Thursday, November 14, 2024
Breaking News

बच्चों को अच्छे संस्कार दे ताकि उनका सर्वागीण विकास हो: सीडीओ

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। रूरा स्थित इनफैण्ट पब्लिक स्कूल में विगत दिवस सायं आयोजित एक बच्चों के कार्यक्रम में प्रभारी जिलाधिकारी केके गुप्ता ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि बच्चों को शुरू से ही स्वच्छता श्रमदान (हल्का फुल्का) आदि कार्यो के प्रति भी पढ़ाई के साथ साथ कराना चाहिए। बच्चों को जैसा संस्कार देंगे बच्चे वैसा ही करेंगे।

Read More »

संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2017-18 पुस्तक का विमोचन एडीएम ने किया

सरकार का उद्देश्य संभाव्यवता युक्त ऋण योजना 2017-18 की थीम वर्ष 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करना
सरकार की लाभपरक योजनाओं का लाभ आमजन को दिलाये तथा किसानों की समस्याओं को बैंकर्स गंभीरता से ले: एडीएम
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैंकर्स की जिला सलाहकार समिति की बैठक में एडीएम वित्त एवं राजस्व अमर पाल सिंह ने नावार्ड की महत्वपूर्ण पुस्तक संभाव्यतायुक्त ऋण योजना 2017-18 पुस्तक का विमोचन किया।

Read More »

निर्माण कार्यों की समीक्षा कर दिए निर्देश

2017.03.27.2 ssp comishnerकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जो योजनायें क्रियान्वित हो रही हैं, उनकी फीडिंग का कार्य भी समय से पूरा करते रहें ताकि शासन की समीक्षा में वह योजनायें अपडेट रहें। मण्डल में विकास कार्यो की 32 एजेंसियों द्वारा इस वित्तीय वर्ष में 339 योजनायें शुरू की गयी जिसमें 149 योजनायें पूर्ण हो चुकी हैं और 188 योजनाओं पर कार्य चल रहा है इस सम्बन्ध में उन्होंने मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह सभी योजनाओं का लक्ष्य प्राप्त कर योजनायें शीघ्र पूरी कराये।
उक्त निर्देश मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने अपने शिविर कार्यालय में आयोजित 50 लाख रूपये से ऊपर की योजनाओं की समीक्षा करते हुए दिये। बैठक में सीएनडीसीएस, उत्तर प्रदेश जल निगम, उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम, सेतु निगम, जल निगम, पावर कार्पोरेशन आदि की कार्यो की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि योजनायें तो सम्बन्धित जिलों की ही हैं अतः इन सभी का निर्माण कार्य अतिशीघ्र पूरा करें ताकि योजना का लाभ जनता को मिल सकें। मुख्य विकास अधिकारी कन्नौज ने बताया कि राष्ट्रीय पेज जल योजना में वांक्षित बजट उपलब्ध न हो पाने के कारण योजना के कियान्वयन में विलम्ब हो रहा है इस पर मण्डलायुक्त ने संयुक्त विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रमुख सचिव ग्रामीण को धन आवंटन हेतु पत्र लिखा जाये और जो पूर्व में पत्र भेजे गये हैं उनकी प्रतिलिपि भी भेजी जाये ।

Read More »

खुले में शौच मुक्त कराने वाले प्रधानों को किया सम्मानित

2017.03.27.1 ssp odfकानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। स्वच्छता के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करना आवश्यक है प्रत्येक व्यक्ति को प्रति सप्ताह इस कार्य में कम से कम दो घण्टे का श्रम दान देकर इस स्वच्छता के संकल्प को चरित्रार्थ करना है। स्वच्छ भारत अभियान तो आजादी के बाद ही शुरू होना था, खुले में शौच जाने से मक्खियां बहुत सारी बीमारियों को मनुष्यों में फैलाती है इस बात की जनता में जागरूकता लाना भी आवश्यक है। हमें दृण निश्चय करना है कि हम अपने गाँव को खुले में शौच मुक्त बनाना है। जब हम संकल्पित होंगे तो अपने गाँव को दो या तीन माह में शौच मुक्त अवश्य बना लेंगे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मण्डल में यह कार्य बहुत तेजी से सम्पन्न कराकर पूरे मण्डल को खुले में शौच मुक्त बनना है।
उक्त कथन मण्डलायुक्त मो. इफ्तेखारुद्दीन ने सीएसए स्थित कैलाश भवनके सभागार में आयोजित स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के अन्तर्गत ओडीएफ (शौच मुक्त) गाँव, ग्राम प्रधान, पंचायत सचिवों को आयोजित सम्मान समारोह में उन्हें सम्मानित करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले 82 ग्राम प्रधानों, 16 ग्राम पंचायत सचिवों, 9 खण्ड प्रेरिकों, 16 ग्राम प्रेरिकों को सम्मानित करते हुए कहा कि इस प्रगति में लाभार्थीयों द्वारा स्वयं शौचालयों का निर्माण कराया जाना मुख्य है और इससे शौचालय के निर्माण में अभूतपूर्व गुणवत्ता में सुधार हुआ है।

Read More »

