Thursday, March 28, 2024
Breaking News
Home » शिक्षा (page 4)

शिक्षा

चित्रा स्पोर्ट अकादमी में तीरंदाजी अकादमी का शुभारंभ

कानपुरः नीरज राजपूत। नौबस्ता स्थित चित्रा स्पोर्ट्स एकेडमी में तीरंदाजी का शुभारंभ चित्रा डिग्री कॉलेज के चेयरमैन सुरेश कुमार सचान द्वारा किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के द्वारा विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया। लगभग 300 बच्चों ने कैंप में भाग लिया। बताया गया कि प्रमुख कोच संदीप कुमार यूथ आर्चरी अकादमी एवं सहयोगियों के साथ बच्चों को नवीन अकादमी में प्रशिक्षण देंगे। इस अवसर पर प्रमुख रूप से कमलेश कटियार, जितेन्द्र कुमार, संदीप गुप्ता, वीर यादव, ब्रजवीर सिंह, जितेंद्र कटियार, अजीम अहमद, राजा भरत अवस्थी, कुलजीत कौर, अनिल पटेल उपस्थित रहे।

Read More »

आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी 18 जनवरी से

खडगपुरः जन सामना ब्यूरो। क्षितिज, आई. आई. टी. खड़गपुर का वार्षिक प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी, अपनी अद्वितीय महिमा, बेजोड़ प्रतिभा एवं सवीश्रेष्ठन ज्ञान से परिपूर्ण प्रतियोगिताओं के लिए लोकप्रिय है। अगले वर्ष यह 18 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित होगी। 2004 में स्थापित होने के बाद से क्षितिज निरंतर ऊचाइयों को छूता जा रहा है और अभी यह एशिया की सबसे बड़ी प्रौद्योगिक-प्रबंधन संगोष्ठी है। क्षितिज का प्रभुत्व इसके UNESCO, SAYEN, CEE से प्राप्त संरक्षण से साबित होता है, इस संगोष्ठी के बारे में संक्षेप में कहें तो प्रतियोगिताएं, अतिथि व्याख्यान, कार्यशालाएं और प्रदर्शनियां होती हैंद्य क्षितिज के पिछले संस्करणों पर नजर डालें तो इसकी प्रतियोगिताएं प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा प्रमाणित होती हैं जैसे ASME, IMechE, IEEE, ACM इत्यादि। साथ ही ऑनलाइन प्रतियोगिताएं भी होती हैं जो क्षितिज से काफी पहले शुरू हो जाती हैं। इनके साथ ही क्षितिज हर साल कई नामी हस्तियों को आमंत्रित करता है जो की छात्रों के साथ अपनी उपलब्धियों और अनुभवों के बारे में बात करते हैं।

Read More »

पुस्तक ‘मंत्राज फॉर लाइफ’ का विमोचन नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न

प्रख्यात साहित्यकार प. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की 16वीं पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का भव्य विमोचन
जीवन जीने का नया अंदाज सिखाती है पुस्तक ‘मंत्राज फॉर लाइफ’
लखनऊ, जन सामना ब्यूरो। हिन्दी साहित्य जगत के सशक्त हस्ताक्षर पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ की 16वीं पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का विमोचन आज मोती महल वाटिका में चल रहे नेशनल बुक फेयर के साँस्कृतिक पाण्डाल में सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथि डा. जगदीश गाँधी, प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी, एवं मंचासीन विशिष्ट हस्तियों ने पुस्तक ‘मंत्राज फाॅर लाईफ’ का विमोचन किया जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रख्यात कवियत्री श्रीमती रमा आर्य ‘रमा’ ने की। इस अवसर पर लेखकों, कवियों, प्रशासनिक अधिकारियों, पत्रकारों, शिक्षाविदों आदि की जोरदार उपस्थिति ने समारोह को यादगार बना दिया।

Read More »

कम्युनिकेशन कैसे करें…?

क्रेडिट रोल-सरश्री तेजपारखी ‘तेजज्ञान फाउंडेशन’
व्यक्तिगत जीवन हो या सामाजिक, ऑफिस हो या घर, स्वयं के साथ हो या दूसरों के साथ, सभी जगहों पर दिखनेवाली एक कॉमन समस्या है, ‘मिस कम्युनिकेशन’ यानी गलत तरीके से संवाद करना।
सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि कम्युनिकेशन का क्या मतलब है? बातचीत के दौरान एक इंसान सामनेवाले को जो संदेश देना चाहता है, वह उसे मिल जाए और उससे अपेक्षित परिणाम प्राप्त हो तो वह सही कम्युनिकेशन है। जीवन के सभी क्षेत्रों में आज सही संप्रेषण (संवाद) न करने की समस्या दिखाई देती है। साधारणतः बातचीत के दौरान लोग बताना कुछ और चाहते हैं और सुननेवाला कुछ अलग ही समझता है। इसलिए कम्युनिकेशन का पहला एवं महत्वपूर्ण पहलू है- ‘पूरा और सही सुनना, न समझ में आए तो फिर से पूछना।’
पहला पायदान- कम्युनिकेशन का पहला पायदान है, ‘सुनना’। विचारों की भीड़ में खोया हुआ इंसान सही तरह से सुन नहीं पाता। साथ ही किसी से कम्युनिकेशन करते वक्त इंसान उसकी छवि अपने मन में बनाता है और उसके अनुसार सुनता है। इसलिए वह पूरा नहीं बल्कि अपने विचारों के अनुसार जितना उसे आवश्यक लगता है, उतना ही सुनता है। सही कम्युनिकेशन न होने का यह पहला कारण है।
अपना कम्युनिकेशन सुधारने के लिए सामनेवाले की बातें वर्तमान में रहते हुए पूरी सुनें और उसमें अपने विचारों की मिलावट न करें। सही और उत्तम कम्युनिकेशन के लिए केवल बोलने की नहीं बल्कि दिल से सुनने की कला विकसित करें। वरना आधा सुनकर लोग अकसर कह देते हैं, ‘मैं समझ गया’ मगर वे नहीं समझे होते हैं। ऐसे वक्त हमें सामनेवाले से पूछ लेना चाहिए कि उसने क्या समझा। इसे कहा गया है सही और पूर्ण कम्युनिकेशन।

