कानपुर, जन सामना संवाददाता। एक महिला ने अपने पति को फर्जी तरीके से जेल भेजने का आरोप बाबूपुरवा पुलिस पर लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग मुख्यमंत्री से की है। पीड़ित महिला ने कहा कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लेगी।
बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के अजीतगंज के रहने वाले अखिलेश की पत्नी अन्जू ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले शिवकुमार गुप्ता ने रंजिश के चलते पुलिस से सांठगांठ करके मेरे पति अखिलेश को झूठे मुकदमे में फंसा कर जेल भिजवा दिया है। अन्जू ने बताया कि मेरे पति के पास से पुलिस ने 700 ग्राम चरस बरामदगी बिगत 22 मार्च 2017 को दिखाई है जोकि पूरी तरह से फर्जी है। अन्जू ने मुख्यमंत्री से किसी निष्पक्ष एजेन्सी से जांच करवाकर न्याय की गुहार लगाई है। अन्जू ने बताया कि अगर उसे न्याय नहीं मिला तो वह आत्महत्या कर लेगी।
JAN SAAMNA DESK
वरिष्ठ पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए दर्ज किया गया मुकदमा!
⇒लाॅकप में मारपीट होना पुलिस की कार्यशैली पर लगा रहा सवालिया निसान
⇒जब लाॅकप में पत्रकार व उसके परिजनों द्वारा मारपीट की जा रही थी तो पुलिस कर्मी कहां चले गए थे?
⇒ऐसी लापरवाही के चलते लाॅकप में बन्दियों के साथ घटित हो सकती है कोई बड़ी वारदात
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। थाने के लाॅकप में मारपीट होती रही और पुलिस ने मारपीट करने वालों को कुछ नहीं कहा, मारपीट होने के दौरान पुलिस ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया, इससे जाहिर होता है कि पुलिस अब लाचार हो चुकी है या पुलिस ने किसी दबाव के चलते पेशबन्दी का मुकदमा दर्ज करने के दौरान ध्यान नहीं दिया।
जी हां एक ऐसा ही मामला प्रकाश में आया कि बिगत 15 मई को बर्रा थाना क्षेत्र के बर्रा-6 के रहने वाले वरिष्ठ पत्रकार अमर अस्थाना को अवैध कटिया लगाने वालों का विरोध करना भारी पड़ गया। बिजली के पोल से अवैध कटिया लगाने वाले दबंगों द्वारा पत्रकार अमर अस्थाना, उनकी पत्नी, बेटी व बेटे के साथ लगभग दो दर्जन लोगों द्वारा जमकर मारपीट की गई, उनके घर में तोड़फोड की गई। उनकी बेटी व पत्नी को बेल्टों से जमकर पीटा गया।
केन्द्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का किया प्रचार
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्मशताब्दी वर्ष मना रही है इसमें पार्टी ने प्रत्येक वार्ड के सभी बूथों तक जाकर जनता से मिलकर सरकार के जनकल्याणकारी कार्यो को जनता को बताने का काम करने हेतु अपने वरिष्ठ पदाधिकारियों को विस्तारक के रूप में भेजा है।
इसी क्रम में भाजपा के विस्तारक की भूमिका का निर्वहन करते हुये श्यामनगर मंडल के वार्ड 53 में जनता से सम्पर्क और संवाद जिला मंत्री (दक्षिण) संजय कटियार की अगुवाई में सेक्टर प्रमुख पुनीत त्रिपाठी, आलोक वर्मा, हितेन्द्र द्विवेदी, गुंजा साहू, रजनीश राजपूत, संदीप राजपूत और गुड्डू बाजपेयी ने किया।
