Friday, May 17, 2024
Breaking News
Home » मुख्य समाचार (page 987)

मुख्य समाचार

फायर कर्मी की हृदय गति  रूकने से मौत

फिरोजाबाद। फायर बिग्रेट में चालक पद पर तैनात फायर मैन की हृदय गति रूकने से मौत हो गयी। जिसके शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया।जनपद इटावा निवासी 31 वर्षीय वीरपाल सिंह पुत्र मातादीन वर्तमान में फायर स्टेशन फिरोजाबाद नगला भाऊ पर चालक पद पर तैनात था।

Read More »

ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौैत

फिरोजाबाद। जीआरपी टूंडला क्षेत्र रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गयी। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया।जीआरपी टूंडला क्षेत्र रेलवे स्टेशन टूंडला पर आज तडके जीवन नगर निवासी 52 वर्षीय गजेन्द्र सिंह पुत्र डालचन्द्र किसी काम से रेलवे स्टेशन की ओर गया था।

Read More »

फॉसी लगाकर महिला ने दी जान

फिरोजाबाद। थाना दक्षिण क्षेत्र जौशियान मोहल्ला में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची इलाका पुुलिस नेे मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। थाना दक्षिण क्षेत्र जौशियान मोहल्ला निवासी बृजमोहन की 33 वर्षीय पत्नी पार्वती ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।

Read More »

पुलिया निर्माण न होने पर पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन

हाथरस। अलीगढ़ रोड पर लहरा रोड की टूटी पुलिया नहीं बनने के कारण मंदिर दर्शन करने जाने वाले भक्तों एवँ रोड पर स्थित कॉलोनी निवासियों को काफी परेशानी हो रही है। एक माह से अधिक समय से टूटी लहरा रोड की पुलिया नहीं बनने पर आज आसपास के निवासियों एवँ मंदिर जाने वाले भक्तों का धैर्य टूट गया। उन्होंने पालिका प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर जल्द पुलिया के निर्माण की मांग की।
अलीगढ़ रोड स्थित लहरा रोड पर प्रसिद्ध मंदिर रामेश्वरम धाम है। जंहां भगवान शिवशंकर विराजमान हैं। गांव लहरा एवँ अन्य गांव व बाईपास को जाने वाले राहगीर भी इसी रास्ते व इसी रोड का इस्तेमाल करते हैं। एक माह पूर्व इस पुलिया को ऊंचा उठाकर बनाने की बात कहकर ठेकेदार ने पुलिया को तोड़ दिया था। अब एक माह से अधिक समय हो गया लेकिन अभी तक पुलिया का निर्माण नहीं कराया जा रहा है। इस रोड पर वसुंधरा पुरम, कान्हा विहार, राधे कृष्णा कालौनी, अनमोल गार्डन सहित कई कॉलोनियों में पहुँचने का रास्ता है। वहीं बाईपास पर जाने का भी यही रास्ता है। पुलिया नहीं बनने के कारण लोगो को काफी परेशानी हो रही है।

Read More »

डीडीएम कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस का हुआ आयोजन

फिरोजाबाद। दाऊदयाल महिला पीजी कॉलेज में तीन दिवसीय कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 170 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कॉलेज प्राचार्या डा. विनीता गुप्ता द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर किया। इस अवसर प्राचार्या ने अपने अनुभवों को छात्राओं के साथ साझा करते हुए बताया कि वह बचपन से ही शिक्षक बनना चाहती थी। उन्होंने कहा कि यदि छात्राऐं अपने ऊपर विश्वास कर कड़ी मेहनत करें तो उन्हें सफलता जरूर प्राप्त होगी। मुख्य अतिथि विनीता चौधरी ने कहा कि छात्राऐें अपनी योग्यता को पहचानते हुए कैरियर का चयन करें। कल्पना राजौरिया ने कहा कि महिलाऐं हेतु शिक्षक की नौकरी सर्वश्रेष्ठ होती है। क्योकि वह नौकरी के साथ-साथ अपने परिवार की जिम्मेदारी को भी निभा सकती है।

Read More »

हिन्दूवादी कार्यकर्ताओं की हत्याओं के विरोध में निकाला मौन मार्च

हाथरस। मां भारती की सेवा करने वाले हिंदूवादी कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या के विरोध में हिन्दू समाज के लोगों ने तालाब चौराहा स्थित पुरानी कलेक्ट्रेट से काली पट्टी बांध कर मौन मार्च निकाल कर विरोध दर्ज कराया। मौन मार्च में हिंदूवादी संगठनों व सामाजिक संगठनों के लोग भारी संख्या में शामिल थे।
मौन मार्च शहर के प्रमुख बाजारों से होते हुये घंटाघर पर शांति पाठ करने के बाद समापन हुआ। इससे पूर्व हिंदू समाज के लोग पुरानी कलक्ट्रेट पर एकत्रित हुये। सभी ने मृतक हिन्दू कार्यकर्ताओं की आत्माओं की शांति के लिये 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी। इसके उपरांत बाजुओं पर काली पट्टी बांध कर मौन जुलूस पुरानी कलक्ट्रेट से प्रारंभ होकर रामलीला ग्राउंड, सरक्यूलर रोड, अटल बिहारी वाजपेयी मार्ग, चक्की बाजार, नयागंज, नजिहाई बाजार होते हुये घंटाघर पर पहुँच कर समापन हुआ। हत्याओं से आक्रोशित हिन्दू समाज के लोग शांत होकर चल रहे थे। मौन जलूस शहर के प्रमुख चौराहों पर दो मिनट रूक-रूक कर फिर आगे बढ़ा।

