Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

गणतंत्र दिवस के अवसर पर नेत्रदान-देहदान का संकल्प लिया

⇒गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरित किये
कानपुरः शोभना कश्यप । गणतंत्र दिवस के अवसर पर मानव सेवार्थ समिति, गल्लामंडी नौबस्ता में मुख्य अतिथि रामकुमार दुबे (उपाध्यक्ष भा. ज.पा. कानपुर ग्रामीण) एवं मदन गोपाल पाण्डेय ( भू. पू. जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण) द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान गरीब एवं असहाय लोगों को कम्बल वितरण किया गया। इस अवसर पर परमपूजनीय भुल्लन प्रसाद मिश्रा, श्रीमती शांति मिश्रा पत्नीश्री कांति कुमार मिश्रा द्वारा देहदान एवं श्री श्याम नरेश बाजपेयी जी द्वारा नेत्रदान का संकल्प लिया गया
मानव सेवा समिति के द्वारा प्रथम गणतंत्र दिवस मनाया गया। इस समिति के द्वारा असहाय लोगों की मदद की जाती है, इस अवसर पर अपने संबोधन में रामकुमार दुबे ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रसन्नता का दिवस है इस दिन सभी भारतीय नागरिकों को मिलकर अपने लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए

Read More »

नगर में रही गणतन्त्र दिवस की धूम

⇒विद्यालयों में फहराये गये तिरंगे हुए संस्कृतिक कार्यक्रम
फिरोजाबाद। नगर के विभिन्न विद्यालयों में आज गणतन्त्र दिवस बडी धूमधाम से मनाया गया। वही सुबह से दोपहर तक सांस्क्ृतिक कार्यक्रम के साथ देश भक्ती गीतों पर जमकर धूम मचायी गयी।
नगर के रेवती देवी इण्टर कालेज में समाज सेवी सत्यवीर गुप्ता द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। उसके बाद स्कूली छात्राओं द्वारा पतंजलि योग क्रिया का प्रर्दशन किया गया। बाबा-तेरी जयजयकार पूरब में भी जय-जयकार पच्छिम में भी जय-जयकार पर योग विधि सूर्य नमस्कार कला का प्रर्दशन कु0 गुन्जन, कु0 मधू, कु0 रचना, कु0 भावना ने किया। वही प्राथमिक स्कूल पेमेश्वर गेट कन्या में ध्वजा रोहण क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गुप्ता चटनी ने किया, स्कूली की प्रधानाचार्या उजमा जफर ने देश भक्ती के साथ बच्चो को गणतन्त्र दिवस के बारे में विस्तार से मझाया। फिरोजाबाद नर्सिग स्कूल के डारेक्टर डा0 सुरेश दश द्वारा ध्वजा रोहण किया गया। वही सदर बाजार में व्यापार मण्डल के नेता वैंकट मुखरिया के नेतृत्व में सदर बाजार में ध्वजा रोहण कार्यक्रम किया जिसमें मुख्य रूप से भाजपा नेता मैयर पिता मंगल सिंह राठौर रहे।

Read More »