समर में करें हेयर की केयर
गर्मियों में स्किन केयर पर तो आपका पूरा ध्यान होता है, लेकिन हेयर इग्नोर होने की वजह से बेजान लगने लगते हैं। वैसे, इन्हें भी कमाल का बनाया जा सकता है, बशर्ते हेल्दी रुटीन से इनकी केयर की जाए।
गर्मी के मौसम में जिस तरह चेहरे और स्किन को केयर की जरूरत होती है, उतना ही ध्यान हेयर को भी चाहिए होता है। तभी वे हेल्दी और चमकदार रह पाएंगे। इसके लिए आप हेयर की क्लीनिंग के साथ इनकी प्रोटेक्शन और डीप कंडिशनिंग पर भी जोर दें। यहाँ जन सामना की ब्यूटी एडवाइजर व सी डब्लु सी ब्यूटी एंड मेकअप स्टूडियो की सेलिब्रिटी ब्यूटी एंड मेकअप एक्सपर्ट शालिनी योगेन्द्र गुप्ता बता रही है किस तरह हेयर से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है।जिससे इनकी चिपचिपाहट दूर होगी और ये खिले-खिले रहेंगे।
जरूरी है प्रोटेक्शन: धूप में निकलने से पहले किसी अच्छी कंपनी का हेयर सन प्रोटेक्शन सीरम जरूर लगाएं। इसमें एसपीएफ 20 या 30 तक चूज कर सकती हैं। श्हेयर समर प्रोटेक्शन सीरम लगाने से आपके बालों को पूरी प्रोटेक्शन मिलेगी। फिर से थिक भी लगेंगे। वहीं, अगर आप रेग्युलर समर स्पा लेती हैं, तो हेयर को एक फ्रेश और चमकदार लुक मिलेगा। रेग्युलर हेयर स्पा से हेयर को काफी फायदा होगा। आप 15-20 दिनों के इंटरवल में हेयर स्पा ले सकती हैं, जो हेयर पर पड़ने वाले धूप के असर को कम करता है।
करें डीप कंडिशनिंगः तेज धूप से होने वाले नुकसान से हेयर को बचाने के लिए डीप कंडिशनिंग ट्रीटमेंट लेना बहुत जरूरी है। इसमें दो-मुंहे या टूटे-फूटे हेयर की रिपेयरिंग हो जाती है। हेयर को एक्सट्रा कंडिशनिंग देने के लिए इनके एंड्स पर कंडिशनर लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे यह डैमेज्ड हेयर तक पहुंच पाएगा और हेयर को माॅइश्चर भी मिलेगा। आप ज्यादा माॅइश्चर वाले शैंपू भी यूज कर सकती हैं।
भारत और इजराइल में प्रगाढ़ सम्बंध हैंः योगी
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने कहा है कि भारत और इजराइल विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग कर रहे हैं। दोनों देशों के सम्बन्ध प्रगाढ़ है। राज्य सरकार कृषि, हाॅर्टीकल्चर, सिंचाई, ऊर्जा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, स्मार्ट सिटी आदि विभिन्न क्षेत्रों में इजराइल की दक्षता का सदुपयोग प्रदेश के विकास के लिए करना चाहेगी।
मुख्यमंत्री आज यहां अपने सरकारी आवास पर इजराइल के राजदूत श्री डेनियल कार्मन से एक भेंट के दौरान विचार-विमर्श कर रहे थे। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि लगातार घट रहे भू-जल स्तर के कारण वर्तमान में राज्य के अनेक क्षेत्रांे को डार्क जोन घोषित किया गया है। ऐसे इलाकों में जल स्तर को बढ़ाने के लिए इजराइल द्वारा विकसित तकनीक काफी उपयोगी सिद्ध हो सकती है। इसी के साथ ही, बुन्देलखण्ड जैसे क्षेत्र में जल संरक्षण सम्बन्धी कार्यों में भी इजराइल राज्य सरकार को सहयोग प्रदान कर सकता है।
एक कर्मठ, परिश्रमी और योग्य भाजपाई का निष्कासन!