मानवाधिकारों के बारे में दी जानकारी

2017.03.26.2 ssp manavadhikarकानपुर, जन सामना संवाददाता। स्थित छावनी गोलाघाट नई बस्ती में मानवाधिकार सुरक्षा एवं संरक्षण आर्गनाइजेशन की तरफ से छावनी मीडिया प्रभारी जितेन्द्र कुमार बाल्मीकी द्रारा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के मुख्य अतिथि कानपुर नगर प्रभारी विनोद कुमार वर्मा व कानपुर नगर उपाध्यक्ष विजय निगम का माला पहना कर जोरदार स्वागत किया गया। बैठक का संचालन जितेन्द्र कुमार बाल्मीकी ने किया। विनोद वर्मा ने उपस्थित लोगों को मानवाधिकार के विषय जानकारी दी।व मानवाधिकार के पदाधिकारियों के विषय में भी बताया वर्मा जी ने लोगों को अपने अधिकार के विषय में जानकारी देते हुए लोगो को जागरूक किया। उपाध्यक्ष कानपुर नगर विजय निगम ने बैठक में आये हुये लोगों जानकारी दी कि गरीब व्यक्तियों जबरदस्ती कोई भी अधिकारी आप का शोषण व परेशान करता है तो आप किसी आलाधिकारी व मानवाधिकारियों के पदाधिकारियों से सम्पर्क कर सकते हैं।

Read More »

पुलिस ने शांति भंग में चार को किया बंद

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। सासनी कोतवाली पुलिस ने चार लोगों को आपसी कहासुनी को लेकर झगड़ा करने पर शांति भंग के आरोप में न्यायालय में पेश किया है। पुलिस के अनुसार गांव बांधनू निवासी उल्फत पुत्र सियाराम की अपने पडौसी बेनामी पुत्र विजेन्द्र से कहासुनी हो गई जिसे लेकर दोनों झगडने लगे। इसकी सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी। 

Read More »

क्षत्रियों ने किया मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान

2017.03.26.1 ssp holi milan⇒होली मिलन के अवसर पर बुजर्ग भी किए गए सम्मानित
⇒कवियों ने भी रसीली रचनाओं से बांधा समां
कानपुर, जन सामना संवाददाता। क्षत्रिय जागरण समिति, उप्र के तत्वावधान में आज होली मिलन समारोह बर्रा-8 स्थित आजाद पार्क में आयोजित किया गया। इस मौके पर हाई स्कूल व इण्टरमीडिएट की परीक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर उत्तीर्ण होने वाले मेधावियों को सम्मान पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। वहीं सर्वोच्च अंक पाने वाले एक छात्र व एक छात्रा को एक एक साईकिल भेंट की गई। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में अशोक सिंह चन्देल, अभिजीत सिंह सांगा, अमरजीत सिंह जन सेवक एवं अन्य गणमान्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा अश्विनी सिंह, अनुरूद्र प्रताप सिंह, आशीष सिंह, अमन सिंह परिहार सहित लगभग दो दर्जन छात्रों को सम्मानित किया गया।होली मिलन के अवसर पर सुरेश गुप्ता व अजीत राठौर ‘लुल्ल कानपुरी’ ने अपनी रचनाएं सुनाकर तालियां बटोरी।

Read More »

कॉल सेंटर की आड़ में चल रहा है नकली सामान का खेल

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। शहर में तमाम काॅल सेण्टर इस समय खुले हुये हैं और निरन्तर नये काॅल सेण्टर खोले भी जा रहे हैं। इन काॅल सेण्टरों से नामचिन कम्पनियों के नाम से हर प्रकार का सामान बेचा जा रहा है वह भी बहुत मंहगे रूपयों में । षहर में चल रहे अवैध काॅल सेण्टरों पर ना तो कोई ऐसा रजिस्टेªषन है कि जिससे यह नामचीन कम्पनियों का सामान बेच सके और ना ही इन पर उस नामचीन कम्पनी का सामान होता है। यह तो बस नकली माल को काॅल करके बेचते है। इन काॅल सेण्टरों की बाढ सी इस शहर में देखने को मिलती है।

Read More »

बैंक प्रबन्धक पर लगाया कमीशन मांगने का आरोप

2017.03.26 11 ravijansaamna⇒धरने देने वालों ने बताया कि लोन देने के नाम पर प्रबन्धक मांग रहा कमीशन
रसूलाबाद, कानपुर देहात, दीपू राजपूत। रसूलाबाद कस्बे में झींझक रोड पर स्थित यूनियन बैंक आफ इण्डिया में प्रबंधक पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं और आरोप लगाने वाले धरना देकर न्याय की गुहार लगा रहे हैं। धरना देने वाले लोगों ने बैंक प्रबन्धक पर आरोप लगाया कि बेरोजगार व किसानों को ऋण देने के नाम पर वह 5 प्रतिशत कमीशन मांग रहा है। दुर्गेश पुत्र परशुराम निवासी शहबाजपुर व आरती देवी पत्नी महेंद्र सिंह निवासी मऊ ने बताया कि सरकारी घोषणाओं को सुनकर ऋण लेने की सोंची और सोंचा कि आर्थिक स्थिति ठीक हो जायेगी लेकिन जब बैंक में कर्ज लेने के लिए गये तो शाखा प्रबन्धक ने हम दोनों को टरका दिया। ज्यादा आरजू मिन्नत करने पर प्रबन्धक ने कहा कि लोन तो दे दूंगा लेकिन कमीशन देना होगा।

Read More »

स्वच्छ भारत अभियान के तहत प्रभारी डीएम ने लगाई झाड़ू

2017.03.26 12 ravijansaamnaरसूलाबाद, कानपुर देहात, जन सामना संवाददाता। स्वच्छ भारत अभियान के तहत रसूलाबाद विकास खण्ड के ग्राम में एक गोष्ठी का अयोजन किया गया। इस दौरान प्रसाशनिक अधिकारियों ने हाथ में झाड़ू थामकर साफ़ सफाई की। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत रसूलाबाद के प्रथम ओडीएफ ग्राम आलमपुर खेड़ा ग्राम पंचायत के उच्च प्राथमिक विद्यालय में आज एक गोष्ठी का आयोजन हुआ।

Read More »