गणतन्त्र दिवस के अवसर पर भव्य परेड का आयोजन

मीरजापुरः सच्चिदानन्द सिंह। देश के 70 वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर रिजर्व पुलिस लाइन्स के परेड ग्राऊण्ड पर भव्य परेड व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुरली मनोहर लाल, आयुक्त विन्ध्याचल मण्डल बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में आमन्त्रित किये गये। उक्त अवसर पर पुलिस लाईन परेड ग्राउण्ड पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी गयी। तत्पश्चात मुख्य अतिथि द्वारा शान्ति के दूत सफेद कबूतर उड़ाये गये। इसके बाद मुख्य अतिथि महोदय द्वारा परेड का निरीक्षण किया गया। इसके बाद फर्स्ट इन कमाण्डर प्रमोद कुमार क्षेत्राधिकारी लाईन ने परेड को मार्चअप कराया।  परेड मार्चअप के क्रम में कुल 20 टोलियाँ विभिन्न निर्धारित वेषभूषा में मंच से गुजरी तथा प्रत्येक टोली कमाण्डर ने मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिसमें प्रथम टोली जनपदीय सशस्त्र पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह बनाये गये। इसके बाद दूसरी टोली कार्यालय पुलिस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रविकान्त थे। तृतीय टोली सीईआर की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 रवि प्रकाश थे। चौथी टोली एसपीओ कार्यालय की रही जिसे उ0नि0 सुखबीर सिंह ने कमाण्ड किया। पांचवी टोली क्यू0आर0टी0/एटीएस की रही जिसके कमाण्डर उ0नि0 लव कुमार सिंह रहे। छठवीं टोली जनपदीय नागरिक पुलिस की रही, जिसे उ0नि0 अनिल विश्वकर्मा ने कमाण्ड किया। सातवीं टोली प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षियों की रही जिसे उ0नि0 जितेन्द्र सरोज ने कमाण्ड किया।

Read More »

भारतीय गणतंत्र के निर्माण में महिलाओं की भूमिका

गणतंत्र भारत के निवासी होने के कारण हमें कर्म और अभिव्यक्ति की आजादी प्राप्त है। पर इस आजादी के लिए हमारे पुरखों ने मूल्य चुकाया है। अंग्रेजों के विरुद्ध आजादी की लड़ाई में पुरुषों के साथ ही महिलाओं ने भी सक्रिय भाग लिया और स्वतंत्रता की बलिवेदी पर अपने प्राणों की आहुति दी थी। यह उनके देश प्रेम का परिचायक तो था ही साथ ही उनकी सामाजिक-राजनीतिक चेतना का प्रखर स्वर भी था। भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास के गगन में अनेक महिलाओं के नाम देदीप्यमान हैं। आजाद हिन्द फौज की महिला पल्टन की सशस्त्र वीरांगनाएं हों, क्रान्किारियों की सतत् सहायता करने वाली वीर बालाएँ हों या फिर राजनीति के माध्यम से समाज जागरण का शंखनाद करने का महत्वपूर्ण काम, वह हर कहीं सफल रही है और अपनी छाप छोड़ी है। अपने शौर्य, मेधा, कर्मठता और चातुर्य से भारतीय गणतंत्र के निर्माण में महिलाओं का योगदान वरेण्य है।
‘मैं कित्तूर नहीं दूँगी‘ का उद्घोष करने वाली कित्तूर की रानी चेन्नम्मा का नाम बड़े आदर और सम्मान से लिया जाता है। कर्नाटक के कित्तूर में सन् 1778 ई. में जन्मी चेन्नम्मा ने बचपन से युद्ध संचालन सीखा था। संस्कृत, मराठी और कन्नड में पारंगत चेन्नम्मा का विवाह दक्षिण भारत के समृद्ध राज्य कित्तूर के राजा मल्लसर्ज के साथ हुआ। राजा निःसंतान स्वर्ग सिधार गये। अंग्रेजों ने राज्य को हड़पने के लिए रानी को राज्य छोड़कर जाने का आदेश दिया। रानी नहीं मानीं। फलतः सितम्बर 1824 ई. में धारवाड़ के कलेक्टर थैकरे ने 500 सिपाहियों के साथ किले को घेर लिया। भयंकर युद्ध में रानी पकड़ी गईं और जेल में डाल भीषण यातनाएं दी गईं और वहीं 21 फरवरी को 1825 ई. को रानी के प्राण-पखेरू उड़ गये। 19.11.1835 को जन्मी मनु को एक दिन इतिहास रानी लक्ष्मीबाई के रूप में याद रखेगा, कौन जानता था। झाँसी के राजा गंगाधर राव से विवाह हुआ पर वह लक्ष्मीबाई को निःसंतान अकेला छोडकर चल बसे। 1854 ई. को अंगेे्रज अधिकारियों के रानी को झाँसी छोड़ देने का हुक्म के जवाब में रानी ने दृढता से कहा, ‘‘मैं अपनी झाँसी नहीं दूँगी।’’ अंग्रेजों को तो बहाना चाहिए था। युद्ध प्रारम्भ हुआ। रानी बड़ी वीरता से लड़ रहीं थीं। लेकिन एक सैनिक द्वारा लालचवश किले का द्वार खोल देने के कारण रानी को किला छोड़ना पड़ा। अंग्रेजी सेना ने रानी का पीछा किया। कालपी और ग्वालियर में आमने-सामने भयंकर युद्ध हुआ। घायल रानी अपने दत्तक पुत्र को पीठ पर बाँधे, घोड़े की लगाम मुँह में पकड़े, दोनों हाथों से तलवार चलाती अंगे्रज सैनिकों को मारती-चीरती रास्ता बनाती आगे बढ़ती जा रही थीं। घायल अवस्था में बाबा गंगादास की कुटी में आश्रय लिया और वहीं प्राण निकल गये। वह कुटी रानी की अन्त्येष्टि की समिधा बन जलकर देशप्रेमियों के लिए पावन हो गई। रानी लक्ष्मीबाई की हमशक्ल 1830 ई. को जन्मी झलकारी का विवाह रानी लक्ष्मीबाई के तोपची पूरन सिंह के साथ हुआ था। प्रारम्भिक जीवन जंगल में बीता, इस कारण धीरता, वीरता और चपलता के गुण उसे प्रकृति के सान्निध्य में ही मिल गये थे।

