कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपा आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में केस्को मुख्यालय पर हजारों की तादाद में सपा कार्यकर्त्ताओं ने प्रदर्शन कर विरोध जताया आरोप लगाते हुए विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि स्मार्ट मीटर की ओवरस्पीडिंग व जंपिंग की समस्या आम है। 05 जून 2020 को भी स्मार्ट मीटर को ओवर स्मार्ट बता कर एम.डी, केस्को को ज्ञापन सौंपा था। इस कारण आमतौर पर भी लोगों के बिल बहुत अधिक आ रहे हैं। पूर्व में आने वाले औसत बिल से 2 से 5 गुना बिल आ रहे है। कई बार गरीब लोगों की कुल आमदनी से अधिक बिजली का बिल आने से कई परिवार भुखमरी की कगार पर पहुंच गये है। स्मार्ट मीटर इतना तेज जंप व रन करता है कि इसको एथलीट का दर्जा मिल जाना चाहिए। अब तो मुख्यमंत्री आपने भी इसकी गुणवत्ता जांच में अधोमानक पाते हुए एसआईटी गठित करी है व स्मार्ट मीटर पर रोक लगा दी है। स्मार्ट मीटर आपके अनुसार ठीक नहीं है। फिर स्मार्ट मीटर के अधिक बिल की वसूली क्यो। 5 सूत्रीय ज्ञापन में मांगे कुछ इस प्रकार से थी। नये कनेक्शन में स्मार्ट मीटर का प्रयोग रोका जाये। जहां स्मार्ट मीटर लगे है उनको तत्काल निःशुल्क बदला जाये। जब तक सारे स्मार्ट मीटर बदल न जायें तब तक सारे स्मार्ट मीटर वाले उपभोक्ताओं से पुराने बिल का औसत बिल ही वसूला जाये। रेड टीम की निरंकुशता पर अंकुश लगाया जाये। विधुत वितरण कंपनियों के निजीकरण की प्रक्रिया पर तत्काल रोक लगाई जाये। अगर जल्द उक्त मांगों का निवारण न हुआ और बड़े जन आंदोलन करने को बाध्य होगें। मुख्य रूप से उपस्थित अमिताभ बाजपेई, चंद्रेश सिंह, मोहम्मद हसन रूमी, आशू खान, नंदलाल जायसवाल, संजय सिंह, वरुण मिश्रा, उज़्मा इकबाल सोलंकी, संजय सिंह पटेल, अनवर मंसूरी, हाजी इखलाक अहमद बब्लू, एडवोकेट वरुण मेहता, के के मिश्रा मिंटू यादव, जावेद जमील, मनु रहमान, अंबर त्रिवेदी, प्रशांत मोहन जायसवाल, निशांत गुप्ता,पुण्य जैन, अमित जायसवाल, आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना से जंग जारी है होंगे कामयाब एक दिन
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण एवं जिला आपदा प्रबंध प्रधिकरण द्वारा अपर जिलाधिकारी वित्त के निर्देश पर कोरोना सचेतकों की टीम द्वारा बिरहाना रोड स्थित के पी एम अस्पताल में ओपीडी में आये मरीजों को कोरोना के प्रति जागरूक किया गया। जिसमे लखन कुमार शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कोरोना सचेतक एसडीएमए अनिल यादव लैब टेकनीशियन शाहीन बानो, सुनैना अग्रवाल, माधुरी गुप्ता द्वारा दी गई, लखन शुक्ला ने बताया कोरोना से बचाव हेतु यह भी आवश्यक है, कि सार्वजनिक स्थान पर न थूके| इससे भी इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैलते हैं। इन कणों में कोरोना वायरस के विषाणु होते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये विषाणु युक्त कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं। अगर आप किसी ऐसी जगह को छूते हैं। जहां ये कण गिरे हैं और फिर उसके बाद उसी हाथ से अपनी आंख नाक या मुंह को छूते हैं। तो ये कण आपके शरीर में पहुंचते हैं। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। इसके लिए मास्क से या साफ कपड़े से अपनी नाँक व मुँह को ढके सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखे।इस अवसर पर टीबी के मरीजों को कोरोना से बचाव पर विशेष ध्यान देने पर बल दिया गया।
