Saturday, April 27, 2024
Breaking News
Home » 2018 » November » 30

Daily Archives: 30th November 2018

एडीएम प्रशासन ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को दी भाव भीनी विदाई

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अपर जिलाधिकारी प्रशासन पंकज वर्मा ने एनआईसी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सेवा निवृत्त हुए उमाशंकर मिश्रा को भावभीनी बिदाई दी। कार्यक्रम में पहुंचे मुख्य अतिथि के रूप में अपर जिलाधिकारी ने सेवा निवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को शाल, माला आदि भेट कर सम्मानित किया।
अपर जिलाधिकारी ने सेवा निवृत्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को विदाई देते हुए कहा कि सरकारी सेवा में व्यक्ति जिस दिन से आता है उसी दिन से उसका सेवा निवृत्ति की तिथि भी तय हो जाती है और यह एक निरंतर प्रक्रिया है जो चलती रहती है। उन्होंने कहा कि श्री मिश्रा जी की कार्यशैली अच्छी रही है वह कार्यो में अपने दायित्वों को बडे ही सरलता व मधुरता के साथ काम करते रहे है। अपर जिलाधिकारी ने उनके स्वस्थ्य व मंगलमय की कामना की है। अपर जिलाधिकारी व संयुक्त रूप से श्री मिश्रा जी को साइकिल, पुस्तक एवं स्मृति चिन्ह आदि देकर सम्मानित किया। उन्होंने उनके स्वास्थ्य जीवन परिवार के साथ सुख शांति के साथ जीवन जीने की मंगल कामना ईश्वर से की है। इस मौके पर डीआईओ एनआइसी हितेन्द्र शंकर पाण्डेय, विष्णु, नाजिर जगदीश यादव, तेजस्वी, नबीन, संतोष कुमार, अमर सिंह, मनीष खरे, सत्येन्द्र कुमार, नाजिम, रामप्रकाश, सेन, शिवम, अनुज, जयराम आदि अधिकारी व समस्त कलेक्टेªट कर्मचारी उपस्थित रहे व साल माला, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। बिदाई समारोह का सकुशल संचालन अजय शुक्ला ने किया।

Read More »

महिला उत्पीडन प्रकरणों की सुनवाई 5 को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर द्वारा 5 दिसम्बर 2018 को सर्किट हाउस कानपुर देहात में उत्तर प्रदेश महिला आयोग में लंबित महिला उत्पीडन के मामलों की स्थलीय जन सुनवाई हेतु समीक्षा की जयेगी तथा साथ ही जनपद की महिलाए अपने उत्पीडन संबंधी प्रार्थनापत्र सदस्यों को सौंप कर अपनी समस्याओं के बारे में व्यापक रूप से विचार विमर्श कर सकती है।

Read More »

विजेता कराटे कैडेट्स को समारोह में किया सम्मानित

घाटमपुर/कानपुर, जन सामना संवाददाता। कानपुर देहात स्थित माती स्पोर्ट स्टेडियम में आयोजित फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे चैंपियनशिप के विजेता क्षेत्रीय कैडेट्स को आज अपराहन जनता शिक्षा संस्थान महाविद्यालय प्रांगण में समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया। तथा उन्हें मुख्य अतिथि पत्रकार एसोसिएशन अध्यक्ष सिराजी व अन्य अतिथियों द्वारा सम्मानित करते हुए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती 27,28 व 29 नवंबर को माती स्पोर्ट्स स्टेडियम में फर्स्ट ओपन नेशनल कराटे डू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें भारत के अनेक प्रांतों से आए कराटे छात्रों ने प्रति भाग कर अपनी कला का प्रदर्शन किया था। घाटमपुर की सरजमी से चैंपियनशिप में 13 किशोर कैडेटस ने विभिन्न भार वर्ग से कराटे प्रतियोगिता में भाग लिया था।

Read More »

कचहरी कैंपस से अधिवक्ता की बाइक चोरी

घाटमपुर/कानपुर, शीराजी। कचहरी कैंपस से जूनियर अधिवक्ता की मोटरसाइकिल अज्ञात चोर उड़ा ले गए। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से लिखित शिकायत की है। जानकारी के अनुसार ग्राम रैपुरा निवासी रामगोपाल का पुत्र शैलेंद्र सिंह स्थानीय कचहरी में जूनियर अधिवक्ता है। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि बीती 25 नवंबर की अपराहन करीब शाम 5ः00 बजे उसकी महिंद्रा सेंटरो मोटरसाइकिल बस्ते के करीब खड़ी थी। जहां से अज्ञात चोर मोटरसाइकिल का लॉक तोड़कर बाइक उड़ा ले गए। काफी खोजबीन और तलाश करने के बाद भी कहीं पता ना चलने पर पीड़ित ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।

Read More »

नवसृजित तहसील मैथा में अधिवक्ताओं के चेम्बर के लिए अभी तक नहीं हो सकी कोई व्यवस्था

मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। नवसृजित तहसील मैथा जो कि अकबरपुर तथा रसूलाबाद क्षेत्र से कुछ हिस्सा दोनों तहसीलों के कुछ गांवों को जोड़कर पंद्रह अगस्त दो हजार पंद्रह को स्थापित की गई थी जिसमे लगभग डेढ़ सैकड़ा गांव जुड़े हुये है जो कि अभी तक शोभन सरकार द्वारा दी जगह पर संभरपुर गांव में चल रही हैं तथा सरकार द्वारा नियुक्ति जगह बैरी दरियाव अटवा टीले पर लगभग बन कर तैयार हो गयी है। जिसमे भूपेंद्र यादव एडवोकेट व अध्यक्ष सुधीर सिंह भदौरिया एडवोकेट ने बताया जो कि दोनों लोग हमेशा अपने साथियों के लिए हर सुख दुख में हमेशा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते है।

Read More »

नशे की हालत में बाइक चलाना पड़ा नशेड़ियों को भारी

मैथा/कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। शराब के नशे में बाइक चलाना युवको को महंगा पड़ गया बाघपुर में शिवली की तरफ कल्यानपुर की तरफ शराब के नशे में तेज चले जा रहे दो नशेडि़यों को उस वक्त भारी पड़ गया जब उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिससे दोनों युवक बाइक से दूर जा गिरे दोनों इतने नशे में थे की खुद को नशेड़ियों को संभालना मुश्किल था उस हालत में फिर बाइक को कैसे सम्भालते और बाघपुर पेट्रोल पम्प के करीब जैसे ही नशेड़ी आये उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई जिसमे बाइक पर सवार दोनों नशेड़ी युवक अपने आप को नहीं संभाल सके और रोड पर जा गिरे, जिससे बाइक सवार दोनों नशेड़ियों को चोट आई एक के सर में ज्यादा चोट आई आस-पास के पड़ोसियों व निकल रहे राहगीरों के सहयोग से उन्हें उठाया गया उनसे नाम पता पूछने की कोशिश की गई पर नशेडी इतने ज्यादा शराब की हालत में थे कि वो पूछे जाने पर भी कुछ बता नहीं सके।

Read More »