Wednesday, May 14, 2025
Breaking News
Home » JAN SAAMNA DESK (page 1278)

JAN SAAMNA DESK

सासनी में कांग्रेसियों ने मनाई बापू की पुण्यतिथि

सासनी, हाथरसः जन सामना संवाददाता। शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यालय पर कांग्रेस जनों ने एक सभा आयोजित कर बापू जी की पुण्यतिथि पर दो मिनट का मौन रखकर उन्हे श्रृद्धाजलि अर्पित की।
कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव अनुज संत ने महात्मा गाॅधी के आदर्शों को आत्मसात करने की लोगो से अपाल करते हुए कहा कि देश की अखंडता व एकता के लिए गाॅधी के सिद्धान्त आज भी प्रांसगिक है। उपस्थित कांग्रेसियों ने वापू जी के श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके बताए रास्ते पर चलकर देश सेवा का सकंल्प लिया। सभा की अध्यक्षता जीवन किशोर लवंनिया तथा संचालन वीरेन्द्र जैन ने किया।

Read More »

हमें चाहिये गांधी जी का भारत-सौरभ पोरवाल

फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। भारतीय युवा कांग्रेस द्वारा महात्मा गांधी जी की प्रतिमा से पैदल मार्च निकाल कर एवं महात्मा गांधी जी को श्रद्धाजंलि अर्पित कर शहीद दिवस मनाया गया। जिसमें लोकसभा क्षेत्र अध्यक्ष सौरभ पोरवाल ने कहा हमें गांधी जी का भारत चाहिये जिसमें सभी जाति धर्म के लोग अमन चैन से एक दूसरे के साथ मिलजुल कर रहते थे लेकिन आज जो सरकार है उसमें जाति धर्म के नाम पर अराजकता का माहौल बना हुआ है।
इसी क्रम में विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष चांद कुरैशी ने कहा कि महातमा गांधी जी के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वह एक शान्तिदूत थे। त्याग और बलिदान के पुरूष थे। महात्मा गांधी जी को श्रद्धाजंलि अर्पित करते हुये कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी जी के बताये गये आदर्शो पर चलना चाहिये। वह एक त्याग की मूर्ति थे।

Read More »

शिक्षा ही सर्व समाज के विकास का रास्ता-अदिती सिंह

रायबरेलीः जन सामना संवाददाता। सर्व समाज के विकास का रास्ता शिक्षा से प्रशस्त होता है शिक्षा एक ऐसी निधि है जिसके सहारे व्यक्ति अपने जीवन को एक नई ऊंचाई तक ले जा सकता है यह विचार सदर विधायक अदिति सिंह ने श्री राम चरण स्मृति शिव ज्ञान विद्यालय, कुवीर का पुरवा रूपा मऊ रायबरेली में व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में जिस तरह या विद्यालय बच्चों में शिक्षा के ज्ञान का प्रकाश फैला रहा है निश्चित तौर पर इस विद्यालय के छात्र भविष्य में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता हासिल कर कोई आईएएस बन जिलाधिकारी बनेगा तो कोई आईपीएस की परीक्षा उत्तीर्ण कर पुलिस अधीक्षक बनेगा इतना ही नहीं और तमाम प्रतियोगी परीक्षाएं हैं जिसमें वैज्ञानिक समाजसेवी व अन्य क्षेत्रों में जाने के रास्ते खुलते हैं इस विद्यालय के निदेशक मनोज यादव व उनके पिता शिवबहादुर के प्रयासों से यह विद्यालय अपना एक नया आयाम स्थापित करेगा ऐसा हम सभी को विश्वास है।
डॉ जे एन द्विवेदी ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि अनुशासित होकर ही किसी भी लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है और मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यहां के बच्चे अनुशासित हैं इसके लिए विद्यालय परिवार बधाई का पात्र। विशिष्ट अतिथि के रुप में पधारें डॉ संत लाल ने कहा कि भाषा एक ऐसा ज्ञान है यदि भाषा पर लोगों को नियंत्रित होने की शिक्षा दे दी जाए तो निश्चित तौर पर वह संयमित होकर बड़ी से बड़ी प्रतियोगी परीक्षा मैं अपने लक्ष्य को हासिल कर लेंगे ।

Read More »

स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान 30 जनवरी 2018 से 13 फरवरी 2018 तक

