Monday, November 18, 2024
Breaking News

बीएड छात्राएं आॅनलाइन फार्म भरें

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शिवप्रसाद मैमोरियल महाविद्यालय की प्राचार्या डाॅ. बीना मिश्रा की सूचनानुसार बीएड सत्र 2017-19 प्रथम वर्ष की छात्राओं के परीक्षा फार्म आॅनलाइन भरना शुरू हो गए हैं। सभी छात्राएं शनिवार सुबह नौ बजे से दोपहर एक बजे तक सभी अभिलेखों सहित संपर्क करें।

Read More »

भाजपा में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सुरक्षित

टूंडला, जन सामना ब्यूरो। शुक्रवार को भाजपा पिछडा वर्ग प्रकोष्ठ के नव नियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष डाॅ. राम कैलाश यादव का सुभाष चैराहा पर पार्टी पदाधिकारियों ने माला पहनाकर स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ताओं का मान सम्मान सुरक्षित है। कार्यकर्ता पार्टी की रीढ होते हैं। कार्यकर्ताओं के बिना कोई भी चुनाव नहीं जीता जा सकता। स्वागत करने वालों में चेयरमैन रामबहादुर चक, सतेन्द्र गुप्ता, वृंदावन लाल गुप्ता, दीपक चैधरी, सुनील पाठक, राजन सिंह निषाद, विकास शर्मा, बृजपाल सविता, कोमल, आंशू चक, आजाद जैन, सुशील यादव, लखपत बघेल, सचिन चक आदि हैं।

Read More »

पुलिस ने पकड़े नौ जुआरी, हजारों रूपए बरामद

सुहागनगरी में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने शुरू किया धरपकड अभियान, नौ जुआरियों से बरामद किए हजारों रूपए
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। सुहागनगरी में जुआरियों के विरूद्ध पुलिस ने सघन अभियान छेड दिया है। एसएसपी राहुल यादुवेन्दु ने जुआरियों और सटोरियों को पकडने के लिए सभी थाना अध्यक्षों को निर्देशित कर दिया है। पुलिस ने अभियान चलाकर नौ जुआरियों को पकड लिया। इनके पास से करीब 18 हजार से अधिक रूपए और ताश की गड्डी भी बरामद की है। पुलिस जिले भर में चल रहे जुआ घरों की लिस्ट तैयार कर रही है।

Read More »

आठ रूपए के पीछे पेट्रोल पंप पर विवाद, फायरिंग

थाना बसई मोहम्मदपुर क्षेत्र के सोफीपुर स्थित पेट्रोल पंप का मामला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। पेट्रोल पंप पर खुले पैसों के लेन देन को लेकर विवाद हो गया। पंप पर फायरिंग हो गई। जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मारपीट में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को ट्राॅमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। फिलहाल घटना को लेकर पुलिस चैकन्नी हो गई है। पंप पर पुलिस फोर्स तैनात कर दिया गया है जबकि घायलों का उपचार चल रहा है।

Read More »

तीसरे दिन भी जारी रहा ग्राम पंचायत सचिवों का अनिश्चित कालीन धरना

तीन सूत्रीय मांगो को लेकर विकास भवन के सामने धरने पर बैठे ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिले के नौ ब्लाकों में कार्यरत ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारी तीन सूत्रीय मांगों को लेकर छह जून से विकास भवन के सामने अनिश्चित कालीन हडताल पर बैठे है। धरना प्रदर्शन कर रहे ग्राम पंचायत विकास अधिकारी संघ द्वारा प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया गया।
जिला अध्यक्ष जितेन्द्र यादव ने कहा कि तीन सूत्रीय मांगों को लेकर ग्राम पंचायत व ग्राम विकास अधिकारियों ने सरकार को पहले ही चेतावनी दे दी थी। कई बार एक और दो दिवसीय धरने दिए। काली पट्टी बांधकर कार्य किया। भूख हडताल पर भी रहे।

Read More »

जिलाधिकारी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को किया सम्मानित

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को आयोजित कार्यक्रम में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालेे छात्रों में यूपी बोर्ड, सीबीएसई0 बोर्ड व आईसीएसई बोर्ड की हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में जनपद के मेधावी छात्र-छात्राओं में से सर्वाेच्च अंक प्राप्त करने वाले तीन छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में पुरातल सरस्वती इण्टर कालेज शिकोहाबाद के कुलदीप यादव, किडस कार्नर के नमन शर्मा, गार्डेनिया इंका की मोनिका यादव, पुरातन सरस्वती इका शिकोहाबाद के आकाश, बीआइंका माधव गंज की छात्रा निकेता शामिल रहे।

Read More »

