Sunday, April 28, 2024
Breaking News

बिना फिटनेस के नही हो स्कूल वाहन का संचालनः जिलाधिकारी

बागपतः विश्व बंधु शास्त्री। जिलाधिकारी राज कमल यादव ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों, स्कूल संचालकों, प्रधानाचार्य के साथ जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि बिना फिटनेस के कोई भी स्कूल वाहन सड़क पर न उतरे।
उन्होंने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश देते हुए कहा यातायात नियमों का पालन किया जाए। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी एके राजपूत ने बताया जनपद में 431 स्कूल वाहन पंजीकृत है, जिनमें 141 वाहन बिना फिटनेस के संचालित हैं। सभी को अपने वाहन की फिटनेस कराए जाने के निर्देश स्कूल संचालकों को दिए। उन्होंने कहा, विद्यालय में विद्यालय प्रबंधक सुरक्षा समिति की बैठक वर्ष में चार बार होनी चाहिए। सभी विद्यालयों में कमेटी का गठन हो।
जिलाधिकारी ने समस्त स्कूल संचालकों को निर्देश दिए कि बढ़ती सर्दी के दृष्टिगत कोई भी विद्यालय जनपद में 9 बजे से पहले ना खोला जाए, अगर ऐसी किसी विद्यालय की सूचना मिलती है तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी।

Read More »

5 लाख की टप्पेबाजी करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार, प्रेसवार्ता में एसपी ने किया खुलासा

एसपी आलोक प्रियदर्शी ने कोतवाली नगर व एसओजी/सर्विलांस पुलिस टीम को 25000/- रूपये का पुरस्कार प्रदान किया

रायबरेली। थाना कोतवाली नगर व सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मुखबिरखास की सूचना पर थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मुकदमा से सम्बंधित टप्पेबाजी की घटना कारित करने वाला शातिर अपराधी बृजकुमार बाघवानी पुत्र स्व0 संतोष कुमार बाघवानी निवासी 4157 सी नगर-2 भोपाल मध्य प्रदेश को आज थाना क्षेत्र के जहानाबाद तिराहा के पास से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया । जिसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया। उल्लेखनीय है कि दिनांक 09 दिसंबर 2022 को समय करीब 13:30 बजे थाना कोतवाली नगर पर सूचना प्राप्त हुई कि राजेंद्र कुमार पुत्र स्वर्गीय राम भंवर सिंह निवासी 9/579 तिलक नगर थाना कोतवाली नगर रायबरेली के साथ थाना क्षेत्र अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक की सुपर मार्केट शाखा में अज्ञात व्यक्ति द्वारा स्वयं को बैंक का कर्मचारी बताकर टप्पेबाजी की गई है। प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी रायबरेली, अपर पुलिस अधीक्षक विश्वजीत श्रीवास्तव, क्षेत्राधिकारी नगर वंदना सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सर्विलांस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया गया था। इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी ने बताया कि मामले में राजेंद्र कुमार उपरोक्त से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर अभियोग पंजीकृत कर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर संजय त्यागी द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध व्यक्ति को चिन्हित करने एवं आवश्यक विधिक, विवेचनात्मक कार्यवाही प्रारम्भ की गयी थी। ह्यूमन एवं टैक्नीकल इंटेलीजेंस (सीसीटीवी फुटेज एवं सर्विलांस) की सहायता से उपरोक्त शातिर अपराधी को कोतवाली नगर पुलिस ने पकडने में सफलता प्राप्त की।

Read More »

