Saturday, May 3, 2025
Breaking News

महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट की

सुमेरपुर/हमीरपुर, जन सामना। थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम कैथी में मथानी तोड़ने को लेकर दो पक्षो की महिलाओं ने एक दूसरे के साथ मारपीट की। ग्राम कैथी के करेना डेरा निवासी रामनरायन की पुत्री रजनी ने पुलिस को बताया कि जब वह घर पर थी तभी मुहल्ले की निवासी अनिल की पत्नी अंजली व उसकी सास आयी और उसके साथ मारपीट की। उधर अंजली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि मुहल्ले की रजनी, उर्मिला, रूबी उसकी मथानी देने के लिए कहा नहीं दिया तो तीनों ने मिलकर उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षो की तहरीर लेकर एनसीआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Read More »

वाहन चलाते समय रखें धैर्य व संयम, यातायात नियमों का करें पालन

हमीरपुर, अंशुल साहू। द्वितीय जिला सड़क सुरक्षा सप्ताह के तृतीय दिन शिक्षा विभाग के अधिकारियों के सहयोग से विद्यालय के प्रधानाचार्य से वार्तालाप करके सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज हमीरपुर के माध्यमिक विद्यालयों के बच्चों से सीमित शब्दों में निबंध लेखन, स्वरचित कविताएं, पोस्टर पेंटिंग, स्केचिंग, ई-कार्ड, स्लोगन, क्यूज एवं रंगोली आदि छात्राओं से बनवाए गए। 10, 11 बच्चों से सड़क सुरक्षा पर सोशल डिस्टेंसिंग रखते हुए रेखाचित्र प्राप्त किए गए और जिन बच्चों की अच्छी स्केचिंग पाई गई उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। जिसमें सहायक सम्भागीय अधिकारी (प्रशासन) मोहम्मद हबीब, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) भगवान प्रसाद, यात्रीकर/मालकर अधिकारी अर्जुन कुमार श्रीवास्तव व सम्भागीय निरीक्षक अश्वनी पाल तथा राजकीय इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य सरस्वती देवी,  मंजूलता गुप्ता, नीना पांडेय, आरती सक्सेना, शिवांगी सोनकर, वंदना खरे, अंजना खरे, प्रेरणा सिंह एवं अन्य स्टाफ ने भाग लिया।

Read More »

शांतिभंग में दो का चालान

मौदहा/हमीरपुर,जन सामना। गेंहू बटवारे को लेकर हुये पारिवारिक विवाद के बाद आपस में जमकर विवाद हुआ। जिसकी सूचना के बाद पहुंची पुलिस आरोपियों को कोतवाली ले आयी व शान्ति भंग की धारा में चालान कर दिया। जिनमें पंचा पुत्र विजयपाल, विजयपाल पुत्र मातादीन, दिनेश पुत्र मातादीन, राम पुत्र मातादीन है। जबकि विभिन्न कारणों के चलते सिजवाही निवासी रेशू पुत्र राजू व मौदहा निवासी, अकमल पुत्र मो0 शकील का भी शान्ति भंग में चालान हुआ। वहीं नगर के वार्डो की सफाई व्यवस्था पर लगायी जा रही ड्यूटी को लेकर सफाई कर्मी आपस मे भिड़ पडे जिनमे सफाई कर्मी राजेन्द्र पुत्र दरबारी का भी शान्ति भंग मे चालान हो गया।

Read More »

खनिज विभाग के लिपिक पर अधिवक्ताओं ने लगाया अवैध वसूली व धमकाने का आरोप

हमीरपुर, अंशुल साहू। अधिवक्ताओं ने खनिज विभाग के लिपिक व चपरासी पर अवैध वसूली करने व रुपये न देने पर गाली गलौज करने के साथ कागजातों में रिपोर्ट न लगाने की धमकी दी। अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता राजप्रतान सिंह परिहार के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को दिए शिकायती पत्र में बताया कि न्यायालय सीजेएम में खनिज अधिनियम में वांछित वाहन राज्य बनाम मोहित त्रिपाठी रिलीज के लिए प्रार्थना पत्र दिया थ। जिस पर न्यायालय ने खनिज विभाग से आख्या तलब की। बताया कि मंगलवार को खनिज विभाग में कार्यरत अमित बाजपेई व चपरासी पुष्पेंद्र उनके बस्ते में आए और रिपोर्टें भेजने के एवज में आठ हजार रुपये की मांग करने लगे। रूपये न देने पर गाली गलौज कर धमकाने लगे। कहा कि बिना रुपये कोई भी रिपोर्ट नहीं भेजी जाएगी। शोर सुनकर अन्य अधिवक्ता आ गए और विरोध किया। तो दोनों देेख लेने की धमकी देते हुए चले गए। अधिवक्ताओं ने मामले की जांचकर कार्रवाई करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में अधिवक्ता अवध सिंह चंदेल, श्रीराम राजपूत, दीपक चक्रवर्ती, देवेंद्र सिंह, अजय प्रताप, धर्मेंद्र मोहन आदि मौजूद रहे।

