कानपुरः अर्पण कश्यप। महौबा जिले में ट्रेवल्स से बुक की गयी कार
कानपुर में ड्राईवर को नशे में करके गाड़ी लेकर हुये फरार
बर्रा थाना क्षेत्र में सुबह पड़ा मिला ड्राईवर
गाड़ी मालिक ने ड्राईवर पर ही लगाया गाड़ी चोरी का आरोप
क्या है मामला…
महौबा जिले के निवासी दीपक यादव पुत्र रामस्वरूप यादव खेती का काम करते हैं। बेटे की जिद पर एक कार खरीद कर ट्रेवल्स का बिजनेस किया था वही मोहल्ले के मुकेश को ड्राईवरी पर रखा था।
मंगलवार की सुबह आठ बजे दो अज्ञात युवकों ने खुद को कम्पूटर स्पेयर पार्ट का विक्रेता बताकर घाटमपुर चलने के कहा जिस पर मुकेश ने बारह सौ रूपये किराया बताया व दोनो युवकों को लेकर चल दिया।
मुकेश ने बताया कि दोनों युवकों ने गाड़ी में ही कानपुर को चलने की बात कही व पैसे भी बढ़ाने को कहा जिस पर मुकेश राजी हो गया। कानपुर में किसी सुनसान जगह पर जाकर पहले दोनों ने शराब पी व मुकेश को भी पिलाई जिसके बाद मुकेश नशे में हो गया। इसके बाद कार सवार दोनों युवकों ने मुकेश को नशे की हालत में ही बर्रा के अंधा कुआं रोड पर छोड़ कर गाडी लेकर भाग हो गये।
किसानों की समस्याओं को लेकर अपना दल दिया धरना
कानपुर, स्वप्निल तिवारी। अपना दल के तत्वाधान में राम सिंह राजपूत की अध्यक्षता में नाना राव पार्क अंबेडकर प्रतिमा स्थित विशाल धरने आयोजन किया गया आरोप लगाते हुए राम सिंह राजपूत में बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के आवाहन पर महामहिम राज्यपाल को बिजली दर खाद पानी दवाएं तथा आवारा जानवरों आदि की जन समस्याओं का 7 सूत्रीय ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा गया धरने की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राम सिंह राजपूत ने की तथा संचालन राकेश शर्मा द्वारा किया गया। धरने को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राम सिंह राजपूत ने कहा थी महंगाई बेलगाम पर है इसके कारण आम जनमानस पर बोझ पढ़ रहा है उसके ऊपर बिजली की दरों में बढ़ोतरी करना जनता के साथ अन्याय है प्रदेश में किसानों की समस्याएं लगातार भर्ती जा रही है जिसके कारण किसान भुखमरी की कगार पर होने के कारण आत्महत्या करने पर मजबूर है किसानों का गन्ना भुगतान रोककर मिल मालिक मालामाल हो रहे हैं आलू किसानों की पैदावार बढ़ाने की बजाए सरकार उनका सूचना कर रही है किसानों को गन्ना का बकाया भुक्तान कराते हुए आलू का समर्थन मूल्य रु.1000 प्रति कुंटल किया जाए और विधानसभा के सामने आक्रोशित किसानों द्वारा ठेके गए आलू के किसानों के खिलाफ राजनीति ना करते हुए दर्ज मुकदमा वापस लिया जाए नगर अध्यक्ष अकील अहमद ने कहा कि आवारा जानवरों ने किसानों का जीना हराम कर दिया है दिन रात एक कर के अपने परिवार सहित फसल तैयार करते हुए रात में आवारा जानवर फसल को नष्ट कर रहे हैं
Read More »पट्टिका पर दूसरे क्षेत्र के पार्षद का नाम देख भड़की भाजपा पार्षद
