कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत तैनात संविदा कर्मचारी अब मुख्यमंत्री से स्थायीकरण की मांग कर रहें हैं। उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मयंक प्रताप सिंह ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगपत्र में सभी एनएचएम संविदा कर्मचारियों को स्थाई करने की मांग की है। पत्र में लिखा है कि कोविड-19 वैश्विक महामारी की लड़ाई में हम सभी अपनी अग्रणी भूमिका निभाते हुए अपने दायित्वों का पूर्णतया पालन कर रहे हैं।एनआरएचएम के तहत बहुत से कर्मचारी आउटसोर्सिंग और राज्य एवं जिला स्वास्थ्य समितियों के माध्यम से अल्प मानदेय पर पिछले 15 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग में कार्य कर रहे हैं। अतः इस वैश्विक महामारी के संकट काल में समस्त संविदा कर्मचारियों के कार्यों एवं समस्याओं को ध्यान में रखते हुये स्थायीकरण करने की कृपा करें। उनका कहना है कि इसके पहले भी उ०प्र० राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ, रिजवी कमेटी की संस्तुतियों को लागू करने, ग्रेड पे व पे बैण्ड पे देने, आउटसोर्सिंग नियुक्ति प्रक्रिया को खत्म करने, आउटासोर्सिंग से रखे गए कर्मचारियों को नियमित करने की मांग कर चुके हैं।
Read More »जन्म-मृत्यु प्रमाणपत्र पर भी कोरोना संकट नहीं बन रहे हैं प्रमाणपत्र

विंध्याचल में नहीं मिलता था पाँव रखने का स्थान इस बार मंदिर रहा सूना
विंध्याचल/मीरजापुर, सच्चिदानंद सिंह। विंध्यवासिनी दरबार में अक्षय तृतीया के अवसर पर जहाँ कभी कदम टिकाना अत्यंत दुर्लभ होता था, वही कोरोना के चलते घोषित तालाबन्दी ने ऐसा दृश्य स्थापित कर दिया जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की होगी। इस पावन तिथि पर माँ विन्ध्यवासिनी दरबार में लाखों भक्तों का हुजूम उमड़ता था, दर्शनार्थियों की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए जिलाप्रशासन के हाथपांव फूलने लगते थे। विन्ध्याचल की हर गलियां, हर गंगाघाट के अलावा समस्त वाहन स्टैंडों, रोडवेज परिसर, रेलवे स्टेशन, होटलों, यात्री निवासों व धर्मशालाओ में सिर्फ और सिर्फ माँ के भक्तों के द्वारा जयकारे का उदघोष ही सुनाई देता था। मन्दिर परिसर में हजारों उपनयन व मुण्डन संस्कार संपादित होते थे। विन्ध्यधाम का प्रत्येक निवासी तीर्थपुरोहित, दुकानदार से लेकर अन्य समस्त वर्गों के लोग हज़ारों लाखों की आमदनी किया करते थे, आज विश्ववापी वैश्विक महामारी ने यहाँ के अधिकतम लोगों को अन्नजल के लिए दूसरों की दया पर निर्भर कर रखा है। वर्तमान में अस्सी फ़ीसदी स्थानीय अपने आश्रित परिजनों की दैनिक आवश्यकताएं पूर्ण करने में स्वयं को असहज महसूस कर रहे हैं। यहाँ जीवनयापन के लिए बाहरी आगन्तुओं पर ही निर्भर हैं। तालाबन्दी हटने के पश्चात भी यहाँ का व्यवसाय शुरू होने में महीनों लग सकते है।
आखिर कब तक…??

गाँव-गाँव गली-गली ऐसी ज्योति जलायेंगे देश से कोरोना को भगायेंगे
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में सरकारी एजेंसियों और तमाम सामाजिक संस्थाओं के अलावा बच्चों की कविताएं व पेंटिंग भी जागरूकता लाने में सराहनीय योगदान दे रहे हैं। इन्फैट पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाली छात्रा बैष्णवी शुक्ला, छात्र यशराज शुक्ला ने पेंटिंग के जरिए कोरोनावायरस की भयावहता और उससे बचने के उपायों की जानकारी बहुत ही सरल तरीके से आम लोगों तक पहुंचाई है। छात्र/छात्रा ने कोरोना के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के मकसद से लॉकडाउन का पालन करते हुए घरों में रहने और परिवार के साथ टीवी पर पसंदीदा सीरियल देखने का संदेश दिया गया है। वहीं साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए नियमित अंतराल पर साबुन से हाथ धोने की अपील के साथ ही घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाने और एक दूसरे के बीच एक मीटर की दूरी मेंटेन करने का संदेश भी दिया गया है। इसके अलावा बच्चों ने अपनी पेंटिंग में कोरोनावायरस फैलने की वजह भी दर्शाई है। साथ ही कोरोना का कोई भी लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टर से मिलने की सलाह भी दी है।
आंधी तूफान से जनजीवन अस्त-व्यस्त

