Sunday, April 28, 2024
Breaking News
Home » Jan Saamna Office (page 388)

Jan Saamna Office

डीएम ने तालाबों का जीर्णोद्वार करने व उनके किनारे वृक्षारोपण का दिया निर्देश

कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी ब्रम्हदेव राम तिवारी की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजनान्तर्गत “गंगा यात्रा” के आयोजन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में उन्होंने गंगा यात्रा हेतु नगर विकास, ग्राम विकास, जिला पंचायत विभाग के सहयोग से गंगा यात्रा के अन्तर्गत कराये जाने वाले कार्यो के संबंध में निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि गंगा यात्रा का मूल उद्देश्य गंगा की स्वच्छता एवं संवर्धन करने का है, तथा इस गंगा यात्रा का केन्द्र बिन्दु कानपुर है। उन्होंने गंगा किनारे ग्रामों में गंगा की स्वच्छता हेतु एवं लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए ग्राम प्रधानों एवं ग्रामीणों को सम्मिलित करते हुए गंगा स्वच्छता हेतु  जन आन्दोलन चलाये जाने के निर्देश दियेे। उन्होंने 40 ग्रामों में गंगा मैदानो को खेलकूद हेतु मनरेगा से विकसित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने गंगा तालाबों का जीर्णोद्वार करने तथा तालाबों के किनारें बृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दियें।

Read More »

ननकाना साहब गुरुद्वारे में हमले का सिख एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा विरोध प्रदर्शन

कानपुर, अर्पण कश्यप। गोविंद नगर स्थित नटराज चौराहे से वन मार्केट तक पदयात्रा निकालकर सिख एवं मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा पाकिस्तान स्थित ननकाना साहिब गुरुद्वारे में किए गए हमले का विरोध किया गया।
सिख समुदाय के लोगों का कहना है कि पाकिस्तान स्थित हमारे धार्मिक स्थल गुरुद्वारा ननकाना साहब में कुछ अराजक तत्वों द्वारा किए गए हमले से सिख समाज को बहुत गहरा आघात पहुंचा है। जिस कारण देश-विदेश में सिख समुदाय के लोग बहुत आक्रोशित हैं एवं उनमें रोष व्याप्त है। सिख समुदाय के लोगो ने पाकिस्तान सरकार से मांग की है उन सभी अराजक तत्वों को फांसी की सजा दी जाए और उपरोक्त मामले की भारत सरकार द्वारा भी उचित एवं न्यायिक जांच करके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए जाने का प्रयास किया जाना चाहिए जिससे कि भविष्य में दोबारा ऐसा करने का दुस्साहस कोई ना कर सके।
प्रदर्शन में उपस्थित फारुख शेख ने बताया कि पाकिस्तान में ननकाना साहब के सम्मान में जो गुस्ताखी हुई है उसे हिंदुस्तान बर्दास्त नहीं करेगा। हम सभी इसकी घोर निंदा करते है और सरकार से मांग करते है कि जो दोषी है उनके खिलाफ शख्त से शख्त कार्यवाही की जाए।

Read More »

सी.ए.ए. के जागरूकता अभियान को दिशा देने कानपुर पहुंचे मंत्री सुरेश खन्ना

कानपुर, अर्पण कश्यप। देशभर में नागरिकता संशोधन कानून सी.ए.ए. को लेकर कुछ दिन पूर्व हुए बवाल के बाद अब केंद्र और प्रदेश की सत्ता पर काबिज भाजपा सरकार ने अपने केंद्र और राज्य सरकारों के मंत्रियों को जनता के बीच में जाकर सी.ए.ए. कानून के प्रति जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते आज कानपुर में इस अभियान को गति देने के लिए चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना कानपुर के जरौली क्षेत्र पहुंचे। जहाँ उन्होंने भाजपा के पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदौरिया से उनके घर पर मुलाकात की उन्होने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि विपक्षी दल कांग्रेस, सपा और बसपा लगातार लोगों में सी.ए.ए. कानून को लेकर तमाम तरह के भ्रम फैला रही है जिसके चलते आए दिन कहीं ना कहीं लोग सड़कों पर निकलकर इस बिल का पुरूजोर विरोध कर रहे हैं। जिसको देखते हुए आज वह कानपुर के विजय नगर में एक जनसभा करने वाले हैं। जिसमें वह लोगों को इस कानून के सभी नियम और कानूनों से अवगत कराएंगे। उन्होंने बताया कि सीएए कानून भारत के रहने वाले किसी भी नागरिक के ऊपर लागू नहीं होता है। बल्कि इस कानून से पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान से आने वाले अल्पसंख्यक शरणार्थियों के लिए लाया गया है। उन्होने साफ तौर पर कहा कि किसी को भी इस कानून से घबराने की जरूरत नहीं है। उन्होंने बताया कि वह और उनकी पार्टी के कार्यकर्ता आम जनता के घर घर तक जाकर इस बिल के प्रति फैली भ्रांतियों को दूर करने का काम करेंगे।
विपक्षी दल कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी द्वारा की गई टिप्पणी के बारे