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। नगर के विभव नगर में पानी की टंकी के समीप अमृत योजना के अन्तर्गत प्लान्टेशन एव खेल मैदान की पट्टिका लगने से पूर्व ही सत्ता पक्ष की पार्षद ने काटा हंगामा नूतन के खिलाफ नारे बाजी कर करते हुए विरोध किया। कहा कि दूसरे क्षेत्र के पार्षद को मेयर दे रही है सम्मान अपनो का अपमान ऐसा नही होने देगे।
नगर के वार्ड नम्बर 13 विभव नगर डा. राज के सामने वाले पानी की टंकी पार्क में आज सुबह अमृत योजना के अन्तर्गत पार्काे का सोन्दर्यी करण के साथ प्लान्टेशन एव खेल मैदान की पट्टिका लगाने के लिए आज विधि विधान से पूजा अर्चना होनी थी। लेकर उसी दौरान क्षेत्रीय पार्षद विमलेशदेवी को लोगो ने कार्यक्रम की जानकारी दी। लेकिन भाजपा पार्षद पर इस कार्य की कोई सूचना नही थी। अपने समर्थकों को लेकर जैसे ही पार्क में पहुची तो वहा देखा कि वार्ड नम्बर 11 के निर्दलीय पार्षद योगेश सिंह के नाम की पट्टिका उसके वार्ड में लगायी जा रही है। जिसपर क्षेत्रीय पार्षद का नाम तक नही है। जिसको देख आक्रोशित भाजपा पार्षद ने मौके पर रखी कुर्सियों फर्स गद्दों को वहा से फैक दिया। पट्टिका को भी उतरवा दिया गया। उसके बाद मेयर नूतन मुर्दाबाद भाजपा जिन्दाबाद के नारे के साथ विमलादेवी पार्षद ने कहा कि जो मेयर अपने पिता , नगर विधायक के इसारे पर अपने ही पार्षदों का अपनाम करने में लगी है।
भाजपा सरकार ने हज सब्सिडी बन्द कर बदले की भावना का दिया सुबूत-सुबूर अली
फिरोजाबादः जन सामना संवाददाता। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य सुबूर अली ने हज सब्सिडी समाप्त करने के सरकार के फैसले पर रोष व्यक्त करते हुये कहा कि भाजपा सरकार समय समय पर तुगलकी फरमान जारी कर रही है। अब नया फरमान भाजपा सरकार सिर्फ भारत के खजाने का नुकसान हज सब्सिडी से ही वसूल कर करना चाहती है। जो कि भेदभाव या बदले की भावना से गलत फैसला लिया गया है।
आगे कहा कि केंद्र सरकार ने हज सब्सिडी का लाभ गरीब व जरूरतमंदों को ना मिलने की कहकर एक झटके में एक लाख 75 हजार हज यात्रियों की सब्सिडी खत्म करने का एलान कर एक बार फिर नोटबंदी का तुगलकी फरमान की याद दिलाता है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने हज सब्सिडी को 2022 तक खत्म करने को कहा था लेकिन सरकार ने एक ही झटके में खत्म कर अपनी मुस्लिम विरोधी छवि जाहिर कर दी है।
सेनानी परिवार ने किया नगर आयुक्त का सम्मान
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी। 15 अगस्त की पूर्व संध्या पर स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को हाउस टैक्स, वाटर टैक्स माफ किये जाने की घोषणा की गयी थी, जिससे अभिभूत होकर अ0भा0 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी संगठन ने नगर आयुक्त अविनाश सिंह का भव्य सम्मान सेनानी सदन कचेहरी रोड पर किया।
इस दौरान नगर आयुक्त को शाल, प्रतीक चिन्ह, सम्मान पत्र प्रदान किया तथा बडी संख्या मेंउपस्थित सेनानी परिजनो ने उनका माल्यापर्ण कर सम्मानित किया। 6 बार के निर्वाचक विधायक भगवती सिंह विशारद जी ने कार्यक्रम की अध्यखता की व महामंत्री धर्म कुमार सिंह ने सेनानी उत्तराधिकारियों को देश को दिशा देने के लिए तैयार रहने का आवाहन किया। प्रदेश अध्यक्ष हरिराम गुप्त ने नगर निगम द्वारा सेनानियों के संदर्भ में लिए गये निर्णयों को लागू कराने की मांग।
