औरंगाबाद, बुलन्द शहरः ब्यूरो। नगर पंचायत का चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्यासी मासूम अली के कार्यालय का शुभारंभ भावसी रोड पर धूम धाम से सम्पन्न हुआ। जिसका शुभारंभ फीटा काटकर हाजी शईद अहमद व जाहिद सैफी ने किया। इस मौके पर उम्मीदवार मासूम अली ने सभी नागरिकों को सम्बोधित करते हुए अपने पक्ष में बोट देने की अपील की और कहा कि सभी शिक्षित व साहसी उम्मीदवार को ही बोट देकर सफल बनाये मैं हमेशा जनता के बीच सेवा करता रहा हूं और आगे भी करता रहूंगा।
मंदिर जीर्णोद्धार पर भजन संध्या सम्पन्न
औरंगाबाद, बुलन्दशहरः ब्यूरो। यहां नागेश्वर मंदिर पर राम दरवार के मंदिर में जीर्णोद्वारा किया गया। इस अवसर पर प्रातः हवन आहुत हुआ जिसके मुख्य जीजबान अशोक अग्रवाल, मीना अग्रवाल रहे मंदिर के महंत उत्तम कुमार ने पूजार्चना कराई। इस अवसर पर ललित एण्ड पार्टी ने भजन संध्या अहुत की जिसमें सुन्दर सुन्दर झाकियां दिखाकर भजन गायकों ने अपने भजन सुनाकर श्रोताओं को भावविभोर कर दिया। इस मौके पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
गरीबों की सेवा करना मेरा धर्म – प्रेम सैनी
औरंगाबाद, बुलन्दशहरः ब्यूरो। यहां नगर पंचायत का अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे प्रेम सैनी ने अपने अपने समर्थकों लेकर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सम्पर्क किया और बोट की अपील की। जनसम्पर्क के दौरान प्रेम सैनी ने कस्बे के मौहल्ला देहली दरवाजा नई बस्ती, मलियान अव्वल, ढाक, भावसी रोड पर घर घर जाकर बोट मांगे समाज के सभी लोगों का आशिर्वाद लिया। नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा करना ही मेरा धर्म है। सभी नागरिकों को सम्मान दिलाया जायेगा।
Read More »दूधिए की चाकू से गला रेतकर हत्या
इटावाः राहुल तिवारी। चौबिया थाना क्षेत्र के नगला हरी में दूधिए की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी गई। दूधिया सुबह 6 बजे डेरी से दूध लेने जा रहा था। तभी पहले से घात लगाए बैठे बदमाशों ने उसको घेरकर हमला कर दिया। घटना की छानबीन में पुलिस को पुरानी रंजिश हत्या का कारण दिखाई दे रहा है।
थाना क्षेत्र के गांव हिद्दपुरा के रहने वाले मनोज कुमार (25) दूध बेचने का काम करते थे। मनोज पहले नगला हरी की डेरी से दूध लेता था और घर-घर बांटने जाते था। रविवार की सुबह पांच बजे मनोज साइकिल से नगला हरी के लिए दूध लेने निकला था। गांव के बाहर पहुंचने पर पहले से मौजूद बदमाशों ने उसको घेर लिया और चाकू से गला रेत दिया। उसको वहीं तड़पता छोड़कर बदमाश भाग निकले। इससे कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी नगला हरी के लोगों ने थाना पुलिस को दी। हत्या जैसी घटना की जानकारी होने के बाद भी थाना पुलिस ढाई घंटे बाद पहुंची। पुलिस के देरी से पहुंचने के कारण लोगों ने पुलिस के सामने नाराजगी जताई। पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत किया।