Read More »

रिटायर्ड पुलिसकर्मी के घर लाखों की चोरी

चोरों ने घर के चार ताले तोड़ की लाखों के जेवर सहित एक लाख की नगदी की चोरी
कैश और घरेलू सामान चोरी कर ले गए चोर, सुबह पड़ोसियों ने दरवाजा खुला देखा तो परिवार को दी सूचना
बीते 16 तारीख को पूरा परिवार गया था फतेहगढ़ गया, सूचना पाकर पहुंची पुलिस जांच में जुटी
कानपुर, अर्पण कश्यप। आपको बताते चलें कि बर्रा जरौली फेस-1 इलाके में रहने वाली बीना बाजपेई जो की फतेहगण जेल में हेड़ कांस्टेबल पद पर तैनात है। वही पति देव नारायण बाजपेई भी फतेहगढ़ जेल में हेडकास्टेबल पद से रिटायर्ड हो चुके है। बीना बाजपेई ने बताया कि परिवार में गमी हो जाने के कारण छुट्टी पर कानपुर आई थी जिसके बाद 03 जनवरी को पूरा परिवार उन्हें फतेहगढ़ छोड़ने गया था। आज सुबह जब पडोसी द्वारा घर का ताला टूटने की सूचना मिली सूचना मिलते ही पूरे परिवार के हाथ-पैर फूल गए। आनन-फानन में वह लोग फतेहगढ़ से वापस लौटे तो देखा मकान के चार ताले टूटे हुए थे और अंदर रखी अलमारी बक्से के भी ताले टूटे हुए थे। बीना के मुताबिक सात लाख के जेवर और ₹एक लाख की नगदी रखा हुआ था। जिसको चोर चोरी कर ले गए हैं वही कुछ घरेलू सामान भी चोरी हुआ है। सबसे अचभिंत बात यह रही की बड़ी बहू बबली के कमरे को चोरो ने हाथ तक नहीं लगाया वहीं सूचना पाकर फॉरेंसिक टीम व बर्रा थाने की टीम मौके पर जॉच में जुटी है।

Read More »

पत्रकारिता को मिशन के रूप में भारतवर्ष में स्थापित करने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना

मीरजापुर, जन सामना ब्यूरो। पत्र, पत्रकार और पत्रकारिता को नए मुकाम तक पहुंचाने और पत्रकारिता को एक मिशन के रूप में पूरे भारतवर्ष में स्थापित करने के उद्देश्य से आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन की स्थापना वर्ष 2019 में करने के बाद पदाधिकारियों ने देश और प्रदेश में भ्रमण करना शुरू कर दिया है।
विक्रम में रविवार को नगर के कच्ची सड़क स्थित ऑडियो रिजल्ट एसोसिएशन के जिला कार्यालय पर रविवार को पहुंचे राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रमोद देव पांडे, राष्ट्रीय सचिव वीरेंद्र गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री विमलेश अग्रहरि, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष संतोष तिवारी और प्रदेश अध्यक्ष संतोष पांडे का मिर्जापुर के पत्रकारों द्वारा जबरदस्त खैर मकदम किया गया। इस दौरान पत्रकार एकता जिंदाबाद के जमकर नारे लगे तत्पश्चात एक बैठक का आयोजन किया गया।

Read More »

पुलिस ने दो बाइकों के साथ दो शातिरों को दबोचा

सकलडीहा/चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान रविवार को दो लोगों के पास से दो चोरी की बाइक बरामद किया है। इस सम्बन्ध में बताया गया कि पुलिस अधीक्षक चन्दौली हेमंत कुटियाल द्वारा वांछित/वारंटी अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु दिये गये निर्देश के क्रम में रविवार को थाना सकलडीहा प्र0नि0 सत्येंद्र कुमार यादव उ0नि0 अच्छेलाल यादव मयहमराह फोर्स के साथ अलीनगर तिराहे पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि तभी अलीनगर की तरफ से दो व्यक्ति दो मोटरसाइकिल BR 01 BG 7074 व UP 72 L 7896  से आते हुए दिखाई दिए पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध दिखाई देने पर उन्हें रुकने का इशारा किया गया तो वह भागना चाहे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। पुलिस टीम द्वारा उनका नाम पता पूछते हुए भागने के कारण को पूछा गया तो बंटी उर्फ विजय कुमार पटेल पुत्र विनय कुमार सिंह निवासी ग्राम कांटा थाना सैयदराजा तथा दूसरा धर्मेंद्र यादव पुत्र साधू यादव निवासी ग्राम कांटा ने बताया कि उक्त गाड़ी चोरी की है,जिसे हम लोग बेचने के लिए बिहार ले जा रहे थे। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस ने मुकदमा संख्या 3/20 धारा 41/411/413 भादवि के तहत अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की है।

