Tuesday, November 19, 2024
Breaking News

ट्रक की टक्कर से मोपेड सवार घायल

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। ट्रक की चपेट में आकर विक्की सवार घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम राहा निवासी देशराज 73 वर्ष अपने साथी दया राम पुत्र रामलाल निवासी रतनपुर के साथ बुधवार सुबह करीब 10:00 बजे विक्की द्वारा गांव से घाटमपुर आ रहे थे। राहा मोड़ पर पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने विक्की में टक्कर मार दी दुर्घटना में देशराज गंभीर रूप से घायल हो गए वहीं साथी दयाराम 43 वर्ष को मामूली चोटें आई। गांव के पप्पू ठाकुर ने दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया जहां प्राथमिक उपचार के बाद देशराज को इलाज के लिए उर्सला कानपुर भेजा गया है।

Read More »

बस से कुचलकर बीए छात्रा की मौत

घाटमपुर/कानपुर, शिराजी। बीए की परीक्षा देने जा रही छात्रा की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गई। तथा उसके भाई को गंभीर चोटें आई हैं। प्राप्त विवरण के अनुसार गोविंद नगर कानपुर निवासी सुरेंद्र सिंह की पुत्री वैष्णवी देवी 18 वर्ष बीए प्रथम वर्ष की छात्रा थी। आज सुबह छात्रा अपने भाई अभिषेक सिंह 20 वर्ष के साथ मोटरसाइकिल द्वारा कानपुर से घाटमपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परास स्थित राम प्रकाश स्मारक महाविद्यालय बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा देने जा रही थी। सुबह करीब 6:30 बजे मुख्य चौराहा में रखें डिवाइडर से टकराकर वैष्णवी हाईवे रोड पर गिर पड़ी पीछे से आ रही महोबा डिपो की बस से कुचलने से छात्रा की मौत हो गई। तथा भाई अभिषेक गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा गया। जहां डाक्टर कपिल कुमार ने वैष्णवी को मृत घोषित कर दिया। तथा अभिषेक को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर भेजा गया है। पुलिस ने रोडवेज बस व चालक को हिरासत में ले लिया है। तथा शव परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है।

Read More »

पोस्ट डॉक्टर के लिए कनिष्क को 72 लाख की स्कॉलरशिप

मेघा देख ताइवान सरकार ने मिंग ची यूनिवर्सिटी में किया चयनित
चांग गुंग यूनिवर्सिटी ताइवान से इलेक्ट्रॉनिक बायो में की पीएचडी
कानपुर नगर, जन सामना ब्यूरो। कहते हैं कि अगर मेहनत व लगन से कोई भी काम किया जाए, तो लक्ष्य पाना मुश्किल नहीं है किदवई नगर में रहने वाले डॉक्टर कनिष्क सिंह पर यह कहावत सटीक बैठती है मेघा के बल पर उनका चयन ताइवान सरकार ने पोस्ट डॉक्टर फेलो के लिए किया है वह मिंग ची यूनिवर्सिटी से पोस्ट डॉक्टर करेंगे, इसके लिए उन्हें सरकार ने 72 लाख की स्कॉलरशिप दी गई है। वह 2 साल तक पोस्ट डॉक्टर फेलो के तहत वहां पढ़ाई करेंगे। बचपन से होनहार कनिष्क का रुझान बायो इंजीनियरिंग की ओर रहा। साकेत नगर स्थित सुभाष स्मारक इंटर कॉलेज से 10वीं, सरदार पटेल इंटर कॉलेज से 12वीं व डीबीएस कॉलेज से बीएससी की पढ़ाई की स्नातक करने के बाद वह नोएडा चले गए और एमिटी यूनिवर्सिटी से एमएससी व दिल्ली विश्वविद्यालय से डायबिटीज को लेकर रिसर्च की।

Read More »

कृषकों को नलकूपों की बोरिंग कराने पर दिया जायेगा अनुदान

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। सहायक अभियंता(ल0सि0) प्रयागराज ने बताया है कि मध्यम गहरी बोरिंग योजना जनपद प्रयागराज में वित्तीय वर्ष 2004-05 से प्रारम्भ हुई है, इसमें 31मी0 से 60मी0 गहराई तक की बोरिंग पूर्ण कर नलकूपों का निर्माण कराया जाता है, जिसपर लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 75000/-जो भी कम हो, अनुदान अनुमन्य है। इसके अतिरिक्त जल वितरण प्रणाली अन्तर्गत एच0डी0पी0ई0 पाइप हेतु लागत का 50 प्रतिशत अथवा रू0 10,000/- जो भी कम हो, का अनुदान अनुमन्य है। शेष 50 प्रतिशत बोरिंग एवं जल वितरण प्रणाली में व्यय कृषक द्वारा वहन किया जाता है। साथ ही विद्युत संयोजन हेतु रू0 68000/- का अनुदान अनुमन्य है। इच्छुक कृषक अपने विकासखण्ड के अवर अभियंता, ल0सि0 अथवा कार्यालय सहायक अभियंता, लघु सिंचाई उपखण्ड, विकास भवन, प्रयागराज में सम्पर्क कर योजना का लाभ उठा सकते है।