‘जेटीएन’ के खिलाफ हेल्परों ने किया प्रदर्शन
कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
कूड़ा उठान करवाने वाली ‘जेटीएन’ कम्पनी पर लगाया शोषण का आरोप
नगर निगम व जेटीएन के खिलाफ कूड़ा उठाने वालों ने की नारेवाजी
कानपुर, जन सामना संवाददाता। शहर के दक्षिणी क्षेत्र के जोन 5 अन्तर्गत गली-गली से कूड़ा उठाने वाले कर्मचारियों ने आज बर्रा-6 स्थित पाल टावर के पास प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे कूड़ा उठाने वाले हेल्परों ने कूड़ा उठवाने का ठेका लेने वाली कम्पनी ‘जेटीएन’ कम्पनी पर गंभीर आरोप लगाया। प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों ने बताया कि ‘जेटीएन’ कम्पनी में जब भर्ती की गई थी तब 7200 रुपये प्रतिमाह देने की बात कही गई। लेकिन अब किसी को चार हजार, किसी को तीन हजार या उससे भी कम का भुगतान किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि जितने दिन ड्यूटी की है उसमें भी कई दिनों की अनुपस्थिति दिखाई गई है। रामफूल ने अपनी 2975 रुपये की चेक दिखाते हुए बताया कि एक माह में इतने रुपये ही कम्पनी दे रही है, इतने से परिवार कैसे चलेगा। प्रदर्शन करने वाले लोगों ने आरोप लगाया कि जेटीएन व नगर निगम की मिली भगत से हम लोगों का शोषण किया जा रहा है। यह भी बताया कि नगर निगम के अधिकारियों से इस बावत शिकायत की
विकास कार्यो की समीक्षा कर दिए निर्देश
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। शासन के संकल्प पत्र के अनुसार विकास कार्यो को अधिकारी करना सुनिश्चित करें। वर्ष 2022 तक किसानों की आय को दूना करना सुनिश्चित किया जाये। आरोग्य निधि का लाभ जनता को मिले इसके लिये मंडल के सभी जिलाधिकारी अपने स्तर से इसका प्रचार प्रसार करायें। मण्डल में अब तक 457 ग्रामों को खुले में शौच मुक्त कराया जा चुका है। 15 मई तक जनपद कन्नौज, फर्रूखाबाद और कानपुर नगर के गंगा के किनारे वाली सभी ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त करा दिया जाये और उनका सत्यापन भी कराये ताकि जून में इन ग्राम पंचायतों को खुले में शौच मुक्त घोषित किया जा सके। असाध्य रोग इलाज हेतु जिलाधिकारी 1 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति हेतु सक्षम हैं यह राशि जिला स्तर पर भी उपलब्ध है।उक्त निर्देश मण्डलायुक्त पी0 के0 महान्ति ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित मण्डलीय विकास कार्यो की समीक्षा बैठक में दिये।
जिलास्तरीय बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिला बैडमिन्टन क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय जिलास्तरीय बैडमिन्टन जूनियर तथा सीनियर बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन स्टेडियम के सभागार में शुभारंभ किया गया। बैडमिन्टन खेलकूद प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर कानपुर नगर व कानपुर देहात के मास्टर, बेबी व युवा प्रतिभागी खिलाड़ियों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। खेलकूद प्रतियोगिता का एसबीआई माती ब्रान्च मैनेजर सरिता दीक्षित ने प्रतिभागी खिलाड़ियों का हाथ मिलाकर परिचय व सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने प्रतिभागी खिलाड़ी के मध्य बैडमिन्टन कोर्ट में चिडिया/शटलकाॅक उछालकर शुभारंभ किया। एसबीआई शाखा प्रबन्धक सरिता दीक्षित ने बैडमिन्टन खिलाडियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खिलाड़ी पढ़ाई लिखाई में अब्बल आने के साथ ही खेल में भी पारंगत हो तथा खेल को खेल भावना से खेले तथा अच्छा प्रदर्शन कर जिला व प्रदेश व देश में नाम रोशन करें तथा अपना सर्वांगीण विकास भी करें। सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार ने कहा कि बैडमिंटन रैकेट से खेला जाने वाला, एक अंतर्राष्ट्रीय खेल है।
मछली पालन, तालाब पट्टा आवंटन का लक्ष्य निर्धारित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रदेश सरकार द्वारा 100 दिन के कार्य दिवस में जनपद हेतु माह जून 2017 तक 13.0 हेे. पट्टे का लक्ष्य निर्धारित किया गया है तथा मिट्टी पानी एवं मंद प्लवक के परीक्षण हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 108 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। मछली पालन तालाब आवंटन के संबंध में जानकारी देते हुए मत्स्य पालक विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने बताया कि मत्स्य पालन पट्टा लेने के इच्छुक व्यक्ति मछली पालन हेतु पट्टा आवंटन चाहते है तो संबंधित तालाब के काटा संख्या एवं क्षेत्रफल के खतौनी के साथ संबंधित तहसील के उपजिलाधिकारी को संबोधित पत्र तहसील में प्राप्त कराये तथा इसकी जानकारी मत्स्य मुख्य कार्यकारी अधिकारी को भी दे।
Read More »