कहानीः हिन्दी
हिन्दी की प्रोफेसर हिमानी तेजवानी जी के घर आज सुन्दर सी बच्ची ने जन्म लिया। हिमानी अपनी बच्ची का चेहरा देख बेहद खुश थीं। उन्होंने अपनी बच्ची का नाम हिन्दी रख दिया। एक दिन दुर्भाग्य से ट्रेन दुर्घटना में हिमानी और उनके पति केशव की मौत हो जाती है। धन के लालच में हिमानी की भाभी हिन्दी को गोद ले लेती है। हिन्दी का बचपन अपनी मामी की डांट और फटकार में बीत रहा है। वह अपना दुख कविता, कहानी, गजल, गीत और लेख को लिखकर हमेशा कम रहती है। एक दिन उसकी मामी चिल्लाकर कहतीं हैं कि यह सब हिन्दी में ना लिख कर अंग्रेजी में लिखा कर, तुझे इतने मंहगे स्कूल में पढ़ा रहे फिर भी तू अंग्रेजी में बात करना नहीं सीख पायी। देखो! पड़ोस में सब के बच्चे अंग्रेजी बोलते हैं। हिन्दी ने दबी आवाज में कहा,‘हिन्दी में हमने स्कूल टाॅप किया है मामी जी।’ मामी ने उसका मुँह दबाते हुये कहा, ‘जब तक अंग्रेजी बोलना नही आता तब तक तेरी पढ़ाई – लिखायी सब बेकार है समझी। अब इस साल भी तू अंग्रेजी में बात करना नही सीखी तो अगली साल तेरी पढ़ाई छुड़वा देगें समझी। समाज में मेरी नाक कटा रखी है बिल्कुल और हाँ तेरे ये किस्से-कहानी की नोटबुक भी जला देगें। यह कहते हुये वह वहां से चली गयीं। हिन्दी को उसके मामा जी ने एन्ड्रायड फोन लाकर दिया था। उसने मामी के डर से अपना ज्यादा से ज्यादा साहित्य सोसल साइट्स पर अपलोड कर दिया।
Read More »क्या बीजेपी मप्र में ऐसे जाएगी 300 पार ?
मध्य प्रदेश के चित्रकूट उपचुनाव में भाजपा ने जिस प्रकार अपनी हार को स्वीकार किया है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जहाँ एक तरफ काँग्रेस इस जीत से उत्साहित है और इसे प्रदेश में अपने वनवास की समाप्ति और भाजपा के वनवास की शुरुआत का संकेत मान रही है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे अपनी हार ही मानने को तैयार नहीं है।
उसका कहना है कि यह सीट तो कांग्रेस की पारंपरिक सीट थी जो अभी तक कांग्रेस के ही पास थी और फिर से उसी के पास चली गई। हमारे पास खोने के लिए कुछ था ही नहीं तो खोने का सवाल ही नहीं। भाजपा की इस सोच पर गालिब का एक शेर गुस्ताखी माफ, कुछ फेरबदल के साथ अर्ज है,
‘तुमको मालूम है जन्नत की हकीकत लेकिन,
दिल को बहलाने को गालिब ये खयाल अच्छा है ।’
क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री के तीन दिन के प्रचार, 64 सभाएँ और रोड शो, आदिवासी के यहाँ रात ठहरना, भोजन करना, इसके अलावा सरकार के 12 मंत्री, संगठन के नेताओं, यहाँ तक कि उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की जनसभाओं के बाद भी अगर यह नतीजे भाजपा को अपेक्षित थे तो फिर इतने तामझाम करके शिवराज सिंह ने इस चुनाव को अपनी प्रतिष्ठा का प्रश्न बनाने के संकेत क्यों दिए? और अगर इस उपचुनाव के नतीजे भाजपा के लिए अपेक्षित नहीं थे तो क्या यह बेहतर नहीं होता कि केवल अपनी हार को ‘शिरोधार्य’ करने के बजाय शिवराज इस हार का आत्ममंथन करते?
