Wednesday, June 26, 2024
Breaking News

सिद्दीकी समाज ने सपा को दिया समर्थन

2017.02.08.2 ssp firozabadवार्ता के दौरान मीडिया को दी जानकारी
फिरोजाबाद, एस. के. चित्तौड़ी। जिला फिरोजाबाद सिद्दीकी समाज ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास कार्यो से प्रभावित होकर मुख्यमंत्री के करीबी फिरोजाबाद जिले के प्रभारी उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामवृक्ष यादव के आग्रह पर समाजवादी व कांग्रेस गठबंधन के लिये चुनाव के संबंध में जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर व समाजवादी पार्टी प्रत्याशी फिरोजाबाद सदर अजीम भाई के हक में समर्थन देकर जिताने का फैसला किया है।
ये जानकारी मीडिया के सक्षम सिद्दीकी जमाअत फिरोजाबाद के अध्यक्ष शेख वकारउद्दीन अहमद ने वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि सिद्दीकी समाज पहले बहुजन समाज पार्टी से प्रभावित था, मुख्यमंत्री की सभा में शामिल हुये नौशाद अली सिद्दीकी, जमात के सदर डा. वकार उद्दीन सिद्दीकी, प्रत्याशी आवेदक फिरोज अलीम, समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सर यामीन अहमद खां, डा. जेड ए खान इस्लाम सिद्दीकी, पप्पू खां साहब, इकबाल एडवोकेट, आसिफ सिद्दीकी के अथक प्रयासों से सिद्दीकी समाज समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अजीम भाई के हक में वोट देने का फैसला कर चुका है।

Read More »

भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने किया जनसम्पर्क

2017.02.08.1 ssp bjpकानपुर, जन सामना ब्यूरो। सीसामऊ विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी ने आज जनसंपर्क के दौरान हरसहाय स्कूल में अध्यापकों के साथ मुकालात की तथा उनसे शिक्षा व्यवस्था के बारें में चर्चा की। इसके बाद उन्होंने गुमटी नं. 5 में स्थित गुरु गोविंद सिंह चैक पर सिख समुदाय से मुलाकात उनसे वोट देने की अपील की। साथ ही वार्ड 94 में प्रशांत नर्सिग होम, ब्रहम नगर गुदड बस्ती, वार्ड 65 वनखन्डेश्वर मंदिर, दर्शनपुरवा स्थिति छग्नीं लाल हाता, फजलगंज खोया मंडी, सेन्ट्रल पार्क में उन्होंने जनसंपर्क किया गया।
इस मौके पर पूर्व विधायक राकेश सोनकर, विजय गुप्ता, उमेश श्रीवास्तव, संजय कुमार, शंकर, विक्की छाबड़ा, मो. रईस, रन्जीत भदौरिया, उमाकान्त गुप्ता, गंगा प्रसाद यादव, सुनील जायसवाल, बृजेश निगम, विजय मधुपिया आदि लोग प्रमुखता से उपस्थित रहे।

Read More »

