Sunday, May 5, 2024
Breaking News

नशामुक्ति यात्रा का सासनी में हुआ जोशीली स्वागत

सासनी, हाथरस। काशियाना फाउण्डेशन के बैनरतले चल रही नशामुक्ति यात्रा टीम का समाज सेवी संस्थाओं ने सासनी में पुष्पहार पहनाकर जोशीला स्वागत कियां तथा यात्रा के लक्ष्य की सराहना करते हुए उन्हें साधुवाद दिया।
शनिवार को फाउण्डेशन के संस्थापक सुमित सिंह ने बताया कि 24 जनवरी को वाराणसी से प्रारंभ हुई नशामुक्त भारत यात्रा 7 मार्च को बोधगया में समाप्त होगी। चालीस दिनों में बाइस राज्य और पिचहत्तर जिलों से गुजरने वाली यह यात्रा लोगों को नशामुक्ति के लिए जाग्रत कर नशा छोडने की मुहिम चला रही है। उन्होंने बताया कि फाउंडेशन के लक्ष्य समस्त भारत के युवाओं को उनकी तागत से परिचित कराना है, भारत का प्रत्येक युवा दुनिया को निगाह में एक ओपिनियन लीडर की भूमिका में रहे। भारत के युवाओं का मानसिक और सामाजिक चरित्र निर्माण दुनिया के लिए मिसाल बन सके। यह सभी संभव होगा जब हम नशे के विरुद्ध देश की जागरुकता को चरम पर ले जाने में कामयाब हो जायेंगे। उन्होंने कहा कि भारत के युवा को ये समझा पाएंगे तो भारत की हर पीढ़ी की सहभागिता ले सकेंगे ये दुनिया के इतिहास में नई कहानी होगी, चूंकि यह यात्रा हमारे लिए धर्मयुद्ध है। नशामुक्त भारत यात्रा के जरिये हम जागरूक कर रहे है।

Read More »

दबंगों ने किशोरी से की छेड़छाड़, शिकायत करने पर पिता पर चाकू से किया वार

मौदहा हमीरपुर। कस्बे में देरशाम किशोरी के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपियों ने पीड़ित किशोरी के पिता को चाकू मार घायल कर दिया। कोतवाली पुलिस में इस मामले में एक आरोपी को हिरासत में ले घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी।
नगर के एक मोहल्ले निवासी किशोरी देर शाम लकड़ी लेकर अपने घर जा रही थी तभी रास्ते में मोहल्ले के बाबूलाल व बब्बे ने मिलकर उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी जिसका किशोरी द्वारा विरोध करने पर आरोपियों ने गाली गलौज करते हुए उसके साथ मौजूद उसके छोटे भाई को भी पीटा। पीड़िता ने घर पहुंच यह बात अपने पिता को बताई तो पिता दोनों आरोपियों के पास पहुँच इस घटना का विरोध किया तो आरोपियों ने पीड़िता के पिता के साथ गाली गलौज करते हुए उसे चाकू मार घायल कर दिया।

Read More »

विजिलेंस टीम ने गोवर्धन में एक दर्जन से अधिक बिजली चोरी पकड़ीं

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। तू डाल डाल मैं पात पता। बिजली चोरों के खिलाफ विभागीय प्रवर्तन दल इसी तर्ज पर कार्यवाही कर रहा है। दिन में मीटर से और रात में अवैध कैबिल डाल कर बिजली जलाने वालों पर विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम लगातार कार्यवाही कर रही है। इस दौरान बडे बिजली चोरों पर सख्ती बरती जा रही है। पांच किलोवाट, दस किलोवाट जैसी बडी बिजली चोरी पकडी जा रही हैं और मोटा जुर्माना ठोका जा रहा है। गोवर्धन कस्बा में विजिलेंस टीम के जेई मुकेश कुमार और स्थानीय विद्युत विभाग की टीम के जेई सुधीर कुमार पटेल ने अपनी टीम को साथ में लेकर हाथी दरवाजा, बारहद्वारी, टंकी वाली गली व अन्य जगहों पर विद्युत चोरी करने वालों के यहां रेड मारी। जिसमें एक दर्जन करीब लोग विद्युत चोरी करते हुए पाए गए जो कि मीटर के अलावा केबिल डालकर विद्युत चोरी कर रहे थे। वहीं अंधेरे के समय में विद्युत विभाग और विजिलेंस टीम को देखकर विद्युत चोरी करने वालों में हड़कंप मच गया।

Read More »