जनसभाओं का आयोजन कर भाजपा प्रत्याशियों को जिताने पर दिया जोर
कानपुरः जन सामना ब्यूरो। भारतीय जनता पार्टी कानपुर महानगर दक्षिण की 3 विधानसभाओं में से एक छावनी विधानसभा के बाबूपुरवा मंडल में बेहतर चुनाव प्रबंधन की रणनीति के तहत एक ही दिन में 2 जनसभाओं का आयोजन किया गया। जनसभाओं को सम्बोधित करने के लिये मुख्य रुप से प्रदेश सरकार के मंत्री सतीश महाना को बुलाया गया था। सतीश महाना ने उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुये कहा जनता 2014 में लोकसभा जितवाने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यों से खुश होकर ही जनता ने उत्तर प्रदेश में 325 विधायक बनाने का काम किया। अब नगर प्रमुख और पार्षदों को चुन कर नगर निगम भेजना है। उन्होंने कहा कि अब आप अपने क्षेत्र का वास्तविक विकास करवाने के लिये भाजपा के ही पार्षदों और नगर प्रमुख को चुनें। भाजपा का पार्षद होने से विकास की योजनाओं का पूरा लाभ क्षेत्र को मिलेगा साथ ही भाजपा पार्षद कोई भी बहाना नहीं बना पाएंगे।
सपा प्रत्याशी चंद्रकांति ने मांगे वोट
कानपुरः जन सामना संवाददाता। घाटमपुर कस्बे से सपा से अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ रही वरिष्ठ सपा नेता विजय सचान की पत्नी चंद्रकांति ने आज अपने समर्थकों के साथ कस्बे के विभिन्न मोहल्लों में जनसंपर्क के साथ वोट और सपोर्ट मांगा। जनसंपर्क के दौरान बाबा दूसरी गली में समर्थकों ने उनको सिक्कों से तौला जनसंपर्क के दौरान उनके साथ समर्थकों का हुजूम मौजूद रहा जिन्होंने इस बार चंद्रकांति को अध्यक्ष पद का चुनाव जिताने व जन समस्याओं के निदान के नाम पर वोट मांगे। सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने निकली महिलाओं की टोली भी सक्रिय रही। जिन्होंने सपा के वरिष्ठ नेता विजय सचान के नाम पर उनकी पत्नी चंद्रकांति के लिए वोट मांगे साथ ही बिना भेदभाव के विकास का भरोसा भी दिया।
बीमा अभिकर्ता की गोली मार कर हत्या
⇒जसराना के एक स्कूल में गोली लगने से मौत की मिली थी खबर
फिरोजाबाद: जन सामना संवाददाता। भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता विजय बहादुर की जसराना क्षेत्र अंतर्गत एक विद्यालय में उन्हीं की पिस्टल से गोली मार कर हत्या कर दी। हत्याकांड की जानकारी होते ही प्रतापपुर रोड स्थिति आवास पर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष की भीड़ लग गई। परिवारीजनों की चीत्कारों से मोहल्ले की शांति को चीर दिया। मृतक की बूढ़ी मां खबर सुन कर अचेत हो गईं। वहीं पत्नी और बच्चों का रो-रो कर बुरा हाल है।
मूल रूप से नगला बलुआ निवासी विजय बहादुर (40) पुत्र नेत्रपाल प्रतापपुर चैरहे पर मकान बना कर परिवार के साथ रह रहे थे। भारतीय जीवन बीमा निगम में अभिकर्ता के रूप में कार्य करते थे। शनिवार सुबह 11 बजे घर से बीमा के कार्य से बाहर निकले थे। दोपहर एक दो बजे के करीब फोन पर सूचना मिली कि जसराना क्षेत्र अंतर्गत श्री रघुवीर सिंह महाविद्यालय में गोली लगने से उनकी मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में चीख पुकार मच गई। विजय की हत्या की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई।
पुआल जलाते समय फसल भी जली
खीरों, रायबरेली। थाना क्षेत्र के गाँव कमालपुर निवासी किसान उदयभान पुत्र हरी प्रसाद ने बताया कि मेरे पड़ोसी किसान दिवाकर पुत्र और हर भजन के खेत का पुआल जल रहा था। जलते पुआल की चपेट में मेरी धान की फसल आ गई। जिससे मेरी 10 बिसवा धान की फसल जल कर राख हो गई। इस घटना में लगभग 10 हजार से अधिक के नुकसान का अनुमान लगाया जाता है। थानाध्यक्ष खीरों संजय सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी हुयी थी।
Read More »