युवाओं से की पार्टी से जुडने की अपील
कानपुर नगर,स्वप्निल तिवारी। अपना दल एस द्वारा बर्रा इकाई के बूथ स्तर पर कैंप का आयोजन किया गया जिसमें युवा मंच के अंकित राज कटियार ने युवाओं से पार्टी से जुडने की अपील की। मुख्य अतिथि अपना दल एस के राष्ट्री प्रवक्ता ब्रजेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष नवीन श्रीवासतव व युवा मंच के जिलाध्यक्ष शिवम पाण्डे उपस्थित रहे।
ब्रजेन्द्र प्रताप ने कहा अपना दल एस का कारवां जिस हिसाब से उ0प्र0 में बढ रहा है और अनुप्रिया पटेल के कदम से कदम मिलाकर युवाओं को जोड रहा है वह उज्जवल भविष्य का संकेत है। न्याय विभाग में अरक्षण के हक में बोला जिससे कि कमजोरो और मजदूरों के साथ दबे कुचले वर्ग की राह आसान हो सके। शिवम पाण्डेय ने कहा कि ये लडाई अनुप्रिया पटेल की नही हमसब की है। कहा यवुाओं की जिम्मेारी है वह अनुप्रिया पटेल के हाथों को मजबूत करें साथ ही नये सदस्यों को भी जोडे।
समाप्त हुआ कानपुर के हुनर का आखिरी दौर
कानपुर नगर, प्रियंका तिवारी। कानपुर के विधालयों से जुडे छात्र-छात्राओं में छिपी अभिनय, गायन व नृत्य की क्षमता व प्रतिभा को उभारने के लिए कानपुर के हुनबाज आॅडीशन का आखिरी दोैर कल सिविल लाइन के जेएनके काॅलेज में समाप्त हुआ जिसमें कानपुर के अलावा लखनऊ, कन्नौज से भी आकर बच्चों ने अपना हुनर प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर अभिलाष सिंह तथा वर्षा सिंह अभिवर्षा इवेंट की डायरेक्टर ने बताया कि आॅडीशन के सभी सेशन समाप्त हो गये है सब सेमी फाइनल होगा जिसके बाद फाइनल का भव्य आयोजन किया जायेगा। बताया कि फाइनल में संगीत की दुनिया के सितारो को बुलाया जा रहा है जो विजेयता का चयन करेगे और पुरस्कृत करेंगे।
सपा ग्रामीण अध्यक्ष ने गांवो में जाकर किया मंथन
कानपुर नगर,स्वप्निल तिवारी। समाजवादी पर्टी ग्रामीण के जिलाध्यक्ष गांव-गांव जाकर हरबूथ के प्रतिनिधियो को बुलाकर चरणबद्ध तरीके से खंगालना शुरू कर दिया है जिसमें भतरगांव ब्लाक के कुढनी साढ कार्यालय में एक बैठक सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता राघवेन्द्र सिंह यादव ने की तथा कहा कि हम चैन से नही बेठेगे, लोकसभा के चुनाव से पूर्व हम अपनी बुनियाद मजबूत कर लेंगे।
विधानसभा बिठूर के पूर्व विधायक मुनीन्द शुक्ला ने कहा कि किसानो से किये गये वादे अब उ0प्र0 की योगी सरकार भूल गयी है। डीएपी तथा यूनिया खाद पर काली कमाई की जा रही है साथ ही 60 से 70 रू0 तक अधिक दाम लिये जा रहे है वहीं भीतरगांव का एक तिहाई हिस्सा डार्क जोन में घोषित कर दिया गया था जिसे उनके प्रयास से समाप्त किया गया है। सकहा सरकार के समय 150 करोड रू0 का बिजी घर जो गित 6 माह से वैसा ही है तथा 5 पुलो के अलावा कोई पुल का निर्माण नही हुआ है जिसके फलस्वरूप भाजपा के प्रशंसक ही मायूस दिख रहे है। जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह ने कहा कि काला धन वापस लाने का मोदी का वादा झूठा साबित हुआ है, मतदाता ठगा सा खडा है ता ेवहीं किसान को उपज का वास्तविक मूल्य न मिलने पर भुामरी की कगार पर है। वहीं मौंरग की कम आवक से बढी कीमतों से भवन र्मिाण कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेश में कानून व्यवस्था बिगड चुकी है और योगी केवल शौचालयों में भगवा रंग पुतवाने में लगा है।