आयुक्त आगरा मण्डल जनपद के विकास खण्ड एका व जसराना के गांव करेंगी निरीक्षण

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। आयुक्त आगरा मण्डल आगरा 10 जून को जनपद के विकास खण्ड एका के ग्राम भादऊ, मचन, सिंहपुर, आजमपुर सिलौटा, जहानपुर, कैलई तथा विकास खण्ड जसराना के बनवारा, अतुर्रा, न0 शादी, सलेमपुर जसराना, पलिया दोयम, बड़ागाॅव का निरीक्षण करेंगे।

Read More »

जनता की समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी युवजन सभा-बंटू कठेरिया

फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। समाजवादी युवजन सभा महानगर की मासिक बैठक आजाद नगर में रवि शंखवार के निवास पर आयोजित की गई। जिसमें युवजन सभा संगठन को मजबूत करके कार्य करेंगी। साथ ही जनता की समस्या को लेकर सड़को पर उतरने का कार्य करेगी।
महानगर अध्यक्ष बंटू कठेरिया ने कहा कि फूलपुर, गोरखपुर, कैराना, नूरपुर के उपचुनाव में जनता ने भाजपा को नकारा है। देश की जनता ने भाजपा के झूठ और जुमलेबाजी के खिलाफ शुरूआत कर दी है। जिसका अंत आगामी 2019 के लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सत्ता से बहार का रास्ता दिखाकर करेंगी। देश की जनता समाजवादी सोच को आगे बढ़ाकर गांधी, लोहिया के विचारों को अखिलेश यादव, प्रो. रामगोपाल यादव के नेतृत्व में मुलायम सिंह यादव के सपनों को पूरा करने का काम करेंगी। वहीं जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को लेकर सड़क पर उतरेगी, साथ ही समस्याओं को हल कराया जायेगा। सपा नेता दिलीप सिंह यादव व राजू यादव ने कहा कि आगामी 2019 के चुनाव में फिरोजाबाद की जनता सांसद अक्षय यादव को जिताकर पुनः संसद में भेजने का कार्य करेगी। बैठक में कुलदीप शंखवार, गुलशन शर्मा, गुडडू, सुनील शंखवार, संदीप शर्मा, विष्णु झां, लाखन चक, अंशुल कुमार, हिमांशु यादव, श्याम माथुर, नरेन्द्र बाल्मीकि, निगम बाल्मीकि, सचिन राठौर, सौरभ प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Read More »

गरीब तबके के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही एनडीए सरकार- रामदास आठवले

हर एक को हर एक के त्योहार में होना चाहिए शामिल
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली एनडीए सरकार अनुसूचित जाति/जनजाति के लिए सबसे ज्यादा काम कर रही है। सबका साथ सबका विकास के नारे के तहत समाज के सभी तबके का विकास ही सरकार का लक्ष्य है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 4 साल में जो काम कर दिए वो कांग्रेस ने 60 साल में नहीं किए।
श्री आठवले ने आज कानपुर स्थित सर्किट हाउस में जिले के अधिकारियों संग बैठक की। बैठक में समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों ने मण्डल में किए जा रहे विकास कार्य व अनुसूचित जाति/जनजाति के लोगों और दिव्यांगों को मुहैया कराई जा रही सेवाओं के बारे में केंद्रीय मंत्री को अवगत कराया।

Read More »

ओ लेबल एवं सीसीसी कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण योजना का शुभारंभ

पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए कम्प्यूटर प्रशिक्षण आनलाइन फार्म जमा कराकर ओ लेबल एवं सीसीसी कौशल उन्नयन हेतु प्रशिक्षण योजना को मूर्त रूप दे अधिकारीः पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री
आनलाइन रजिस्ट्रेशन आवेदन भरते समय प्रविष्टियों का सही अंकन कराना करें सुनिश्चित: ओमप्रकाश राजभर
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। शासन द्वारा पिछडे वर्ग के बेराजगार युवक-युवतियों के लिए चलाई जा रही ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना को आनलाइन कर दिया गया है। इसके तहत पिछडे वर्ग के युवक युवतियों को ओ लेवल और सीसीसी कम्प्यूटर प्रशिक्षण दिलवाने हेतु जनपद में संचालित केन्द्र सरकार की संस्था नीलिट से मान्यता प्राप्त संस्थाएं अपना आवेदन पत्र आवश्यक प्रपत्रों सहित विभाग की बेवसाइट http//backwardwelfare.up.nic.in पर लाॅगिन करके जनसुविधा केन्द्रों, साइबर कैफे, निजी इण्टरनेट केन्द्र या विभागीय बेबसाइट पर जाकर 5 जून से 14 जून तक आनलाइन कर सकते है। आनलाइन भरे गये आवेदन पत्र की हार्डकाॅपी आवश्यक संलग्नकों सहित 14 जून की सांय 5 बजे तक निदेशक, पिछडा वर्ग कल्याण उत्तर प्रदेश दशमतल इन्दिरा भवन, लखनऊ में जमा करना अनिवार्य है।

Read More »