Sunday, November 17, 2024
Breaking News

निगम कर्मचारी की कूड़े के ढेर में दबने से मौत

फिरोजाबाद। नगर निगम की गाड़ी में भरे कूड़े को गिराते समय उसमें दबने से एक कर्मचारी की मौत हो गई। जबकि एक कर्मचारी घायल हो गया। घायल कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से नगर निगम के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। मामला थाना दक्षिण क्षेत्र के गांव बासठ का है।
बासठ में नगर निगम के द्वारा शहर की गंदगी को डाला जाता है। गुरुवार सुबह नगर निगम की गाड़ी शहर के कूड़े को लेकर गांव डालने के लिए गई थी। इस गाड़ी पर तैनात कर्मचारी पवन शर्मा निवासी शाहपुर थाना नारखी एक अन्य कर्मचारी के साथ गए थे। जहां पर कूड़ा डालते समय गाड़ी में कुछ फंस गया जिसकी वजह से कूड़ा गिराने में परेशानी होने लगी। तभी पवन गाड़ी में से कूड़ा निकालने का प्रयास करने लगे। उसी समय गाड़ी में भरा हुआ कूड़ा उनके ऊपर जा गिरा, जिसमें वह दब गए। साथ गया कर्मचारी भी कूड़े के ढेर में दब गया। आसपास के लोगों ने दोनों को कूड़े में से निकालकर अस्पताल भिजवाया। जहां उपचार के दौरान पवन शर्मा की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अभी इलाज चल रहा है।

Read More »

मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहो…..

फिरोजाबाद। जीआर प्लाजा में चल रही श्रीमद्भागवत कथा के पांचवे दिन कथावाचक आचार्य मृदुल कांत शास्त्री ने श्रीकृष्ण बाल लीलाएं, गोवर्धन पर्वत लीला का मनमोहक व्याख्यान किया।
कथा वाचक आचार्य मृदुल शास्त्री ने श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं व्याख्यान करते हुए कहा कि इंद्र का घमंड चूर्ण करने के लिए उन्होंने अंगुली पर गोवधर्न पर्वत को उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की। वहीं गोवर्धन पर्वत की पूजा कराई। वही कथा पंडाल में मेरे गोवर्धन महाराज तेरे माथे मुकुट विराज रहो भजप पर श्रद्वालु झूमते दिखाई दिए। वहीं गोवर्धन महाराज की भव्य झांकी के दर्शन कराएं गए। उन्होने आगे कहा कि दरिद्र व्यक्ति अगर कथा सुनता है, तो वह धनवान हो जाता है। रोगी रोगमुक्त हो जाता है, निःसंतानवान को संतान प्राप्ति हो जाती है, पापी निष्पाप हो जाता है। जिसे कुछ भी नहीं चाहिए उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

Read More »

शहर की सफाई व्यवस्था को बेहतर करने के दिए निर्देश

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी डॉ उज्ज्वल कुमार ने गुरूवार को नगर निगम द्वारा संचालित सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम कुतुकपुर चनौरा का निरीक्षण किया। उन्होंने सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में स्थापित प्लांट सोलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोसेसिंग सिस्टम को जाना। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने वहां पर निर्माणाधीन 250 टीपीडी वेस्ट टू कम्पोस्ट प्लांट का निरीक्षण किया। उसमें उन्होंने कार्यदायी संस्था को कार्य शीघ्र गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश दिए।
उन्होने परिसर के अंदर हो रहे कार्य की गुणवत्ता को जाना और विधिवत तरीके से कार्य नही होने पर उन्होंने इंजीनियर आदेश कुमार पर नाराजगी व्यक्त की। शटरिंग की गुणवत्ता भी सहीं नहीं मिली। कहीं जगह ब्लॉक में दरारें है, जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए शीघ्र ही गुणवत्तापूर्ण कार्य करके पूरा करने के निर्देश दिए। इसके बाद वहां पर 5 टीपीडी वेस्ट टू कम्पोस्ट संचालित प्लांट का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्देश दिए कि इस तरह के प्लांट अन्य स्थानों पर भी स्थापित कराए जाएं और इससे निकलने वाले प्रोडक्ट को मार्केट में भी सेल कराये। जेडएसओ ने बताया कि पेटप्लास्टिक को कम्प्रेस करके पैकेट तैयार किए जाते हैं इसके उपरांत इसको रीसायकल के लिए भेज दिया जाता है और इसमें गत्ते को भी प्रेस किया जाता है।

