Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

समाजवादी पार्टी मजदूर सभा ने विरोधी नीतियों के खिलाफ दिया धरना

कानपुर, स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पार्टी मजदूर सभा कि तत्वाधान में नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर की अध्यक्षता में फूलबाग गांधी प्रतिमा स्थित धरने का आयोजन किया गया। धरने में मुख्य अतिथि सपा मजदूर सभा प्रदेश अध्यक्ष राम गोपाल पुरी रहे। राम गोपाल पुरी ने धरने को संबोधित करते हुए कहा कि पूर्व में रही अखिलेश यादव की सरकार मैं नाखून दैनिक मजदूरों का श्रम विभाग द्वारा पंजीयन कराया गया था मौजूदा योगी सरकार ने सभी योजनाओं को बंद कर दिया जिससे मजदूरों को मिलने वाले लाभ की जानकारी नहीं मिल पा रही है। उन्होंने कहां थी भारत सरकार के श्रम मंत्रालय ने सेस शुल्क की नाम पर हजारों करोड़ रूपए का ब्यौरा अपनी वेबसाइट पर नहीं डाल रहे हैं। नगर अध्यक्ष राजू ठाकुर ने आरोप लगाते हुए कहा कि उद्योगों की राजधानी कहीं जाने वाले कानपुर नगर से मजदूरों का पलायन हो रहा है मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा के नाम पर तथा उन्हें गंभीर बीमारियों के चलते सरकार से कोई लाभ नहीं मिल रहा है मोदी और योगी पूरी तरह से पूंजीपतियों के सिंडिकेट में गिरे हुए हैं जिसके चलते कानपुर की बेशुमार कीमती जमीन का आकलन भी किया जा रहा है ऐतिहासिक धरोहर को प्लीज पर देना तथा बीआईसी की चल अचल संपत्ति जोकि लगभग 20000 करोड रुपए की है जो इन्हीं पूंजी पतियों को औने पौने में बेचने का कृत्य किया जा रहा है। धरने में मुख्य रूप से उपस्थित राजू ठाकुर राम गोपाल पुरी इम्तियाज रसूल कुरेशी वरुण मिश्रा राकेश रावत मिंटू यादव मोहम्मद मुर्तजा कमलेश वर्मा रामखिलावन आदि लोग मौजूद रहे।
छायाकारः नीरज राजपूत।

Read More »

शिकायतों को अधिकारी गंभीरता व समयवद्ध तरीके से करें निस्तारण: डीएम

डीएम, एसपी ने पालीथीन बंद करो रैली में शामिल होकर लोगों को पालीथीन बंद करने के लिए किया प्रेरित
कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने तहसील भोगनीपुर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुनकर समस्यों, शिकायतों का सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्ता युक्त समयवद्ध तरीके से निराकरण के निर्देश दिये। तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्या को सुनते हुए जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक राधेश्याम ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस को गंभीरता से लेकर तथा प्राप्त फरियादियों के प्रार्थना पत्रों को तत्काल निस्तारण रूचि लेकर गंभीरता के साथ निस्तारण करें।

Read More »

तहसीलदार ने पुनः से आधा दर्जन विद्यालयों में आकस्मिक छापे मारे

रसूलाबाद, कानपुर देहात, संतोष गुप्ता। जिला अधिकारी कानपुर देहात राकेश कुमार सिंह के निर्देश पर रसूलाबाद के जनप्रिय तहसीलदार/मजिस्ट्रेट राजीव उपाध्याय ने आज पुनः आधा दर्जन प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में आकस्मिक छापे मारकर विद्यालयो में शिक्षकों की उपस्थिति साफ-सफाई मिडडेमील की गुड़वत्ता के साथ बच्चों से देश के प्रधानमंत्री एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, भारत के राष्ट्रपति जी का नाम पूछा तो बच्चे नाम तक नहीं बता पाए। विद्यालयों में व्याप्त गंदगी पर उन्होंने स्वयम साफ-सफाई करने के साथ पहाड़ीपुर पूर्व माध्यमिक विद्यालय में झाड़ू लगाकर शिक्षकों को शर्मिंदा कर दिया। कुल मिलाकर तहसीलदार की इतनी सक्रियता के बाद भी विद्यालयों में शिक्षण कार्य निराशाजनक पाया जा रहा है। जिससे नाराज तहसीलदार ने अनुपस्थित शिक्षकों के खिलाफ जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज कर शिक्षकों को चेताया है कि शिक्षक बन्धु अपने आचरण में सुधार लाकर बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करना बंद कर दे अन्यथा उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही के लिए विवश होना पड़ेगा। हम नौनिहालों का भविष्य अपने रहते कतई बर्वाद होते नहीं देख सकता।

