संकल्प सेवा समिति ने असामी परिवार की लॉकडाउन तक खाने की ली जिम्मेदारी
संस्था के सदस्यो में के0 एन पाल, मुन्ना, प्रदीप, ज्ञानेन्द्र, अजीत, कटियार, प्रदीप तिवारी, जयनरायण शुक्ला आदि लोग थे।
मरी कम्पनी पुल के पास लाँग डाउन का पालन
कानपुर, साधना मिश्रा। छावनी क्षेत्र के मरी कम्पनी पुल के पास से लेकर कई उसके आसपास के क्षेत्रों में लाँग डाउन का पालन देखने को मिलता है ऐसा लगाता कि यहां की जनता जागरूक है। पुलिस प्रशासन भी जनता को जागरूक करने में सफल दिख रही है आर्मी भी पूरी तरह से सतर्क है बाहर के व्यक्ति को छावनी क्षेत्र बिल्कुल प्रवेश नहीं करने नहीं देती है और बेगार के व्यक्तियों को घूमने पर लाँग डाउन का पालन करने को कहा जाता है।
Read More »जरूरत मंदो तक मोदी लंच पहुचाने को नम्बर हुये जारी कर सकते है फोन
कानपुर, अर्पण कश्यप। जिला मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि जिला भाजपा का संकल्प है की इस समय शाम को कोई भी भूखा न सोये इसके लिए जिलाध्यक्ष डॉ0 वीना आर्या पटेल ने मोदी रसोई में तैयार भोजन जरूरतमंदों तक समय से और उनकी मांग पर पहुंचे। इसके लिए एक कंट्रोल रूम की स्थापना की है जहाँ पर कोई भी फोन करके भोजन मंगा सकता है, साथ ही यदि कोई इस पुनीत कार्य में अपने सहयोग के लिये दान करना चाहते हैं तो वह भी संपर्क कर सकते हैं, नियंत्रण कक्ष के संजय कटियार फोन 9838747340, अनुराग 7985395293, शिवराम सिंह 9336219323 को फोन कर सकते हैं।
Read More »5वें दिन भी बटा मोदी लंच 1236 लोगों ने खाया लंच
कोरोना से बचने के लिए खुद करें लॉक डाउन का पालन : दीपक सिंह
चन्दौली/धानापुर, दीपनारायण यादव। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स (इंडिया) के राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य एवं उपजा चन्दौली के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह ने कोविड-19 (कोरोना वायरस) के संक्रमण से बचने का एक मात्र उपाय लॉक डाउन का ठीक तरीके से पालन करने की अपील किया है। उन्होंने जनपद उपजा से जुड़े सभी पत्रकार सदस्यों को आह्वान करते हुए कहा कि इस विपदा की घड़ी में सभी साथी अपने क्षमता के अनुसार अत्यंत गरीब तथा निराश्रित लोगों की यथा संभव मदद करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पत्रकार अपना सामाजिक दायित्व निभाये और गरीबों को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता का पात्रों तक पहुचाने में अपनी भूमिका का निर्वहन करें। बाहर से आए लोगों की सूचना से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को सूचित करने में सहयोग दें तथा सोशल मीडिया के जरिये भी लोगो को जागरूक करें। पत्रकार यह भी सुनिश्चित करें कि उनके आसपास के लोग भी लॉक डाउन का हर हाल में पालन करें।
Read More »जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने शहर के क्षेत्रों का भ्रमण कर लिया जायजा
ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
तय कीमत से अधिक मूल्य पर वस्तुओं का विक्रय करने पर सम्बन्धित दुकानदार के विरूद्ध की जायेगी कड़ी कार्रवाई-जिलाधिकारी
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानुचंद्र गोस्वामी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सत्यार्थ अनिरूद्ध पंकज ने शहर भ्रमण कर लाॅकडाउन की स्थिति, आवश्यक सामग्री की उपलब्धता की स्थिति, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा है अथवा नहीं आदि का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने बक्शी बांध, एलनगंज, मजार चौराहा होते हुए कैंट एरिया, शिवकुटी थाना, गोविंदपुर, तेलियरगंज, रसूलाबाद, कमला नगर, म्योराबाद, मम्फोर्डगंज, बेली रोड, राजापुर, क्लाइव रोड व हीरा हलवाई एवं अन्य क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए सड़क पर नजर आने वाले लोगों से कारण पूछते हुए उन्हेें बेवजह घर से न निकलने के लिए कहा। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से लाॅकडाउन का कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
‘मेरी गुड़िया’ शो के लीड एक्टर्स विनीत और अलीशा ने शेयर किया अपना वर्क फ्रॉम होम मंत्रा !
स्टार भारत द्वारा प्रस्तुत किया जाने वाला ‘मेरी गुड़िया’ शो माँ – बेटी की एक अनोखी कहानी पर बना है जहाँ एक माँ मरकर भी अपनी 4 साल की बेटी अवि की रक्षा के लौट आती है और उसकी आत्मा अपनी बेटी की एक गुड़िया में बस जाती है। यह कहानी दर्शकों को ख़ूब पसंद आ रही है। अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत चुके चर्चित एक्टर विनीत रैना और अलीशा पंवार ने अपनी एक्टिंग से दर्शको दर्शकों का दिल जीत लिया है। ऐसे में अब जब कोरोना के कारण शूटिंग बंद होने के चलते यह दोनों घर पर हैं तो वह इसका सही इस्तेमाल अपनी फिटनेस के लिए कर रहे हैं, जानिए !
Read More »‘कार्तिक पूर्णिमा’ शो की एक्ट्रेस पॉलोमी दास कुकिंग करके बीता रही अपना क्वारेंटाइन टाइम!
स्टार भारत के ‘कार्तिक पूर्णिमा’ शो की कहानी बिलकुल अनोखी है। फ़रवरी में शुरू हुई पूर्णिमा की कहानी उसकी सीरत का गुणगान करती है। इस शो में आए दिन दर्शकों को कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है। इसी कड़ी में जब सरकार ने कोरोना के संक्रमण को रोकने और उससे से बचने के लिए में रहने की हिदायत दी है और पूरे देश में 21 दिन का लॉकडाउन किया गया है तो लोग इस समय का घर बैठकर बखूबी इस्तेमाल कर रहे हैं। एक्ट्रेस पौलमी दास इन दिनों कुकिंग में खुदको एक्सपर्ट बनाने में जुटी हैं, जानिए।
Read More »पुलिस महानिरीक्षक कानपुर व आयुक्त द्वारा सादे कपड़ों में जायज़ा लिया गया
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। आज प्रात: छह बजे से दस बजे तक पुलिस महानिरीक्षक कानपुर मोहित अग्रवाल व आयुक्त सुधीर बोबड़े द्वारा सादे कपड़ों में आम नागरिक कि तरह घूम कर सब्ज़ी मंडी, फल मंडी, किराने की दुकान एवं आटा चक्की का जायज़ा लिया गया और यह देखा गया कि किसी व्यक्ति को किसी कठिनाई का सामना तो नहीं करना पड़ रहा। सामान सही रेट पर बिक रहा है अथवा नहीं। ज़्यादा रेट पर सामान बेचने वालों पर संबंधित अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। अब तक इस प्रकार के मामलों में २० से अधिक लोगों पर FIR दर्ज की जा चुकी हैं।
Read More »