जे. के. सीमेंट डीलर मीट का किया आयोजन

कानपुरः स्वप्निल तिवारी। भारत की सीमेंट उद्योग में अग्रणी कंपनी जे.के. व्हाइट सीमेंट आगामी नवीन वित्तीय वर्ष के शुभारंभ के साथ अप्रैल माह 2023 से अब ‘पेंट व्यवसाय’ में भी प्रवेश करने जा रहे है। यह जानकारी शनिवार को स्थानीय एक्सल पैलेस सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जेके सीमेंट कंपनी के स्टेट हेड आशीष सिंह व कानपुर के सुपर स्टॉकिस्ट सौरभ कपूर ने ने बताई। उन्होंने कहा की इस खुशी को अपने सहयोगी डीलर्स के साथ शेयर करने के लिए जे. के. सीमेंट डीलर मीट का आयोजन भी किया गया है। जिसमे कानपुर नगर एवं देहात से लगभग साढ़े चार सौ से ज्यादा डीलर्स ने इस मीट में शिरकत की है। उन्होंने अपने ग्राहकों से अपने पहले से लॉन्च सीमेंट व वाल पुट्टी के जैसे ही अब जेके वाल पेंट को सराहने की अपील की है।

Read More »

राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज में अव्यवस्थाओं का बोल बाला, छात्रों ने शुरू किया प्रदर्शन

– अराजक तत्व कॉलेज के अंदर करते मदिरापान, सुरक्षा व्यवस्था भी शून्य
अतर्रा, बांदा। राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज के छात्रों ने विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को कॉलेज कैंपस के अंदर अनशन शुरू कर दिया है। छात्रों ने बताया कि कॉलेज के अंदर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। छात्रावास बनकर तैयार है, लेकिन उसमें किसी को रहने के लिए नहीं दिया जा रहा है। छात्रों ने बताया है की अगर उनकी जायज मांगों को प्रशासन पूरा नहीं करता है।तो उनका धरना जारी रहेगा।
छात्रों ने बताया कि छात्रावास की व्यवस्था न होने के कारण कॉलेज के छात्र बाहर रहने के लिए मजबूर हैं। बीते गुरुवार को कॉलेज के बाहर मकान में रह रहे छात्रों के नीचे की मंजिल में आग लग गई थी। जिसके कारण वह छात्र ऊपरी की मंजिल में फस गए थे। लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद उन कालेज के छात्रों को स्थानीय लोगों की मदद से बचाया जा सका ।

Read More »

शातिर इनामी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मथुरा। दो सगे भाईयों की हत्या,के मामले में गवाह की हत्या करने के बाद छह साल तक मेवात में अवैध हथियारों का कारोबार करते रहे शातिर ईसरी की पुलिस टोह तक नहीं ले सकी। पैगांव अड्डा से ग्राम विशम्भरा को जाने वाले मार्ग से 15 हजार के इनामी मेवात के गांव विशम्भरा निवासी ईसरी अब पुलिस पुलिस के हत्थे चढ़ गया। थाना शेरगढ पुलिस एवं स्वाट की संयुक्त टीम ने हत्या के अभियोग में छह वर्षों से फरार ईनामी अपराधी को पैगांव अड्डा से ग्राम विशम्भरा को जाने वाले मार्ग पर लक्ष्मी इंटर कालेज के सामने से गिरफ्तार किया। इसके कब्जे से एक तमंचा व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर बरामद किए हैं। ईसरी उर्फ ईशराईल पुत्र मुंशी निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ वर्ष 2012 में दोनों सगे भाइयों मृतक खुर्शीद व हकमू निवासीगण विशम्भरा की अपने साथियों के साथ मिलकर निर्मम हत्या की उसके बाद गवाहों को डराया था जो नहीं डरे तो वर्ष 2018 में ग्राम विशम्भरा में अपने साथियों के साथ मिलकर एक और हत्या मृतक कुर्सीद पुत्र ईलियास निवासी ग्राम विशम्भरा थाना शेरगढ जनपद मथुरा की गोली मारकर हत्या करके भाग गया था। जनपद मथुरा में घटना करके मेवात में छिपकर अवैध शस्त्रों की तस्करी कर अवैध तरीके से धन अर्जित करने में लगा था।

Read More »