Read More »

महिलाओं व किशोरियों को शिक्षा स्वास्थ्य जेंडर आधारित दिया जाये बराबरी का दर्जा- देवेन्द्र गांधी

हमीरपुर, अंशुल साहू। ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस पर ग्राम जल्ला के हेल्थ एवं वेलनेस सेन्टर पर महिलाओं व किशोरियों की बैठक की गई। इसमें महिलाओं व किशोरियों का टीकाकरण कर उन्हें परामर्श दिया गया। एएनएम कमलेश तिवारी ने दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने और परिवार नियोजन के स्थायी व अस्थायी साधनों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अंतरा इंजेक्शन अब उपस्वास्थ्य केंद्र पर उपलब्ध है। इसको लगवाकर अनचाहे गर्भधारण को रोक जा सकता है। सामुदायिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता (सीएचओ) स्नेहा ने किशोरियों को जानकारी देते हुए कहा कि टीके लगवाने से कई बीमारियों को रोक जा सकता है। सुरक्षित माहवारी प्रवंधन के तौर तरीकों पर उन्हीने विस्तार से जानकारियां दी। समर्थ फाउंडेशन से जुड़ी सीता द्वारा किशोरियों को सखी हेल्पलाइन जानकारी विस्तार से बताया कि महिलाओं और लड़कियों के लिए विभिन्न प्रकार की जानकारी और परामर्श के लिए हेल्पलाइन संचालित की जा रही है। समर्थ फाउंडेशन के देवेंद्र गांधी ने बताया कि महिला और किशोरियों को शिक्षा स्वास्थ्य जैंडर आधारित गैर बराबरी जैसे विषयों पर अपनी समझ और बढ़ानी होगी और उन्हें अपने ऊपर होने वाले विभिन्न प्रकार के अत्याचारों और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठानी होगी। सच्ची हेल्पलाइन इन सब कार्यों में परामर्श व जानकारियां प्रदान करेगा और जानकारियां प्रदान करेगा। इस दौरान लड़कियों को टीटी के टीके लगाए गए। वही उनका वजन लेकर उन्हें खानपान आदि की सलाह भी दी गई। गर्भवती महिला तथा धात्री महिलाओं का धात्री महिलाओं को को परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान प्रमुख रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता शकुंतला, आशा सुनीता व कलावती आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Read More »

कैंप लगाकर जीएसटी में करायें अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन- एडीएम

हमीरपुर, अंशुल साहू। कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि राजस्व, वाणिज्य कर, आबकारी, नगर निकाय, परिवहन, विद्युत व अन्य संबंधित विभागों द्वारा वसूली में प्रगति बढ़ाई जाए तथा वसूली के लक्ष्य को समयबद्ध ढंग से प्राप्त किया जाये। कैंप लगाकर जीएसटी में अधिक से अधिक लोगों का पंजीयन कराया जाए। एआरटीओ विभाग द्वारा ओवरलोड, डग्गामार वाहनों पर लगातार प्रवर्तनीय कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका द्वारा लक्ष्य के अनुसार वसूली की प्रगति बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि कोर्ट के प्रकरणों में समय से जवाब दाखिल किया जाये। कहा कि सभी तहसीलों से यह प्रमाण पत्र दिया जाये कि उनकी तहसील में मा0 उच्च न्यायालय का कोई भी प्रकरण/प्रत्यावेदन शेष नही है। राजस्व कार्यों की समीक्षा में अपर जिलाधिकारी ने कहा कि तहसीलों से सभी प्रकार के वादों का समय पर जवाब दाखिल किया जाए।

Read More »

‘‘दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पूरे देश में प्रथम स्थान‘‘