दिनभर धूप खिली रही, मगर शाम होते ही लगभग पांच बजे आंधी-तूफान ने पूरे क्षेत्र को अपने चपेट में ले लिया। तेज आंधी के साथ जमकर बरसात भी हुई। बीच-बीच में ओले भी गिरते रहे। आकाश में बादल छा गए और हवाएं चलनी शुरू हो गई। आधे घंटे के बाद आंधी-तूफान का तांडव शुरू हुआ और लगभग डेढ़ घंटे तक जारी रहा। भीषण बारिश के साथ-साथ ओले भी गिरे। अचानक हुई बारिश के कारण गली, मोहल्ले, खेत-खलिहान में चारो तरफ पानी ही पानी भर गया। सरिगवां निवासी ध्रुव बाजपेई के अनुसार किसानों के लिए समस्या बढ़ गई हैं। खेतों में खड़ी एवं कटी पड़ी फसल को काफी नुकसान हुआ है। जानवरों के लिए साल भर का भोजन (भूसा) भी आंधी में उड़ गया है। जिससे किसानों के चेहरों पर परेशानियों के भाव दिखाई पड़े।
सिपाही की मौत पर एसपी की टीम ने दी अंतिम श्रद्धांजलि
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के चौकी अमरौधा में नियुक्त आरक्षी राज नन्दन सिंह, पी0एन0ओ0 182422241 की जालौन बार्डर पर बैरियर ड्यूटी के दौरान एक मेहनती और कर्मठ आरक्षी की मृत्यु हो गयी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स द्वारा पुलिस लाइन्स कानपुर देहात में आरक्षी राज नन्दन सिंह को श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गयी तथा उनकी आत्मा की शान्ति हेतु उपस्थित अधिकारी/कर्मचारीगणों द्वारा मौन धारण कर सलामी दी गयी। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी अकबरपुर, क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर, प्रतिसार निरीक्षक, प्रभारी निरीक्षक भोगनीपुर व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गयी।
एनटीपीसी ने हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित बस और कार परियोजना लॉन्च की
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। एनटीपीसी लिमिटेड, भारत का सबसे बड़ा बिजली उत्पादक है और विद्युत् मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है। उपक्रम ने लेह और नई दिल्ली के लिए 10 हाइड्रोजन फ्यूल सेल (एफसी) आधारित इलेक्ट्रिक बसों और 10 हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित इलेक्ट्रिक कारों के लिए वैश्विक अभिरुचि पत्र (ईओआई) आमंत्रित किये हैं। एनटीपीसी की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी एनटीपीसी विद्युत व्यापार निगम (एनवीवीएन) लिमिटेड द्वारा ईओआई जारी किया गया है।
हाइड्रोजन फ्यूल सेल आधारित वाहनों की खरीद, देश में अपनी तरह की पहली परियोजना है, जिसमें हरित ऊर्जा से लेकर फ्यूल सेल वाहन तक का संपूर्ण समाधान विकसित किया जाएगा।
दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल ने सब्जी वालों को मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरित किया
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना जैसी महामारी के संकट को देखते जहाँ पूरे प्रदेश भर में गरीबों को योगदान देने के लिए कानपुर के लोग प्रथम स्थान में आते हैं उसी कड़ी में आपको बताते चलें की कानपुर दक्षिण उद्योग व्यापार मंडल के महामंत्री एवं भाजपा नेता अभिषेक पांडे (मोनू) ने भी कई जगह जाकर सब्जी वालों को 200 मार्क्स एवं सैनिटाइजर वितरित किया और सबसे निवेदन किया की आप सभी लोग मार्क्स लगाकर और हाथो को सैनिटाइजर कर लोगों को सब्जी बेचने का काम करें। ताकि आप सुरक्षित रहें और सब्जी लेने वाला व्यक्ति भी सुरक्षित रहें। करोना वैश्विक महामारी एक दूसरे को छूने से व संपर्क में आने से होती है। सब्जी वालों से कहा कि आप भी जागरूक हो और अपने साथियों को भी जागरूक करें। इस वितरण की मुहिम में इंजीनियर ऋषभ शुक्ला, जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा आशुतोष मिश्रा, किदवई नगर मंत्री युवा मोर्चा भक्त दर्शन मिश्रा, मंडल उपाध्यक्ष किदवई नगर कृष्णा मिश्रा, सिब्बू यादव आदि लोग मौजूद रहे।
विधि विधान से पूजा अर्चना करके कारोना कहर के बचाव की विनती की गई
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। कोरोना वायरस की दहशत का आतंक अब इस तरह खौफ बरपा रहा है कि लोग भगवान की शरण में जाने को मजबूर हो गए हैं। ताजा तश्वीर कानपुर के हरदेव नगर साईं मंदिर की है जिसमें अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर मित्र मंडल कमेटी द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना करते हुए कारोना वायरस के कहर से आम जन के बचाव की विनती की गई। हवन कर रहे लोगो का कहना था कि कोरोना वायरस से बचने के लिए सरकार तो प्रयासरत है लेकिन इस खतरनाक वायरस से अगर कोई बचा सकता है तो सिर्फ भगवान क्योंकि भारत की धरती पर कभी भी कोई विपदा आयी है तो ईश्वर ने अपनी शक्ति से उसका खात्मा किया है इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से हमे स्वयं को बचाना होगा। कार्यक्रम के मौके पर आर.बी. सिंह पाल, विजय त्रिपाठी, भोजेलाल, मोहित श्रीवास्तव, विनय राजा मिश्रा, बब्लू गुप्ता, सरवन व सियाराम सचान उपस्थित रहे।