हाथरस, जन सामना ब्यूरो नगर निकाय चुनावों के ऐलान के बाद सभी प्रमुख दल जहां अपने-अपने दिग्गज व सर्वमान्य प्रत्याशियों के चयन में जुट गये थे वहीं आज जहां सभी की निगाहें लगी थीं वहीं से आज यानी कि बसपा ने नगर पालिका अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय को चुनाव मैदान में उतारा गया है। श्रीमती उपाध्याय के प्रत्याशी बनने की खबर से बसपाईयों में भारी हर्ष की लहर दौड गई है।
आगरा रोड स्थित बामौली हाउस पर आज शाम को आयोजित प्रेसवार्ता में बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार देशमुख ने हाथरस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद हेतु जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय की धर्मपत्नी व जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कल्पना उपाध्याय को प्रत्याशी किया गया है। उन्होंने कहा कि बसपा प्रत्याशी श्रीमती कल्पना उपाध्याय को पूरे दमखम से चुनाव लडाया जायेगा और विजयश्री प्राप्त करेंगे।
बसपा जिलाध्यक्ष दिनेश देशमुख एड. ने कहा कि पार्टी नेतृत्व व बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती को भेजे दावेदारों के नामों से श्रीमती कल्पना उपाध्याय के नाम को तय किया गया और बहिन मायावती के निर्देश पर ही उन्हें प्रत्याशी घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले की अन्य नगर पालिका व नगर पंचायतों के अध्यक्ष व सभासद प्रत्याशियों की घोषणा आज कल में कर दी जायेगी।
इस दौरान जिला पंचायत सदस्य/पूर्व ब्लाक प्रमुख रामेश्वर उपाध्याय, विधानसभा प्रभारी ब्रजमोहन राही एड., बनीसिंह बघेल, गिरीश पचैरी, बौबी दीक्षित, सुधीर पचैरी, मुकेश दीक्षित भट्टा वाले, गोपाल शर्मा, विकास शर्मा, दुर्गादत्त उपाध्याय, कमल पालीवाल, श्याम अग्निहोत्री, शौबी कुरैशी, आनन्द गुप्ता गुड वाले, रिजवान अहमद कुरैशी, कमल पालीवाल, दामोदर सिंह, राजू बाल्मीकि, भगवान सिंह कुशवाहा आदि तमाम बसपाई मौजूद थे।
आज बसपा प्रत्याशी का ऐलान हो जाने के बाद अब चुनाव की सरगर्मियां तेज हो जायेंगी और मुकाबला कांटे का होगा।
छात्राओं पर कमेंट करने वालों पर मुकदमा
सिकन्द्राराऊ, हाथरस, जन सामना संवाददाता । कस्बा के मौहल्ला दमदमा स्थित कोचिंग सेन्टर पढने आने वाली छात्राओं पर अश्लील कमेंट कसने वाले व आये दिन लोगों से झगडा करने वाले युवकों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करायी है।
कोतवाली के उपनिरीक्षक सुधीर कुमार ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि आरोपी आये दिन छात्राओं के कोचिंग सेंटर मोहल्ला दमदमा स्थित पर हंगामा व मारपीट करते हैं और पुलिस ने उक्त मामले में 9 युवकों को नामजद व 6 लोगों को अज्ञात नामजद किया है।
सपा: लता रानी अग्रवाल बनीं प्रत्याशी
हाथरस, जन सामना संवाददाता। नगर निकाय चुनावों में प्रमुख दलों में प्रत्याशी चयन को लेकर चल रहे कयासों के बाद राजनैतिक दलों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारने का सिलसिला शुरू कर दिया है और आज समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल की पत्नी श्रीमती लता रानी अग्रवाल को नगर पालिका परिषद हाथरस का प्रत्याशी तय किये जाने की खबर है।
