Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण

कानपुर। उप्र के मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ व मंत्री नागर विमानन एवं इस्पात भारत सरकार ज्योतिरादित्य एम0 सिंधिया द्वारा शुक्रवार को कानपुर हवाई अड्डे के नये सिविल एनक्लेव का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि कानपुर वासियों को एयरपोर्ट के नए सिविल एन्क्लेव का आज तोहफा प्राप्त हुआ है इसलिए आप सबको बधाई, प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में पिछले 9 वर्ष के अंदर बदलते हुए भारत को दुनिया ने देखा है उसका लाभ देश भी ले रहा है और स्वाभाविक रूप से सबसे बड़ी आबादी होने का राज्य होने के कारण उत्तर प्रदेश स्वतः सपूत भाव के साथ इस लाभ के साथ जुड़ जाता है इस क्षेत्र में अगर विकास के नाम पर क्षेत्रों में देखना हो हर क्षेत्र में उत्तर प्रदेश को व्यापक लाभ हुआ है।
अगर आपको परिवर्तन देखना है तो नगर विमानन के क्षेत्र में पिछले 6 वर्ष के अंदर जो परिवर्तन देखने को मिला है। उन्होंने कहा कि मुझे याद है 2017 के पहले 2 एयरपोर्ट हमारे यहां पूरी तरह क्रियाशील थे और 2 आंशिक रूप से क्रियाशील थे लेकिन आज 9 एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से क्रियाशील हैं। 12 पर कार्य हुआ है और हम कह सकते हैं कि आने वाले समय में उत्तर प्रदेश के अंदर लगभग हर कमिश्नरी स्तर पर एक एयरपोर्ट अवश्य होगा और लोगों के आवागमन को और सहज सरल बनाने के लिए प्रधानमंत्री की मंशा है कि उड़ान योजना में इस दिशा में जो क्रांति की है।

Read More »

सरकार नगर के चंहुमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी – मयंकेश्वर शरण सिंह

पवन कुमार गुप्ता: ऊंचाहार, रायबरेली। उप्र सरकार में मंत्री राजा मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि ऊंचाहार के जनता ने ट्रिपिल इंजन की सरकार बनाई है। सरकार ऊंचाहार नगर के चंहुमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेगी। श्री सिंह ने यहां नगर पंचायत अध्यक्ष के शपथ गृहण समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। इसके पहले उपजिलाधिकारी ने नवनिर्वाचित चेयरपर्सन ममता जायसवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। बाद में सभी दस सदस्यों को एक साथ उन्होंने शपथ दिलाई। जिनमें इंनमा फात्मा, रेखा, शाहीन बानो, अंजू, तहसीम जहां, नरेन्द्र गुप्ता, इरफान अब्बास, मो. सलीम, शैलेश गुप्ता, राज गुप्ता शामिल रहे। इस दौरान अध्यक्ष ममता जायसवाल ने मुख्य अतिथि मयंकेश्वर सिंह एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक अजयपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

Read More »

मथुरा-वृन्दावन नगर निगम के नवनिर्वाचित महापौर विनोद कुमार अग्रवाल सहित 70 पार्षदोें ने की शपथ गृहण

मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में वर्ष 2023 में नवनिर्वाचित महापौर विनोद कुमार अग्रवाल एवं सभी 70 पार्षदगण का शपथ गृहण कार्यक्रम पं0 दीनदयाल उपाध्याय सभागार, दुवासू, मथुरा में आयोजित किया गया। नगर आयुक्त अनुनय झा द्वारा महापौर के जीवनी परिचय से संक्षिप्त में अवगत कराया गया तथा नगर निगम मथुरा-वृन्दावन में निर्वाचित सबसे वरिष्ठ पार्षद जिनकी उम्र 66 वर्ष, सबसे कम की आयु के 2 पार्षद जिनकी उम्र 23 वर्ष, 2 निर्विरोध हुये पार्षद तथा पुनः जीत कर आने वाले 09 पार्षदों के बारे में अवगत कराया गया। यह भी अवगत कराया गया कि 70 पार्षदगणों में 26 महिला एवं 44 पुरूष पार्षद निर्वाचित हुये हैं।

Read More »