Read More »

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी का किया आयोजन

कानपुर,प्रियंका तिवारी: एसएन सेन बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज के तत्वावधान में प्रधानाचार्य पुष्पा त्रिपाठी की अध्यक्षता में विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जानकारी देते हुए पुष्पा त्रिपाठी ने बताया कि विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन कॉलेज परिसर में किया गया जिसमें कक्षा 6 से 12 की छात्राओं द्वारा बनवाए गए मॉडलों की तीन समूह कक्षा 6 से 8 कक्षा 9 व 10 तथा कक्षा 11 व 12 में दिशावर प्रदर्शित किया गया। तीनों वर्गो व समूह हो समूहो की छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट 200 मॉडलों व चाटू का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला विद्यालय निरीक्षक सतीश तिवारी के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत छात्रों द्वारा स्वागत गीत द्वारा किया गया।

Read More »

जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने विज्ञान पर आधारित अपने तैयार माॅडलों का किया बेहतर प्रदर्शन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा के तहत जिलास्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन गजनेर रोड स्थित भारतीय ज्ञान स्थलीय इंटर कालेज में किया गया। जिसमें विभिन्न विद्यालयों से आये छात्र-छात्राओं ने वैज्ञानिक गतिविधियां जिसमें सौर ऊर्जा से मोटर कार चलाना, मोबाइल चार्ज करना, डीएनए माडल, जैव विविधता तथा स्वच्छता अभियान में कूड़ाकचरा, वेस्ट मटेरियल का निस्तारण आदि पर विभिन्न चल अचल माॅडल का प्रदर्शन किया। विज्ञान पर आधारित माॅडलों का अवलोकन डीआईओएस अरविन्द कुमार द्विवेदी, सहायक निदेशक सूचना प्रमोद कुमार व विभिन्न विद्यालयों की जजेज टीम ओपी सिंह, शोभना चैहान, ओम प्रकाश, किरन वर्मा, डा. प्रज्ञा अवस्थी, सन्धा राजपूत, प्रबन्धक संजय सचान, प्रधानाचार्य रचना सिंह द्वारा किया गया तथा नन्हें मुन्हें बच्चों द्वारा तैयार किये गये विज्ञान पर आधारित माॅडलों की भूरि-भूरि प्रशांसा करते हुए कहा कि विकासशील देश अधिकांश वहीं है जहां पर वैज्ञानिक विज्ञान, ज्ञान विज्ञान का ज्यादा अध्ययन व उपयोग मानवीय कल्याण के लिए होता है।

Read More »

विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017 में सम्मानित किए गए मेधावी

औरैया/कानपुरः ध्रुव कुमार। कानपुर शहर के प्रतिष्ठित विद्यालय बी एन एस डी शिक्षा निकेतन बेनाझाबर में चल रही मण्डल स्तरीय ‘‘45 वीं जवाहरलाल नेहरू विज्ञान, गणित एवं पर्यावरण प्रदर्शनी-2017’’ में औरैया जिले के स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के कक्षा 12 के छात्र अंकित शर्मा के RP&LED (LED for Rural Person ) माडल को सीनियर वर्ग में उप-विषय- ‘‘डिजिटल और तकनीकी समाधान’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान व सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज दिबियापुर के कक्षा 7 के छात्र न्यूटन कुशवाहा के प्रोजेक्ट को जूनियर वर्ग में उप-विषय ‘‘संसाधन प्रबन्ध एवं खाद्य सुरक्षा’’ के अन्तर्गत प्रथम स्थान हासिल हुआ है। ये दोनों छात्र राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है। जो 5 से 8 दिसंबर तक पारकर इण्टर कॉलेज मुरादाबाद में प्रतिभाग करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 28, 29 व 30 नवम्बर में आयोजित तीन दिवसीय मण्डल स्तरीय प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित 18 छात्रों व एक अध्यापिका में से केवल 04 छात्रों प्रान्शु बाबू, पवन कुमार, न्यूटन कुशवाहा व अंकित शर्मा ने प्रतिभाग किया। जिसमें से सीनियर वर्ग में स्वामी विवेकानन्द इ० का० सहार के अंकित शर्मा के माडल को एवं सरस्वती विद्या मन्दिर इंटर कॉलेज दिबियापुर के न्यूटन कुशवाहा के को राज्य स्तर के लिए चयनित किया गया है जबकि पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवगंज, ब्लाक सहार के छात्र पवन कुमार के माडल को द्वितीय स्थान मिलने पर सम्मानित किया गया।

