कानपुरः स्वप्निल तिवारी/मयंक सैनी। आज क्राइस्ट चर्च काॅलेज में वार्षिक सांस्कृतिक महोत्सव ‘‘अभिव्यक्ति-2019’’ के अवसर पर एप्टेक एविएशन एण्ड हाॅस्पिटेलिटी एकेडमी के तत्वावधान में छात्र व छात्राओं को केबिन क्रू, इन फ्लाइट सर्विसेज, सिक्यूरिटी, कार्गो आदि क्षेत्रों के बारे में विस्तृत जानकारी संस्थान की वरिष्ठ फैकल्टी अरवा भाई मोमिन व संस्थान के ही विशाल विश्नू के द्वारा प्रदान की गई।
कार्यक्रम का शुभारम्भ प्राचार्य डाॅ0 सैमुअल दयाल के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात ‘‘प्रजातन्त्र में मतदान महत्वपूर्ण है।’’ विषयक वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 17 छात्र-छात्राओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किये और मतदान के पक्ष-विपक्ष में अकाट्य तर्क प्रस्तुत किये। वाद-विवाद प्रतियोगिता में अंकुर कनोडिया ने प्रथम स्थान, सहस्त्रांशु मिश्रा ने द्वितीय स्थान व राइना बहाज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल में प्रो0 नलिन कुमार श्रीवास्तव, डाॅ0 सर्वेश प्रताप सिंह व डाॅ0 आशुतोष सक्सेना रहे।
मुख्य समाचार
नोडल अधिकारी ने सीएचसी डेरापुर का किया निरीक्षण, अनुपस्थित मिले दो डाक्टर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने डेरापुर के पं0 दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण किया। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पानी पीने के लिए आरओ न लगे होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिये कि शीघ्र की आरओ लगवाये तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही हुई तो कार्यवाही की जायेगी और साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये। वहीं निरीक्षण के दौरान दो डाक्टर कई दिनों से अनुपस्थिति मिले इस मामले पर सीएमओ से मौके पर ही सवाल जबाव किये।
प्रमुख सचिव ने डेरापुर परिषदीय विद्यालय का किया निरीक्षण
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रमुख सचिव, अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास, एनआरआई विभाग, सार्वजनिक उद्यम विभाग एवं महानिदेशक सार्वजनिक उद्यम ब्यूरो/जनपद नोडल अधिकारी आलोक कुमार -प्रथम ने जनपद के डेरापुर क्षेत्र के अन्तर्गत माॅडल प्राइमरी विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नोडल सचिव ने शिक्षकों व छात्र-छात्राओं का उपस्थिति रजिस्टर भी देखा।
जनपद नोडल अधिकारी ने निरीक्षण के दौरान विद्यालय में छात्रों की कम उपस्थिति पर नाराजगी प्रकट की तथा काफी समय से अनुपस्थित चल रहे रिहान, शिवानी सहित निजामी के बारे में जानकारी ली और कहा कि इनके नाम क्यो नही कटे। इसके बारे में बीएसए सुनील दत्त से नाम काटे जाने की नियमावली जानी। बीएसए ने बताया कि लगातार एक माह तक अनुपस्थित रहने पर नाम काटे जाते है।
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में डीएम व एसपी हुए सख्त
चन्दौली, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल व पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुटियाल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुयी। बैठक के दौरान द्वय अधिकारियों ने सम्भागीय परिवहन अधिकारी को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि स्कूल वाहनों के चालकों का चरित्र सत्यापन अवश्य करा लिया जाय, साथ ही शत-प्रतिशत स्कूली वाहनों का फिटनेस जाॅच अवश्य करा लें। फिटनेस का मानक पूरा नही करने वाले वाहनों का चालान करने के कड़े निर्देश दिये। कहा ऐसे स्कूलों के खिलाफ जो आदेशो को दरकिनार कर धड़ल्ले से वाहन चलाने का कार्य किया जा रहा है ऐसे लोगों के खिलाफ एफ0आई0आर0 की कार्यवाही तत्काल सुनिश्चित हो। साथ ही स्कूली वाहनो के सीट से अधिक बच्चों भरी वाहन मिले तो उनके खिलाफ तत्काल उचित कार्यवाही सुनिश्चित हो, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही कत्यई बर्दास्त नही होगी। डीएम ने कहा जनपद में 16 जनवरी से 22 जनवरी तक सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जायेगा।
संवेदन हीन सरकार

