नामांकन 20 जुलाई पत्रों की संवीक्षा 21 जुलाई, उम्मीदवारी वापसी व प्रतीक आवंटन 22 जुलाई
रायबरेली,पवन कुमार गुप्ता।उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग लखनऊ की अधिसूचना के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय) रायबरेली माला श्रीवास्तव के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली की क्षेत्र पंचायतों तथा जिला पंचायतों के सदस्यों एवं ग्राम पंचायतों के प्रधानों तथा उनके सदस्यों के वैधानिक रूप से रिक्त स्थानों/पदों, जो मा0 न्यायालय के स्थगनादेश से बाधित न हो, पर उप निर्वाचन विनिर्दिष्ट समय सारिणी के अनुसार नामांकन पत्रों को जमा करने की अन्तिम तिथि- 20 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 04 बजे तक), नाम पत्रों की संवीक्षा- 21 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से कार्य की समाप्ति तक), उम्मीदवारी वापसी- 22 जुलाई 2022 (पूर्वान्ह 10 बजे से अपरान्ह 03 बजे तक), प्रतीक आवंटन- 22 जुलाई 2022 (अपरान्ह 03 बजे से कार्य की समाप्ति तक), मतदान- 04 अगस्त 2022 (प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 05 बजे तक) तथा मतगणना 05 अगस्त 2022 (प्रातः 8 बजे से कार्य समाप्ति तक) निर्धारित है।
Read More »