हिरासत से आरोपी भागा, पुलिस खोजने में जुटी

कानपुरः जन सामना डेस्क। पुलिस हिरासत से आरोपी के भागने का मामला प्रकाश में आया है और पुलिस आरोपी को पकड़ने में जुटी हुई है।
मामला गोविन्दनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी मिली है कि रतनलाल नगर से आज रात्रि में पकड़ा गया आरोपी पवन कुमार पुलिस की लापरवाही का फायदा उठाकर थाना परिसर से भाग गया है। इस बारे में थाना पुलिस अधिकारी से जब जानकारी मांगी तो उन्होंने आरोपी के भागने की पुष्टि करते हुए बताया कि आज रात्रि में पवन नामक व्यक्ति को पथराव आदि के आरोप में दर्ज किये गये मामले में गिरफ्तार किया गया था। यह भी बताया कि आरोपी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है। उसने थाना में जमकर हंगामा किया और एक पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मार दिया था।

Read More »

वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न

फिरोजाबाद। एजी इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन बॉबी पैलेस साठ फुटा रोड पर किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को अपनी कक्षा में उत्कृर्ष प्रदर्शन करने पर अतिथियों द्वारा मुमेंटो एवं प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा, एसएचओ रामगढ़ रवि त्यागी, करबला कमेटी के अध्यक्ष हिकमत उल्लाह खां, एजी इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मौलाना अरशद रजवी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मूमेंटो व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एसपी सिटी ने कहा कि बच्चे देश के आने वाले भविष्य हैं।

Read More »

आगरा बाजार कमेटी ने नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल महानगर के अध्यक्ष अंबेश शर्मा के नेतृत्व में आगरा गेट बाजार समिति का एक प्रतिनिधिमंडल नगर आयुक्त घनश्याम मीणा से मिला और उनके समक्ष दुकानदारों की समस्याऐं रखी।
महानगर अध्यक्ष अम्बेश शर्मा ने नगर आयुक्त को सौंपे ज्ञापन में कहा कि स्मार्ट सिटी के नाम दुकानदारों के टीन शेड हटवा दिए गए। जिस कारण बरसात एवं गर्मी के मौसम में दुकानदारों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। साथ ही कहा कि बस स्टैंड के बाहर नाले के ऊपर बनी दुकानों को स्मार्ट सिटी के नाम तोड़ दिया गया। उन दुकानदारों को पुनः दुकान दी जाएं। जिससे वह अपनी आजीविका चलाकर अपने परिवार पालन पोषण कर सके। महानगर अध्यक्ष ने बताया कि नगर आयुक्त ने शांति से उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।

Read More »

लूट और चोरी करने वाले दो आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

फिरोजाबाद। थाना उत्तर पुलिस ने बुधवार देर रात दो चोरों को चोरी के माल समेत दबोच है। चोरों ने चार स्थानों पर चोरी और लूट की घटनाएं स्वीकार कीं। गुरुवार दोपहर दोनों जेल भेजे गए।
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रात 1.20 बजे पुलिस टीम ने सचिन कुमार निवासी करबला और गोपाल शर्मा निवासी देवनगर को मेडिकल कालेज अस्पताल के सामने सर्विस रोड से गिरफ्तार किया। पूछताछ में चोरों ने 11 अप्रैल की रात परशुराम कालोनी में एक निर्माणाधीन मकान से पानी की मोटर और वायरिंग, एक मई को जैन नगर खेड़ा में सुनीता देवी के मकान से गहने, 5500 रुपये और मोबाइल, 23 मई को जैन नगर खेड़ा में पारस कुमार के मकान से गहने और 10 हजार रुपये चोरी और 10 माह पहले महावीर वाटिका से मोबाइल लूटने की घटना स्वीकार की। आरोपितों के पास से दो मोबाइल, गहने, पानी की मोटर, बिजली के तार और गहने बरामद किए गए।

Read More »

गाजे-बाजे के साथ निकली श्रीमद्भागवत कथा की भव्य कलश यात्रा

फिरोजाबाद। सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा एवं ज्ञान की भव्य कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में 101 महिलाएं व युवतियां सिर पर मंगल कलश धारण कर चल रही थी।
कलश यात्रा का शुभारम्भ महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने हरी झंडी दिखाकर किया। कलश यात्रा गल्ला मंडी स्थित रामेश्वर महादेव मंदिर से प्रारम्भ हुई, जो कि लोहा मंडी चौराहा, अग्रवाल धर्मशाला, खोया मंडी, चंद्रवार गेट रेलवे लाइन के किनारे होते हुए राज गार्डन कथा स्थल पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। कलश यात्रा का मार्ग में जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

