Monday, May 12, 2025
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 2384)

मुख्य समाचार

देव नेगी ने मिस्टर यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता का खिताब जीतकर कानपुर का नाम रोशन किया

कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर के कोयला नगर क्षेत्र में रहने वाले देव नेगी ने जालंधर शहर में आयोजित हुई। मिस्टर यूनाइटेड नेशन प्रतियोगिता का खिताब जीतकर कानपुर और देश का नाम रोशन किया। एक से 9 नवंबर तक चली इस प्रतियोगिता में देव नेगी ने कुल 7 राउंड में अपनी प्रतिभा का परिचय देकर इस खिताब को हिंदुस्तान के नाम किया। 24 वर्षीय देव नेगी ने इस प्रतियोगिता में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड युगांडा, यूएसए, जैसे 21 देशों के प्रतिभागियों को स्पोर्ट्स, फोटोशूट, कुकिंग जैसी प्रतियोगिताओं में हराकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। प्रेस क्लब में आयोजित एक प्रेस वार्ता में देव नेगी ने बताया प्रतियोगिता में उन्होंने धोती कुर्ता पहन कर जहां देश की परंपरागत परिधान का प्रचार किया। वहीं बैगन का भरता और आलू का हलवा बना जजों को अपनी देश की मिट्टी की खुशबू से सरोवर कर दिया। उन्होंने बताया की इससे पहले 2013 में पहली बार यह खिताब हिंदुस्तान के नाम रहा था और मेरी हार्दिक इच्छा है कि इस वर्ष भी यह खिताब देश में ही रहे। अपने आगे के प्लान के बारे में उन्होंने बताया कि वह रितिक रोशन को अपना रोल मॉडल मानते हैं और मॉडलिंग में करियर बनाने के साथ बॉलीवुड में काम करना चाहते है। इस वार्ता में सोनू ठाकुर, सुमित यादव, ओम प्रकाश शर्मा, शाहरुख खान, दिवेश ओमर, अंश गुप्ता, शुभम कुमार, रेहान अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

Read More »

बैंकर्स ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से न रखें लंबित प्रकरण: डीएम

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जिला सलाहकार समिति की बैठक की समीक्षा करते हुए बैंकों के शाखा प्रबन्धकों को निर्देश दिये कि ऋण आवेदन पत्रों की सघन जांच पड़ताल करें और प्रपत्र सही होने पर लाभार्थी को ऋण देने के मामले अनावश्यक रूप से लंबित भी न रखें। उन्होंने किसान क्रेडिट कार्ड योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्पेशल कंपोनेंट प्लान, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, भूतपूर्व सैनिकों हेतु सेम्फैक्स योजना, वसूली प्रमाण पत्रों की बैकवार स्थिति, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना एवं स्टैंड अप इंडिया योजना आदि के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा लक्ष्य को पूरा करने के भी निर्देश दिए।

Read More »

हार जीवन की कोई निराशा नहीं है: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। युवा कल्याण विभाग द्वारा तीन दिवसीय युवा नेतृत्व प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ मुख्य विकास अधिकारी जोगिन्दर सिंह के द्वारा मंगलोपुर स्टेडियम में किया गया। इस प्रशिक्षण में 50 युवक, युवतियों ने भाग लिया। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि जलसंरक्षण व वृक्षारोपण पर विशेष बल दिया जाये। उन्होंने युवाओं को बताया कि जब कोई व्यक्ति हार जाता है तो वह अपनी विफलता से कुछ सीखता है। हार जीवन की कोई निराशा नही है। भविष्य में सफलता पाने के लिए हार भी जीवन में जरूरी है। उन्होंने स्टेडियम में वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित किया। जिला युवा कल्याण अधिकारी अवधेश चन्द्र शुक्ला ने भी प्रशिक्षण में उपस्थित युवक, युवतियों को विस्तृत जानकारी दी। इस मौके पर संविधान दिवस के अवसर पर सभी को संविधान की शपथ दिलायी गयी। कार्यक्रम का संचालन जगत सिंह द्वारा किया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को दैनिक व्यायाम व खेलकूद के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में दीपिका सिंह, अनिल शुक्ला, पीआरडी जवान आदि उपस्थित रहे।