प्यार, इश्क, मोहब्बत जैसे सुंदर एहसास अब हवस मिटाने का ज़रिया बन गया है

समय के चलते स्वतंत्रता को अपना नैतिक हक समझने वाली आजकल की पीढ़ी स्वच्छंदता का अंचला ओढ़े मनमानी कर रही है। या यूँ कहे कि, माँ-बाप के बनाए हुए दायरे को तोड़ कर आज़ाद ज़िंदगी जीने की होड़ में बर्बादी के पथ पर चल पड़ी है। खासकर लड़कियाँ अपने आप को बहुत एडवांस और होशियार समझते माँ-बाप के संस्कारों को निलाम करने पर तुली है। लड़कियों को जवानी के एक पड़ाव पर ठहरकर सोचने की जरूरत है कि वह क्या चाहती है। अपना लक्ष्य तय करते करियर बनाने की उम्र में प्रेम, प्यार के चक्कर में समय बर्बाद करते कहीं की नहीं रहती। एक उम्र के बाद जायज़ है शारीरिक विकास के साथ विपरीत सेक्स के प्रति आकर्षण होना; पर उस उन्माद को प्यार का नाम देकर मनचले लड़कों के हाथों की कठपुतली बनकर खुद के साथ-साथ माँ-बाप की इज़्जत की धज्जियां उड़ाने का हक आपको हरगिज़ नहीं। दर असल पारिवारिक संस्था की व्यवस्था ही डावाँडोल होने लगी है। पहले के ज़माने में घर में पिता का एक रुतबा हुआ करता था, जो परिवार के हर सदस्यों को अनुसाशन में रखता था। दिनभर कितने भी उछल कूद कर लेते थे शाम को पिता जी के ऑफ़िस से आने का वक्त होते ही बच्चें सावधान होकर एकदम शांत होकर अपने काम में व्यस्त हो जाते थे। डर कहो, या सम्मान कहो पर पिता का वो रोबिला अंदाज़ बच्चों को अनुसाशन में जरूर रखता था। आजकल तो माँ-बाप का कुछ भी कहना बच्चों को बंदीशें लादना और शोषण लगने लगता है। माँ-बाप भी अपने आप को खुले विचारों वाले आधुनिक समझते बेटियों को कुछ ज़्यादा ही छूट देने लगे है, जिसका कुछ ना समझ लड़कियाँ गलत फ़ायदा उठाते, मनमर्ज़ी करते ऐसे रास्ते पर चल पड़ती है जहाँ से उनकी लाशें ही वापस आती है। ऐसे किस्सों में कहीं पैसों की भूख, तो कहीं शारीरिक भूख ही मुख्य कारण होती है। वेब सीरिज़ों में लड़कियाँ जिस तरह बिंदास गालियाँ बक रही है, कपड़े उतारने लगी है क्या उसके परिवार वाले वो सब नहीं देखते होंगे? या पैसों के लिए सब नज़र अंदाज़ करते होंगे? बड़ी-बड़ी शादीशुदा हीरोइनें भी पैसों की ख़ातिर अंग प्रदर्शन करने से नहीं शर्माती। वही बिंदास अंदाज़ जब आम लड़की अपनाती है तब उसको लूटने वालों की दुनिया में कोई कमी नहीं है।
ज़िंदगी में कितना कुछ करने के लिए होता है, अपने भविष्य को सुरक्षित करने हेतु पढ़ लिखकर कुछ बनकर दिखाओ। अगर आप में कोई हुनर है तो उसे विकसित करो और आगे बढ़कर अपने माँ-बाप का नाम रोशन करो। लड़कियों संभल जाओ… खाने, खेलने और करियर बनाने की उम्र में शारीरिक आकर्षण को प्यार समझकर ऐसे लड़कों के बहकावे में आकर ज़िंदगी तबाह मत करो; जिनको प्यार, इश्क, मोहब्बत की परिभाषा ही पता नहीं।

Read More »

मासूम चेहरे, कम उम्र और बड़े अपराध

⇒नाबालिग काट रहे एटीएम, किशोर कर रहे लाखों की लूट
⇒किसी ने पुष्पा फिल्म देख कर शुरू कर दी चंदन की तस्करी
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। अपराधों पर पूर्ण अंकुश संभव नहीं है। हाल फिलहाल जिस तरह के अपराध हो रहे हैं और आपराधिक घटनाओं के खुलासे में पुलिस जिन अपराधियों और आरोपितों को गिरफ्तार कर रही है उनकी उम्र को देखना किसी भी सभ्य समाज को परेशान करने वाली बात हो सकती है। 20 दिसम्बर यानी पुलिस द्वारा जिन तीन बडी आपराधिक घटनाओं का खुलासा किया गया उनमें एक एटीएम को काटने का प्रयास, दूसरा एक लाख से अधिक की कलेक्शन एजेंट से लूट और तीसरी एक करोड़ से अधिक की चंदन की लकडी की तस्करी की घटना थीं। कोसीकला में एटीएम काटने की घटना पुलिस ने 24 घंटे मंे खुलासा कर दिया, जिसे दो नाबालिग सहित तीन लोगों ने आंजाम दिया था। वहीं 16 दिसम्बर को कलेक्शन एजेंट से बरसाना क्षेत्र में हुई हथियारों के बल पर लूट की घटना का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया है। इनकी आयु भी बेहद कम और नाजुक मोड वाली है।

Read More »

महाराजा सूरजमल के बलिदान दिवस कार्यक्रम में जुटे जाट समाज के दिग्गज

⇒किसान भवन में मनाया गया महाराजा सूरजमल का 259 वां स्मृति दिवस
मथुरा। हिन्दुधर्म रक्षक, जाट समाज के गौरव भरतपुर के महाराजा सूरजमल के 259वें स्मृति दिवस के अवसर पर शहर के डेंम्पियर स्थित किसान भवन में आयोजित सम्मेलन में जाट संमाज की प्रमुख हस्तियां व दिग्गज इकट्ठा हुए। जिन्होंने जाट शिरोमणि महाराजा सूरजमल को श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम की शुरुआत हवन यज्ञ के साथ हुई ।
इस दौरान अपनी खास उपलब्धियों से समाज को गौरवान्वित एवं सही दिशा देने बाले बुजुर्गों, मेधावी युवाओं एवं युवतियों, समाज के स्तंभो को जाट शिरोमणी, जाट केसरी, जाट गौरव, महिलाओं को जाट गरिमा पदवी प्रदान कर पुरुस्कृत किया गया।

Read More »