त्रिकोणात्मक संघर्ष की ओर अग्रसर उत्तर प्रदेश

deep shuklaडॉ. दीपकुमार शुक्ल
देश के पांच राज्यों पंजाब, गोवा, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश तथा मणिपुर में संपन्न हो रहे विधान सभा चुनाव में सर्वाधिक महत्व उत्तरप्रदेश को ही दिया जा रहा है। दरअसल इस राज्य के चुनाव परिणाम से ही आगामी लोकसभा चुनाव की दिशा तय होनी है। लोकसभा में उत्तर प्रदेश की 80 में से 71 सीटें जीतकर केन्द्र में सरकार बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के लिए उत्तर प्रदेश विधान सभा का चुनाव किसी परीक्षा से कम नहीं है। लोकसभा चुनाव परिणाम के दृष्टिगत भाजपा को तीन सौ से भी अधिक सीटें मिलनी चाहिए परन्तु अब तक के विभिन्न सर्वेक्षणो पर यदि निगाह डालें तो भाजपा को सरकार बनाने के लिए आवश्यक 202 सीटें भी मिलती हुई नहीं दिखायी दे रही हैं। उत्तर प्रदेश की सत्ता में बैठी समाजवादी पार्टी कांग्रेस से गठबंधन करके एक नए उत्साह के साथ मैदान में डटी है। समाजवादी पार्टी को कांग्रेस से गठबंधन करने का लाभ भले ही न मिले परन्तु उसने अपना एक विरोधी जरुर कम कर लिया है। हालाकि इस गठबंधन के चलते चुनाव लड़ने से वंचित हुए अनेक समाजवादी नेताओं का भितरघात भी सपा को झेलना पड़ेगा। जिसका सीधा लाभ भाजपा को ही होगा। सर्वेक्षण के नतीजों में यह गठबंधन बहुमत से काफी दूर है। वर्ष 2012 के चुनाव में भ्रष्टाचार तथा अराजकता से त्रस्त यू.पी. की जनता ने अखिलेश यादव के विचारों से प्रभावित होकर 224 सीटें सपा की झोली में डालकर उन्हें पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने का अवसर दिया था। 2012 के चुनाव प्रचार के दौरान अखिलेश ने उत्तर प्रदेश की जनता को भरोसा दिया था कि वह प्रदेश से भ्रष्टाचार तथा अपराध को हर हाल में समाप्त कर देंगे। प्रदेश में अपराध और भ्रष्टाचार कितना कम हुआ यह तो सभी को पता है लेकिन इतना जरुर रहा कि पिता मुलायम सिंह के कार्यकाल की तरह प्रदेश दस्यु सरगनाओं की पनाहगाह नहीं बन पाया। साथ ही अपराधियों के संरक्षक की पहचान बना चुके चाचा शिवपाल सिंह को अखिलेश यादव ने न केवल अलग-थलग कर दिया बल्कि स्वयं को साफ सुथरी छवि वाला नेता सिद्ध करने में भी सफल रहे।

Read More »

पहले की शादी और अब करने लगा मारपीट

2017.02.08.1.1 ssp bjpएसएसपी से मिले पनाह संस्था के पदाधिकारी
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। प्यार के झांसे में फंसाकर दूसरी शादी करने और फिर पत्नी को प्रताड़ित किये जाने को लेकर पनाह संस्था के पदाधिकारी मंगलवार को एसएसपी से मिले। एसएसपी ने इस मामले में गोविन्द नगर एसओ को मामले की पूरी जांच करके मुकदमा लिखने के आदेश कर दिए है। संस्था के मिंटू द्विवेदी ने बताया यह मामला गोविन्द नगर थाने का है। खुद को डाक्टर बताने वाले युवक ने गोविन्द नगर में किराये पर रहने वाली युवती को पहले तो प्यार के जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली। शादी के बाद से ही वह पीड़िता को मारने पीटने लगा।
अपने को डाक्टर बताने वाले युवक ने युवती का शारीरिक शोषण भी किया। वह पीड़िता से काफी समय तक यह बात को छिपाये रहा कि वह पहले से ही शादीशुदा है। जब पीड़िता को पता चला तो वह पीड़ित को जान से मारने की धमकी देने लगा। थाना चैकी से भी जब पीड़िता को न्याय नहीं मिला तो पीड़िता ने पनाह संस्था से संपर्क किया।

Read More »