Read More »

मतदान के लिये सीओपी कार्ड़ लाना अनिवार्य

फिरोजाबाद। बार एसोसियेशन चुनाव में अध्यक्ष, महासचिव सहित सभी पदो के लिये शुक्रवार को कडी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान एवं मतगणना होगी। उसके बाद परिणाम घोषित किया जायेगा। सीओपी नम्बर वाले अधिवक्ताओं को ही मतदान करने का अधिकार होगा। मतदान के लिये अधिवक्ताओं को अपना सीओपी कार्ड़ लाना भी अनिवार्य है।
एल्डर्स कमेटी के चैयरमैन अनूप चन्द्र जैन, चुनाव संयोजक प्रभात कुमार नगीना व चुनाव अधिकारी यतीश यादव ने गुरूवार को जानकारी देते हुये बताया कि अध्यक्ष पद हेतु रामनाथ यादव, महेन्द्र सिंह यादव, नीरज यादव, धर्मेन्द्र पाल सिंह, रमेश चन्द्र गुप्ता, पंचम सिंह गुर्जर, जयप्रकाश यादव (जेपी), देवेन्द्र सिंह यादव, सुरेन्द्र सिंह कुशवाह, सच्चिदानन्द दीक्षित सच्चो व महासचिव हेतु रविन्द्र यादव, धर्मेन्द्र यादव उर्फ वीटू, विमल बाबू यादव, कृष्ण कुमार चौहान, राजेश कुमार यादव, संजय बाबू, प्रवीन कुमार यादव, योगेन्द्र सिंह, दिनेश चन्द्र यादव व बरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु सुधीर कुमार शर्मा, राजकुमार यादव, रघुराज सिंह यादव, सुन्दर सिंह यादव, हरीशंकर व कनिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु धमेन्द्र कुमार यादव, शीबा खान, विनोद कुमार, माघव सिंह गोरख व कोषाध्यक्ष पद हेतु प्रदीप कुमार जादौन, मुकुल वर्मा, छत्रपाल सिंह बाबा, संजय पाठक, वकील खान, कृष्ण कुमार राजपूत व सहसचिव हेतु सुभाष चन्द्र राजपूत, हेमंत कुमार, आनन्द गौतम उर्फ अन्ना ठाकरे, सतेन्द्र सिंह यादव, मधुर यादव, मौहम्मद अहमद चुनाव मैदान में है।

Read More »

जीएसटी सर्वे छापामार कार्यवाही पर रोक लगाने की मांग

हाथरस। जीएसटी विभाग द्वारा की जा रही छापेमारी से व्यापारियों का उत्पीड़न किए जाने को लेकर आज उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा केन्द्रीय वित्त मंत्री के नाम एडिशनल कमिश्नर वाणिज्य कर को व्यापारियों द्वारा ज्ञापन सौंपा गया और उत्पीड़नात्मक कार्यवाही पर अंकुश लगाए जाने की मांग की गई।
उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में कहा गया है कि केंद्र सरकार द्वारा जारी 16 मई से 15 जून तक की जाने वाली जांच सर्वे आदि में जीएसटी में छापेमारी के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम सीमा पर है और कुछ समय पूर्व पूरे उत्तर प्रदेश में जीएसटी अधिकारियों द्वारा लगातार सर्वे छापे की कार्यवाही की गई है। ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहां गया है प्रत्येक महानगर एवं नगर के विभिन्न सेक्टरों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा व्यापारियों को फोन कर जीएसटी जांच के नाम पर धमका कर अवैध वसूली की जा रही है। चंद फर्जी फर्मों को रोकने के लिए सभी व्यापारियों के यहां जांच सर्वे में छापेमारी की कार्यवाही करने का कोई औचित्य नहीं है। फर्जी बिलिंग व फर्जी आधार कार्ड व अन्य कागजात लगाकर रजिस्ट्रेशन व कारोबार करना विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के बगैर संभव नहीं है।

Read More »