Friday, November 29, 2024
Breaking News

6 दिन की विवाहिता ने कुएं में कूदकर की आत्महत्या

इटावा, राहुल तिवारी। यूपी के जनपद इटावा में लगातार महिलाओ के आत्म हत्याओ के मामले सामने आ रहे है आपको बतादे थाना सहसो के अजीत की गढ़िया में 10 फरवरी को शादी के बंधन में बधने वाली एक लड़की ने आज मायके में फोन पर पति से कहा सुनी पर कुए में कूदकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर डाली। आपको बतादे घटना की जानकारी सुबह जब लड़की के परिजनों को हुई तो तत्काल घटना की सूचना थाना पुलिस को दी जिसके बाद शव को पुलिस द्वारा पोस्ट मार्डट हेतु भिजवाया गया।
बताते चले थाना सहसो में लगातार दो दिन में दो महिलाओ के आत्म हत्या के मामले सामने आये है। मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण इटावा ओमवीर सिंह ने बताया मामले की छानबीन जारी है मौत का क्या कारण है जल्द सामने आ जाएगा पुलिस पूरी तरह छानबीन में लगी है।

Read More »

अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 8470 ₹/ माह से घटाकर 7000 ₹ / माह कर दिया गया

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 8470 ₹/ माह से घटाकर 7000 ₹ / माह कर दिया गया है। इतना ही नहीं पूर्व में प्रदान किये जा चुके मानदेय से 1470 ₹ / माह के अनुसार अतिरिक्त भुकतान कहकर  मार्च 18 से दिसंबर 18 (कुल 9 माह) तक कुल 13,230 ₹ की रिकवरी करली गई। यह रिकवरी की रकम अनुदेशकों के जनवरी व फरवरी के मानदेय से की गई है। अनुदेशकों को जनवरी 2019 से 7000 ₹ / माह के हिसाब से मानदेय दिया जा रहा है।
जबकी 2017 में पीएबी को भेजें गये प्रस्ताव को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी थी तथा ग्रान्ट भी राज्य सरकार को भेज दी थी। उच्च प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत अंशकालिक अनुदेशकों का मानदेय 8470 से बढ़ाकर 17,000 ₹ / माह व प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों का मानदेय 3,500 से बढ़ाकर 10,000 ₹ / माह कर दिया गया था, परन्तु देखने वाली बात यह है कि सरकार शिक्षामित्रों को तो 10,000 ₹ के हिसाब से मानदेय देने लगी किन्तु उसी आदेश में वर्णित अंशकालिक अनुदेशकों को 17,000 ₹ के हिसाब से मानदेय प्रदान नहीं कर रही है। राज्य सरकार खुले आम केन्द्र सरकार के आदेश की अवहेलना कर रही है।

Read More »

अखिलेश यादव को जिसने भी छूने की कोशिश की उस दिन प्रदेश में भूचाल आ जायेगा: विजय गुप्ता

रसूलाबाद/कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जिसने भी छूने तक कि हिम्मत की उस दिन प्रदेश में भूचाल आ जायेगा। फर्जी आईडी से फेसबुक, व्हाट्सएप पर घर बैठ कर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ भद्दे कमेंट करने वालो को चेताते हुए कहा कि तुम सभी चिन्हित लोग हो समय आने पर तुम्हे जबाब दिया जाएगा और तुम जिस भाषा में जबाब चाहते हो उसी भाषा में जबाब भी दिया जाएगा।
कन्नौज जन सभा से वापस आकर रसूलाबाद में पत्रकारों से वार्ता करते हुए समाजवादी छात्र सभा के प्रदेश सचिव विजय गुप्ता ने कहा कि इस समय प्रदेश विषम परिस्थितियों से गुजर रहा है।

Read More »