कृषि के साथ किसानों की जीविका पशुपालन से चलती रही है। ग्रामीण अर्थव्यवस्था में पशुपालन की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। पशु, कृषि, खाद, खाद्यान्न एवं ऊर्जा के अच्छे स्रोत रहे हैं। जनसंख्या की वृद्धि से उ0प्र0 देश का सबसे बड़ा प्रदेश होने के साथ ही यहाँ विकास की अपार सम्भावनायें हैं। पशुपालन प्रदेश में गरीब, ग्रामीण, जीवन की आजीविका के प्रमुख आधार रहे हैं। गाय, भैस, बकरी, भेड़, सुअर, मुर्गी आदि पशुधन कृषि के साथ-साथ ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्रदेश सरकार पशुधन विकास के क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों उन्नत प्रजनन, पशु रोग नियंत्रण, उन्नत पशुपोषण, आधुनिक पशुधन प्रबन्धन आदि के माध्यम से दुग्ध व पशुधन की उत्पादकता में वृद्धि कर रही है। सरकार के कार्यक्रमों से गरीब पशुपालकों, निर्बल वर्ग के व्यक्तियों, भूमिहीन श्रमिकों की आजीविका तथा उनका आर्थिक उन्नयन हो रहा है, साथ ही उनका कुपोषण भी दूर हो रहा है। प्रदेश सरकार द्वारा दुग्ध उत्पादन हेतु किये गये विभिन्न कार्यो का ही परिणाम है कि उ0प्र0 देश में दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में प्रथम स्थान पर है।

Read More »

स्थायी लोक अदालत के पेशकार पद हेतु करें आवेदन

कानपुर देहात। उ० प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ, के निर्देशों के अनुपालन में तथा जनपद न्यायाधीश के आदेश के निर्देशानुसार स्थायी लोक अदालत, कानपुर देहात में रिक्त पेशकार पद की नियुक्ति के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित किये जा रहे है, जिसकी नियुक्ति की निम्नलिखित मापदण्ड एवं योग्यता होगी। स्थायी लोक अदालत कानपुर देहात के एक (01) रिक्त पद पेशकार के लिये जिला न्यायालय अथवा कलेक्ट्रेट न्यायालय के सेवा निवृत्त व 65 वर्ष से कम आयु के कर्मचारियो से आवेदन पत्र आमन्त्रित किये जायेगें। जिनको निर्धारित मानदेय रूपया-9000/-(रुपया-नौ हजार मात्र) प्रतिमाह पर अनुबन्धित किया जायेगा।

Read More »

डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर के चल रहे कार्यों का निरीक्षण मण्डलायुक्त ने किया

कानपुर नगर। मण्डलायुक्त डा0 राज शेखर ने आज डेडिकेटेड फ्रेट काॅरिडोर (डी0एफ0सी0) में चल रहे कार्यो का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि डी0एफ0सी0 भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी परियोजना है, जो रेलवे मंत्रालय की है, जिसकी शुरुआत डेडिकेटेड रेलवे लाइन की स्थापना के द्वारा “स्पीडी, स्मूथ एंड हैसल फ्री ट्रांसपोर्ट ऑफ गुड्स‘‘ को सुनिश्चित करके अर्थव्यवस्था को बेहतर करने के उद्देश्य से की गई है। उत्तर प्रदेश में, दादरी से मुगलसराय (वाया कानपुर और प्रयागराज) के बीच कुल डीएफसी मार्ग की लंबाई लगभग 1500 किलोमीटर है।

Read More »

जिलाधिकारी ने कृषकों द्वारा पराली जलाये जाने पर की कार्यवाही

कृषक पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिये मक्का, धान की पराली (फसल अवशेष) न जलाये: डीएम
कानपुर देहात। शासन द्वारा पर्यावरण को हो रहे क्षतिपूर्ति की वसूली के निर्देश दिये गये है। जिसके तहत जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र ने पराली जलाने की घटना पाये जाने पर राष्टीªय हरित अधिकरण अधिनियम की धारा-24 के अन्तर्गत क्षतिपूर्ति की वसूली एवं धारा-26 के अन्तर्गत उल्लंघन की पुनरावृत्ति होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कारावास एवं अर्थदण्ड लगाये जाने के सम्बन्ध में कार्यवाही करने के निर्देश शासन द्वारा दिये गये है। जिसके तहत जिलाधिकारी ने जनपद में दिनाॅक 6 अक्टूबर को निम्न कृषकों के द्वारा मक्का की पराली जलाये जाने के कारण प्रशासन के द्वारा एफ0आई0आर0 करायी गयी है। जिसमें अमर सिहं,रमेश सिहं, गजेन्द्र सिहं व गोविन्द सिहं पुत्रगण लज्जाराम निवासी ग्राम नैनपुर विकास खण्ड- राजपुर जनपद कानपुर देहात।

Read More »