रायबरेलीः संवाददाता। मुख्य चिकित्साधिकारी रायबरेली ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से अवगत कराया है कि भारत सरकार के दिशा-निर्देशो के अनुपालन में राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के अन्तर्गत प्रदेश के समस्त जनपदों में दिनांक 30 जनवरी, 2018 से 13 फरवरी, 2018 तक ‘‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान’’ चलाया जाना है। जिसके अन्तर्गत विगत वर्ष 2016-17 की  भाँति जनपद के जय दुर्गे कुष्ठ सेवा आश्रम अहियापुर, रायबरेली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला कुष्ठ अधिकारी तथा अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा वहां निवास कर रहे 25 परिवारो के 44 कुष्ठ रोगियो को चप्पल वितरण किया गया है। जिसमें सुक्रान्ती देवी, मंजू देवी, लीलावती देवी, बबिता देवी, साबिया, संजूदेवी, मायाधर, उत्तम प्रसाद एवं आशा देवी व अन्य द्वारा चप्पले प्राप्त की गयी। इसके अन्तर्गत आज ग्राम प्रधानोंध्ग्राम विकास अधिकारियों एवं सम्बन्धित नगरीय सभासदों द्वारा जिलाधिकारी का घोषणा पत्र ‘‘हम सभी रायबरेली जनपद के लोग और जिला प्रशासन यह घोषणा करते है कि हम अपने जिले को ‘‘कुष्ठ मुक्त’’ बनाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगे। हम सभी कुष्ठ रोगियों को जितनी जल्दी हो सके खोजने के लिए हर सम्भव प्रयास करेगें। हम इसे प्राप्त करने के लिए जिले में उपलब्ध सभी संसाधनो का उपयोग करेगें।

Read More »

दवा के नाम पर दो सौ रूपये लेना वार्ड वाॅय को पड़ा मंहगा

हंगामें के बाद पुलिस ने मामले का कराया शान्त
जांच के बाद होगी कार्यवाही-सीएमएस
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। जिला अस्पताल में अवैध वसूल का सिलसिला बन्द होने का नाम नही ले रहा है। आज दो सो रूपये को लेकर तीमारदारों ने एक वार्ड वाॅय के खिलाफ हंगामा किया। अस्पताल पर तैनात पुलिस ने मामले का किसी तरह शान्त कराया।
थाना टूण्डला क्षेत्र के गांव दुर्गपुर निवासी 50 वर्षीय रामवीर पुत्र गणपति सिंह को बीमारी क चलते परिजन जिला अस्तपाल लेकर आये। जहां मरीज को एनीमा लगाने के नाम पर दो सौ रूपये परिजनों से रामनिवास उपाध्याय नामक वार्ड वाॅय द्वारा ले लिये गये। उसी दौरान बीमार मरीज का पुत्र जितेन्द्र गब्बरसिंह भतीजे संजय यादव को किसी ने बताया की अस्पताल मंें दबा के पैसे नही लगते इसी बात को लेकर सरकारी ट्रामा सेन्टर में हंगामा होने लगा। हंगमा होता देख डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मी अशोक कुमार , एचसीपी चरनसिंह ने मौके पर पहुच कर दोनो लोगो को समझाते हुए मामले को शान्त कराया गया।

Read More »

दिव्यांगजनों को दिए गए सहायक उपकरण

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विकास भवन में जिला दिव्यांग कार्यालय द्वारा आयोजित दिव्यांगजनों के सहायतार्थ आयोजित दिव्यांगजन सहातार्थ उपकरण ट्राईसाइकिल, बैशाखी का वितरण किया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी दिव्यांग पात्र न छूटे जो यहां दूर दराज से दिव्यांग आये है उनका नाम, पता आदि लिखकर सभी पात्रों को दिव्यांग सहातार्थ उपकरण दे। जिलाधिकारी ने दिव्यांगों को दिव्यांग सहायता उपकरण के साथ ही उनको सूक्ष्म जलपान का लंच पैकेट भी दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Read More »

सोलर पैनल के बारे में किया जागरूक

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारत में बिजली हर बीतते दिन के साथ और अधिक महंगी होती जा रही है। इसीलिए अपनी बिजली जरूरतों को पूरा करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करने में अधिक लोगों की रुचि भी निरंतर बढ़ रही है। बिजली कटौती व डीजी सेट पर निर्भरता, लोगों को अधिक और बेहतर विकल्पों की तरफ आकर्षित कर रहे हैं। सौर पीवी पैनल निश्चित रूप से एक बहुत अच्छा विकल्प प्रदान करते हैं। ये विचार वी के कूलिंग कारपोरेशन के हेड एवं ओनर राजेन्द्र यादव ने सौर ऊर्जा के महत्व विषय पर हुई एक कार्यक्रम में व्यक्त किये। रतनलाल नगर के सौरभ गेस्ट में हुए इस कार्यक्रम में आये सभी लोगों को सोलर पैनल एवम् अन्य कई सौर ऊर्जा के उपकरणों के बारे में जानकारी दी गयी।