Read More »

टर्मलोन ऋण योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के आवेदको का साक्षात्कार 04 मार्च को

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 अल्पसंख्यक वित्तीय एवं विकास निगम लि0 लखनऊ द्वारा संचालित टर्मलोन ऋण योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक समुदाय वर्ग के (मुस्लिम, सिक्ख,ईसाई,बौद्व,पारसी एवं जैन) के आवेदको द्वारा जो आवेदन पत्र दिनांक 14.02.2020 तक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के कार्यालय, प्रयागराज में जमा किये गये थे। लाभार्थियों के चयन हेतु जिलाधिकारी प्रयागराज की अध्यक्षता में दिनांक 04.03.2020 को अपरान्ह 03ः00 बजे संगम सभागार कलेक्ट्रेट, प्रयागराज में साक्षात्कार का आयोजन किया गया है। ऐसे समस्त आवेदकों को सूचित किया जाता है कि वे निर्धारित तिथि, समय व स्थान पर उपस्थित होकर साक्षात्कार में भाग लेना सुनिश्चित करें। साक्षात्कार में भाग न लेने की दशा में उनके ऋण आवेदन पत्र स्वयं निरस्त हो जायेगा। इसके लिए कोई भत्ता देय नहीं होगा।

Read More »

दिल्ली की तर्ज प्रदेश के स्कूल की शिक्षा व्यवस्था होगी शुरू

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। उत्तर प्रदेश सरकार भी दिल्ली के स्कूलों की तर्ज पर अपने प्रदेश के स्कूलों में भी हैप्पीनेस की कक्षाएं लगाने का मन बना चुकी है।
स्कूल शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनन्द ने सोमवार को पाठ्यक्रम के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। विभाग की ओर से इसके लिए काफी समय पहले से ही प्रयास शुरू कर दिए गए थे। अभी हाल ही में (एसआरजी) राज्य संदर्भ समूह के साथ जनपद स्तर पर एकेडमिक रिसोर्स पर्सन की तैनाती इसी का हिस्सा है। बीते शैक्षिक सत्र में पायलट प्राजेक्ट के तहत सूबे के हापुड़ व बुलंदशहर जनपद के 50-50 स्कूलों में हैप्पीनेस पाठ्यक्रम शुरू किये गए थे। हैप्पीनेस पाठ्यक्रम से बच्चों के विकास में उल्लेखनीय प्रगति देखने को मिली। पाठ्यक्रम संचालित करने का प्रमुख उद्देश्य बच्चों को तनाव व अवसाद से मुक्त रखने का है।

Read More »

नाबालिक बच्ची के साथ हुआ दुष्कर्म

इटावा, राहुल तिवारी। शभर में लगातार जगह-जगह पर दुष्कर्म के मामले सामने आ रहे है लेकिन दुष्कर्म भारत में थमने का नाम नहीं ले रहा है वही इटावा जनपद में भी 7 साल की नाबालिक बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मामला इटावा जनपद के बकेवर थाना क्षेत्र के अंतर्गत का है जहां पर एक कपड़े धोने वाले व्यक्ति के यहां पर एक युवक आया और बच्ची को टोपी के बहाने बुलाकर ले गया। इस दौरान 7 साल की बच्ची के साथ युवक ने दुष्कर्म किया जैसे ही इस मामले में परिवार के लोगों को जानकारी हुई वैसे ही परिवार के लोगों ने थाने का घेराव किया। आनन-फानन में पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दुष्कर्म के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि इस मामले में आरोपी गिरफ्तार हो चुका है वही हम लोगों से अपील करते हैं कि कोई भी व्यक्ति इस तरह का आपको नजर आता है तो पुलिस को सूचना जरूर करें।

Read More »

