारत में त्राहिमाम मचा देगा, तब हमने अपनी सूझ बूझ से महामारी को अपने यहाँ काबू में करके सम्पूर्ण विश्व को चौंका दिया था। रातों रात ट्रेनों तक में अस्थाई कोविड अस्पतालों,औऱ जाँच लैब का निर्माण करने से लेकर पीपीई किट, वेंटिलेटर, सैनिटाइजर, और मास्क का निर्यात करने तक भारत ने कोविड से लड़ाई जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी।

Read More »

जनपद न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिग के माघ्यम से होगा कोर्ट का संचालन

प्रयागराज। कोविड-19 के बढ़ते प्रभाव के दृष्टिगत जनपद न्याययालय में कोर्ट का संचालन वीडियो कांफ्रेंसिग के माघ्यम से होगा। उच्च न्यायालय के निर्देशो के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश अमरजीत त्रिपाठी ने अधीनस्थ न्यायालयों को निर्देश जारी कर दिया है। जनपद न्यायाधीश श्री अमरजीत त्रिपाठी की ओर से जारी किए गए निर्देंश में यह कहा गया है कि विभिन्न कोर्ट का संचालन वीडियो कांफ्रेंसिग/Physical Mode के माध्यम से होगा। जारी निर्देश में जिला एवं सत्र न्यायाधीश, विशेष/ अतिरिक्त न्यायाधीश (अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति), विशेष न्यायाधीश (आवश्यक वस्तु अधिनियम), विशेष/ अतिरक्त न्यायाधीश (मादक पदार्थ एवं मनोत्तेजक औषधि अधिनियम), विशेष / अतिरिक्त न्यायाधीश (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम), विशेष न्यायाधीश (एम.पी.एम.एल.ए.), विशेष न्यायाधीश (गैंगस्टर एक्ट), मुुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, सिविल जज (वरिष्ठ श्रेणी), सिविल जज (कनिष्ठ श्रेणी) शर्की, सिविल जज (कनिष्ठ श्रेणी) गर्वी का संचालन वीडियो कांफ्रेंसिग/Physical Mode के माध्यम से होगा।

Read More »

भारत में अब तक कोविड टीके की 13.23 करोड़ खुराक दी गईं

पिछले 24 घंटों के दौरान 22 लाख से अधिक खुराक दी गई हैं
पिछले 24 घंटे में 1.78 लाख लोग कोविड-19 बीमारी से उबरे
नई दिल्ली। विश्व में सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के तहत देश में कोविड-19 टीके की दी जा चुकी खुराक की कुल संख्या 13.23 करोड़ से अधिक हो गई है।
आज सुबह सात बजे तक मिली अस्थायी रिपोर्ट के अनुसार19,28,118 सत्रों के जरिए कोविड वैक्सीन की कुल 13,23,30,644खुराक दी जा चुकी हैं। टीकाकरण लाभार्थियों की कुल संख्या में वे 92,19,544 एचसीडब्ल्यू शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की पहली खुराक ली है और 58,52,071 ऐसे एचसीडब्ल्यू भी शामिल हैं, जिन्होंने वैक्सीन की दूसरी खुराक ले ली है। इसके अलावा पहली खुराक लेने वाले 1,16,32,050एफएलडब्ल्यू, दूसरी खुराक लेने वाले 59,36,530 एफएलडब्ल्यू, इसके साथ-साथ 60 साल से अधिक आयु के पहली खुराक लेने वाले 4,78,67,118और दूसरी खुराक लेने वाले 57,60,331 लाभार्थियों के साथ साथ 4,44,28,884पहली खुराक लेने वाले और 16,34,116 दूसरी खुराक लेने वाले 45 से 60 वर्ष की आयु के लाभार्थी भी शामिल हैं।

Read More »

मतपेटिकाओं को जमा करने के स्थल हुए चिन्हित

कानपुर देहात। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशों की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन/उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज वर्मा ने बताया कि जनपद कानपुर देहात में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को सम्पन्न कराने हेतु नियुक्त किये गये समस्त मतदान कार्मिकों, सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेटों एवं समस्त सम्बन्धित अधिकारियों को जानकारी देते हुए बतया है कि विकास खण्डवार पोलिंग पार्टियों की रवानगी एवं सील्ड मतपेटिकाओं को जमा करने का कार्य निम्न स्थलों पर किये जायेंगे।

Read More »

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देजन सभी स्वास्थ्य व्यवस्थायें रहे दुरस्त: डीएम

कानपुर देहात। जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के दृष्टिगत प्रतिदिन की भांति कोविड कमाण्ड एण्ड कन्ट्रोल सेन्टर में बैठक की। इस बैठक में जिलाधिकारी ने सभी सम्बन्धित अधिकारी व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या को देखते हुए सभी व्यवस्थायें दुरस्त रखे, वहीं जिलाधिकारी ने केन्द्रीय विद्यालय में बनाये जा रहे 200 बेड के कोविड हास्पिटल की समीक्षा करते हुए वहां पर कुछ कमियां पायी जाने पर जैसे पूरे बेड उपलब्ध न होना, जनरेटर की व्यवस्था न होना, साफ सफाई न होना इत्यादि पर नाराजगी जाहिर करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि तत्काल सभी व्यवस्थायें पूर्ण हो जाये, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी।