Read More »

बच्चे राष्ट्र के भविष्य व निर्माता होते हैं

कानपुर देहातः जन सामना ब्यूरो। बच्चे राष्ट्र के भविष्य व निर्माता होते है साथ ही वह कुम्हार की मिट्टी की तरह होते है उनको जैसा उनके माता पिता अभिभावक, शिक्षक व समाज ढालेगा वह वैसा ही आकार या उसी के अनुसार बन जाते है। बच्चों के शिक्षा दीक्षा पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। शिक्षक बच्चों में अच्छी शिक्षा के साथ ही उनमें संस्कार भी विकसित करें। वे अपने माता पिता बड़ों का आदर करंे तथा अच्छी शिक्षा लेकर अपना सर्वांगीण विकास करें।
ये उद्गार माती मावर भोगनीपुर रोड स्थित जैन वल्र्ड स्कूल का परिवर्तन 2017 वार्षिक उत्सव के अवसर पर मुख्य अतिथि सुधीन्द्रा जैन द्वारा व्यक्त किये गये। विद्यालय की प्रधानाचार्य अल्पना सहाय ने सभी अतिथियों व अभिभावकों का आभार प्रकट करते हुए विद्यालय के वार्षिक गतिविधियों को विस्तार से बताया। वार्षिक उत्सव में बच्चों द्वारा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम की शुरूआत कबीर वाणी को बच्चों द्वारा आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किया गया।

Read More »

असेन्ट स्कूल में बच्चों ने ली कौमी एकता की शपथ

कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे के जहानाबाद रोड स्थित एसेंट पब्लिक स्कूल में शनिवार को सीबीएसई एवं डीआईओएस के निर्देश पर कौमी एकता सप्ताह की सफल शुरुआत राष्ट्रीय एकता हेतु जन जागरुकता विषय पर विशेष उद्बोधन के द्वारा की गई। सर्वप्रथम विद्यालय की प्रार्थना सभा में समस्त छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा कौमी एकता की महा शपथ ली गई एवं सभी लोगों को कौमी एकता की महत्ता को समझाते हुए भाषाई सौहार्द सांस्कृतिक एकता महिलाओं का सम्मान पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा देते हुए जागरुक किया गया एवं जन जागरूकता फैलाने के लिए प्रेरित किया गया। आगामी 27 नवंबर से 29 नवंबर तक विद्यालय के कक्षा 6 से 9 तक के छात्रों द्वारा जन जागरूकता लाने हेतु रैली निबंध लेखन प्रतियोगिता वाद विवाद चित्रकला प्रतियोगिता का कार्यक्रम प्रस्तावित है जिसके जरिए विद्यार्थी समाज को कौमी एकता धर्मनिरपेक्षता कमजोर वर्गों का उत्थान संबंधी संदेश पहुंचाएंगे कौमी एकता की शपथ पीटीआई नृपेंद्र सचान द्वारा दिलाई गई।

Read More »

अफसोस ! आज शिक्षा व्यापार बनकर रह गईः अंकुर गुप्ता

रायबरेलीः जन सामना ब्यूरो। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने स्काई क्लासेस कोचिंग में रानी लक्ष्मी बाई जयंती का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत स्वामी विवेकानंद, मां सरस्वती एवं रानी लक्ष्मी बाई की फोटो पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विभाग प्रमुख डा. तुषार बाजपेई ने कहा कि विद्यार्थी परिषद दुनिया का सबसे बडा छात्र संगठन है, जो सदैव छात्रहित के लिये कार्य करता है। आज इस जयंती पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि अपने अंदर राष्ट्रभक्ति पैदा कर देश की सेवा करना है।
जिला प्रमुख जुगुल किशोर गुप्ता ने कहा कि रानी लक्ष्मी बाई का जन्म 19 नवम्बर 1835 को काशी में हुआ था। बचपन में इनका नाम मणिकर्णिका था लेकिन लोग इन्हें प्यार से मनु बुलाते थे 1850 में इनका विवाह राजा गंगाधर राव से हो गया । 1851 में इन्हें एक पुत्र रत्न की प्राप्ति हुई जो चार माह बाद स्वर्गवासी हो गया। इस सदमे को राजा साहब सहन न कर पाये और 1853 में स्वर्गवासी हो गये। इस तरह इतने दुख में भी रानी ने अपने झाँसी और देश की रक्षा अँग्रेजो से की और अपने देश की सेवा करते हुवे वीरगति को प्राप्त हुई।

Read More »