Read More »

जिला न्यायालय में जिला जज की अध्यक्षता में संविधान दिवस पर दिलायी गयी शपथ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। प्रभारी सचिव सिविल जज, सीनियर डिवीजन जिला प्राधिकरण द्वारा मा0 उच्च न्यायलय एवं राज्य विधिक सेवा प्रधिकरण लखनऊ के दिशा निर्देशों के अनुपालन में 70वां संविधान दिवस जनपद न्यायाधीश यशवन्त कुमार मिश्र के अध्यक्षता में जिला एवं सत्र् न्यायालय में आयोजित हुआ। इस अवसर पर अन्य सिविल जज सहित अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सहित उपस्थित जनों ने संविधान में लिखित मूल कर्तव्यों की शपथ ली। इस अवसर पर न्यायिक अधिकारीगण व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Read More »

डीएम की अनुमोदन पर बढ़ाये गये 9 धान खरीद केन्द्र

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग के निर्देश पर जनपद में खरीफ विपणन वर्ष 2019-20 के तहत धान खरीद हेतु 9 और धान क्रय केन्द्र खोले जाने की जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने मंजूरी दी है। जिला विपणन अधिकारी शिशिर कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि पहले जनपद में 53 धान क्रय केन्द्रों के माध्यम से धान की खरीद करायी जा रही थी। एजेन्सियों व किसानों की मांग पर नैकाप द्वारा रसूलाबाद, डेरापुर के रतनियांपुर, आईसी एसीएल द्वारा अकबरपुर के रहीमपुर उमरन, निबौली, मैथा के ककरदही, बाराखेडा, डेरापुर के राजपुर, पीसीएफ के अकबरपुर के मनेथू, डेरापुर के रेरी, एनसीसीएफ के रसूलाबाद के मैसाया में उक्त एजेन्सियों द्वारा संबंधित गांवों में धान ख्रीद केन्द्र खोल कर धान की खरीददारी की जायेगी। अब जिले में कुल 62 खरीद केन्द्रों के माध्यम से किसानों का धान खरीदा जा सकेगा।

Read More »

भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन विषयक कार्यशाला का किया आयोजन

कानपुरः जन सामना संवाददाता। समाजसेवी संस्था ‘दीक्षांक’ के तत्वाधान में अभ्युदय कार्यक्रम मेडिकल कालेज स्थित श्री गणेश शंकर विद्यार्थी सभागार में आयोजित किया गया। अभ्युदय कार्यक्रम का विषय था भारतीय शिक्षण व्यवस्था में भारतीय संस्कृति एवं शास्त्रीय संगीत का समायोजन । कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की वंदना व मुख्य अतिथि के करकमलों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि व महापौर श्रीमती प्रमिला पांडेय ने कहा कि इस तरह के आयोजन बच्चों के भविष्य को उज्ज्वल बनाने में महती भूमिका अदा करते हैं। ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर होते रहना चाहिये।
वहीं इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एडीजी प्रेम प्रकाश ने संविधान दिवस दिवस के ऊपर प्रकाश डालते हुये मौजूद बच्चियों को प्रोत्साहित किया और कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को नई दिशा मिलती है।
इस मौके पर मौजूद अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक चेतन जोशी ने शास्त्रीय संगीत के माध्यम से भारतीय संस्कृति और हमारी शिक्षा व्यवस्था पर वक्तव्य दिया। उन्होंने भी बच्चों को शिक्षा के साथ संस्कारित बनाने पर जोर दिया। श्री मुनि इंटर नेशनल स्कूल दिल्ली के संस्थापक डाॅ अशोक ठाकुर ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए बच्चों को संस्कारवान बनाने पर जोर दिया।

Read More »

