किदवई नगर विधान सभा की मतदाता सूची में मकान नम्बर 00 पर कई मतदाता के नाम
राजनैतिक साजिश या सरकारी मशीनरी की लापरवाही से मतदान में फर्जीवाड़े की आशंका
पंकज कुमार सिंह
कानपुर। शहर की 215 किदवई नगर विधान सभा में फर्जी मतदाताओं का नाम होने से भारी गड़बड़झाला होने की आशंका है। मतदाता सूची में अनुभाग संख्या 1 वरूण विहार बर्रा आठ में 18 मतदाताओं का मकान नम्बर 00 अंकित है। बता दें कि वरूण विहार कानपुर विकास प्राधीकरण की योजना के तहत बसाया गया आवासीय क्षेत्र है। इस इलाके में 00 मकान नम्बर से कोई मकान अधिकृत नहीं है। ऐसे में साफ जाहिर है कि क्षेत्र की मतदाता सूची में भारी गड़बड़झाला हुआ है।
रविवार को ‘जन सामना’ ने उत्तर प्रदेश चुनाव अयोग की वेबसाईट से वोटर रोल लिंक से क्षेत्र की जो मतदाता सूची प्राप्त हुई तो वह चैंकाने वाली थी। वरूण विहार बर्रा आठ में मकान नम्बर 341 से अन्त तक की सूची में दर्जनों मतदाताओं के मकान संख्या 00 अंकित है। ऐसे में मतदाताओं को पता लगाना भी मुश्किल है। आशंका जाहिर की जा सकती है कि ये मतदाता या तो किसी राजनैतिक साजिश के तहत दर्ज हैं या फिर यह सरकारी मशीनरी की लापरवाही का जीता जागता उदाहरण है। यह तो बानगीभर है यदि गहनता से जांच की जाए तो यह विश्वास किया जा सकता है कि ऐसे और भी मतदाताओं की संख्या की भारी संख्या हो सकती है।
JAN SAAMNA DESK
गायकी की दुनिया में धूम मचाने को तैयार कुमार सौरभ
झारखण्ड की आवाज का दम दिखेगा अब डाॅलीवुड में
नई दिल्ली, जन सामना ब्यूरो। गायकी की दुनिया में राज महाजन ढूंढकर लाये हैं एक नयी खोज जिसका नाम है कुमार सौरभ। बताते चलें कि कुमार सौरभ ने मोक्ष म्युजिक के दिल्ली स्थित स्टूडियो में पांच साल के लिए सिंगिंग काॅन्ट्रैक्ट साईन किया। सौरभ झारखण्ड की आवाज की नाम से मशहूर हैं। अब मोक्ष म्युजिक के आगामी म्युजिक विडियो में कुमार सौरभ अब आवाज का मैजिक दिखायेंगे।
कुमार सौरभ ने बताया, “मैं बहुत उत्साहित हूँ और तहेदिल से राज महाजन सर का धन्यवाद करता हूँ कि उन्होंने मुझे इतना बड़ा मंच दिया, जिसके नाम पर दिल्ली में लोग मोटा पैसा वसूलते हैं और हम जैसे कलाकारों का बेवकूफ बनाते रहते हैं। मोक्ष म्युजिक में राज सर से मिलने से पहले मैं डरा हुआ था कि कैसा रेस्पोंस मिलेगा। लेकिन मिलने पर मुझे सर ने मुझे बहुत मोटीवेट किया और मेरा गाॅडफादर बनने का प्राॅमिस किया। मुझे उम्मीद है की राज के साथ मोक्ष म्युजिक कंपनी के बैनर तले आप मुझे बड़े मंच पर देख पायेंगे।”
रोडवेज बसों से यात्रा करने वाले यात्री परेशान
रोडवेज की 550 बसों में 275 बसें लगी चुनाव में
विधानसभा चुनाव की तैयारियों का असर यात्रियों पर भारी
कानपुर, चन्दन जायसवाल। चुनाव आयोग ने चुनाव कराने के लिए जो प्रशासनिक तैयारी की है उससे आम जनता बुरी तरह प्रभावित हुई है। चुनाव सामग्री और चुनाव कराने वाले अधिकारी, कर्मचारी और पुलिस को लाने ले जाने के लिए रोडवेज की बसों को जबरदस्ती छीन लिया गया है जिससे यात्री गण बुरी तरह परेशान दिख रहे है। बस अड्डों पर यात्रीगण घण्टों बसों के इन्तेजार में खड़े हैं। बस न मिलने पर यात्री वापस अपने घर जाने को मजबूर है।
शहर का मेजर सलमान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा इन दिनों बसों से खाली पड़ा है क्योंकि यहां की 550 बसों में से 275 बसें चुनाव ड्यूटी के लिए प्रशासन ने ले ली है जिससे जिस बस अड्डे पर भीड़ और बसों को खड़े होने के लिए जगह न होने के कारण बसों को जल्दी जल्दी रवाना किया जाता था आज इस बस अड्डे पर बसें कम होने के कारण खाली खाली दिखाई दे रहा है।
सड़क हादसें में महिला की मौत
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना नारखी के गांव भीकनपुर में सड़क पार करते समय एक महिला की मौत हो गयी। परिजन मृतका के शव को पोस्टमार्टम कराये बिना ही अपने घर ले गये।
थाना नारखी के गांव भीकनपुर सडामई निवासी निहाल सिंह की 65 वर्षीय पत्नी प्रेमदेवी सड़क पार कर दूसरी ओर जा रही थी। उसी दौरान अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से वह गम्भीर रूप से घायल हो गयी। जिसको परिजन उपचार के लिए प्राईवेट अस्पताल में ले गये।
विधानसभा चुनाव में लोगो में दिखा उत्साह
वोट देने में नही रहेगें पीछे……..