मलमास मास के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष ने बांटा राशन और वस्त्र
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। नमामि गंगे प्रकल्प भाजपा व नेचर क्लब द्वारा मलमास मास के पवित्र महीने में जरूरतमंदों को बांटा राशन और वस्त्र श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी प्रदेश संयोजक ने बताया कि इस पवित्र महीने में गरीबों की सेवा करना ईश्वर की आराधना करने के बराबर है। डॉ लकी चतुर्वेदी संदीप मिश्रा ने इसका आध्यात्मिक महत्व को भी बताया नेचर क्लब की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सिंह चंदेल ने गरीब महिलाओं को राशन सामग्री कपड़े देकर सम्मानित किया।ठाकुर शैली सिंह चौहान बताया कि गरीबों की सेवा करना ही मानवता की सेवा है अनीता सोनी नम्रता पांडे सुषमा दीक्षित अर्चना दीक्षित गरीबों की सेवा का संकल्प लिया अनस साजिद उस्मानी ने मुस्लिम समाज के भी गरीबों को राहत सामग्री पहुंचाने के लिए समाज के प्रमुख लोगों से आह्वान किया है। हम सबको अपने जीवन में किसी ने किसी जरूरतमंद को खाना पानी वस्त्र चप्पल जरूरत चीजों को दान करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन समाज सेविका पूजा तिवारी ने किया धन्यवाद ज्ञापन जिला अध्यक्ष लवली सक्सेना ने किया प्रमुख रूप से राम कुमार मिश्रा, मनीष बाजपेयी, रंजीत सिंह, रवि कांत शुक्ला, संदीप बाजपेई, अशोक दुबे, अरविंद त्रिपाठी अशोक ठाकुर, सुधीर बाजपेई, कल्लू सिंह, नीरज अवस्थी, विपिन सिंह आदि लोग थे।
सपोर्ट फाउंडेशन ने लगाई हस्त निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। सपोर्ट फाउंडेशन मिशन आत्मनिर्भर के तत्वावधान में क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन शिवरतन स्टेट अपार्टमेंट में किया गया। प्रदर्शनी में हस्त निर्मित उत्पाद की प्रदर्शनी ने लोगों को खूब आकर्षित किया। सामाजिक संस्था सपोर्ट फाउंडेशन कोरोना आपदा में बन्द हुए रोजगारों से बेरोजगार हुये लोगों को मिशन आत्मनिर्भर चला कर हुनरमंद बना रोजगार की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य कर रही है। इसी के चलते सपोर्ट फाउंडेशन की प्रदेश अध्यक्ष ऋतिका गुप्ता के द्वारा दूसरी क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी व सपोर्ट फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्योति शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि ने संस्था के कार्यो की सराहना करते हुए इस मुहिम से जुड़े सभी सदस्यों का आभार व्यक्त करते हुए संस्था के कार्यो में हर तरह से सहयोग की साथ ही महिलाओं द्वरा हस्त निर्मित उत्पादों को देखा व सभी उत्पादों को बहुउपयोगी बताया।
पहचान उजागर पर एफआईआर, वीडियो हटाने की मांग
हाथरस, जन सामना। एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने थाना चंदपा, हाथरस में युवती के बलात्कार एवं हत्या मामले में माइक्रो.ब्लॉगिंग साईट ट्विटर पर युवती का नाम लिए जाने। उसके नाम से ट्विटर पर विभिन्न हैशटैग चलाये जाने, उस युवती की दो फोटो शेयर किये जाने आदि के संबंध में विधिक कार्यवाही की मांग की है। चंदपा, हाथरस को भेजी अपनी तहरीर में नूतन ने कहा कि युवती की फोटो के साथ ही उसकी पहचान को उजागर करते कई विडियो भी यूट्यूब पर डाले गए हैं।उन्होंने कहा कि धारा 228 आईपीसी के अनुसार रेप पीडिता की पहचान का प्रकटीकरण दंडनीय अपराध है। सुप्रीम कोर्ट ने भी निपुण सक्सेना केस में स्पष्ट कर दिया था कि किसी भी स्थिति में रेप पीडिता की पहचान नहीं उजागर की जाये। उन्होंने सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार से ट्विटर, अन्य सोशल मीडिया एवं इन्टरनेट से उस युवती के नाम, फोटोएविडियो आदि को अविलंब हटवाये जाने की भी मांग की है।