Read More »

DM की अध्यक्षता व CDO की देखरेख में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के साथ हुई वर्चुअल मीटिंग

कानपुर देहात। कोविड-19 के मद्देनजर वर्चुअल मीटिंग के माध्यम से जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय की देख रेख में जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों को मतदान सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध करायी गयी। इसमें सबसे पहले उनके दायित्वों को बताते हुए कहा गया कि जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेटों के रूप में मतदान प्रक्रिया को सकुशल सम्पन्न कराने में आपकी कुशलता, दक्षता एवं सजगता महत्वपूर्ण है, अनुभव एवं आपका विवेक ही इस निर्वाचन को सफल बनायेगा, साथ ही अपने दायित्वों का बटवारा कर चुनाव को सकुशल सम्पन्न करें, इन दायित्वों में प्रमुख है,

Read More »

जिला न्यायालय में कोरोना मरीज पाये जाने पर बन्द रहेंगे कोर्ट

कानपुर देहात। जिला जज अनिल कुमार झा के निर्देश पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर देहात द्वारा प्रेषित रिपोर्ट सुधाकर राय के एन्टीजेन टेस्ट के आधार पर कोरोना पाॅजिटिव पाये जाने की है, इसके दृष्टिगत न्यायालय परिसर को मा0 उच्च न्यायालय के गाइडलाइंस के आलोक में सेनेटाइजेसन हेतु 48 घण्टे के लिए बन्द करने के परामर्श दिये गये है। उक्त स्थिति में कोविड-19 के बढ़ते हुए केसों के आलोक में मा0 उच्च न्यायालय द्वारा जारी गाइडलाइंस के पैरा 8 में प्रदत्त निर्देशों के अनुपालन में निर्देश प्रदान किये जाते है कि जिला न्यायालय माती, कानपुर देहात एवं सभी कोर्ट भोगनीपुर की कोर्ट सहित सभी 48 घंटे अर्थात 22 अप्रैल 2021 से दिनांक 23 अप्रैल 2021 तक बन्द रहेंगे। घाटमपुर का दूरस्थ न्यायालय पूर्व की भांति कार्यरत रहेगा।

Read More »

दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्ण मतदान किये जाने हेतु किये गये है कुछ विशेष प्रबन्ध

कानपुर देहात। त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन 2021 में दिव्यांगजनों को सुगमतापूर्ण मतदान किये जाने हेतु जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशानुसार निम्न प्रयास किये गये हैं- जिनकी जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा विकास भवन स्थित कार्यालय में निर्वाचन के दिन (26 अप्रैल) को ‘‘दिव्यांगजन सहायता कण्ट्रोल रूम‘‘ की स्थापना करना। कण्ट्रोल रूम के नम्वर 9335351500, 9140595773, 8317064754 हैं। दिव्यांगजन मतदान के सम्वन्ध में कण्ट्रोल रूम के नम्वरों का प्रयोग कर सकते है। जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम-पंचायत पर एक व्हील चेयर की ब्यवस्था करना। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रत्येक ग्राम पंचायत पर आशा बहू को ‘‘दिव्यांग मित्र‘‘ के रूप में नियुक्त करना। प्रत्येक ‘‘दिव्यांग मित्र‘‘ को पहचान-पत्र दिया जायेगा। ‘‘दिव्यांग मित्र‘‘ के सहयोग से दिव्यांगजनों को निर्वाचन के लिए प्रेरित करना। निर्वाचन के दिन (26 अप्रैल) को दिव्यांग मित्र के सहयोग से दिव्यांगजन को सुगमतापूर्ण मतदान कराना।

Read More »

ज़ी सिनेमा पर कुली नं. 1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर, 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे

इस रविवार जोरदार हंसी, ढेर सारी मस्ती और जबर्दस्त हंगामे के लिए तैयार हो जाइए, क्योंकि ज़ी सिनेमा आपके लिए लेकर आ रहा है फिल्म कुली नं.1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर। डेविड धवन की फिल्मों का जादू, जोशीला संगीत और बेमिसाल कॉमेडी इसे एक हल्की-फुल्की फिल्म बनाते हैं, जिसमें पूरे परिवार के लिए मस्ती भरा मनोरंजन है। इस मल्टीस्टारर फिल्म में जोश से भरे वरुण धवन और खूबसूरत सारा अली खान के साथ-साथ हर दौर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की शानदार परफॉर्मेंस हैं, जिनमें परेश रावल, जॉनी लीवर, जावेद जाफरी और राजपाल यादव के साथ शिखा तलसानिया और साहिल वैद ने भी महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। तो आप भी घर पर रहिए, सुरक्षित रहिए और ज़ी सिनेमा पर रविवार 25 अप्रैल को दोपहर 12 बजे, सुपर फैमिली एंटरटेनर कुली नं. 1 का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर जरूर देखिए।

Read More »