Read More »

सड़क हादसों में कई लोग घायल

⇒शादी समारोह से घर लोट रहे मासूम की मौत
फिरोजाबाद। जनपद के अलग -अलग सड़क हादसों में मासूम बच्चे की मौत हो गयी। जबकि कई लोग घायल को गये। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। मृतक बच्चा अपने परिजनों के साथ शादी समारोह से अपने घर जा रहा था।
थाना टूण्डला क्षेत्र हजरतपुर उसायनी के मध्य बाइक सवार दम्पति को अज्ञत वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार तीन वर्षीय सोनू पुत्र एबरन सिंह की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के मृतक अपनी माॅ संगीता देवी पत्नी एवरन, चाचा 22 वर्षीय प्रवीन पुत्र किशनलाल के साथ बाइक द्वारा जनपद आगरा के सिकतरा गांव से शादी समारोह से लोट रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि उक्त लोगो को एक ट्रक चालक ने रौदा है। वही मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाने के बाद घायलों को उपचार कराया गया। अन्य हादसों में शिकोहाबाद क्षेत्र किशनपुरा निवासी 35 वर्षीय प्रशान्त पुत्र महेन्द्र पाल सिंह को भी उपचार के लिए आगरा भेजा गया। वही मक्खनपुर के समीप शिकोहाबाद के किशनपुरा निवासी 24 वषीय प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश आदि लोग अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल हो गये।

Read More »

सब्जी विक्रेता ने लगायी फांसी मौत

फिरोजाबाद। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र माधवगंज में एक सब्जी विक्रेता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के शव को इलाका पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।
थाना शिकोहाबाद क्षेत्र माधव गंज निवासी 55 वर्षीय रमेशचन्द्र नामक व्यक्ति ने स्वंय को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के परिजनों ने बताया कि वह सब्जी बेच कर परिवार का लालन पालन करता था। विगत रात्रि में अपने घर पर सो रहा था। आज सुबह देखा कि उसने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।

Read More »