श्री बालाजी सरकार का 20वां हवन उत्सव 10 फरवरी को

कानपुर देहात, जन सामना ब्यूरो। श्री बालाजी सरकार का 20वां विशाल हवन उत्सव का आयोजन माघ पूर्णिमा 10 फरवरी मूसानगर स्थित बालाजी धाम पर आयोजित किया जा रहा है। जिसमें महाआरती विशाल प्रसाद वितरण का भी कार्यक्रम रखा गया है। कार्यक्रम प्राप्त 10 से 4 बजे तक किया जायेगा। जिसमंे छोटे महाराज कार्यक्रम के संस्थापक ओमप्रकाश शर्मा आदि भी भाग लेंगे। यह जानकारी श्री बालाजी सरकार सेवा समिति के पदाधिकारी अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद कुमार गुप्ता, महामंत्री कृृष्ण कुमार गुप्ता, मंत्री अजय सिंह सेंगर, कोषाध्यक्ष गिरीश कौशल, संगठन मंत्री विन्द्रा प्रसाद त्रिपाठी, प्रचार मंत्री मोहन शर्मा, लेखा प्रेक्षक रामकिशोर मिश्रा ने दी है। मेले में बाला जी सरकार सेवा समिति द्वारा बताया गया कि 20वें विशाल हवन उत्सव में उत्तर प्रदेश के अन्य जिलों से भक्तजन आयेंगे।

Read More »

वकीलों ने समाप्त की कलम बन्द हड़ताल

घाटमपुर, कानपुर, संवाददाता। विगत दिनों साढ़ चैकी क्षेत्र के ग्राम मे अधिवक्ता विजयशंकर पाण्डेय उर्फ बबोले की निर्ममतापूर्वक हुये हत्याकाण्ड मे अधिवक्ताओं के बीच एक सप्ताह से चली आ रही कलमबन्द हड़ताल मंगलवार को क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार के हत्याकाण्ड के शीघ्र ही खुलासा होने के आश्वासन के साथ वापस ले ली गई। विदित हो कि करीब एक सप्ताह पूर्व घाटमपुर मे वकालत करने वाले अधिवक्ता विजयशंकर पाण्डेय की कुछ अज्ञात बदमाशों ने घर मे घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी और उनकी पत्नी पर भी जानलेवा हमला किया था।

Read More »

गैस सिलेंडर में आग, आधा दर्जन घायल

सूचना देने के एक घंटे बाद पहुंची एम्बुलेंस-लोगों में रोष
फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। थाना जसराना के पलिया सलेमपुर में शादी समारोह के बाद आज सुबह दुल्हन के हुये विदाई कार्यक्रम के दौरान घर में रखे छोटे पांच लीटर और बड़े सिलेंडर में आग लग गयी। जिससे मौके पर हड़कम्प मच गया। आनन-फानन में पुलिस व फायर बिग्रेड को सूचना दी गयी। इससे पहले ही पांच किलो का सिलेंडर फट गया। जिसमें आधा दर्जन से अधिक घायल हो गये। इसके अलावा दुल्हन के घर का लाखों के सामान का नुकसान होना भी बताया जा रहा है। वहीं घायलों को ले जाने वाली एम्बुलेंस भी एक घंटे लेट आयी।
बताते चलें कि थाना जसराना क्षेत्र पलिया सलेमपुर निवासी प्र्रेमवसी वाल्मीकि के यहां उनकी पुत्री प्रीती की शादी थी। रात को आगरा के गोकुलपुर से बारात आयी थी। रात्रिभोज व हुयी शादी की रस्मों के बाद सुबह दुल्हन की विदाई के रीति7रिवाज कार्यक्रम चल रहे थे।

Read More »

हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला का वार्षिकोत्सव हुआ संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। हरिप्यारी कुबेर शिशुशाला उच्चतर माध्यमिक वि़द्यालय मौहल्ला कुबेरधाम ककरऊ रैहना रोड का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का शुभारम्भ महिला आयोग उत्तर प्रदेश की सदस्य मीना राजपूत द्वारा मां शारदे के तैल चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलन कर एवं माल्यार्पण कर किया गया।
कार्यक्रम में आये अतिथियों का स्वागत विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजकान्त उर्फ लालू ने शाॅल ओढ़ाकर एवं माल्यार्पण कर किया। बच्चांे को संबोधित करते हुये महिला आयोग की सदस्य मीना राजपूत ने कहा कि जब तक नारी जाति पूरी तरह से शिक्षित नहीं हो जाती है तब तक महिलाओं पर अत्यचार एवं उत्पीड़न रोक पाना बहुत मुश्किल है। एक बेटी की शिक्षा से दो कुलों का कल्याण होता है। उन्होंने विद्यालय परिवार द्वारा अनाथ बच्चों को निःशुल्क शिक्षा निःशुल्क वस्त्र एवं निःशुल्क पुस्तकें उपलब्ध कराने वाले करन की भूरि भूरि प्रशंसा की।