झगड़ा कर रहे युवक ने हेड कान्स्टबल पर चाकू से किया हमला
मोबाइल से बात करने से टोकने पर महिला ने लगाई आग, मौत
भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ बहनों का सामूहिक विवाह समारोह
कानपुरः लक्ष्मी तिवारी। माँ शारदा सेवा संस्थान के तत्वावधान में एवं रजत श्री फाॅउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन का आयोजन मुख्यमंत्री विवाह योजना अन्तर्गत बैकुण्ठपुर स्थित श्री सुधांशु जी आश्रम में किया गया। इस समारोह में संस्था ने 61 जोड़ों का विवाह सम्पन्न कराया। बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका। वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। सम्मेलन में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया। मंगल गीतों से गुंजायमान प्राँगण में परियों की तरह सजी बेटियों की छवि को देखते ही बन रहा था। हर्षोल्लास भरे माहौल में सभी जोड़ों ने जीवन भर साथ निभाने वाले वादे साथ जन्म जन्म के लिये सात फेरों के पावन बंधन में बंधकर, नवदम्पत्तियों ने एक दूसरे का हाँथ थाम लिया। तत्पश्चात कानपुर बेस्ट कपल अवार्ड, महिला सम्मान समारोह का भी आयोजन हुआ। संरक्षक एवं स्वागताकांक्षी रजत श्री फाॅउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह व महामंत्री दीप्ति सिंह एडवोकेट ने समारोह में आये गणमान्य अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि नीलिमा कटियार सहित आये हुये विशिष्ट अतिथियों ने सभी जोड़ों को आशीर्वाद देते हुये मंगल भविष्य की कामना की।
Read More »भव्यता के साथ संपन्न हुआ 101 जोड़ो का विवाह
सुधांशू आश्रम, बिठूर में सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन में शामिल लोगों ने दिया वर-वधुओं को आशीर्वाद
कानपुर, लक्ष्मी तिवारी। माँ शारदा सेवा संस्थान द्वारा आयोजित एवं रजत श्री फॉउंडेशन के सानिध्य में सर्वजातीय सर्वधर्म का विशाल सामूहिक विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया मुख्यमंत्री विवाह योजना के अंतर्गत सुनिश्चित किये गये। इस समारोह में संस्था ने 101 जोड़ो का विवाह संपन्न कराया बैंड बाजा और आकर्षक आतिशबाजी के बीच बारातियों पर पुष्प वर्षा के साथ नाच गाने के माहौल ने सभी को अचंभित कर दिया मौका था 101 वर पक्ष के लोग एक साथ बारात लेकर पहुँचे थे इसके बाद एक साथ सभी जोड़ों का जयमाल कार्यक्रम संपन्न हुआ ऐसे भव्य कार्यक्रम में पहुँचे हजारों अतिथियों ने वर-वधुओं को मंच पर शुभाशीष दिया।
मन्दर पावर हाउस में विद्युत बिल निस्तारण का लगा कैंप
प्रयागराज, मिथलेश कुमार वर्मा। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मंदर देहमाफी विद्युत उप केंद्र में घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त योजना चलाई गई है। जिसका संचालन एसडीओ रामनरेश एवं जेई राकेश कुमार गौतम, सुपरवाइजर हरेंद्र तिवारी, माता प्रसाद वर्मा, प्रमोद, सोनू, मोनू कर्मचारियों के उपस्थिति में संपन्न हुआ। इस योजना के अंतर्गत 4 किलो वाट तक विद्युत भार के घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं के लिए आसान किस्त देने की व्यवस्था की गई है। विद्युत बिल बकायेदार 11 नवंबर 2019 से 31 दिसंबर 2019 तक पंजीकरण करा सकते है। इस योजना में दिनांक 31 अक्टूबर 2019 तक के बकाया की मूलधन धनराशि को किस्तों में जमा करने की सुविधा होगी। उपभोक्ता को अपनी बकाया मूल धन राशि का पांच प्रतिशत अथवा 1500 रुपए वर्तमान बिल में जमा करना होगा। शहरी क्षेत्र के उपभोक्ताओं को अधिकतम बराबर 12 किस्तों में एवं ग्रामीण क्षेत्र में 24 किस्तों में बकाया मूल धनराशि जमा करना होगा। मासिक किस्त की न्यूनतम राशि ₹1500 होगी। यदि किन्हीं कारणों से उपभोक्ता मासिक एवं वर्तमान बिल जमा करने की स्थिति में नहीं है तो उसे आगामी माह में दो मासिक किस्तों एवं दोनों माह के विद्युत बिल जमा करना अनिवार्य होगा। अगर वह यह शर्त पूरी नहीं कर पाता तो उसका पंजीकरण निरस्त हो जाएगा और उसको आसान किस्त योजना का फायदा नहीं मिल पाएगा। उपभोक्ताओं का पंजीकरण निरस्त होने के पश्चात उन्हें सरचार्ज माफी की सुविधा नहीं मिल पाएगी।