जिलाधिकारी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था की बैठक की

वृद्ध/दिव्यांगजनों को कार्यक्रम स्थल तक लाने व वापस ले जाने के लिए अधिकारियों को किया गया नियुक्त
प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। जिलाधिकारी प्रयागराज भानु चंद्र गोस्वामी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सम्बन्ध में पार्किंग व्यवस्था के सम्बन्ध में बैठक की। बैठक पीडीए उपाध्यक्ष टी0के0 शिबु, एडीएम प्रशासन वी0एस0 दुबे, सचिव प्रयागराज विकास प्राधिकरण दयानंद सहित सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे। प्रधानमंत्री जी द्वारा वृद्ध/दिव्यांगजनों को परेड मैदान में 29 फरवरी को कृत्रिम उपकरण वितरित किये जायेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिलाधिकारी ने विकास खण्डों से आने वाले वृद्ध/दिव्यांगजनों एवं सहयोग करने वाले सहायकों को बस से ले आने, कार्यक्रम स्थल पर बसों को नियत स्थान पर पार्किंग कराने, उन्हें गन्तव्य स्थान पर बैठाने, कार्यक्रम समाप्ति के उपरांत पुनः बस में बैठाने, पार्किंग स्थल से रवाना करने तथा उनके गन्तव्य निवास स्थल तक पहुचाये जाने आदि कार्य हेतु प्रभारी अधिकारियों एवं सहायक प्रभारी अधिकारी की नियुक्त किया गया है।

Read More »

उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद द्वारा संचालित कामिल एवं फाजिल की परीक्षा हुई प्रारम्भ

प्रयागराज, जन सामना ब्यूरो। उ0प्र0 मदरसा शिक्षा परिषद, लखनऊ द्वारा संचालित सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल परीक्षा वर्ष-2020 की परीक्षा आज से प्रारम्भ हुई। जनपद प्रयागराज में 7109 छात्र/छात्राओं हेतु 18 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये है। जिसमें प्रथम पाली में प्रातः 08ः00 से 11ः00 बजे तक सेकेण्ड्री (मुंशी/मौलवी), में कुल पंजीकृत 3612 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 2696 छात्र/छात्राएं उपस्थित रहें और 916 छात्र अनुपस्थित रहें। द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः00 से 05ः00 बजे तक सीनियर सेकेण्ड्री (आलिम), कामिल एवं फाजिल में कुल पंजीकृत 3497 छात्र/छात्राओं के सापेक्ष 3078 छात्र/छात्राएं उपस्थित हुए तथा 416 छात्र अनुपस्थित रहें। नवीन प्रयोग के रूप जनपद प्रयागराज में 03 माॅडल परीक्षा केन्द्र क्रमशः 1-मदरसा मदरसतुल बनात मरियाडीह सल्लाहपुर, 2- मदरसा मोहम्मदिया महेवा, 3- मदरसा इस्लामिया निस्वा महेवा, बनाये गये, जहाॅं छात्रों के आगमन पर उनका फूलों से स्वागत किया गया और उनके परीक्षा केन्द्र में सूक्ष्म जलपान की व्यवस्था की गयी।

Read More »

पुलिस ने बोलेरो से बरामद की 16 लाख की अवैध अंग्रेजी शराब, तीन गिरफ्तार

चन्दौली, दीपनारायण यादव। पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल के निर्देश पर जिले में चल रहे अवैध मादक पदार्थों व शराब तस्करी व अवैध बिक्री की रोकथाम के लिए चलाये जा रहे अभियान के क्रम में बलुआ पुलिस ने मंगलवार को बड़ी सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो से 16 लाख रूपये के कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद करते हुए तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। तस्कर शराब को हरियाणा से खरीद कर बिहार तीन गुना रेट में बेचने के लिए लेकर जा रहे थे।
इस प्रकरण पर अपर पुलिस अधीक्षक  प्रेमचंद ने कहा कि  थानाध्यक्ष बलुआ संजय कुमार सिंह हमराहियों के साथ चहनियां चौराहे चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच एक बुलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, जिसपर गाड़ी रूकी नहीं बल्कि और तेजी से आगे निकल गयी। पुलिस  ने उसका पीछा कर ओवरटेक कर  कुछ आगे जाकर उसे पकड़ लिया।जब गाड़ी की तलाशी ली गयी तो उसमे 140 पेटी  पुलिस गाड़ी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुई,गाड़ी में सवार तीन लोग भी पकड़े गये है।तीनों गिरफ्तार व्यक्ति सलमान निवासी बोधाटाण्डा, खीरी, सलीम निवासी बसंतपुरा, खीरी व अरूण कुमार सिंह निवासी जमनियां गाजीपुर के बताये गये है। उन्होंने बताया कि हम लोग शराब को हरियाणा से कम रेट में खरीद कर बिहार में तीन गुने रेट में बेच देते है। शराब को हम लोग बेचने बिहार ले जा रहे थे।

Read More »