Read More »

दिशाहीन होता युवा

आज का युवा साधनों से संपन्न होने के बावजूद उन्नति के मार्ग पर जाने की बजाय अवन्नति की ओर जा रहा है इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह दिशाहीन होकर दौड़ रहा है। आप एक अच्छे निशानेबाज हो किन्तु आपके निशाने का कोई लक्ष्य नहीं है तो आपका निशाना लगाना अर्थहीन हो जायेगा उसी तरह आप जी जान से मेहनत करते हैं, स्कूल, कॉलेज इत्यादि में अच्छे अंक भी प्राप्त कर लेते हैं किन्तु इन सब के बावजूद आपको हाथ लगती है तो सिर्फ निराशा…… क्योंकि कभी आपने यह तो सोचा ही नहीं कि जो आप मेहनत कर रहे हैं वह क्यो कर रहे है? इसका परिणाम क्या मिलने की संभावना है? और इस कार्य को बेहतर कैसे बनाया जा सकता है? ऐसा आप सोचते नहीं है, अगर आपने यह सोच लिया है तो निश्चित ही आपने एक दिशा को चुन लिया है और जब इंसान एक लक्ष्य निर्धारित कर लेता है तो दुनिया की कोई भी ताकत उसे विजयश्री प्राप्त करने से नहीं रोक सकती।

Read More »

राजपुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही है राहत

इटावा, राहुल तिवारी। राजपुर स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों को मिल रही है राहत। अधीक्षक की मंशा है हर दुखी और पीड़ित को शासन की मंशा के अनुरूप मिले राहत। बीते दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे हमारे संवाददाता ने पड़ताल के दौरान पाया की मरीजों को वह दबाएं जो स्टोर में उपलब्ध है। बिना किसी सौदेबाजी के मरीजों के पास तक पहुंचाई जाए। इसके लिए अधीक्षक भरसक कोशिश में लगे रहते हैं। यहां पर एक बात देखने को यह मिली की किसी भी कार्य के लिए जनहित में युवा अधीक्षक स्वतः कुर्सी छोड़कर उस कार्य में जुट जाते हैं कि जिससे जनहित, जन कल्याण हो सके।

Read More »

पूर्व ऊर्जा मंत्री रामवीर व उनके पुत्र चिराग को पत्र भेजकर दी धमकी

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय व उनके पुत्र एवं युवा बसपा नेता चिरागवीर उपाध्याय को धमकी भरे पत्र मिलने से भारी सनसनी फैल गई है और दोनों ही घटनाओं की अलग-अलग रिपोर्ट थाना हाथरस गेट में दर्ज करायी गई है। जिले के सबसे बडे राजनीतिक परिवार के पिता-पुत्र को मिले धमकी भरे पत्रों के मामले की चुनावी रंजिश से जोडकर देखा जा रहा है।
पूर्व ऊर्जा मंत्री एवं सादाबाद विधायक रामवीर उपाध्याय एवं उनके पुत्र चिरागवीर उपाध्याय को डाक द्वारा धमकी भरे पत्र भेजे गये हैं तथा रामवीर उपाध्याय को भेजे गये पत्र में कहा गया है तुम्हें कई बार समझा दिया लेकिन समझ में नहीं आ रहा है और तुमने हमारे नेता के साथ अच्छा नहीं किया है।

Read More »