Read More »एनडीआरएफ की टीम ने किया वृक्षारोपण, पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
प्रयागराज, जन सामना। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल 11 वीं वाहिनी वाराणसी की टीम ने सीएवी इंटरकालेज परिसर, प्रयागराज में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। एनडीआरएफ की टीम पिछले 2 महीनों से बाढ़ आपदा प्रबंधन के लिए जिला प्रयागराज में तैनात है, और हाल ही में शाहगंज, थाना कोतवाली के क्षेत्र में दो मंजिला मकान भारी बारिश के कारण ध्वस्त हो गया। जिसमें टीम ने त्वरित कार्यवाही करते हुए राहत एवं बचाव कार्य में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। टीम कमांडर जगदीश राणा निरीक्षक और उनकी टीम ने पौधारोपण कर यह संदेश दिया कि कोरोना महामारी के इस काल में हर कोई त्रस्त है। घर से बाहर निकलना, लोगों से मिलना जुलना, व्यापार, शिक्षा, सामाजिक कार्यक्रम इत्यादि सभी कार्यों में अस्थिरता आ गई है। जिसके चलते लोगों में तनाव, भय और अवसाद की स्थिति उत्पन्न हो रही है। ऐसे समय में हमें प्रकृति से अपना जुड़ाव और मज़बूत करना चाहिए। जिससे हम अपने आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखें, वृक्षारोपण कर अपने और आने वाली पीढ़ियों के लिए स्वच्छ वातावरण तैयार करें। वृक्षारोपण एक सकारात्मक सोच को भी दर्शाता है जो जीवन की उम्मीद को बनाए रखता है । आज नहीं तो कल हालात पहले जैसे सामान्य हो जाएंगे । देश पटरी पर आने लग जाएगा और हम इस कोविड महामारी से निजात पाकर फिर से देश के विकास में जुट जाएंगे। लेकिन तब तक हमें सतर्क होकर नियमों का पालन करते हुए संक्रमण से स्वयं और दूसरों को बचाए रखना है।
खामियां पाये जाने पर ग्राम प्रधान व लेखपाल पर जिलाधिकारी ने कार्यवाही के दिए निर्देश
हमीरपुर, अंशुल साहू। जनपद के नोडल अधिकारी रवि कुमार एनजी ने आज कुरारा विकासखंड के जखेला ग्राम पंचायत का निरीक्षण कर वहां की साफ.सफाई, सैनिटाइजेशन, आवास, राशन व्यवस्था, शौचालय, खड़ंजा, नाली निर्माण आदि व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने प्राथमिक विद्यालय परिसर में बने कोविड.19 हेल्पडेस्क में लगी कर्मियों आशा, एएनएम आदि से उनके द्वारा लोगों की की जा रही थर्मल स्क्रीनिंग, पल्स ऑक्सिमीटर के संबंध में पूंछतांछ की तथा जरूरी निर्देश दिए। गांव के मॉडल तालाब में ग्राम प्रधान द्वारा मनमाने तरीके से सिंघाड़ा लगवाकर उसमें केमिकल आदि डालकर पानी प्रदूषित करने व गौशाला का प्रबंधन ठीक ढंग से न करने पर नोडल अधिकारी ने ग्राम प्रधान का वित्तीय अधिकार सीज करने व अन्य कार्यवाही के संबंध में नोटिस देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि तालाब के सिंघाड़े को नीलाम कराकर उस धनराशि को सरकारी खाते में जमा किया जाय। कई दिनों से गांव में लेखपाल के न आने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा किये जाने पर नोडल अधिकारी ने लेखपाल पर कार्यवाही के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर नोडल