भारी मात्रा में बीमार, वृद्ध, दिव्यांगो लिए हिस्सा
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। फिरोजाबाद जनपद की पांच विधान सभाओं पर आज मतदान शान्ति रूप से सम्पन्न कराया गया। कुछ जगहों पर ईवीएम खराब होने की जानकारी होने पर प्रशासन ने उनको तत्काल ही बदलवा दिया। नगर के एक मतदान केन्द्र पर दुबारा फर्जी मतदान करने आये युवक को पुलिस ने मौके पर ही दबोच लिया। जिससे पूछताछ की गयी।
जनपद फिरोजाबाद की पांच विधान सभाओं में शनिवार की सुबह से ही मतदान शान्ति पूर्वक रूप से शुरू हो गया। सुबह होत ही अलग-अलग बूथों से पी-पी की आवाजों सुनाई देने लगी। मतदाताओं में अजीव उत्साह देखा गया। नगर के एक केन्द्र पर तो सुबह पांच बजे ही एक मतदाता मतदान करने के लिए पहुच गया। उसका कहना था कि प्रथम मतदान पर प्रमाण पत्र मिलेगा। लेकिन ऐसा कुछ नही हुआ। क्यो कि 2012 के चुनाव के दौरान जिलाधिकरी सुरेन्द्र कुमार द्वारा जगरूक मतदाता का पहले वोट करने वाले को प्रमाण पत्र दिया था। लेकिन इस बार उसको हाथ मिलाने के सिवा कुछ नही मिला।
फिरोजाबाद की पांचों विस में कुल 64.3 प्रतिशत रहा मतदान
फर्जी वोटर के मामले आये प्रकाश में
कई स्थानों पर सूची से ही गायब रहे मतदाताओं के नाम
एक जिंदा व्यक्ति को दिखाया मृत-बताया अपना दर्द
कुतबपुर गांव में करीब दो सौ लोगों के वोट सूची से गायब
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जनपद की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में सायं पांच बजे तक कुल 64.3 प्रतिशत मतदान हुआ। बाहरी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कहीं भी हंगामे की स्थिति तो नहीं रही, कई एक स्थानों पर फर्जी मतदान के मामले प्रकाश में जरूर आये। इसके अलावा कई स्थानों पर सूची में वोटर का नाम ही नहीं दिया गया। इस तरह से वोटर स्लिप न मिलने पर वे वोट डालने से वंचित रहे। इसके अलावा मतदान के चलते पांचों विस क्षेत्र में बाजार बंदी का आलम रहा। इससे चर्चा रहीं कि सही मायने में मतदान दिवस की झलक दिखी।
बताते चलें कि सुबह 11 बजे तक पांचों विधानसभा क्षेत्र में मतदान की स्थिति में टूण्डला दस प्रतिशत, जसराना नौ प्रतिशत, फिरोजाबाद 11 प्रतिशत, शिकोहाबाद दस प्रतिशत, सिरसागंज 11 प्रतिशत रही। कुल मतदान इसके बाद फिर दो घंटे के अंतराल में दोपहर एक बजे तक पांचांे विस क्षेत्र में टूण्डला 45 प्रतिशत, जसराना 46 प्रतिशत, फिरोजाबाद 37 प्रतिशत, शिकोहाबाद 42 प्रतिशत, सिरसागंज 39 प्रतिशत रही।
उत्तर प्रदेश के डीजीपी अपराधियों की जाति और धर्म देख कर कार्यवाही करते हैंः केशव प्रसाद मौर्या
कानपुर, चन्दन जायसवाल। शहर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के साथ देर रात बैठक के बाद उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष केशव मौर्या ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि बिजनोर जिले में कल बीजेपी के बूथ अध्यक्ष संजय चैधरी के ऊपर कुछ मुस्लिम गुंडों ने हमला किया था और उनका 15 साल का बेटा विशाल चैधरी की मौत भी गयी। प्रदेश में अराजकता का माहौल है। पश्चिम क्षेत्र में संजय चैधरी बड़े जाट नेताओ में थे उनके बेटे की हत्या पर बीजेपी आक्रोश जताती है। उन्होंने कहा कि यूपी की अखिलेश सरकार लोगों की सुरक्षा करने में नाकाम रही है। पूरे उत्तर प्रदेश में लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। उसका मुख्य कारण मैं मानता हूँ कि एक तो अखिलेश यादव और उनके जितने भी समर्थक हैं अपराध और अपराधियो की मदद करने वाले रहते हैं।
स्नातक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी की जीत