लखनऊ से फोन पर बातचीत करते हुये सादाबाद के पूर्व विधायक देवेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि पार्टी मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उनकी पत्नी श्रीमती लता रानी अग्रवाल को हाथरस नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि पार्टी नेतृत्व द्वारा सादाबाद से पूर्व जिलाध्यक्ष चै. भाजुद्दीन तथा मुरसान से रजनेश कुशवाहा को प्रत्याशी बनाया गया है।
चश्मा बुढ़ापे के सहारे की लाठी-उमेश
102 लोगों को बांटे निःशुल्क चश्मा
हाथरस, जन सामना संवाददाता। भारती कार्यालय नवल नगर पर आज चश्मा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि संघ के जिला प्रचारक उमेश कुमार थे।
जिला प्रचारक ने अपने हाथों से लज्जावती वैजन्ती, राजेन्द्र कुमार को चश्मा पहना कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुये कहा कि चश्मा मनुष्य के बुढ़ापे के सहारे की दूसरी लाठी है। जब मनुष्य की नजर कमजोर होती है तो यही चश्मा मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र होता है। चश्मा हमें सत्यता की प्रकृति नजर कराता है। मैं चाहता हूं कि आप इस चश्मे को पहन कर राष्ट्र और समाज की सत्यता को देंखे। मनोज आर्य एड. ने कहा कि चश्मा हमें अंधकार से उजाले की ओर ले जाता है। काश, चश्मा न होता तो कमजोर नजर वालों का जीवन शून्य होता जाता।
भयंकर आग से लाखों का नुकसान
हाथरस, जन सामना संवाददाता । थाना हाथरस गेट क्षेत्र के गांव किन्दौली में बीती रात्रि को एक मकान में भयंकर आग लग जाने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया तथा 2 बकरी भी झुलस गईं जिससे एक बकरी की मौत हो गई।
गांव किन्दौली निवासी इकरार पुत्र अनवर के घर में बीती रात्रि को अचानक आग लग गई तथा आग इतने भयंकर तरीके से लगी कि उसने थोडी ही देर में पूर घर को अपनी चपेट में ले लिया तथा आग की खबर से पूरे गांव में भारी अफरा तफरी व हडकम्प मच गया और लोग आग बुझाने के लिये दौड पडे तथा फायर बिग्रेड को भी सूचना दी गई तो दमकल भी मौके पर पहुंच गई और जैसे तैसे आग पर काबू पाया लेकिन तब तक सब कुछ जलकर खाक हो गया।
धरना में जाती आंगनबाड़ी कार्यकत्री टैम्पों से गिरीः दर्दनाक मौत
हाथरस, जन सामना संवाददाता। कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहीं आंगनबाडी कार्यकत्रियों के धरना में भाग लेने जा रही एक आंगनबाडी सहायिका की कलेक्ट्रेट के पास ही टैम्पो से गिरकर दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर आंगनबाडी कार्यकत्रियों की भारी भीड लग गई।
बताया जाता है कलेक्ट्रेट परिसर में अपनी विभिन्न मांगों को लेकर आंगनबाडी कार्यकत्रियों का धरना प्रदर्शन चल रहा है जिसमें भाग लेने के लिये आज थाना मुरसान क्षेत्र के ही गांव दयालपुर निवासी करीब 38 वर्षीय आंगनबाडी सहायिका श्रीमती शीला देवी पत्नी रमेशचन्द्र भी भाग लेने टैम्पो से गई थी लेकिन वह कलेक्ट्रेट के पास ही चलते टैम्पो से गिर गई और गम्भीर रूप से घायल हो गई।
बताया जाता है महिला को तत्काल उपचार हेतु बागला अस्पताल लाया गया जहां पर महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई।
क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