अधिकारी ने कहा कि संक्रामक रोगों से बचाव के दृष्टिगत गांव में जलभराव वाले स्थानों की विशेष तौर पर सफाई की जाय तथा जलभराव की समस्या को दूर किया जाय। अपनी स्वयं की जमीन पर कूड़ा करकट, गंदगी फैलाने वालों को चिन्हित कर नोटिस दी जाय। तालाबों में मच्छरों के नियंत्रण के दृष्टिगत गैम्बुसिया मछली छोड़ी जाय। गौशाला को जलभराव, कीचड़ आदि की समस्या पर उन्होंने गौशाला को दूसरी जगह स्थानांतरित करने के निर्देश दिए। कहा कि तालाबों, कुओं का जीर्णोद्धार किया जाये। इस दौरान उन्होंने कुपोषित बच्चे के माता पिता को एक दुधारू गाय उपलब्ध कराई तथा 06 माह की बच्ची को अन्नप्राशन कराया। तदोपरांत नोडल अधिकारी ने कुरारा लेवल वन हॉस्पिटल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर रोगियों को समय समय पर दी जा रही दवा, भोजन तथा अन्य सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। इस अवसर पर नोडल अधिकारी ने किचेन में पहुँचकर साफ सफाई देखी व बनाये जाने वाले भोजन के बारे में पूंछतांछ की। एक्टिव कोरेन्टीन स्थल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर/जॉइंट मजिस्ट्रेट संजय कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारीए,सीएमओ तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।
किसानों की समस्याओं का एसडीएम ने किया निस्तारण
राठ/हमीरपुर, जन सामना। किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील में चार दिनों से चल रहा किसान यूनियन का धरना दोपहर बाद समाप्त हो गया। एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों की कुछ मांगों का समाधान करने का आश्वासन दिया। किसानों ने कहा कि यदि समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो किसान यूनियन फिर से धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होगा। केंद्र सरकार द्वारा संसद में पारित बिल को लेकर पूरे देश में किसान आंदोलित है। चार दिन पहले किसान यूनियन ने भी तहसील परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया था। मंगलवार को चैथे दिन एसडीएम अशोक कुमार ने किसानों को बुलाकर उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। किसानों ने एसडीएम को बताया कि इस समय अन्ना मवेशी छुटटा घूम रहे हैं। जो किसानों की फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इस पर रोक लगाई जाए। इस समस्या को लेकर एसडीएम ने तत्काल ईओ नगर पालिका और बीडीओ को छुटटा घूम रहे अन्ना मवेशियों को बंद कराने के सख्त निर्देश दिए। बिजली की समस्या को लेकर पावर कारपोरेशन के एसडीओ एसपी मिश्रा ने कहा कि नौरंगा फीडर की जो समस्या है उसे नवम्बर माह तक दूर कर दिया जायेगा। बताया कि नौरंगा फीडर को अलग से बनाने के लिए स्टीमेट भेजा गया है। गल्ला मंडी में किसान विश्राम गृह को लेकर एसडीएम ने मंडी सचिव को विश्राम गृह खाली कराने के लिए निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने किसानों की फसलों के मुआवजे को लेकर उसकी क्राप कटिंग कराने के निर्देश दिए। एसडीएम के इस आश्वासन पर किसान यूनियन ने अपना धरना समाप्त कर दिया। किसान यूनियन के बुंदेलखंड महासचिव रामपाल लोधी ने कहा कि यदि किसानों की समस्याओं का निस्तारण नहीं होता है तो दुबारा किसान धरना प्रदर्शन के लिए बाघ्य होंगे। इस दौरान अनेक किसान मौजूद रहे।
Read More »कोटेदार ग्रामीणों को वितरित होने वाले राशन की कालाबाजारी करने में लगा