Read More »

ग्राम्य विकास मंत्री ने जनपद में संचालित योजनाओं की समीक्षा की

समाज के विकास के लिए मनोयोग से जुटें अधिकारी – ग्राम्य विकास मंत्री
सभी संबंधित अधिकारी जनता को मिलने वाले लाभ एवं सामाजिक विकास कार्यों को जमीन पर करें चरितार्थ- मंत्री
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। मंत्री ग्राम्य विकास विभाग एवं समग्र ग्राम विकास राजेंद्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ ने आज सर्किट हाउस में विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप सभी योजनाओं का क्रियान्वयन जनमानस की भलाई के लिए किया जाए तथा सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार सक्रिय रहते हुए जनता को मिलने वाले लाभ एवं सामाजिक विकास कार्यों को जमीन पर चरितार्थ करें। उन्होंने जनपद में संचालित योजनाओं की प्रगति की जानकारी भी ली। उन्होंने आयुष्मान योजना के साथ दिव्यांगजनों, कुष्ठ रोगियों, वृद्धजनों, विधवा पेंशन आदि से संबंधित योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को उनके पद की गरिमा के अनुरूप समाज की सेवा व उत्थान के लिए प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रेम रंजन सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी0एस0 बाजपेई सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Read More »

सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन सम्पन्न

कानपुर, जन सामना ब्यूरो। सामूहिक विवाह समिति कानपुर(रजि) के तत्वाधान में चित्रकूट धर्मशाला गोविंद नगर में सामूहिक विवाह परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें कानपुर एवं समीपवर्ती स्थानों के सैकड़ो युवक और युवतियों ने हिस्सा लिया। दिनभर चले सम्मेलन के उपरांत 10 जोड़ों का चयन विवाह के लिए किया गया। इस अवसर पर संस्था के महामंत्री पवन सक्सेना ने बताया कि कायस्थ सामूहिक विवाह आयोजन समिति द्वारा सामाजिक और आर्थिक विषमता को ध्यान में रखते हुए विगत 16 वर्षों से सामूहिक विवाह का सफल आयोजन किया जाता रहा है। इस वर्ष भी यह आयोजन 16 फरवरी 2020 को किया जाना निश्चित किया गया है। निश्चित तारीख पर चयनित जोड़ों का विवाह समिति द्वारा वैदिक रीति रिवाज से कराया जाएगा। विवाह उपरांत संस्था द्वारा प्रत्येक जोड़े को गृह उपयोगी सामान उपहार के रूप में दिया जाएगा। कार्यक्रम में आए अतिथियों का स्वागत संयोजक लल्लन श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर संरक्षक सुरेंद्र सिन्हा, संयोजक श्याम श्रीवास्तव, शेखर, आनंद वर्मा, पंकज श्रीवास्तव, पवन सक्सेना, विवेक श्रीवास्तव, डी.के श्रीवास्तव, अनुपम निगम, आर.के सक्सेना आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

सोंराव एक ही परिवार के पांच लोगों की जघंय हत्या से सनसनी

प्रयागराज, जन सामना संवाददाता। सोरांव थाना क्षेत्र के यूसुफपुर में बदमाशों ने घर में घुसकर परिवार के पांच लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हत्या के पीछे आपसी रंजिश बताई जा रही है। मृतकों में सोमदत्त तिवारी, उनकी पत्नी व दो बच्चे और एक अन्य शामिल हैं।
रविवार सुबह जानकारी होने पर इसीपुर सेवयत गांव में खलबली मच गई। सूचना पर एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए। एक  साथ पांच लोगों की हत्या से गांव में तनाव है। एहतियातन भारी पुलिस फोर्स गांव में तैनात है। डॉग स्क्वॉयड और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की। हत्या की वजह लूट या फिर रंजिश हो सकती है। पुलिस इन्हीं दोनों बिंदुओं पर जांच कर रही है।
गांव में तनाव का माहौल, पुलिस तैनात

Read More »

बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार गंभीर घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बोलेरो जीप की टक्कर से बाइक सवार घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हैलट कानपुर भेजा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार देर शाम जहानाबाद रोड स्थित परास चौराहे में तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में घायल बाइक सवार जसवंत सिंह 45 वर्ष पुत्र राम सिंह यादव व बृजेंद्र सिंह 40 वर्ष पुत्र स्वर्गीय केदारनाथ निवासी राम सारी घाटमपुर घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घटमपुर में भर्ती करवाया, प्राथमिक उपचार के बाद हालत चिंताजनक होने पर दोनों घायलों को इलाज के लिए हैलट कानपुर भेजा गया है।

Read More »