एटीएम एक्सचेंज की घटना में शातिर दबोचा

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव । थाना कोसीकलां पुलिस ने ओल्ड जीटी रोड कस्बा कोसीकला से एटीएम एक्सचेंज की घटना में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। इसके पास से पांच अलग अलग कम्पनी के फर्जी एटीएम बरामद किए हैं। 11 जून 2022 को ओमपाल पुत्र कमल निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ़ मथुरा अपने साथी शेर सिंह शर्मा के कहने पर शेर सिंह शर्मा के एटीएम कार्ड से थाना क्षेत्र कोसीकलां में ओल्ड जीटी रोड पर स्थित एचडीएफसी बैंक के एटीएम के बूथ से 25 हजार रुपये निकालने गया था। जैसे ही ओमपाल ने पैसे निकाले एटीएम बूथ में दो व्यक्ति घुस आये, जिन्होंने ओमपाल का एटीएम कार्ड, जो शेर सिंह शर्मा के नाम से था, को किसी फर्जी एटीएम कार्ड, जो रूपाली मिग्लानी के नाम से था, से बदल दिया तथा शेर सिंह शर्मा के एटीएम से 47 हजार रुपये की धनराशि निकाली गयी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पुलिस ने आरोपितों की पहचान की। पुलिस ने फरार चल रहे मोनू पुत्र देवी प्रसाद निवासी ग्राम फालैन थाना कोसीकला को बाबा श्याम दास इंटर कॉलेज गोपाल बाग कोसीकला के पास से गिरफ्तार किया है।

Read More »

ओडीएस प्लस मॉडल ग्रामों की मांगी जांच आख्या सोमवार तक प्रस्तुत करने के निर्देश

मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। ओडीएस प्लस मॉडल गांवों की समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने नोडल अधिकारियों को निर्देशित किया कि सोमवार तक वह अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करें। शनिवार को स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के अंतर्गत ओडीएस प्लस मॉडल ग्राम बनाये जाने के लिए चयनित ग्रामों में एसएलडब्लूएम के अन्तर्गत ग्राम पंचायत की कार्य योजना के अनुसार कराये जाने वाले कार्यों की गुणवत्ता एवं तकनीकी सत्यापन के लिए नामित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा किये गये सत्यापन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में जिला पंचायत राज अधिकारी, प्रभारी सहायक निदेशक मत्स्य, जिला बचत अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारी समितियां, भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला क्रीडा अधिकारी, जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य उद्योग अधिकारी, जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी एवं जिला सेवायोजन अधिकारी मथुरा उपस्थित रहे।

Read More »

आग से गृहस्थी राख, लाखों की क्षति

हमीरपुर। मौदहा विकास खण्ड के बड़ी आबादी वाले गाँव सिसोलर में आज सुबह एक घर में आग लगने से यहाँ रखा जेवरात तथा नगदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गये।
थाना क्षेत्र के गांव खैर निवासी रीता यादव बेवा भगवानदास विगत लगभग एक वर्ष से अपनी पांच वर्षीया पुत्री के गाँव सिसोलर में एक घर खरीदकर रह रही है। उसके घर में आज सुबह लगभग 5 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गयी। जब तक वह कुछ समझ पाती कि आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीखपुकार सुनकर गाँव के लोग घटना स्थल पर भागकर पहुंचे और अग्नि समन दल को सूचना देकर स्वयं आग पर काबू पाने में जुट गए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायरब्रिगेड एवं ग्रामीणों की कड़ी मसक्कत से आग पर काबू पाया जा सका है। आग से लगभग दस लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया।

Read More »

उपजिलाधिकारी ने किया विद्या भवन के छात्रों को सम्मानित

बागपत: विश्व बंधु शास्त्री। जनपद के खेकड़ा नगर स्थित विद्या भवन पब्लिक स्कूल के बच्चों को उपजिलाधिकारी अपूर्वा यादव ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। बच्चों को यह पुरस्कार तहसील प्रांगण में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने पर दिया गया है।
गौरतलब है कि देश के 74 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर तहसील कम्पाउंड में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था जिसमें अनेक छात्र -छात्राओं ने हिस्सा लिया था। इस अवसर पर विद्या भवन पब्लिक स्कूल की छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति में लहर – लहर लहराये तिरंगा…, और ‘ये दुनिया एक दुल्हन, दुल्हन के माथे की बिंदिया, ये मेरा इंडिया’ गीतों पर डांस कर सभी का मन मोह लिया। मां तुझे सलाम.., गीत की प्रस्तुति व डांस की सभी ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
गरिमा, अनुष्का, सिमरन, यूस्पी, पलक, तनिष्का, आंचल, भारती, अक्षत, मांशी, दिव्यांशी, अंशिका, तनवी कौशिक ने देशभक्ति के गीतों पर खूब वाहवाही लूटी।

Read More »