“ई-बात” पर आयोजित कार्यशाला में साइबरक्राइम के बारे में बताया

कानपुरः जन सामना ब्यूरो। क्राइस्ट चर्च महाविद्यालय के शिक्षक संघ और भारतीय रिजर्व बैंक कानपुर शाखा के संयुक्त तत्वावधान में गुरूवार को एक कार्यशाला आयोजित की गई। यह कार्यशाला “ई-बात” पर आयोजित की गई थी, जिसमें इलेक्ट्रोनिक बैंकिंग अवेयरनेस एंडट्रेनिंग की विस्तृत जानकारी महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षक-गण को दी गई। इस जानकारी का महत्व सभी के दैनिक कार्यकलाप एवं अनेक गतिविधियों से जुड़ा है, अतः यह बहुत ही महत्वपूर्ण और सामयिक आवश्यकता के अनुरूप आयोजित कार्यक्रम था। मुख्य अतिथि डाॅ. तुलीराॅय (रीजनल डायरेक्टर, आर.बी.आई) ने ई-बैंकिंग के विषय में विस्तार से बताया और उसके लाभ व नुकसान से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एस.के. द्विवेदी (डी जी एम, आर.बी.आई.) ने कार्यशाला के प्रतिभागियों को इलेक्ट्रोनिक उपकरणों का सही प्रयोग करना समझाया। साथ ही साइबरक्राइम के विषय में भी सभी को जानकारी प्रदान की।
कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ. सैमुअल दयाल एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डाॅ. आर.के. द्विवेदी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन डाॅ. मीतकमल (सचिव महाविद्यालय शिक्षक संघ) द्वारा किया गया।

Read More »

कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट एंड हैप्पीनेस पर कार्यशाला का आयोजन

कानुपर, डॉ. दीपकुमार शुक्ल। आज कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज में मैनेजमेंट एंड हैप्पीनेस पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ मुख्य वक्ता छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के चीफ काउंसलर एवं कानपुर स्मार्ट सिटी के ब्रांड अंबेसडर डॉ सुधांशु राय एवं  कॉलेज की  प्राचार्य डॉ नीतू सिंह के द्वारा किया गया। मुख्य वक्ता डॉ सुधांशु राय ने कहा कि आज हम सभी स्मार्ट सिटी के बारे में सोच रहे हैं और कार्य कर रहे हैं परंतु हैप्पीनेस को हम लोग कहीं पीछे छोड़ दे रहे हैं। आज के युवा हैप्पीनेस  को सही तरीके से परिभाषित नहीं कर पा रहा है और वह एक छोटी सी स्वतंत्रता को ही खुशी मान ले रहा है। किसी भी शहर में हैप्पीनेस को तभी जगह मिल सकती है जबकि युवाओं को उनके मनपसंद रोजगार के अवसर पैदा हों।

Read More »

प्राथमिक विद्यालय मंगटा में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। नन्हे-मुन्ने बच्चों में संस्कार एवं नैतिकता स्थापित करने के लिए प्राथमिक विद्यालय मंगटा में मातृ-पितृ पूजन दिवस का आयोजन किया गया। इस आयोजन में युवा सेवा संघ के प्रकाश कुमार ने बच्चों को श्रवण कुमार के मातृ-पितृ भक्त  की प्रेरणादाई कहानी सुनाकर बच्चों को हमेशा अपने माता-पिता की सेवा करने को प्रेरित किया। अरविंद सिंह सेंगर ने बताया कि पिता ही होता है जो अपने बच्चों को अपने से भी सफल देखना चाहता है और मां की ममता से बढ़कर दुनिया में कुछ भी नहीं होता है। इनकी सेवा करने से हमें सारे सुख प्राप्त हो सकते हैं। विद्यालय के प्रधानाध्यापक आशीष द्विवेदी ने बताया कि बच्चों में नैतिकता और संस्कार स्थापित करने के लिए वह विद्यालय में विगत 3 वर्षों से इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। बच्चों ने अपने माता-पिता  का पूजन कर उनकी परिक्रमा करते हुए सदा उनकी सेवा करने का प्रण लिया। ग्रामवासियों ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि इन संस्कारों की उनके बच्चों को अत्यधिक आवश्यकता है। इस अवसर पर अरविंद सेंगर, वरुण कुमार, राजेश बाबू कटियार, मोहर सिंह, संजीव, सुनीता देवी, सुनीता सिंह, सरिता देवी, ताराचंद एवं सैकड़ों ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Read More »