Read More »

अरांव ब्लाक की संघर्ष समिति का गठन

शिकोहाबाद, फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की एक बैठक रामेश्वरम रिसॉर्ट में प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा के निर्देशन और जिलाध्यक्ष डॉ. शौर्यदेव मणि यादव और जिला मंत्री कमलकांत पालीवाल की अध्यक्षता में ब्लॉक अरांव की संघर्ष समिति का गठन किया गया।
जिसमें सर्वसम्मति से अभिषेक कुमार प्राथमिक विद्यालय ताखा को अध्यक्ष, हरिओम यादव, विपिन कुमार पाल, शुभम यादव, शिवप्रताप सिंह को उपाध्यक्ष, सुमित प्रताप सिंह को मंत्री, भवनीश माहोर, प्रदीप कुमार, नितिन कुमार, प्रभाषचंद्र को संयुक्त मंत्री, ललित कुमार यादव को मीडिया प्रभारी मनोनित किया गया। ब्लॉक अध्यक्ष अरांव महिला प्रकोष्ठ सपना यादव, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ डॉ. मनोज यादव को मनोनीत किया।

Read More »

नगर पालिका मिट्टी निकाल कर उठाना भूली

शिकोहाबाद। नगर पालिका द्वारा नगर में नाले की साफ सफाई कराई जा रही है। पालिका के कर्मचारियों ने नाला की सफाई की और सिल्ट को निकला कर सड़क किनारे डाल दिया। मिट्टी को निकाले हुए लगभग पांच दिन हो गये, लेकिन पालिका कर्मचारियों ने अभी तक सिल्ट नहीं उठाई है। सिल्ट सूखने और वाहनों के आवागमन के दौरान उनके पहियों से सिल्ट धूल के साथ उड़ रही है। जिससे वहां रहने वाले दुकानदारों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी बजह से स्थानीय दुकानदार और निवासी काफी परेशान हैं। सड़क किनारे पड़ी सिल्ट से जहां आवागमन में लोगों को परेशानी हो रही हैं, वहीं जाम भी लग जाता है।

Read More »

1.3 किलो की नकली सोने की ईंट से ठगे 25 लाख

⇒25 लाख की ठगी, असली बता कर थमा दी नकली सोने की ईंट
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन आरोपी पकडे, एक को लगी गोली
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। सोने की ईंट के नाम पर ठगी का मामला एक बार फिर सामने आया है। असली बता कर 1.3 किलो की नकली सोने की ईंट थमा कर 25 लाख रुपये की ठगी करने के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। इन लोगों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है और एक आरोपित पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में एक अभियुक्ता सहित कुछ छह आरोपियों को चिन्हित किया है। पुलिस के मुताबिक तीन अभी फरार है। कब्जे से ठगी के 25 लाख रुपये, तीन तमंचा, छह जिन्दा व छह खोखा कारतूस बरामद किये हैं। पुलिस के मुताबिक जुगेन्द्र उर्फ जग्गू पुत्र शेरपाल, धर्मेन्द्र पुत्र राजेश, अलीशेर उर्फ अल्ली पुत्र हुसैन खान, शकील पुत्र रज्जाक, गिर्राज पुत्र बाली, सलीम जफर पुत्र इस्माइल उर्फ बिल्ला व महिला अभियुक्ता द्वारा षड़यन्त्र के तहत लोगों को बहला फुसलाकर नकली पीली धातु की ईट को असली सोने की ईट बनाकर लोगो से ठगी करने का काम करते हैं।

Read More »

श्री अन्नः इस साल मथुरा को मिला बाजरा खरीद का ’10 गुना लक्ष्य’