Read More »

एमएलडीबी की बी टीम ने जीती श्रृंखला

2017.02.07.4 ssp niraj chakrapaniहाथरस, नीरज चक्रपाणि। डीआरबी इण्टर कालेज के क्रीडास्थल पर टी-20 के रोमांचक क्रिकेट मैच में एमएलडीवी की बी टीम ने डीआरबी की बी टीम को 6 विकेट से हराकर 5 मैचों की श्रंखला में 3-0 से शानदार विजय प्राप्त कर श्रृंखला जीत ली है।
मैच में टाॅस डीआरबी के कप्तान तरूण ने जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। डीआरबी की टीम ने 4 विकेट पर 90 रन का स्कोर खडा किया। डीआरबी की ओर से तरूण ने 28, रामलखन ने 20 एवं शाहिल ने 13 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। एमएलडीवी के मयंक ने 2 विकेट लिये एवं 2 खिलाडी रनआउट हुए। इस प्रकार डीआरबी ने एमएलडीवी को जीत के लिए 91 रन का लक्ष्य दिया। जिसे एमएलडीवी के खब्बू बल्लेबाज विश्वजीत ने शानदार चैका लगाते हुए मैच 6 विकेट से जीता। एमएलडीवी की ओर से संतोष ने 23, अंकित जादौन ने 16 तथा शरद ने 11 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। डीआरबी के तरूण ने 2 एवं शाहिल, बौबी, सनी ने 1-1 विकेट लिया। मैन आॅफ द मैच का पुरस्कार राज्य अध्यापक से पुरस्कार से पुरस्कृत डीआरबी के प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने एमएलडीवी के संतोष को दिया। मैच की अंपायरिंग पुनीत गुप्ता एवं रविप्रकाश द्वारा की गई। मैच की कमेन्ट्री वीरेन्द्र सिंह एवं भगवती प्रसाद गुप्ता द्वारा की गई। मैच के स्कोरिंग अंकित तिवारी, मोहक गुप्ता, देवांश भारद्वाज एवं हर्ष गुप्ता द्वारा की गई।

Read More »

सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर संपन्न

फिरोजाबाद, जन सामना संवाददाता। दो से छह फरवरी पांच दिवसीय युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर कांच उधोग विकास केन्द्र जलेसर रोड फिरोजाबाद पर आयोजित किए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान के अन्तर्गत विभिन्न विकास खण्डों के 45 युवाओं को युवा नेतृत्व एवं सामुदायिक विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन के समापन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उप निदेशन श्री एस0के0 माथुर नेहरू युवा केन्द्र संगठन उत्तर प्रदेश ने युवाओ के प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने युवाओं में अपने उद्धवोधन से प्रतिभागी युवाओं में जोस पैदा किया तथा शिविर से जाने वाले युवा प्रतिभागियों से कहा कि वे यहां से जाकर अपने अपने गांव में लोगों को मतदान, गांव की समस्याओं तथा समाज में व्याप्त बुराइयों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए प्रेरित किया। जिला खेल अधिकारी श्रीमती रानी प्रकाश द्वारा युवाओं को खेल के प्रति जागरुक किया तथा सभी प्रतिभागियों से कहा कि वे स्टेडियम में अपने गांव के बच्चों जिनकी उम्र 12 वर्ष से कम हो एवं जिनकी उम्र 15 वर्ष से कम हो उनका पंजीयन करा सकते है तथा खेल प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करके अपना एवं अपने जिले का नाम रोशन कर सकते हैं साथ ही उन्होंने प्रतिभागियों से 5 दिन में प्रतिभागियों ने प्रशिक्षण शिविर में क्या सीखा इसके बारे में प्रतिभागियों से जानकारी भी ली ।

Read More »