पुलवामा में शहीद अर्द्धसैनिकों की याद में 14 फरवरी को मौन जुलूस

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। पुलवामा हमले में शहीद अर्ध सैनिक बलों के प्रथम शहादत दिवस पर 14 फरवरी को अटेवा पेंशन बचाओ मंच द्वारा कैंडल मार्च का आयोजन किया जा रहा है। 14 फरवरी को शाम 04:30 बजे गांधी पार्क अकबरपुर से ओवरब्रिज चौराहे तक मौन जुलूस निकाला जाएगा।
अटेवा कानपुर देहात पुलवामा में शहीद अर्द्धसैनिकों की याद में 14 फरवरी को मौन जुलूस निकालकर उनके लिए शहीद का दर्जा तथा पुरानी पेंशन बहाली की मांग करेगा क्योंकि पुलवामा में शहीद 40 अर्द्धसैनिकों में से 22 अर्द्धसैनिक न्यू पेंशन स्कीम वाले थे।
अटेवा के जिला संयोजक प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि देश का प्रहरी शेयर बाजार आधारित नए पेंशन स्कीम में है जबकि देश के नेता जोकि जनसेवक हैं, खुद पुरानी पेंशन ले रहे हैं।
न्यू पेंशन में लगे पैसे की कोई भी गारंटी सरकार नहीं ले रही है इसीलिए अटेवा मांग करता है कि समस्त शिक्षक, कर्मचारियों से पहले पुरानी पेंशन अर्द्धसैनिकों को मिले।

Read More »

प्राइवेट स्कूलों में दुर्बल वर्ग के बच्चों के फ्री एडमिशन के लिए 2 मार्च से भरे जाएंगे ऑनलाइन आवेदन

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। राज्य सरकार ने नि:शुल्क शिक्षा का अधिकार (आरटीई) नियम के तहत निजी स्कूलों में नि:शुल्क प्रवेश को लेकर टाइमफ्रेम जारी किया है।
इस संबंध में बेसिक शिक्षा निदेशक विजय किरन आनंद ने समस्त जनपदों के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रथम चरण के तहत 2 मार्च से 26 मार्च तक ऑनलाइन आवेदन भरे जाएंगे। 31 मार्च को राज्य स्तर पर ऑनलाइन लॉटरी से प्रवेश के लिए विद्यार्थियों का वरियताक्रम निर्धारित किया जायेगा। जिन अभिभावकों के बच्चों का लॉटरी में चयन होगा, उन्हें 5 अप्रैल तक इच्छित स्कूल में उपस्थित होकर प्रवेश के लिए रिपोर्ट करना होगा। 20 जुलाई को सभी निजी स्कूलों को प्रवेश लेने वाले बच्चों की जानकारी वेबपोर्टल पर डालनी होगी।

Read More »

श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवााददाता। मांडा मैथा स्थिति काली माता के मंदिर में साप्ताहिक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मांडा मैथा स्थिति काली माता के मंदिर में प्रति वर्षों की भांति इस वर्ष भी साप्ताहिक संगीतमय श्रीमद् भागवत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जोकि राष्ट्रीय वेदव्यास प्रदीप जी महाराज के द्वारा संपन्न हुए साप्ताहिक संगीत मय श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। जहां पर भारी संख्या में भक्तों ने पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान राम लखन पाल, राजेश सिंह तोमर, मोहन जुग्गी लाल, शेरा, आशीष, महेश, रिंकू पाल, नीरज राठौर, पप्पू पाल आदि लोग मौजूद रहे।

Read More »

बीएलओ का कार्य कर रहे शिक्षक, एसडीएम से शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग

शिवली/कानपुर देहात, जन सामना संवााददाता।  मैथा तहसील क्षेत्र में बीएलओ का कार्य कर रहे शारीरिक, शिक्षक स्वदेश कुमार ने उप जिला अधिकारी से मानदेय न मिलने की शिकायत की है। सुदेश कुमार ने बताया कि 1 साल से अधिकारियों से लगातार शिकायत कर रहे हैं। उसके बाद भी मानदेय नहीं मिल पा रहा है विभागीय कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण मामले को रफा-दफा कर दिया जाता है और मानदेय नहीं मिल पा रहा है। मानदेय गलत तरीके से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया गया है। जिसकी शिकायत उप जिला अधिकारी राम शिरोमणि से की गई। उसके बाद कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है। शिक्षक मानदेय ना मिलने से परेशान है। वही उपजिलाधिकारी से  शिकायत कर मानदेय दिलाए जाने की मांग की है। वही शिक्षक ने अपने ही विभाग के कर्मचारियों पर आरोप लगाया है कि उनकी मिलीभगत के कारण रुपए दूसरे अकाउंट दूसरे व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिए गए हैं। जिसके कारण उनको मानदेय नहीं मिल पा रहा है। जिसकी शिकायत कई बार उच्च अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देकर किया जा चुका है।

Read More »