Read More »

बच्चों में स्पोर्ट किट का किया वितरण

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। 69वें गणतन्त्र दिवस के मौके पर रिलायन्स इंडस्ट्रीज लि. द्वारा प्राथमिक विद्यालय जलालपुर- नागिन, सरवनखेड़ा में स्पोर्ट किट का वितरण टर्मिनल मैनेजर प्रवीण वर्मा एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। इस मौके पर प्रवीण वर्मा ने कहा कि बच्चों के शारीरिक विकास हेतु खेलकूद की भी महती आवश्यकता है और इसी क्रम में अन्य विद्यालयों में भी स्र्पोअ किट का वितरण करते रहेंगे। स्पोर्ट किट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर विद्यालय के शिक्षक एवं ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

Read More »

गणतन्त्र दिवस के मौके पर पत्रकारों का किया सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। 69वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अलर्ट टीम समाचार पत्र के कार्यालय सरसैया घाट में ध्वजारोहण का कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर आये हुए आगंतुकों ने अपने अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह जी को शाल उढ़ाकर सम्मान किया गया। कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडेय और कानपुर प्रेस क्लब कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपाई सहित कानपुर प्रेस क्लब कार्यकारणी सदस्य, आई बी सिंह, अमित यादव, दीपक सिंह, इब्ने हसन जैदी, अमन तिवारी, हनुमन्त सिंह, मोहित वर्मा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अलर्ट टीम के सदस्यों को वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेंद्र प्रताप सिंह व कानपुर प्रेस क्लब के महामंत्री कुशाग्र पांडेय ने सम्मानित किया।

Read More »

गणतन्त्र दिवस पर ध्वजारोहण कर किया समाजसेवियों का सम्मान

कानपुरः जन सामना संवाददाता। गणतन्त्र दिवस के अवसर पर सोशल रिसर्च फाउण्डेशन द्वारा संचालित साहित्यिक प्रकोष्ठ ‘बृज-इन्द्रा अभिव्यक्ति मंच’ द्वारा ध्वजारोहण, सम्मान समारोह एवं काव्यगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ ज्योतिषाचार्य के0 ए0 दुबे ‘पदमेश’, पूर्व पुलिस अधिकारी अजय कुलश्रेष्ठ,, डाॅ0 ए0 के0 दीक्षित एम0 एल0 अग्रवाल एवं श्रीमती इन्द्रा मिश्रा द्वारा किया गया। ध्वजारोहण के पश्चात अतिथिगणों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए और गणतन्त्र दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
सम्मान समारोह में मंचासीन अतिथिगणों द्वारा पुलिस विभाग के पांच कर्मठ अधिकारियों का सम्मान किया गया जिनमें उपनिरीक्षक शिव कुमार दुबे, उपनिरीक्षक शेष नारायण पाण्डेय, उपनिरीक्षक भगवान सिंह चैहान, उपनिरीक्षक राहुल कुमार एवं का0 श्रीमती सुनीता पाण्डेय शामिल रहे।
इसके अतिरिक्त अभी हाल ही में जकार्ता से सम्मानित होकर लौटे वरिष्ठ कवि डाॅ0 ओम प्रकाश शुक्ल ‘अमिय’ के अतिरिक्त नगर के वरिष्ठ कविगणों डाॅ0 कमलेश द्विवेदी, ओम नारायण शुक्ल, राजेन्द्र तिवारी एवं अन्सार कम्बरी जी को सम्मानित किया गया। उपरोक्त सभी को माल्यार्पण के पश्चात् अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह एवं सम्मानपत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर संस्थान के सचिव डाॅ0 राजीव मिश्रा ने अपने संचालन वक्तव्य में कहा कि केवल पर्व मना लेने भर से बात नहीं बनेगी बल्कि हमें संकल्प लेना होगा कि हम संविधान को आत्मसात भी करें। डाॅ0 ए0 के0 दीक्षित ने बताया कि गुटखा पाउच पर केवल चित्र छपा होने से लोग गुटखा खाना बंद नहीं करेंगे बल्कि हमें स्वयं को जागरूक बनाना होगा और समाज को धूम्रपान से बचाना होगा।

Read More »