यूथ पार्लियामेंट में पांच प्रतिभागी विजयी घोषित

प्रथम तीन प्रतिभागी राज्य स्तरीय युवा संसद में करेंगे कानपुर का प्रतिनिधित्व
डाॅ. दीपकुमार शुक्लः कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर में आयोजित युवा संसद में कानपुर नगर कानपुर देहात और उन्नाव जनपद के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया था। जिसमें छात्रों ने आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन, आर्थिक अपराधी और खेलो इंडिया जैसे ज्वलंत विषयों पर पक्ष और विपक्ष में अपन-अपनेे तर्क प्रस्तुत किए थे और एक युवा छात्र सांसद के रूप में अपनी उपस्थिति को गरिमा पूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया था। जिसका वहां पर उपस्थित सभी अतिथियों विशेष रूप से कुलपति महोदया, कुलसचिव जी एवं अन्य जूरी सदस्यों तथा मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशंसा की गई थी। उन छात्रों ने अपनी वाकपटुता, भाषण शैली और विषय के प्रति ज्ञान के साथ अपना पक्ष प्रस्तुत किया। जिस पर ज्यूरी सदस्यों ने विश्लेषण कर उनमें से 5 सर्वश्रेष्ठ छात्र-छात्राओं को विजयी घोषित किया। हालांकि 5 छात्र-छात्राओं में बहुत ही कम अंतर पर उनके अंक आए। यूथ पार्लियामेंट के संयोजक डाॅ. सुधांशु राय ने बताया कि प्रथम स्थान पर स्मृति दीक्षित, द्वितीय स्थान पर ईशा भाटिया और तृतीय स्थान पर शुभम साहू रहे। इसके अतिरिक्त दो अन्य प्रतिभागी भी विजयी घोषित किए गए। जिसमें चौथे स्थान पर श्रियांशी शुक्ला और पांचवें स्थान पर रुचिका चुग रहीं। इन 5 विजयी प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ तीन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में दिनांक 5 फरवरी 2019 को लखनऊ में प्रतिभाग करेंगे। शेष दो प्रतिभागी जो चौथे और पांचवें स्थान पर रहे हैं उनको प्रतीक्षा सूची में रखा गया है। विश्वविद्यालय की कुलपति, कुलसचिव एवं संयोजक डॉ सुधांशु राय ने सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन राज्य स्तरीय यूथ पार्लियामेंट में करने को कहा।

Read More »

संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करना जरूरीः प्रमोद दीक्षित

अतर्रा, बांदा। देश के 70 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर बीआरसी के परिसर में स्थित प्राथमिक विद्यालय नरैनी प्राचीन में हर्षोल्लास के साथ मुख्य अतिथि साहित्यकार प्रमोद दीक्षित श्मलयश् (सह समन्वयक हिंदी, बीआरसी नरैनी) द्वारा तिरंगा ध्वज फहराया गया।समवेत स्वरों में राष्ट्रगान के पश्चात महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों, शिक्षकों, सभासदों एव अन्य कर्मचारियों को संबोधित करते हुए प्रमोद दीक्षित ने कहा के देश ने गणतंत्र की 70 वर्ष की यात्रा पूरी कर ली है। इस गणतंत्र को पाने के लिए देश के हजारों आबाल वृद्ध स्त्री-पुरुषों, युवक-युवतियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है आजादी मिलने के बाद देश में अपना कानून नियम स्थापित हो अपना तंत्र विकसित हो इसलिए तत्कालीन नेताओं ने 26 जनवरी 1950 को देश में संविधान लागू कर गणतांत्रिक व्यवस्थाओं का संचालन शुरू किया। यह हम सब लोगों के लिए चुनौती है की गण तांत्रिक मूल्यों को बनाए रखते हुए हम गग की गरिमा मान-सम्मान और उसके कर्म एवं अभिव्यक्ति की आजादी को बनाए रखें । आज दुनिया के अंदर हिंसा अशांति नफरत का एक वातावरण बना हुआ है । यह हमारा सौभाग्य है कि हमने सदा सर्वदा पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है । नानक, बुद्ध और महात्मा गांधी ने अपने जीवन एवं कर्म से पूरी दुनिया को सत्य अहिंसा शांति सद्भावना और परस्पर प्रेम का जो संदेश दिया है वह आज भी प्रासंगिक है। हमको उन महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेते हुए अपने समाज एवं राष्ट्र को इस प्रकार से विकसित करना है यह दुनिया के सामने शांति सद्भावना अहिंसा और मानवीय मूल्यों के रक्षक पोषक संरक्षक के रूप में पहचाना जाए जैसा कि हमारी सदियों से पहचान रही है। यह हमारे गणतंत्र की विशेषता है की यहां आमजन भी देश के शीर्ष पद पर पहुंच सकता है देश के निर्माण में अपने कर्म के माध्यम से विचार के माध्यम से योगदान दे सकता है । आज जरूरत है कि हम देश को समर्थ और सशक्त बनाए और उसका रास्ता महापुरुषों के जीवन से प्राप्त होगा ।