Read More »

घर लौट रहे आढ़तियां को अज्ञात वाहन ने रौंदाःमौत

हाथरस। शहर के अलीगढ़ रोड स्थित मंडी समिति में सब्जी मंडी में अपनी आढ़त से लौट रहे एक आढ़तियां को आज सुबह आगरा रोड पर अज्ञात वाहन रौंद कर भाग गया। जिससे आढ़तियां की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की खबर से परिजनों में भारी कोहराम मच गया है।
बताया जाता है शहर के आगरा रोड स्थित गिजरौली टॉप निवासी करीब 50 वर्षीय आढ़तियां राजेश कुमार शर्मा पुत्र शिवचरण शर्मा की अलीगढ़ रोड मंडी समिति में सब्जी मंडी में आढ़त की दुकान है। जहां से वह अपनी आढ़त की दुकान से आज सुबह स्कूटी पर सवार होकर अपने घर लौट रहे थे और वह जैसे ही आगरा रोड पर सरस्वती इंटर कॉलेज के पास पहुंचे, तभी पीछे से तेज रफ्तार में जा रहे एक अज्ञात वाहन के चालक ने अपने वाहन को तेजी व लापरवाही से चलाकर उन्हें पीछे से रौंद दिया। जिससे वह स्कूटी सहित गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।

Read More »

सपा प्रत्याशी ने ली सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी

हाथरस। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए तीसरे चरण में जनपद में तीनों विधानसभा की सीटों पर मतदान संपन्न हो जाने के बाद अब जहां समर्थक व प्रत्याशी चुनावी गणित लगाने में जुट गए हैं। वहीं मतगणना स्थल एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम पर ईवीएम मशीनों की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। वहीं प्रत्याशी भी सुरक्षा व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ले रहे हैं।
विधानसभा चुनाव 2022 के तहत जनपद की तीनों विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हो जाने के बाद एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में स्ट्रांग रूम व मतगणना की व्यवस्था की गई है। वहीं जिला प्रशासन द्वारा एमजी पॉलिटेक्निक कॉलेज में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के लिए अर्धसैनिक बल व पुलिस फोर्स भी लगाया गया है। इसके साथ ही चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी भी की जा रही है तथा स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा जहां जनपद के आला अधिकारी पल पल पर ले रहे हैं।

Read More »

महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती ने कृष्णा यादव के परिजनों को दी 51,000 रुपए की मदद

सिकंदराराऊ, हाथरस। महामंडलेश्वर डॉ अन्नपूर्णा भारती बुधवार को भाजयुमो नेता कृष्णा यादव के परिवार से मिलने पहुंची उन्होंने भाजयुमो नेता कृष्णा यादव के परिवार को दिया 51,000 रुपए का अनुदान प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि कृष्णा की कमी परिवार को महसूस नहीं होने देंगे। सनातन हिंदू सेवा संस्थान हर तरीके से कृष्णा के परिवार एवं उन सभी लोगों के साथ खड़ा है ,जो कृष्णा पर विश्वास करते थे। सामान्य परिवार का होने के बावजूद कृष्णा यादव गरीब असहाय परेशान व्यक्तियों की जातिवाद से ऊपर उठकर मदद करते थे। उन्होंने सरकार से मांग की है कि गौसगंज मोहल्ले का नाम कृष्णा नगर किया जाए एवं गौसगंज चौराहे पर कृष्णा की मूर्ति लगाई जाए। कोतवाली के सामने जीटी रोड से कृष्णा के घर की तरफ आने वाली सड़क पर कृष्णा यादव के नाम से एक गेट बनवाया जाए।

Read More »

घण्टाघर पर नमकीन दुकान में लगी आगः लाखों का माल खाक

⇒दो घण्टे में दो दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
हाथरस। शहर के प्रमुख घण्टाघर बाजार में आज तड़के सुबह करीब 3 बजे अचानक विद्युत शार्ट सर्किट से नमकीन की दुकान में भीषण आग लग जाने से भारी हड़कंप एवं खलबली मच गई और मौके पर क्षेत्रीय लोगों की भारी भीड़ लग गई। दुकान में रखी लाखों की नमकीन, गजक जलकर खाक हो गई। दमकल की दो गाड़ियों ने 2 घण्टे में आग पर काबू पाया। दुकान में आग लगने से दुकानदार का रो रो कर बुरा हाल है।
बताया जाता है शहर में कोतवाली क्षेत्र के घण्टाघर पर बाजार में पुनीत सक्सैना पुत्र सुभाष चन्द्र निवासी मधूगढ़ी रोड गंदा कुआं की नमकीन, गजक, चना, चिरबा की दुकान है। आज तड़के सुबह दुकान के बाहर लगे बिजली के मीटर में अचानक आग लग गयी। विद्युत शार्ट सर्किट होने के बाद आग दुकान में रखी नमकीन में लग गयी। देखते ही देखते आग पूरी दुकान में लग गयी। अखबार बांटने वाले ने दुकानदार को घर जाकर दुकान में आग लगने की जानकारी दी। दुकानदार पुनीत सहित आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुँच गए। सबसे पहले बिजली के तार काट कर खुद ही आग बुझाने का प्रयास किया गया, लेकिन आग बहुत भीषण थी, नहीं बुझ पाई। दमकल को भी मौके पर बुलाया गया। हल्के प्रेशर वाली दमकल से आग पर काबू नहीं हुआ तो बड़ी दमकल को भी तत्काल मौके पर बुलाया गया। 2 घण्टे की कड़ी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान में रखा सभी सामान जल कर खाक हो गया।

Read More »