फिल्म पद्मावत के प्रदर्शन पर रोक लगाने की डीम से मांग
कानपुर नगर, स्वप्निल तिवारी सिनेमा घरों में फिल्म पद्मावती रिलीज न होने देने के सम्बन्ध में अभिमन्यु क्षत्रिय सभा का एक प्रतिनिधी मण्डल जिलाधिकारी से मिला तथा कहा कि पद्मावती जो क्षत्रिय समाज के लिए अति पूज्यनीया एवं प्रेरणादायक चरित्र है, ऐसे इतिहासिक अतुलनीय चरित्र को कुछ स्वार्थी फिल्मकारों ने अपने व्यक्तिगत लाभ एवं सस्ती लोक प्रियता के लिए उस क्षत्राणी के चरित्रा हनन का जो कार्य किया है उसकी खत्रिय समाज घोर भत्र्संना एवं निन्दा करता है।
कहा फिल्म पद्मावती से पद्ताव कर देना बौद्धिक चातुर्य का संकेत है। फिल्मकार ने विषय को बौद्धिक धरातल पर लाकर विवादित बना दिया है। सामाजिक समरसता के लिए समन्वय आवश्यक है न कि समझौता। हजारो क्षत्राण्यिों ने पद्मावती के साथ अपने सतीत्व की रखा के लिए अग्निकुण्ड में आहुति दी थी। त्रेता में सीता मां के अलावा अतिरिक्त इतिहास में ऐसा कोई अन्य चरित्र दिखाई नही पडता। कहा उक्त फिल्म का प्रदर्शन कानपुर के किसी भी चलचित्र गृह में न किया जाये।
बैसवारा चेतना संघ के तत्वाधान में मनाई जायेगी सुभाष चन्द्र बोस जयंती
लालगंज, रायबरेलीः संवाददाता। बैसवारा चेतना संघ द्वारा लालगंज के एक हजार नागरिको द्वारा हस्ताक्षरित ज्ञापन अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज को सौपा गया है जिसमें रायबरेली रोड स्थित गुरूबकगंज चैराहे पर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा स्थापित करने तथा गुरूबक्शगंज चैराहे का सुभाा चैक के नाम से स्थापित किया जाये। बैसवारा चेतना संघ द्वारा 23 जनवरी 2018 को नेता जी सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती समारोह का आयोजन प्राचार्य आवास बैसवारा इन्टर कालेज आलमपुर मोड लालगंज में किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य समागत के रूप में स्वामी भाकर स्वरूप अनंगपुरम् रालपुर तथा विािट समागत के रूप में लाल देवेन्द्र बहादुर सिंह प्रबन्धक बैसवारा एजुकेान ट्रस्ट एवं रामबाबू गुप्ता अध्यक्ष नगर पंचायत लालगंज रहेगे। कार्यक्रम में पूर्व सेनानी सम्मान देवनाथ गुप्ता सैरापुर सरेनी रायबरेली को व युवा प्रतिभा सम्मान अंकित सिंह परिहार झगरपुर उन्नाव का किया जायेगा। कार्यक्रम में प्रातः 08.30 बजे से सुभाष चेतना रैली का आयोजन उपेन्द्र सदन मेन रोड लालगंज से प्रारम्भ किया जायेगा। पथ संचलन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो के लगभग 800 बच्चे प्रतिभाग करेंगे कार्यक्रम स्थल पर एक सुभाा प्रदर्शनी का आयोजन सैन्य अध्ययन परिषद बैसवारा डिग्री कालेज द्वारा किया जायेगा। कार्यक्रम में राष्ट्रीय आल्हा गायन रामरथ पाण्डेय द्वारा किया जायेगा।
Read More »