आत्मनिर्भरः नगरीय निकाय की तरह, ग्राम पंचायतें भी जुटाएंगी पैसा

⇒ग्राम पंचायत स्तर पर लगेंगे समाधान दिवस, सचिव सुनेंगे समस्याएं
मथुरा: श्याम बिहारी भार्गव। नगर निगम, नगर पंचायत और नगर पालिकाओं की तरह अब जनपद की ग्राम पंचायतें भी अपनी आय के स्रोत तलाशेंगी। यही आमदनी ग्राम पंचायतों को आत्मनिर्भर बनाएगी। ग्राम पंचायत स्तर पर ही समाधान दिवस लगेंगे जिनमें ग्राम पंचायत सचिव पूर्व निर्धारित नियत दिन और समय पर ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे। 19 से 25 दिसम्बर तक सुशासन सप्ताह मनाया गया। प्रशासन गांव की ओर कार्यक्रम के अंतर्गत 23 दिसम्बर को वेटरनरी विश्वविद्यालय के किसान भवन में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद के समस्त ग्राम प्रधान, सचिव सहायक विकास अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे। कार्यशाला में ग्राम प्रधानों को विस्तृत रूप से जानकारी दी गई कि वह कहां से आय अर्जित कर सकते हैं। इसके अलावा पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, प्लास्टिक एकत्रीकरण जैसे विषयों पर भी विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई गयी। नगर निगम द्वारा विकसित उपाय नामक ऐप के विषय में भी विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गयी।

Read More »

भाजपा कार्यालय पर आयोजित हुई विचार गोष्ठी

फिरोजाबाद। देश के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म जयंती (सुशासन दिवस) के अवसर पर मोढ़ा कनैटा स्थित भाजपा जिला कार्यालय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विचार गोष्ठी में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ब्रज क्षेत्र भाजपा हेमेन्द्र शर्मा ने कहा कि मां भारती के सच्चे व समर्पित सपूत और हमारे आदर्श ‘भारत रत्न’ पूर्व प्रधानमंत्री श्रद्धेय अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सभी भाजपा कार्यकर्ता सुशासन दिवस के रूप में मनाते है। विचार गोष्ठी की अध्यक्षता कर भाजपा महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार ने परम् श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती पर नमन करते हुए कहा वह एक महान राजनेता थे, जिन्होनें देश को असाधारण नेतृत्व दिया।

Read More »

अटल जी के जन्मोत्सव पर जगह-जगह आयोजित हुए कार्यक्रम

फिरोजाबाद। रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मोत्सव के अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने अटल पार्क स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। साथ ही उनके बताए गए सिद्वांतों पर चलने का अनुसरण किया। वहीं मिष्ठान वितरण किया। इस दौरान नगर विधायक मनीष असीजा, महापौर नूतन राठौर, महानगर अध्यक्ष राकेश शंखवार, हरिओम शर्मा आचार्य, के.पी सिंह धनगर, भूरी सिंह बघेल, सत्यवीर गुप्ता, प्रमोद पाल बघेल, श्याम सिंह यादव, आशीष यादव, केशव देव कुशवाह आदि मौजूद रहे। वहीं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी अमित गुप्ता के नेतृत्व में पश्चिम मंडल के बूथ सं. 69 महर्षि बाल्मिक वाटिका मुहल्ला दुली पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के जन्मदिन पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया।

Read More »

लोक कल्याण समिति ने किया तुलसी पूजन

फिरोजाबाद। रविवार को लोक कल्याण समिति की उप उपाध्यक्ष पूनम अग्रवाल के संग पदाधिकारी ने सर्वप्रथम तुलसी माता का पूजन किया। तुलसी माता को चुनरी पहना कर व तिलक लगाकर आरती की। आरती के उपरांत समिति की महिलाओं ने तुलसी मैया की 108 परिक्रमा लगाई। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा. गौरव अग्रवाल ने कोरोना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि कोराना से डरे नहीं डट कर मुकाबला करें। सरकार गाइडलाइंस का पालन करें और दो गज दूरी एवं मास्क का प्रयोग करें। सुनील दत्त गुप्ता ने कहा आज तुलसी दिवस है। भारतीय सनातन संस्कृति की एक पहचान है।

Read More »

मैत्री मैंच में फिरोजाबाद वॉरियर्स की टीम रही विजयी

फिरोजाबाद। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के जन्म दिवस के अवसर पर ओम ग्लास मैदान पर एक क्रिकेट मैत्री मैच का आयोजन किया गया। जिसमें फिरोजाबाद वॉरियर्स ने आर्किड इलेवन को चार रनों से मात दी।
मैत्री मैंच में आर्किड इलेवन के कप्तान अचित मित्तल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। फिरोजाबाद वॉरियर्स की टीम ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी आर्किड इलेवन की पूरी टीम छह विकेट के नुकसान पर 184 रन ही बना सकी। इस तरह फिरोजाबाद वॉरियर्स की टीम चार रन से मैंच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार फिरोजाबाद वॉरियर्स के खिलाड़ी अभिषेक जैन बिट्टू को प्रदान किया गया।

Read More »