बाइक चोरी की कोशिश में पकड़ा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला अस्पताल में आज दोपहर मरीजों की खडी बाइकों में से बाइक चोरी का प्रयास करते एक शातिर किशोर को लोगों ने पकड लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी तथा थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।
बागला अस्पताल में आज मरीजों के तीमारदारों की बाइकें खडी थी तभी एक किशोर कभी किसी गाडी में तो कभी किसी और गाडी में चाबी डाल रहा था जिससे लोगों को शक हुआ तो उन्होंने उक्त किशोर को पकड लिया और उसकी पिटाई भी कर दी तथा थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।

Read More »

पाॅलीथिन चैकिंग से खलबलीः पाॅलीथिन जब्त

दुकानदारों के काटे गये चालानः हिदायतः हड़कम्प
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। उ.प्र. सरकार द्वारा पाॅलीथिन पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद से बाजार में जहां भारी असमंजस बना हुआ है वहीं आज एसडीएम सदर ने पालिका की टीम को लेकर कई बाजारों में छापेमारी की गई और पाॅलीथिन जब्त कर उनके चालान भी काटे गये। छापामार कार्यवाही से व्यापारियों में भारी हडकम्प व खलबली मच गई तथा अधिकारियों द्वारा उन्हें हिदायत भी दी गई।
शहरों व कस्बों तथा गांवों में बढते प्रदूषण व ठप्प होते सीवेज सिस्टम आदि को देखकर जन स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर डालने वाले प्लास्टिक व पाॅलीथिन को शासन द्वारा गत 15 जुलाई से पूरे प्रदेश में जहां प्रतिबंधित कर दिया गया है वहीं पाॅलीथिन पर रोक लगाने को प्रशासनिक कार्यवाही व चैकिंग अभियान शुरू हो गया है लेकिन अभी निर्णय लागू होते ही क्या व्यापारी और क्या आम आदमी असमंजस में हैं कि 50 माइक्रोन से कम की पाॅलीथिन कौन सी है और दूसरा यह कि लोगों को अभी पुरानी आदत छोडने में थोडा वक्त लगेगा।

Read More »

अस्पताल में जेब साफ करते दबोचा

हाथरस, नीरज चक्रपाणि। बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल में आज अपने बच्चे को दवा दिलाने आये एक व्यक्ति की जेब साफ करते में एक जेबकट को लोगों ने रंगेहाथ दबोच लिया और उसकी जमकर धुनाई कर थाना हाथरस गेट पुलिस को सौंप दिया।
बताया जाता है शहर के सीयलखेडा निवासी दिनेश कुमार पुत्र किशनलाल आज अपने बच्चे को दवा दिलाने के लिये बागला सिविल संयुक्त जिला अस्पताल लेकर आया था तथा अस्पताल की ओपीडी में मरीजों व तीमारदारों की भारी भीड होने पर एक शातिर ने उसकी जेब साफ करने की कोशिश की लेकिन उसने उसे लोगों की मदद से रंगेहाथ पकड लिया तथा भीड ने आरोपी की जमकर धुनाई कर दी वहीं सूचना पाकर थाना हाथरस गेट पुलिस आ गई और आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया। पकडा गया युवक कांशीराम कालौनी का बताया जाता है।

Read More »

पाॅलीथिन प्रतिबंध में व्यापारी भ्रमितः स्पष्ट करें

पालिकाध्यक्ष ने डीएम को लिखा पत्रः स्पष्ट से पहले न हो कार्यवाही
हाथरस, नीरज चक्रपाणि। प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश में पाॅलीथिन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाये जाने के फैसले से जहां आमजन खुश हैं वहीं व्यापारी संगठनों व अन्य संगठनों ने भी सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए समर्थन किया है लेकिन सरकार के निर्णय के बाद से व्यापारी समाज थोडा असमंजस होने के साथ भ्रमित हो रहा है और आज इसी को लेकर उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि द्वारा पालिकाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपकर स्थिति को स्पष्ट किये जाने की मांग की है।

Read More »