राठ/हमीरपुर, जन सामना । गरीबों को मिलने वाला राशन कोटेदार डकार रहे हैं। सरकार द्वारा दिया जाने वाला राशन गरीबों तक नहीं पहुंच पा रहा है। ऐसा ही एक मामला टूंका गांव में हुआ। जहां पर कोटेदार ने इस माह बंटने वाले दो दो किलो चना की जगह ग्रामीणों को एक एक किलो चना बांट सैकड़ों ग्रामीणों का राशन डकार गया। जानकारी होने पर दैनिक जागरण ने गांव पहुंच कर जब पड़ताल की तो ग्रामीणों ने बताया कि इस माह एक एक किलो चना उन्हें मिला है। करीब 6 माह पहले बकरई गांव की राशन की दुकान में घटतौली और ग्रामीणों को राशन न देने की शिकायत हुई थी। जांच में मामला सही पाए जाने पर डीएम के आदेश पर दुकान को निलंबित कर दिया था। बकरई गांव के राशन की दुकान को पूर्ति निरीक्षक ने टूंका गांव के कोटेदार के यहां सम्बद्ध कर दिया था। जिससे बकरई के ग्रामीणों को टूंका की दुकान से राशन मिलने लगा था। करीब तीन महीने से सरकार गरीबों केा गेंहू चावल के साथ एक एक किलो चना भी फ्री में दे रही थी। सितम्बर माह में सरकार द्वारा प्रत्येक कार्ड धारक को दो किलो चना देने के निर्देश हुए थे। कोटेदारों को दो किलो चने के हिसाब से भी उठान हुआ था। परंतु टूंका गांव के कोटेदार ने सरकार के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सितम्बर माह में गरीबों को मिलने वाले दो दो किलो चने की जगह पर एक एक किलो चना बांट आधा चना डकार गया। मंगलवार को गांव के नंदराम, हीरालाल, चंद्रशेखर, भवनकली से जाकर जब दैनिक जागरण की टीम ने पूंछा तो बताया कि कोटेदार ने उन्हें एक एक किलो चना दिया है। इस संबंध में जब पूर्ति निरीक्षक अमित त्रिवेदी ने बताया कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। बताया कि मामले की जांच कराई जायेगी। यदि ग्रामीणों को कम राशन बांटा गया है तो कार्रवाई की जायेगी।
प्राइवेट बस में जहर खुरानी गिरोह का शिकार हुआ यात्री
राठ/हमीरपुर, जन सामना। नोएडा से लौट रहा मजदूर जहर खुरानी गिरोह का शिकार हो गया। मजदूर युवक एक प्राइवेट बस से राठ आ रहा था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी हालत में मजदूर को सीएचसी में भर्ती कराया। पुलिस ने शक के आधार पर दो युवकों को बस से गिरफ्तार किया है। एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। दूसरे युवक को पुलिस थाने ले गई। कोतवाली क्षेत्र के चिल्ली गांव निवासी रमेशचंद्र अहिरवार ने बताया कि उसका 30 वर्षीय पुत्र जयप्रकाश दिल्ली में रहकर मजदूरी करता है। सोमवार को उसका पुत्र नोएडा से प्राईवेट बस से राठ आने के लिए बैठा। मंगलवार की सुबह जब बस राठ पहुंची तो युवक बेहोशी की हालत में सीट पर पडा था। बस स्टाफ ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोशी की हालत में युवक को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने इसकी जानकारी स्वजनों को दी। पिता ने आरोपित करते हुए हुए बताया कि उसके पुत्र को अज्ञात लोगों ने बेहोश करके जेब में पडे दस हजार रूपये लूट लिए। पुलिस ने बस में यात्रा कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया। एक युवक पुलिस को चकमा देकर भाग गया। दूसरे युवक को पुलिस थाने ले गई। पूंछताछ करने पर युवक ने अपना नाम खेमचंद्र पुत्र रघुनाथ निवासी बौखर बताया। डा.आलोक ने बताया कि हालत नाजुक होने पर मजदूर को मेडिकल कालेज उरई रेफर कर दिया है। इस संबंध में कोतवाल केके पांडेय का कहना था कि मामले की जांच कराई जा रही है।
Read More »