⇒जनपद को मिला है दो लाख 35 हजार कुंतल सरकारी खरीद का लक्ष्य
⇒पिछले साल के मुकाबले एमएसपीअ पर 150 रुपये अधिक मिल रहे
मथुराः श्याम बिहारी भार्गव। मोटे अनाज को लेकर सरकार की मुहिम रंग ला रही है। बाजरा की खेती को बढावा देने के लिए उठाये जा रहे कदमों के तहत इस बार एमएसपी पर पिछले साल की तुलना में 150 अधिक किसानों को मिल रहे हैं। पिछली बार 8 हजार 71 कुंतल से ऊपर बाजरा की सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हुई थी। इस बार दो लाख 35 हजार कुंतल का लक्ष्य रखा गया है। पिछले वर्ष सरकार खरीद का लक्ष्य 25 हजार कुंतल था। 2022 में पहली बार बाजरा की एमएसपी घोषित हुई थी और सरकारी क्रय केंद्रों पर खरीद हुई थी। जनपद में सरकारी क्रय केन्द्रों पर एक अक्टूबर से बाजार की खरीद शुरू हो चुकी है। जिला कृषि अधिकारी अश्वनी कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में इस बार बाजरा की फसल अच्छी हुई है। बाजरा की खेती का रकबा 60 हजार हेक्टेयर है।

जबकि पिछली बार 48 हजार हेक्टेयर के करीब था। इस बार बाजरा की बम्पर पैदावार हुई है।

Read More »

संचारी रोग से बचाव हेतु निकाली जागरुकता रैली

रायबरेली। कंपोजिट स्कूल कलंदरपुर विकास क्षेत्र राही जनपद रायबरेली में आज संचारी रोग अभियान के तहत सरकार की मंशा के अनुसार गांव-गांव में लोगों को जागरूक करने के लिए विद्यालय के बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। संचारी रोग की एक दवाई घर में रखो साफ-सफाई जैसे नारों का उद्बोधन किया गया। पोस्टर प्रतियोगिता, अभिभावको की बैठक कराकर संचारी रोग से कैसे बचाव करें, इसके लिए सभी को जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका राधिका देवी, वंदना श्रीवास्तव तथा समस्त स्टाफ, अभिभावक, रसोईयां उपस्थित रहे।

Read More »

मैं रहूं या ना रहूं, मेरा देश रहना चाहिए

वृंदावन, मथुरा। बुधवार की शाम, कवियों के नाम रही। जगह थी कान्हा की नगरी में केशवधाम। मंच था लाडली जू सेवा फांउडेशन का। जाने-माने कवियों ने श्रोताओं को खूब हंसाया और गुदगुदाया भी। कभी वीर रस तो कभी श्रंगार तो कभी देशभक्ति में सराबोर नजर आए श्रोता। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष मुख्य अतिथि भारत सरकार के खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग के स्वतंत्र निदेशक एवं दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री दिनेश दुबे, विशिष्ट अतिथि हाथरस के जिला संयोजक शिक्षक जयपाल सिंह चौहान एवं भाजपा मथुरा के जिला महामंत्री सतपाल चौधरी, आयोजक कवि अतुल चौहान एवं सभी कवियों ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया। सर्वप्रथम शिवपुरी मध्य प्रदेश से श्रंगार रस की कवियत्री मनु वैशाली ने मां सरस्वती की वंदना करते हुए कहा कि मैं रहूं, या ना रहूं, मेरा देश अमर कर दो।

Read More »

शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु शिक्षक संघ ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

रायबरेली। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति हेतु उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ शाखा रायबरेली के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष की अगुवाई में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रायबरेली को ज्ञापन सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय ने अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति शिक्षकों के लंबित चयन वेतनमान की स्वीकृति का आदेश किया है, जिसको जनपद में भी लागू होना चाहिए। जिला महामंत्री मुकेश द्विवेदी ने भी कहा कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के शिक्षकों का लगातार आर्थिक नुकसान हो रहा है जो कि अब खत्म होना चाहिए।

Read More »