जिलाधिकारी ने की उद्योग बन्धु की बैठक, दिये निर्देश

डीएम ने यूपीएसआईडीसी से कोई भी सदस्य बैठक में न आने पर जाहिर की कडी नाराजगी, दिये कार्यवाही के निर्देश
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। जिसमें रनियां में ओवर ब्रिज गलत जगह बनने की समस्या, ड्रेनेज की समस्या, चिराना-मन्टोरा रोड के दोनो ओर नाली के निर्माण, चिराना-आरपी इडिबिल्स रोड के स्वामित्व हस्तान्तरण के उपरान्त रोड के निर्माण के सम्बन्ध तथा जिला पंचायत द्वारा प्रभात इंजीनियरिंग कालेज के समीप की रोड निर्माण आदि के बारे में चर्चा की गयी। डीएम ने बैठक में यूपीएसआईडीसी से कोई भी सदस्य न आने पर नाराजगी जाहिर करते हुए कार्यवाही के निर्देश दिये है।

Read More »

पीड़ित महिलाओं की अधिकारी सुने समस्या, करें समय से निस्तारण: पूनम कपूर

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। सर्किट हाउस माती में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर ने महिला जनसुनवाई व समीक्षा बैठक की। उन्होंने महिला उत्पीड़न की घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाएं जाने एवं पीडित महिलाओं को त्वरित न्याय दिलाये जाने के लिए अधिकारियों से बातचीत किया। जनसुनवाई के दौरान पूनम कपूर ने क्षेत्राधिकारी व महिला थाना प्रभारी आदि को निर्देशित किया कि महिलाओं के प्रकरण में किसी की कोताही बर्दास्त नहीं की जायेगी। पींड़ित महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई कर एक सप्ताह के भीतर करके प्रकरण निस्तारित कर अवगत कराये।

Read More »

डीएम ने फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम का दीप प्रज्जवलित व दवा खाकर किया शुभारंभ

जनपद की 2003792 जनसंख्या के सापेक्ष कुल लक्षित 1763337 को खिलायी जायेगी दवा
सभी संबंधित विभाग फाइलेरिया उम्मुलन कार्यक्रम में सहयोग कर, करें सफल: डीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में फाईलेरिया उन्मुलन कार्यक्रम 25 नवम्बर से 10 दिसम्बर तक किये जाने के कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी सहित कई विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों व पत्रकारों ने भी दवा खाई। जिलाधिकारी ने फाइलेरिया रोधी दवा के फायदे की जानकारी देते हुए बताया कि एम.डी.ए. के दौरान डीइसी व अल्बेन्डाजोल के साथ आइवर्मेक्टिन दिये जाने से माइक्रोफाइलेरिया जल्दी खत्म करने में मदद मिलती है आइवर्मेक्टिन खुजली, व हुकवोर्म और जू जैसे समस्याओं के खात्मे में मदद करता है इसके प्रयोग से पेट के अन्य खतरानाक परवजीवी भी मर जाते है। कार्यक्रम में सभी ने वीडियो क्लीप के द्वारा फाइलेरिया के बारे में जानकारी भी ली गयी।

Read More »

ऋण प्राप्त करनें हेतु साक्षात्कार 28 नवम्बर को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। वित्तीय वर्ष 2019-20 हेतु प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद कानपुर देहात के नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र में एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु खादी ग्रामोद्योग आयोग एवं खादी ग्रामोद्योग बोर्ड में ऋण प्राप्त करनें हेतु आवेदित अभ्यर्थियों का साक्षात्कार दिनांक 28 नवम्बर 2019 को पूर्वान्ह 11.00 बजे जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां, कानपुर देहात में होना निश्चित हुआ है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए उपायुक्त उद्योग अधिकारी ने सभी अभ्यर्थियों से अपील की है कि उपरोक्त तिथि पर अपने मूल प्रमाण पत्रों के साथ साक्षात्कार हेतु जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केन्द्र, रनियां कानपुर देहात में समय से उपस्थित हो।

Read More »