हाथरस, जन सामना संवाददाता । डीपीएस हाथरस में जल्द ही शुरु होगा सीबीएसई स्कूलों की क्रिकेट प्रतियोगिता। हाथरस में अभी तक जिले में बड़े खिलाड़ियों को लेकर प्रतियोगिता कराई जा रही थी। पहली बार डीपीएस हाथरस में 14 वर्ष की आयु के खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सीबीएसई स्कूलों की 16 टीमें इस प्रतियोगिता में भाग लेंगी। उनमें से कुछ नाम हैं – यूनियन पब्लिक स्कूल, लार्ड कृष्णा, आरपीएम, सीमैक्स इंटरनेशनल, सेंट फ्रांसिस इंटर काॅलेज, आरबीएस, बीएलएस, ब्राइट कैरियर, बलबंत सिंह सीनियर सैकेण्डरी, दिव्या पब्लिक स्कूल और विद्या सागर एकेडमी। 07 नबम्वर, 2017 से डीपीएस हाथरस क्रिकेट ग्राउण्ड में इस प्रतियोगिता का शुभारम्भ होगा।
Read More »तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कान्फ्रेंस को सफल बनाने के लिए बुलाई गई बैठक
कानपुर, जन सामना ब्यूरो। हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के अंतिम नबी हैं, खत्मे नुबुव्वत (मुहम्मद स0अ0व0 को अंतिम नबी मानना) पर ईमान(विश्वास)दीन व शरीअत का अनिवार्य भाग है जिसके बिना दीन व ईमान अर्थात् मुसलमान होने की कल्पना करना असंभव है। पैगंबर स0अ0व0 की खत्मेनुबुव्वत की रक्षा के लिए पैगंबर हज़रत मुहम्मद स0अ0व0 वसहाबा किराम व बुजुर्गाने दीन से प्रेम शर्त है। इन विचारों को मज्लिस तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कानपुर के अध्यक्ष और कार्यवाहक शहर काजी मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक उसामा क़ासमी ने 10 नवम्बर को जाजमऊ के आइ.ए. रिज़ार्ट ग्राउंडमें आयोजित होने वाली तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत कान्फ्रेंस को
Read More »विगत रात्रि की घटना से पुलिस नींद से जागी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। थाना दक्षिण क्षेत्र के चन्द्रवार गेट स्थित रेलवे पुल पर विगत रात्रि में जाम के कारण एक मजदूर की घर वापस लौटते समय ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गयी थी। वही तीन लोग घायल हो गये थे। जिसके एक व्यक्ति की हालत नाजुक बतायी गयी थी। उक्त घटना के बाद पुलिस ने कडाई के साथ पुलिस के पास किसी भी प्रकार का अतिक्रमण आज नही लगने दिया। सुबह से सांय तक एक पल के लिए भी जाम लगने की नौबत नही आयी। बताते चले कि विगत काफी दिनों से सांय होते ही चन्द्रवार गेट पर रात्रि तक पुल से निकलना काफी दुष्वार हो गया था।
Read More »जेठ ने ही छोटे भाई की बहू का बना दिया माॅ……
भाजपा नेता के हस्तक्षेप से महिला न्याय के लिए भटक रही है दर-दर
पीड़िता ने कहा कि आरोपी भाजपा महानगर अध्यक्ष का है साला
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। मानव अधिकार प्रोटेक्शन महिला कार्यालय रामनगर पर एक महिला ने विगत काफी दिनों से जेठ द्वारा किये जा रहे यौन उत्पीड़न सफेद पोस नेताओं की दबंगई सत्ता की खनक के कारण भयभीत महिला ने मीडिया के सम्मुख बयान दिया कि उसके साथ ससुराल में काफी उत्पीडन किया गया। महिला न्याय की तलाश में प्रोटेक्शन की शरण में आयी है। जहां उसे न्याय की उम्मीद है। बताते चले कि थाना दक्षिण क्षेत्र के कन्हैया नगर निवासी रेखा गुप्ता पत्नी विपिन गुप्ता ने वार्ता के दौरान बताया कि विगत कई वर्ष से उसका जेठ पवन कुमार गुप्ता उसके साथ यौन उत्पीडन कर रहा था। उत्पीडन कि शिकार महिला ने इतना तक रोते-रोते बताया कि जेठ पवन कुमार से उसने एक सन्तान को जन्म दिया है।