आगामी विधानसभा चुनाव के लिए हो सकती है फायदेमंद
कानपुर, चन्दन जायसवाल। शिक्षक एमएलसी चुनाव में भाजपा प्रत्याशी अरुण पाठक ने सपा काँग्रेस समर्थित प्रत्याशी मानवेन्द्र स्वरुप को 9145 वोटो से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस मौके पर विजयी प्रत्याशी अरुण पाठक ने जनता को धन्यवाद देते हुए कहा कि ये जीत आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अच्छा संकेत है और इस जीत को नरेन्द्र मोदी को समर्पित करता हूँ।
गौर तलब हो कि अरुण पाठक की उप चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से यह कयास लगाये जा रहे थे कि मान्नवेन्द्र की तैयारियां पूरी नहीं थी लेकिन इसबार सपा कॉंग्रेस समर्थित प्रत्याशी की हार से लगने लगा है कि पढ़े लिखे मतदाताओं को जो प्रत्याशी अच्छा समझ में उसे चुना गया है।
दस हजार के लिए कर दी दोस्त की हत्या
कानपुर, चन्दन जायसवाल। महानगर में आज एक पालीटेक्निक छात्र को उसके दोस्त ने सिर्फ दस हजार के लिए कुल्हाड़ी से काट डाला। उसने उसकी हत्या करके लाश को गंगा बैराज के पास फेंक दिया। जानकारी के अनुसार, नबाबगंज का रहने वाला सुनील पॉलिटेक्निक से बीटेक कर रहा था छात्र के परिजनों का आरोप है कि सुनील ने अपने दोस्त अरविन्द को दस हजार रुपये उधार दिए थे लेकिन अरविन्द पैसे वापस नहीं दे रहा था। सुनील ने उसको धमकी दी थी कि अगर तुम जल्दी से मेरे रुपये वापस नहीं दोगे तो मैं तुम्हारे घरवालों से इसकी शिकायत कर दूंगा अरविन्द इससे इतना घबड़ा गया कि उसने सुनील की हत्या करने का प्लान बना डाला। वह घूमने के बहाने सुनील को गंगा बैराज ले गया और वही पर कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर डाली
मृतक के भाई रामानंद ने बताया कि मेरे भाई ने दस हजार रुपये अरविन्द को दिए थे वह पैसे वापस नहीं कर रहा था इसलिए उसने उसकी हत्या कर दी।
वहीं एसपी पश्चिम सचिन पटेल ने बताया कि एक अठ्ठारह वर्षीय लड़के की सर कटी लाश मिली है, जिसका नाम सुनील है। उसकी हत्या की गहराई से जाच की जा रही है।
मतदान कार्मिकों ने ईवीएम का प्रशिक्षण लिया
पोस्टल बैलेट से भी किया मतदान
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। अकबरपुर डिग्री कालेज में चल रहे पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी के ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण को सीडीओ के गुप्ता ने देखा तथा प्रत्येक चल रहे कमरे में गये और कार्मियकों से कहा कि वह प्रशिक्षण को वह गंभीरता से ले। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी कुमार रविकांत सिंह के निर्देशन में अकबरपुर महाविद्यालय में चल रहे ईवीएम व सामान्य प्रशिक्षण के सम्बन्ध में पीठासीन अधिकारियो/मतदान अधिकारियो को निर्देश दिये विधानसभा सामान्य निर्वाचन को भय रहित निष्पक्ष, निर्भीक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह दृढ़ संकल्पित है। निर्वाचन कार्य से जुडे़ समस्त कर्मी निर्भीक, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढ़ग से निर्वाचन का कार्य सम्पन्न कराने में पूरी निष्ठा व लगन के साथ कार्य करे। मतदान में अपनाई जाने वाली प्रक्रियाओं को तथा उनके कानूनी प्रक्रियाओ को ठीक प्रकार से पढ़/समझ ले। प्रशिक्षण में कोई दिक्कत हो तो उस बिन्दु पर स्पष्ट जानकारी कर ले। उन्होने कहा कि मतदान के संचालन में पीठासीन अधिकारी/मतदान अधिकारियो की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि कर्मचारी जिनका मतदान सूची में नाम है वह पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान भी करें।