Read More »

लखनऊ जीपीओ में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

37 डाककर्मियों को उत्कृष्ट कार्य हेतु दिया सम्मान
लखनऊः जन सामना ब्यूरो। डाक विभाग द्वारा लखनऊ जीपीओ में 26 जनवरी, 2019 को 70वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर लखनऊ (मुख्यालय) परिक्षेत्र के निदेशक डाक सेवाएँ कृष्ण कुमार यादव ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण किया। विभिन्न्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 37 अधिकारियों और कर्मचारियों को डाक निदेशक श्री यादव ने प्रशस्ति-पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में डाक निदेशक कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि गणतंत्र दिवस प्रसन्नता का दिवस है इस दिन सभी भारतीय नागरिकों को मिलकर अपने लोकतंत्र की उपलब्धियों का उत्सव मनाना चाहिए और एक शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण एवं प्रगतिशील भारत के निर्माण में स्वयं को समर्पित करने का संकल्प लेना चाहिए। श्री यादव ने कहा कि संविधान द्वारा दिए गए अधिकारों के साथ-साथ हमें अपने कर्तव्यों का भी एहसास होना चाहिए और एक जिम्मेदार नागरिक और सरकारी व्यवस्था के अंग दोनों रूप में, संविधान द्वारा स्थापित तंत्र की मजबूती हेतु कार्य करते हुए इसके लाभों को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करना चाहिए।

Read More »

देशभक्ति के कार्यक्रमों से झूम उठा बिल्हौर

बिल्हौर, कानपुर। बिल्हौर कस्बे में स्थित विभिन्न विद्यालयों में 70वाँ गणतंत्र दिवस महोत्सव बड़ी धूमधाम से विधिवत संपन्न हुआ।
शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी जीटी रोड स्थित प्रभा सनराइज एजुकेशनल इंस्टीट्यूट में 70 वाँ गणतंत्र दिवस (राष्ट्रीय पर्व) बड़ी धूमधाम से मनाया गया । प्रधानाचार्य मनोज दीक्षित ने आजादी की लड़ाई में शहीद हुए बलदानियों की शहादत के बारे में विस्तार पूर्वक बताया। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कदमों से कदम मिलते हैं परेड गीत, मेरे देश की धरती सोना उगले उगले हीरे मोती, वंदे भारती, शहीदों के बलिदान की कहानी,माँ रंग दे बसंती चोला,कर हर मैदान फतेह, कश्मीर है भारत का चमन,ए वतन ए वतन,रानी लक्ष्मी बाई.. आदि गीतों एवं झांकियों से प्रतिभागियों नें दर्शक दीर्घा में उपस्थित समस्त जनमानस का मन मोहित कर लिया। विद्यालय प्रबंधक एवं विशिष्ट गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। मंच का संचालन कर रहे हैं आशीष बाजपेई ने भी बीच-बीच में देश भक्ति शेरो-शायरी से छात्र-छात्राओं में देश भक्ति का उत्साह बर्धन किया। विस्मृति की धुंध हटा करके, स्मृति के दीप जला लेना। झांसी की रानी को अपने अश्कों के अर्घ चढ़ा देना। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई कार्यक्रम को प्रस्तुत कर रहीं कक्षा 9 की छात्रा शिवानी श्रीवास्तव नें प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।

Read More »